संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रामजन्म से अयोध्या में छाई खुशियां, रामलीला मैदान में गूंजा जय श्री राम का उद्घोष

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)। दशरथ द्वारा सरयू तट पर श्रवण का मरण, श्रवण के माता-पिता द्वारा दशरथ को श्राप देना, दशरथ द्वारा पुत्र श्री यज्ञ, कौशल्या को चतुर्भुज दर्शन, भगवान श्रीराम का जन्म, अयोध्या नगरी में खुशी का माहौल, दशरथ के चारों पुत्रों की गुरु वशिष्ट के यहां शिक्षा, विश्वामित्र द्वारा दशरथ से राम लक्ष्मण को मांग कर ले जाना।इन सब प्रसंगों का  संजीव  मंचन बुधवार को श्री रामलीला कमेटी की ओर से शारदीय नवरात्रा में आयोजित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित रामलीला मंचन के तीसरे दिन स्थानीय कलाकारों द्वारा बेहतरीन ढंग से किया गया। मंचन के दौरान दर्शक समुदाय ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों की होंसला अफजाई की। मंचन रामदरबार की महाआरती से शुरू हुआ।       कमेटी के सचिव लादूलाल भांड ने बताया कि मंचन के तीसरे दिन बतौर अतिथि पूर्व सभापति मंजू पोखरना मुकेश नराणीवाल, अशोक भोजवानी,  दिनेश सोनी आदि ने आरती की। कमेटी के अध्यक्ष पण्डित गोविंद व्यास ने बताया कि  मुख्य निर्देशक सुरेश फतेहपुरिया के निर्देशन में दशरथ का किरदार रामगोपाल सोनी, सूरसेन मनोज सेन, नागरिक मंगल पाराशर, रवि कच

आकाश का सूर्य तो समय पर अस्त होता है लेकिन जीवन रूपी सूर्य कब अस्त हो जाए यह पता नहीं होता – साध्वी मधु कंवर

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)   जिस कार्य को करने योग्य समझ लिया जाए और उसे करने की सुविधा आपके पास हो उसे टालना नहीं चाहिए और आज ही करना चाहिए। यह बात अहिंसा भवन में विराजित साध्वी मधु कंवर मासा ने आज आयोजित धर्मसभा में उपस्थित श्रावक श्राविकाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि इसान को कभी भी अपने कार्य कल पर नहीं टालने चाहिए और जो भी करना है उसे आज ही करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आकाश का सूर्य तो समय पर अस्त होता है लेकिन जीवन रूपी सूर्य कब अस्त हो जाए यह पता नहीं होता। इसलिए जीवन रूपी सूर्य के अस्त होने से पहले प्रभु की उपासना करे, क्योंकि जीवन की संध्या आने पर रोशनी धुंधली हो जाएगी और चारों ओर अंधकार व्याप्त हो जाएगा। अगर इसान इस चढ़ते सूर्य के समय प्रभु की उपासना करेगा तो उसका जीवन प्रकाशमय हो जाएगा तथा उसका जीवन सफल हो जाएगा। इसलिए इसान को अपना कोई भी कार्य कल पर नहीं छोड़ना चाहिए और उचित सुविधा होने पर उस कार्य को आज ही निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। जो व्यक्ति ये सोचते रहते है कि अभी समय बहुत पड़ा है ये कार्य कल कर लेंगे उनका जीवन इसी तरह गुजर जाता है और वे अपने जीवन में बिना कुछ किए चले जाते है। साध्

सड़क हादसे में मारपीट में दो जने घायल

चित्र
  भीलवाड़ा (अरुण हलचल) मांडल थाना के ब्लाइयो  का खेड़ा ग्राम के पास गलत दिशा से आ रही एक कार ने बाइक सवार गुरला निवासी घनश्याम के टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया उसे उपचार के लिए महात्मा गांधी स्थान मंत्री कराया गया है                             मारपीट में घायल                कोटडी थाना अंतर्गत झाडोल ग्राम में किसी बात को लेकर 60 वर्षीय शोभालाल के साथ सूरजमल आदि लोगों ने मारपीट की जिससे वह घायल हो गया उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है

