संदेश

जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन। सडक़ के बीच शराब पीने से टोकने को लेकर तीन लोगों ने हनुमान नगर थाने की इटुंदा चौकी पर पथराव कर दिया। जमीन पर लाठियां व सरिये पटक कर पुलिस वालों को धमकाया। सहमे पुलिसकर्मियों ने बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया। थाने से जाब्ता आने के बाद दो आरोपितों को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक भागने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ अलग से राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का केस दर्ज किया है।  हनुमान नगर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि इटुंदा चौकी पर तैनात कांस्टेबल गजवीर पुत्र  मुलचन्द पायल ने थाने पर रिपोर्ट दी कि वह, कांस्टेबल कपिल के साथ सायंकालीन गश्त के लिए इटुंदा चौकी से रवाना हुआ। माताजी के मंदिर लुहारी रोड़ पहुंचने पर तीन व्यक्ति सडक़ के बीच बैठकर शराब पी रहे थे। जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी। परिवादी व साथी कांस्टेबल ने तीनों को वहां से उठकर घर जाने के लिए कहा तो वे गाली-गलौच कर धमकियां देने लगे। नाम-पता पूछने पर तीनों ने खुद को मुकेश पुत्र मदन रैगर, अनिल पुत्र गोपाल खटीक व मदन पुत्र खाना रैगर निवासी इटुंदा बताया।  पुलिसकर्मियों ने तीनो

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में चोरों का उत्पात लगातार जारी है। चोरों ने अब गुलाबपुरा की कुबेर कॉलोनी में एक सूने मकान को निशाना बनाकर नकदी, जेवर व बाइक चुरा ली। इस वारदात से कॉलोनी के बाशिंदे दहशत में हैं।  गुलाबपुरा पुलिस ने हलचल को बताया कि कुबेर कॉलोनी निवासी शिव शंकर पुत्र संपत चौधरी ने रिपोर्ट दी कि वे, इस कॉलोनी में किराये से रहते हैं और कमरे को ताला लगाकर वे मध्यप्रदेश के महेश्वर चले गये थे। पीछे से चोरों ने उनके मकान के ताले तोड़ दिये और कमरे में रखे 40 हजार रुपये नकद,  तीन सोने की अंगुठी, एक छोटा मंगलसूत्र, चांदी की गदा, चांदी की अंगूठी, स्पीकर, जीरो मशीन, बाइक की चाबी व घर की पार्किंग में खड़ी बाइक चुरा ले गये। चोरी की सूचना मकान मालिक ने फोन से दी। इस पर वे महेश्वर से लौटकर आये तो मकान के ताले टूटे मिले और उक्त सामान चोरी हो चुका था। पुलिस ने शिव शंकर की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया।  

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

चित्र
  भीलवाड़ा।  पुर उपनगर पुर में आज महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने ए एन एम आशा नर्सिंग स्टूडेंट के द्वार जागरूकता रैली निकाली विभिन्न मार्गों से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूर् पूछी रैली में नशा मुक्ति तंबाकू सेल्फी मुक्त प्रतियोगिता का संदेश दे रही थी पब्लिक हेल्प मैनेजर सुनीता जीनगर ने बताया 60 दिवसीय टोबेको फ्री युथ केपेन्  कार्य योजना के  अंतर्गत राज्य  तंबाकू नियंत्रण    द्वारा किया जा रहा है रैली में विमला सुखवाल मीना खटीक एएनएम मौजूदथी

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

चित्र
    भीलवाड़ा बीएचएन। शहरी क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।  यहां एक 80 साल की बुजुर्ग महिला को उसी के बेटे-बहू व पोत्र द्वारा डायन बताकर प्रताडि़त किया गया। पीडि़त महिला को डर है कि ये लोग उसके साथ संगीन वारदात कर हत्या कर सकते है । इस घटना की रिपोर्ट पीडि़त महिला ने भीमगंज थाने में दर्ज करवाई है।  भीमगंज पुलिस के अनुसार, थाना सर्किल में रहने वाली एक 80 साल की सीनियर सिटीजन महिला ने अपने बेटों, बहु व पौते सहित सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। इस महिला ने रिपोर्ट में बताया कि वह  80 वर्ष की होकर वृद्ध सीनियर सिटीजन विधवा बीमार महिला है। आरोपित बेटे, बहू व पौत्र उससे बिना कोई कारण रंजिश रखते हैं और  आये दिन डायन कहकर प्रताडित करते है। ये आरोपित, पीडि़त बुजुर्ग महिला पर आरोप लगाते हैं कि तूने जो हमारे खिलाफ मुकदमा लगा रखा है, उसे उठा लेना । नहीं तो हम तुझे जान से खत्म कर देंगे । आये दिन ये आरोपित झगड़ा करते हैं। जान से खत्म करने की धमकियां देते हैं।  6 जुलाई 2023 को आरोपितों ने परिवादिया को तंग व परेशान कर  डायन कहा और जान से खत्म करने की धमकियां दी और कहा कि तू डायन है, तू हम

