अब आयोजनों में 50 की जगह 100 लोग हो सकेंगे शामिल
जयपुर प्रदेश में हालांकि कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है। लेकिन राज्य सरकार की ओर से इसी बीच एक बड़ा फैसला लिया गया है। जी हां प्रदेश सरकार ने अब अनलॉक प्रक्रिया को विस्तारित करते हुए आयोजनों में 50 की जगह 100 लोगों के शामिल होने की छूट दे दी है। इससे पहले केन्द्र की ओर से जारी गाइडलाइन को मानते हुए प्रदेश में सभी नियमों को उसी के अनुरूप रखा गया था, सिर्फ आयोजनों में 100 लोगो को शामिल होने की छूट नहीं दी गई थी। लेकिन अब सरकार ने इस संबंध में भी फैसला ले लिया है। जानिए किन बातों का रखना होगा खयाल मिली जानकारी के अनुसार नए आदेश के तहत किसी भी व्यक्ति, संस्था या संगठन संबंधित विषय के आवेदन के लिए जिला मजिस्ट्रेट से इसकी अनुमति लेनी होगी। साथ ही आयोजन में सभी को मास्क पहनने के साथ सभी हैल्थ प्रोटोकॉल नियमों का पालन करना होगा। आपको बता दें कि गृह विभाग ने 22 सितंबर को इसका आदेश जारी कर दिया था, लेकिन 4 दिन बाद इसे सार्वजनिक किया गया है।