बनेड़ा पुलिस ने नाकाबंदी में पकड़े दो तस्कर, 6 किलो गांजा बरामद

चित्र
  बनेड़ा सीपी शर्मा‌ बीएचएन। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत बनेड़ा पुलिस ने पाबंदी के दौरान 6 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है ।पुलिस तस्करों से पूछताछ में जुटी हुई है ।       बनेड़ा पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना प्रभारी राजेंद्र ताड़ा, हेड कॉन्स्टेबल मांगीलाल जाट, कॉन्स्टेबल सीताराम, विक्रम, जगदीश के साथ सर्किल में जयपुर कांकरोली स्टेट हाईवे पर स्थित कंकोलिया तिराहे पर नाकाबंदी कर रहे थे ।इस दौरान संदेह के आधार पर बाइक सवार 2 लोगों को रोका और उनके पास मिले प्लास्टिक के कट्टे की तलाशी ली तो  6 किलो 45 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने दोनों तस्करों शाहपुरा थाने के तस्वारिया निवासी रामप्रसाद 32 पुत्र पन्नालाल व पवन 24 पुत्र सोहन प्रजापत को गिरफ्तार कर गांजा बरामद कर लिया। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है ।उल्लेखनीय है कि शहरी नहीं अब गांवों में भी गांजे का व्यापार तेजी के साथ बढ़ने लगा है। इसके चलते युवा पीढ़ी नशे की आदी होती जा रही है ।सूत्रों का कहना है कि थड़ियों व दुकानों पर गांजा बेचने वालों के खिलाफ जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक यह अवै

51 फ़ीट का होगा रावण का पुतला,आकर्षक आतिशबाज़ी होगी

चित्र
  जहाज़पुर दिनेश पत्रिया . दो साल के कोराना काल के बाद नगर पालिका द्वारा दशहरा पर्व को धूमधाम से मनाया जाएगा नगर पालिका चेयरमेन नरेश सिंह मीणा ने बताया कि दसहरा पर्व पर अबकी बार 51 फ़ीट का रावण का पुतला बनाया जा रहा है जिसकी तैयारिया जोरो शोरो पर चल रही  रावण के पुतले का का स्थानीय कलाकारों द्वारा किया जा रहा है रावण दहन के दौरान बारह देवरा मैदान पर आकर्षक आतीशबाज़ी की जाएगी इससे पहले नवयुवक कला मंडल का कलाकारों द्वारा राम लखन की झांकी सजाकर बागर के बालाजी मंदिर से शोभायात्रा के रूप में नगर वासी दशहरा के दिन रावण दहन करने और देखने जायेंगे

सात दिनों से atm बंद, उपभोक्ता हो रहे परेशान

चित्र
  जहाज़पुर दिनेश पत्रिया । नगर के सिविल लाइन इलाके में लगा एक मात्र atm बंद होने से उपभोक्तावो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मगर बैंक प्रबंघन का इस ओर ध्यान नही है इस इलाके मे sbi का atm लगा हुवा है लगभग सभी सरकारी दफ्तर ओर हॉस्पिटल के समीप यही atm है यह atm पिछले सात दिनों से खराब है मगर बैंक प्रबंधन का इस ओर ध्यान नही होने से बैक के उपभोक्तावो को खासी परेशानी हो रही है खासकर तहसील में पंजीयन कराने वाले अथवा सरकारी कार्मिक ओर हॉस्पीटल में आने वाले मरीजों के परिजन परेशान होते दिखाई देते है

चामुंडा माता आज के दर्शन

चित्र
  चामुंडा माता आज के दर्शन

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन , सभी खिलाड़ियों को कराए ट्रैकसूट उपलब्ध