विभिन्न समाज विभिन्न क्षेत्रों से 100 से अधिक व्यक्ति भाजपा की सदस्यता 9 जुलाई को ग्रहण करेंगे

चित्र
  भीलवाडा !  भाजपा शास्त्री नगर मंडल में मेरा बूथ सबसे मजबूत बूथ को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला भाजपा शास्त्री नगर मंडल अध्यक्ष पीयूष डाड की अध्यक्षता में प्रातः 10 बजे हरणी महादेव के पास सोनी धर्मशाला में आयोजित होगी भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया की भीलवाड़ा शहर के शास्त्री नगर मंडल द्वारा 9 जुलाई रविवार को हरणी महादेव के पास सोनी की धर्मशाला में मेरा बूथ सबसे मजबूत बूथ को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा साथ ही शास्त्री नगर मंडल में रहने वाले भाजपा के वरिष्ठ जन का सम्मान किया जाएगा साथ ही 100 से अधिक विभिन्न समाज विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्ति इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे इस कार्यक्रम में संगठनात्मक कार्यक्रमों पर विशेष चर्चा होगी इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर मंडल महामंत्री राहुल सोनी राजेश मखीजा सुरेश छाजेड़ सहित मंडल पदाधिकारी इस कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु जुटे हुए हैं  इस कार्यक्रम में शास्त्री नगर मंडल में रहने वाले जनप्रतिनिधि पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता  बूथ अध्यक्ष कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत

चित्र
   भीलवाड़ा (सम्‍पत माली)। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल का भीलवाड़ा माली समाज द्वारा माला साफा और मिठाई खिलाकर स्वागत अभिनन्दन किया। इस अवसर पर माली समाज के कई लोग मौजूद थे।

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

चित्र
  पीपलूंद (दुर्गेश रेगर)।  जहाजपुर उपखंड कस्बे में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद प्रथम बार रविवार को जहाजपुर विधानसभा में पधारने पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा | सरपंच वेद प्रकाश खटीक ने बताया कि महामंत्री जहाजपुर के निवासी हैं | महामंत्री के जहाजपुर पहुंचने की सूचना पर भाजपा जनप्रतिनिधियों पदाधिकारियों एवं आमजन में भारी उत्साह एवं उत्सव का माहौल बना है | भीलवाड़ा से प्रस्थान करने के बाद रविवार प्रातः 8:30 बजे पंडेर बस स्टैंड पर जहाजपुर ग्रामीण मंडल व पारोली ग्रामीण मंडल सहित विभिन्न भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा | तत्पश्चात 9 बजे जहाजपुर नगरपालिका पहुंचेंगे जहां पर नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा के नेतृत्व में पार्षदों द्वारा स्वागत किया जाएगा | बाद में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा | तत्पश्चात युवा मोर्चा द्वारा स्वागत होगा | जहाजपुर नगर में भाजपा नगर मंडल सहित विभिन्न समाजों तथा सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं द्वार

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

चित्र
  भीलवाड़ा। अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण युवा महासभा भीलवाड़ा मुख्यालय अजमेर के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर वैष्णव हरिद्वार, राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम वैष्णव युवा महासभा, प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर वैष्णव बिजोलिया, युवा जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा अखिलेश वैष्णव आसींद की सहमति व अनुशंसा से युवा महासभा का गठन किया गया, जिसमें मयंक वैष्णव पिता राजाराम वैष्णव को युवा महासभा भीलवाड़ा के जिला सहसचिव पद पर मनोनीत कि‍या।