चित्र
  भीलवाड़ा,(प्रहलाद तेली)। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का गुरुवार को  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापनगर में विधायक गायत्री देवी, सभापति राकेश पाठक जिला कलेक्टर आशीष मोदी व पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया, बाद में परेड की सलामी ली। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के तहत कबड्डी, खो-खो, टेनिस बॉल क्रिकेट की प्रतियोगिताएं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापनगर भीलवाड़ा के खेल मैदान में शुरू हुई। वॉलीबॉल की जिला स्तरीय प्रतियोगिता नगर परिषद के मैदान में, शूटिंग वॉलीबॉल की प्रतियोगिता स्पोर्ट्स क्लब में तथा हॉकी प्रतियोगिता महावीर स्कूल/प्रतापनगर स्कूल के खेल मैदान में खेली जायेगी। विजेता टीमें 10 से 13 अक्टूबर तक प्रदेश स्तर पर आयोजित होने होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी। जिला खेलकूद अधिकारी श्री ओमप्रकाश गुर्जर ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में ब्लॉक स्तर की 138 टीमें  ,कबड्डी प्रतियोगिता में 28 टीमे, शूटिंग वॉलीबॉल मंे 14 टीमें, टेनिस बॉल क्रिकेट में 2

भीलवाड़ा हलचल की खबर का असर -तीन सदस्यीय कमेटी करेगी मामले की जांच,सात दिनों में देनी होगी रिपोर्ट

चित्र
  जहाज़पुर दिनेश पत्रिया.  शक्करगढ़ ग्राम पंचायत के बालापुरा गाव में मृत महिला द्वारा 25 दिनों तक मजदूरी करने के बाद भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ ऐप  में  एक ऐसा गाव जहाँ मुर्दे भी करते है मजदूरी मनरेगा में सरकारी कार्मिको का अजूबा  शीर्षक समाचारों के प्रकासन के बाद विकास अधिकारी ने गम्भीरता दिखाते हुए तीन सदस्य जांच कमेटी का गठन कर सात दिन में जांच रिपोर्ट देने को कहा। विकास अधिकारी मोदी ने सहायक कार्यक्रम अधिकारी करमा जाट के नेतृत्व में पंचायत प्रसार अधिकारी राधाकिशन वरमा ओर  लेखा सहायक राकेश सेन की टीम का गठन किया गौरतलब है कि शक्करगढ़ के बालापुरा की रहने वाली सन्तोक पत्नी छीतर लाल रेगर की मौत 3 अप्रेल 2022 हो गई थी जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत के सचिव नरेन्द्र मीना ने 18 अप्रेल को जारी किया था  इसी पंचायत ने मनरेगा योजना के तहत चल रहे एक नही दो दो मस्टरोल में उसको काम पर होना बता दिया मृतक महिला एक नही बलिक मोत के बाद भी बीस दिन से अधिक समय तक काम करती रही 3 अप्रेल को जिस महिला की मौत हुई वह महिला आखिर 1 मई तक काम करती रही इसी सचिव और सरपंच ने मस्टरोल कि हाज़ीरी प्रमाणित करते हुए मृतक

रड़ा की माताजी के विशाल भजन संध्या कल

   सवाईपुर सांवर वैष्णव.  सवाईपुर कस्बे में रड़ा की माताजी शक्ति पीठ मंदिर परिसर में कल शुक्रवार 30 सितंबर को एक शाम रड़ा की माता जी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई जाने-माने भजन गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे | वही बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे | धर्मराज माली ने बताया कि नवरात्रि के उपलक्ष में कल पंचम शुक्रवार 30 सितंबर को एक शाम रड़ा की माता जी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर होंगे | वही गायक कलाकार मनराज दीवाना, श्रवण सेंदरी, प्रेम शंकर जाट, सुरेश वैष्णव भजनों की प्रस्तुतियां देंगे तथा नृत्यांगना राखी रंगीली, हंसा रंगीली, आरोही, कृष्णा भीलवाड़ा, अंकित नृत्य की प्रस्तुति देंगे | कॉमेडी किंग रमेश कुमावत सभी का मनोरंजन करेंगे तथा पुष्कर के द्वारा माता जी की मनमोहक झांकी पर नृत्य करेंगे | वही मंच का संचालन कुमार शिव के द्वारा किया जाएगा ||

भीलवाड़ा किंग्स कटक के मैच में 57 रन से जीती, पहुंची दूसरे स्थान पर, जोधपुर में होगा किंग्स का छठा मैच

चित्र
     भीलवाड़ा BHN.  जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के अनुकरणीय पहल पर आज विश्व पटल स्थल पर  एक टीम भीलवाड़ा जैसे शहर के नाम पर बनी जिसका नाम भीलवाड़ा किंग्स है इस मैच के सभी प्रसारण लाइव शहर में पिछले 3 दिनों में आजाद चौक में और आगामी 3 दिनों में टाउन हॉल में दिखाए जा रहे हैं कार्यक्रम का सफल आयोजन करने की जिम्मेदारी सामाजिक संस्था जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति को दी गई है 26 सितंबर को गंगापुर विधायक श्रीमती गायत्री त्रिवेदी ने दीप प्रज्वलन किया      आज का मैच भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जॉइंट के बीच में था पहले बल्लेबाजी करते हुए भीलवाड़ा किंग्स ने 212 रन का लक्ष्य रखा और गुजरात जेंट्स के सभी खिलाड़ी 165 रन पर  आलआउट हुए और 57 रन से जीत हासिल हुई       *लीजेंड लीग क्रिकेट टूर्नामेंट* के अंतर्गत *चौथा ,पांचवा और छठा* क्रिकेट मैच एलईडी स्क्रीन के माध्यम से संस्था सदस्य एवं भीलवाड़ा शहर निवासियों को *26 सितंबर ,27 सितंबर और 30 सितंबर* को नगर परिषद *टाउन हॉल महाराणा प्रताप सभागार में शाम 6:30 से लाइव स्क्रीनिंग* द्वारा दिखाई       महाराणा प्रताप सभागार दीप

बाइक गाय से टकराई, 3 घायल

चित्र
   सवाईपुर सांवर वैष्णव।   नेशनल हाईवे 758 पर ढे़लाणा गांव के पास जोगणियां माता से दर्शन कर गांव लोट रहे बाइक सवार बुधवार शाम को सामने से रहे वाहन की तेज रोशनी के चलते एक बाइक गाय से टकरा गई, जिसमें तीन जने घायल हो गए, घायलों का सवाईपुर चिकित्सालय प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय पर किया गया | सुचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची | पुलिस ने बताया कि ढ़ेलाणा गांव के पास जोगणियां माता के दर्शन कर वापस अपने गांव लोट रहे बाइक सवार की बाइक सामने से आ रहे वाहन की तेज रोशनी की चलते बाइक गाय से टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार देवेंद्र पिता गोपाल योगी, राजू पिता गोपाल रावत, रतन पिता लादू योगी निवासी गढ़वाई, थाना बदनोर घायल हो गए, घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सवाईपुर चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय रेफर किया ||

दो भाइयों और साथियों ने भाई को पीटा,तलवार से हमले का आरोप

चित्र
  जहाज़पुर दिनेश पत्रिया. नगर पालिका इलाके के राधी का बाड़ा गाव में एक युवक के साथ उसके दो भाइयों और उनके साथियो ने मारपीट की पीड़ित ने बताया कि एक भाई ने तलवार से हमला किया पीड़ित ने जहाज़पुर पुलिस को रिपोर्ट दी है जानकारी के अनुसार भेरूलाल पिता शंकरलाल मीणा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह बुधवार को दोपहर में अपने घर पर था कि उसके भाई चेतन ओर मुकेश मीना उनके साथ चार पांच व्यकि आये और उसके साथ मारपीट की भाई चेतन ने तलवार से हमला किया जिससे वह घायल हो गया पुलिस ने रिपोर्ट पर कार्यवाही शुरू कर दी

फिरौती मांगने के आरोपियों की शिनाख्त परेड गुरूवार को

चित्र
    भीलवाड़ा (हलचल)  शास्त्रीनगर निवासी आईटीसी कम्पनी के एजेंट ललित कृपलानी को अगवा कर पांच करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों की शिनाख्त परेड गुरूवार को करवाई जाएगी। शहर कोतवाल मुकेश वर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों की शिनाख्त परेड के बाद पहचान होने पर उन्हें फिर से रिमाण्ड पर लिया जाएगा जबकि उनके साथियों की तलाश में कुछ टीमें बाहर भेजी गई है। 