शाहपुरा के असीम व्यास ने आईजी एसटीसी बीएसएफ जोधपुर में संभाला पदभार

चित्र
  शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी   शाहपुरा के मूल निवासी असीम व्यास ने आईजी एसटीसी बीएसएफ जोधपुर में पदभार संभाल लिया है। इस पद पर पहुंचने वाले असीम व्यास भीलवाड़ा जिले के पहले शख्स है। हाल ही में उपमहानिरीक्षक बीएसएफ सेक्टर हैड क्वार्टर जैसलमेर उत्तर से व्यास महानिरीक्षक, सहायक प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर पद पर पदोन्नत हुए थे। असीम व्यास के पदभार ग्रहण करने पर समूचे शाहपुरा में प्रसन्नता का माहौल दिख रहा है। उल्लेखनीय है कि असीम व्यास ने सन् 1987 में सहायक समादेष्टा (सीधी भर्ती) के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल में (बी.एस.एफ.) ज्वॉइन की थी। व्यास ने इन 36 वर्षो में नॉर्थ ईस्ट के इंसजेंसी से ग्रसित कठिन क्षेत्रों, कश्मीर के दुर्गम स्थलों, राजस्थान, गुजरात और बंगाल के सीमांत क्षेत्रों में सीमा पर होने वाले अपराधों पर नकेल कसने में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया। कश्मीर में भी एंटी मिलिटेंट ऑपरेश में निडरता से अपनी योजना से कई खूँखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने में सफलता प्राप्त की और हथियार, गोला, बारूद के जखीरों को जब्त किया। पश्चिम बंगाल में अपनी कमाण्ड में सैकड़ों तस्करों को गिरफ्तार कर तकरीबन

कलेक्ट्री परिसर में हरे पेड़ों को किया धराशायी

चित्र
भीलवाड़ा (सम्पत माली)।  सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हरे पेड़ लगाने पर जोर दे रही है । लेकिन भीलवाड़ा जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में कई सालों पहले लगे हरे पेड़ों पर आज नगर परिषद के कारिन्दों ने जेसीबी व कटर मशीन चलाकर उन्हें धराशायी कर दिया और देखते ही देखते कई हरे पेड़ काट डाले। इस संबंध में जब पेड़ काटने वाले लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि हम तो नगर परिषद के आदेश से आये है। हमें पता नहीं कि ये पेड़ क्यों कटवाये जा रहे है। जबकि पार्क में लगे इन पेड़ों की शरण में जिला कलक्टर कार्यालय व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जरूरी काम से आने वाले कई लोग भीषण गर्मी में इन पेड़ों की छांव में बैठकर आराम महसूस करते हैं। 

काछोला कस्बे को उप तहसील से तहसील में क्रमोन्नत करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

चित्र
भीलवाड़ा।  काछोला कस्बे को उप तहसील से तहसील में क्रमोन्नत करने के बाबत ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार सत्यनारायण आचार्य को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम से ज्ञापन सौंपकर ज्ञापन के मार्फत बताया कि काछोला कस्बा देवली त्रिवेणी मुख्य सड़क मार्ग एमडीआर 7 पर स्थित है तथा काछोला कस्बा आसपास के 84 गांव का मुख्य व्यापारिक केंद्र है। कस्बे की आबादी लगभग 10,000 है कस्बे में उप तहसील,पुलिस थाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महात्मा गांधी इंग्लिश विद्यालय, पोस्ट ऑफिस, सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय, पटवार घर, दूरसंचार विभाग, विद्युत विभाग , सहित कई राजकीय कार्यालय संचालित हैं। कस्बा भौगोलिक दृष्टि से आसपास के 25 किलोमीटर के एरिया में महत्वपूर्ण बिंदु होकर आबादी विस्तार राजकीय कार्यालयों के लिए पर्याप्त जगह रखता है अतः उप तहसील को क्रमोन्नत कर काछोला तहसील बनाई जाए   इस अवसर पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष ठा. संपत सिंह सोलंकी, पूर्व सरपंच मदन लाल, टेलर, जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष वार्ड मेंबर घनश्याम पोरवाल ,भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर

अण्डरब्रिजों में भरा पानी, आवागमन बाधित

चित्र
  भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) । श हर में लगभग सभी अण्डरब्रिजों में बरसात का पानी भरा हुआ है जिससे वाहन चालकों को मुसीबतों को सामना करना पड़ रहा है। रेलवे फाटक और यातायात पुलिस के थाने के पास बने अण्डरब्रिज व रामधाम के सामने और चन्द्रशेखर आजाद नगर चौराहे पर रेलवे अण्डरब्रिजों में बरसात का पानी भरा रहने के कारण दुपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से पिछले दिनों हुई बरसात का पानी अब भी भरा हुआ है जिससे वाहनों का निकालना मुश्किल हो रहा है।  बरसात से  चित्तौडगढ़़ रोड से अजमेर चौराहे और सुखाडिय़ा सर्कल तक हर अंडरब्रिज में एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया। ऐसे में पैदल चलने वालों को जान जोखिम में डालकर अंडरब्रिज की दीवार चढ़कर पटरी पार करनी पड़ रही है। दुपहिया और चौपहिया वाहन चालकों ने जोखिम लेकर वाहन पानी में उतारे तो कई वाहन बंद हो गये। रेलवे फाटक जब बन्द होती है यातायात पुलिस थाने के पास बने अण्डरब्रिज में पानी भरा होने से दुपहिया व चौपहिया वाहन चालकों को निकलने में परेशानियां हो रही है और वहां जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।