पांच करोड़ की फिरौती तो वसूल नहीं पाये ललित से लेकिन 6 लाख का माल लूट ले गये

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  गुटका कारोबारी के पुत्र का अपहरण कर फिरौती वसूलने का प्रयास करने वाले आरोपी अपने मकसद में तो सफल नहीं हुए लेकिन कारोबारी से पांच लाख के आभूषण, घड़ी और नकदी छीन ली। पकड़े गए तीन आरोपियों के फरार साथियों की पांचवें दिन गिरफ्तारी नहीं हो पाई जबकि पुलिस ने उनकी तलाश में कई जगह दबिशें दी है।  शास्त्रीनगर निवासी और आईटीसी कम्पनी के एजेंट ललित कृपलानी को पांच दिन पूर्व अपहृत कर पांच करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस के हाथ मौके से तीन आरोपी लगे और वहां से फरार हुए दो आरोपियों के साथ ही उनके चार अन्य साथियों के बारे में पुलिस के हाथ अभी महत्वपूर्ण सुराग नहीं लग पाए है और पुलिस तलाश में दबिशें दे रही है।  व्यापारी ललित ने बताया कि उसे अपहरण कर ले जाने के बाद सांगानेर पुलिस चौकी के सामने से होते हुए एक फार्म हाउस पर ले गये थे जहां उसके साथ मारपीट की गई। उसके गले से सोने के चेन, हाथ का कड़ा, मोबाईल और करीब एक लाख रुपए की हाथ की घड़ी छीन ली जबकि मोबाईल और आभूषण की कीमत पांच लाख रुपए बताई गई है। पुलिस को कार से पिस्टल, कारतूस ही बरामद हुए है।  फिरौती की वारदात नाकाम हो ग

भगत सिंह के 115 वे जन्मदिवस पर कार्यक्रम आयोजित

चित्र
  मांडल(चन्द्रशेखर तिवाड़ी)  -- शहीदे आजम भगत सिंह के 115 वे जन्मदिवस पर कस्बे के बाल विनय मंदिर माध्यमिक विद्यालय कार्यक्रम आयोजित कर भगत सिंह को याद किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाल विनय मंदिर स्कूल मे आयोजित कार्यक्रम मे स्कूल के। छात्र छात्राओं ने शहीदे आजम भगत सिंह के जीवन चरित्र पर अपने विचार प्रकट किये साथ शहीद भगत सिंह का मेरा रंग दे बसंती चोला गाकर सुनाया। कार्यक्रम के अध्यक्ष बालकृष्ण आचार्य मुख्य अतिथि उमेश तिवाड़ी और विशिष्ठ अतिथि सुरेश शर्मा ने भगत सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला और बताया किस प्रकार अपने देश को अंग्रेजो से आजादी दिलाने के लिए मात्र 23 वर्ष की उम्र मे ही हँसते हँसते फांसी पर चढ़ गये। भगत सिंह ने देश की जनता को इंकलाब जिंदाबाद का नारा दिया जिसे आज भी हम सभी बड़े ही जोश और उमंग के साथ बोलते है।   

लंंपी बीमारी से पीड़ित गोवंश ठीक हो रहे है नीम व फिटकरी घोल के छिड़काव से

चित्र
  शाहपुरा (किशन वैष्णव)  क्षेत्र में लम्पीं  वायरस को रोकने के लिए कामधेनु सेनिको ने  दौलतपुरा, रघुराजपुरा, भगवानपुरा,चार मील  गांवों में जाकर नीम व फिटकरी का घोल बनाकर   गोवंशो पर छिड़काव किया और आयुर्वेदिक लड्डू बनाकर खिलाएं तथा इनसे गोवंश ठीक भी हो रहे हैं इम्यूनिटी पावर बढ़ भी रहा है।सहयोग में दौलतपुरा जीएसएस अध्यक्ष मिठुदास वैष्णव व सरपंच ओमप्रकाश वैष्णव के सहयोग से कामधेनु सेना  जिला अध्यक्ष नारायण लाल कुमावत,सुरेश कुमावत,सांवरा वैष्णव, विष्णु खटोड़,द्वारका प्रसाद कुमावत, देवराज खटोड,अनिल कुमावत, कन्हैया लाल भासोदा व कम्पाउटर दिनेश कुमावत ,हेमेन्द्र वैष्णव व कामधेनु सेनिकं मौजूद थे।

घर से भैसे ढूंढने निकले युवक का दो दिन बाद खदान में तैरता मिला शव

चित्र
शाहपुरा (किशन वैष्णव) ।  क्षेत्र के अरनिया रांसा निवासी एक युवक दो दिन पहले अपने घर की भैसे गुम होने पर ढूंढने निकला था जिसका शव मंगलवार दोपहर को नौगांव की एक खदान में पानी में तैरता हुआ मिला।पानी में तैरती लाश देखकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई जिसके बाद नोगांव से पहुंचे परिचित कुछ लोगो ने शव की पहचान की तो मृतक की पहचान सोनू पिता बद्री लाल माली उम्र 27 वर्ष निवासी अरनिया रांसा के रूप में हुई जिसके बाद परिजनों को सूचित किया और मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में  लिया और उसका पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।पुलिस का कहना है की मृतक के भाई नंदलाल माली ने दी रिपोर्ट में बताया की उनके घर से भैस गुम होने पर उसका भाई सोनू ढूंढने निकला था जो दो दिन तक घर नही पहुंचा और इसके पास मोबाइल या संपर्क का साधन भी नही था जिससे दो दिन बाद भी घर नही पहुंचा और तीसरे दिन इसका शव चलानीया और नौगांव के बीच खदान में तैरता हुआ मिला पुलिस ने शव पोस्टमार्ट के बाद परिजनों को सुपुर्द किया।

रेलवे स्टेशन पर क्रान्तिकारी बारहठ त्रिमूर्ति प्रदर्शनी का लोकार्पण

चित्र
  भीलवाड़ा । रेलवे स्टेशन पर क्रान्तिकारी बारहठ त्रिमूर्ति प्रदर्शनी का लोकार्पण कि‍या गया। इस अवसर पर समस्त अतिथियों का शहीद प्रताप सिंह बारहठ संस्थान के सदस्यों द्वारा- उपरणा, शॉल, पाग, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।  कार्यक्रम का शुभारम्भ वन्देमातरम से हुआ। संस्थान सचिव कैलाश जाड़ावत ने संचालन करते हुए भारतीय रेल और अमृतमहोत्सव में लगाई शहीद प्रदर्शनी की जानकारी दी। पूर्व प्राचार्य  रविकांत सनाढ्य ने स्वागत उद्बोधन दिया।  रेलवे अधिकारी  दिनेश शर्मा ने DRM का सन्देश सुनाया। इस अवसर पर अतिथिगण जगदीश  मानसिंगका, एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा, भाजपा जि‍लाध्‍यक्ष लादूलाल तेली, कपिल देवल, वीरचक्र विजेता शहीद देवपाल देवल के भतीजे स्टेशन अधीक्षक दिनेश शर्मा, गोर्धन काछवा (मु वा निरक्षक) गजेंद्र चौधरी, बद्री लाल सोमाणी प्रान्त प्रमुख व  भूतपूर्व सेना के अधिकारी गण मौजूद थे।   एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने रिजु झुनझुनवाला की ओर से प्रताप सिंह बारहठ संस्थान के आयोजनों में  सहयोग देने की बात रखी। भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल  तेली ने बारहठ क्रान्ति वीरो का स्मरण किया और कहा कि आ

रेप पीडि़ता व परिजनों पर केस उठाने का दबाव, एसपी से की शिकायत

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन।  रेप पीडि़ता ने रेपिस्ट ओर उसके परिजनों की ओर से केस उठाने के लिए दबाव बनाने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुये कार्रवाई की गुहार की है। पीडि़ता का कहना है कि उसने जहाजपुर थाने में भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।   जहाजपुर थाना इलाके में रहने वाली रेप पिडि़ता के पति का कहना है कि  उसकी पत्नी के साथ आरोपित प्रेमराज ने रेप किया था।  मामले में पुलिस प्रेमराज को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। करीब दो माह पहले वह जमानत पर जेल से बाहर आ गया था। इसके बाद से ही वह और उसका परिवार पीडि़ता व परिजनों को परेशान कर केस उठाने का दबाव बना रहा है। पीडि़ता के पति का आरोप है कि वह इस संबंध में जहाजपुर थाने में रिपोर्ट दे चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नहीं हो पाई है। इसे लेकर पुलिस अधीक्षक से आज कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। 

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रोडवेज बस से टकराई कार, पांच युवकों की मौत, 11 यात्री घायल