इस साल 2 दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन, जानिए भाई को राखी बांधने की सही तिथि और शुभ मुहूर्त

चित्र
  हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। भारत में वैसे तो कई तरह के पर्व और त्योहार मनाए जाते हैं, लेकिन रक्षाबंधन का अलग ही महत्व है। हर साल ये पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधती हैं और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। वहीं भाई प्रेमरूपी रक्षा धागे को बंधवा कर बहन की उम्र भर रक्षा करने का संकल्प लेते हैं। रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है, जिसे मनाते तो सिर्फ एक दिन हैं, लेकिन इससे बनने वाले रिश्ते जिंदगी भर निभाए जाते हैं। हालांकि इस साल भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन एक नहीं बल्कि 2 दिन माना जा रहा है। जानिए इसका क्या कारण है और बहनें किस दिन भाइयों की कलाई पर राखी बांधेंगी... रक्षाबंधन पर भद्रा का साया सावन पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है और इस साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को है, लेकिन कहा जा रहा है कि इस साल 30 अगस्त को पूर्णिमा वाले दिन भद्रा का साया है। हिंदू धर्म में मान्यता है कि यदि श्रावण पूर्णिमा तिथि पर भद्रा का साया हो तो भद्राकाल तक

टी बी कर्मचारियों से सरकार व उच्च अधिकारियों ने किया धोखा

चित्र
  भीलवाड़ा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन  कार्यक्रम में संविदा कर्मी कई वर्षो से राजस्थान में टीबी रोगियों का उपचार में लगे हुए हे वर्षो से कार्यरत सेवा कर्मी इस आस में थे  कि सरकार द्वारा बनाए गए संविदा सेवा नियम 2022 में इनको शामिल कर नियमित किया जाएगा  सरकार व विभाग ने राजस्थान में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों को संविदा सेवा नियम में शामिल कर ज्वाइनिंग भी करवा दी किंतु स्वास्थ्य विभाग में एन एच एम में कार्यरत टीबी संविदा कर्मियों को आज तक इन नियमों में शामिल नही किया गया जो वर्षो से सेवा दे रहे इन कर्मियों के साथ विभाग व सरकार का सबसे बड़ा धोखा है। जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सेन ने बताया कि विभाग के उच्च अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत करने पर विभाग के उच्च अधिकारी 4 माह से यह कह कर टाल रहे की नियमों में शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है जबक‍ि सभी संविदा कर्मियों को शामिल कर लिया सिवाय टीबी संविदा कर्मियों के l उक्त संविदा कर्मी कई वर्षो से इस विभाग में अल्प वेतन पर कार्यरत है व इनकी भर्ती विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति व नियमों के तहत की गई है  सरका

विकास कार्यों को लेकर सभापति को सौंपा ज्ञापन

चित्र
  भीलवाड़ा ।  उपनगर पुर के विभिन्न विकास कार्यों को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन भीलवाड़ा ने जिला अध्यक्ष रतनलाल आचार्य के नेतृत्व में नगर परिषद सभापति राकेश पाठक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पुर के विभिन्न क्षेत्र में रोड लाइट के पोल एवं लाइट लगवाने, दैमंड देवनारायण मंदिर पर परिषद द्वारा पनघट योजना के तहत लगी ट्यूबवेल हेतु स्थाई विद्युत कनेक्शन मीटर लगवाने, पुर में नगर परिषद द्वारा निर्मित काईन हाउस मैं पुर के गौ सेवकों द्वारा बेसहारा वह दुर्घटनाग्रस्त गोवंश को रखकर उनकी सेवा की जा रही हैं इस हेतु नगर परिषद द्वारा चारा पानी एवं दुर्घटनाग्रस्त गोवंश को लाने हेतु एक स्थाई  एंबुलेंस की व्यवस्था की जाने तथा एक नंबर चौराहा स्थित उद्योगपति महादेव मंदिर के पास बनी पार्क के चार दिवारी करवाने एवं साथ ही युवा गणेश मंडल अध्यक्ष मुकेश सोनी द्वारा डूंगरी के बालाजी के जाने हेतु सड़क निर्माण एवं वार्ड नंबर 3 में सड़क एवं नाली निर्माण की मांग की गई। आचार्य ने सभापति को पूर्व में उनके संगठन द्वारा 3 जनवरी 2023 को वार्ड नंबर 1 में श्री राम कॉलोनी चंबल की टंकी के