चित्र
  बुधवार को दोपहर करीब एक बजे एक लाल रंग की क्रेटा कार गुरुग्राम की तरफ से जयपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने से जयपुर वाले रोड पर आ गई। यही वजह रही कि सामने से आ रही हरियाणा रोडवेज की सोनीपत डिपो की बस से जा टकराई। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बुधवार को हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव सालावास के पास एक लाल रंग की क्रेटा कार असंतुलित होकर जयपुर की तरफ से आ रही रोडवेज बस से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही क्रेटा में सवार पांच युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान महेश (25) पुत्र पतराम, सचिन (25) पुत्र भूदेड, सोनू (24) पुत्र बल्लुराम, कपिल (20) पुत्र सेठी व नितेश (21) पुत्र सेठी गांव लाधुवास के रूप में हुई।  हादसा कितना भयावह था... इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि युवाओं के अंग भी इधर-उधर पड़े मिले मिले। वही बस में सवार 11 लोग घायल हैं। इन्हें ट्रॉमा सेंटर व बावल के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर करीब एक बजे एक लाल रंग की क्रेटा कार गुरुग्राम की तरफ से जयपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान उसका संतुलन बिग

मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, 3 महीने और फ्री मिलेगा राशन

चित्र
  प्रधानमंत्री  गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज मुफ्त दिया जाएगा. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत देश के गरीब लोगों को मुफ्त राशन की सुविधा दी जा रही है. इसे 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. सरकार ने बुधवार को गरीबों को मुफ्त अनाज देने की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि तीन माह यानी दिसंबर, 2022 तक बढ़ा दी है. इसपर 44,700 करोड़ रुपये की लागत आएगी. माना जा रहा है कि महंगाई से गरीबों को कुछ राहत देने के अलावा गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह निर्णय किया गया है. सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि योजना शुक्रवार को समाप्त हो रही थी. इसे अक्टूबर से दिसंबर, 2022 तक के लिए बढ़ाया गया है. योजना के तहत 80 करोड़ गरीबों को पांच किलो गेहूं और चावल हर महीने दिया जाता है. कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए देशव्यापी लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अप्रैल, 2020 में लाई गई थी. योजना का लाभ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के

तीन नेताओं को ही नोटिस क्यों? गहलोत को दी गई क्लीन चिट, पढ़ें रिपोर्ट

चित्र
    कांग्रेस आलाकमान ने मंत्री शांति धारीवाल, धर्मेंद्र राठौड़ और संचेतक महेश जोशी को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। तीनों नेताओं को अनुशासनहीनता का दोषी माना गया है। नोटिस पर तीनों नेताओं से 10 दिन में जवाब मांगा गया है।  राजस्थान  में विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करने के मामले में कांग्रेस आलाकमान ही एक्शन लिया है। संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ और संचेतक महेश जोशी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। कांग्रेस आलाकमान ने तीनों को अनुशासनहीनता का दोषी माना है। कांग्रेस अनुशासन समिति ने मंगलवार रात तीनों नेताओं को नोटिस जारी किए।  सिर्फ तीन नेताओं को नोटिस जारी करने पर तीन सवाल खड़े हो रहे हैं। पहला- गहलोत गुट के लगभग सभी विधायक बैठक में नहीं गए, ऐसे में क्या इन्होंने अनुशासनहीनता नहीं की? दूसरा- कांग्रेस आलाकमान ने गहलोत पर कोई एक्शन नहीं लिया, क्या इस पूरे घटनाक्रम में उनकी कोई भूमिका नहीं थी? तीसरा - सिर्फ तीन नेताओं को ही नोटिस क्यों जारी किए गए, उन्हें अनुशासनहीनता का दोषी क्यों माना गया? अब इन तीनों सवालों के जवाब जानते हैं।  गहलोत गुट के अन्य

अब दिसंबर तक मिलेगा मुफ्त राशन

चित्र
  नई दिल्ली,   केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को मुफ्त राशन की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) स्कीम को तीन महीने और बढ़ाने का एलान किया है। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी। इससे 80 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। अब यह योजना दिसंबर 2022 तक जारी रहेगी। इसमें 44,700 करोड़ रुपये का खर्च  आएगा।  साल 2020 के मार्च महीने में कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लान्च की गई थी। इसके तहत BPL कैटेगरी वाले परिवारों को मुफ्त राशन की सुविधा मिलती है। इसके तहत हर माह प्रत्येक व्यक्ति को 4 किलोग्राम गेहूं और 1 किलोग्राम चावल मुफ्त दिया जाता है।

केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, कैबिनेट ने महंगाई भत्ता 4 फीसद बढ़ाने को दी मंजूरी

चित्र
  नई दिल्ली,    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते (डीए) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और लगभग 62 लाख पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद डीए बढ़कर 38 फीसद हो गया है। आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मार्च में सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी थी। तब डीए बढ़कर 34 फीसदी हो गया था। देश भर में केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनभोगी, सातवें वेतन आयोग के आधार पर महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में संशोधन का इंतजार कर रहे थे। पिछले कई सालों से सरकार नवरात्रि के आसपास इसकी घोषणा करती आई है।   50 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा सरकार के महंगाई भत्ते बढ़ाने से देश के 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा क्योंकि उनकी सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी हो जाएगी। सरकार ने साल की शुरुआत में डीए 3 फीसद बढ़ाया था जिसके बाद महंगाई भत्ता 34 फीसदी हो गया था। अब चार फीसदी डीए बढ़ने से महंगाई भत्ता ब

दिल्ली जा रहे गहलोत, सोनिया गांधी से भी मुलाकात; बनेगी बिगड़ी बात?

चित्र
  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुछ देर में दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली में गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री शांति धारीवाल गहलोत से मिलने पहुंचे हैं। राजभवन जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। अशोक गहलोत के राजभवन जाने की सूचना थी। अटकलें लगाईं जा रही थीं कि गहलोत दिल्ली जाने से पहले इस्तीफा दे सकते हैं।   गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष के साथ राजस्थान में मुख्यमंत्री की कुर्सी भी अपने पास रखना चाहते थे। लेकिन राहुल गांधी ने साफ कर दिया था कि उदयपुर में लिए गए संकल्प पर कायम रहना होगा। इसके बाद गहलोत ने भी माना कि दोनों पद पर रहकर राष्ट्रीय अध्यक्ष की भूमिका से न्याय नहीं हो सकता है। गहलोत चाहते थे कि वह सीएम बनने के बाद इस्तीफा देंगे। लेकिन रविवार रात जिस तरह उनके समर्थक विधायकों ने विधायक दल की बैठक का बायकॉट किया और आलाकमान ने इस पर सख्ती दिखाई उसके बाद परिस्थितियां तेजी से बदली हैं। दिल्ली जाकर शुरू करेंगे नामांकन की प्रक्रिया पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस नेतृत्व ने गहलोत को क्लीनचि

धौलपुर में लगातार बारिश से मकान गिरा, 4 मासूम बच्चों की मौत, मां और बेटी घायल

चित्र
  धौलपुर के मनियां कस्बे के बरवंडी मोहल्ले में एक मकान भरभरा कर गिर गया। हादसे में महिला सहित पांच बच्चे घायल हो गए। आननफानन में घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान चार बच्चों ने दम तोड़ दिया।  हादसा देर रात 2:30 बजे हुआ। हादसे को लेकर पीड़ित प्रमोद पुत्र हरबिलास निवासी कैलाश पुरा ने बताया कि अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ मनियां कस्बे में किराए के मकान में रह रहे थे। हलवाई का काम करने की वजह से देर रात को घर कस्बे में पुआ बनाने गए थे। इसी बीच रात 2:30 बजे पड़ोस में रहने वाले युवक ने पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी। पुलिस से मिली सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मकान से अपने 5 बच्चे और पत्नी को बाहर निकाला। जिन्हें लेकर पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने चार बच्चों को मृत घोषित कर दिया।  हादसे में घायल हुई महिला और उसकी एक बेटी को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मनियां थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि हादसे में महिला सोनम (35) पत्नी प्रमोद, और सबसे बड़ी बेटी पूजा (8) पुत्री प्रमोद को गंभीर ह

कुक कम हेल्पर संषर्घ समिति ने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

चित्र
  भीलवाड़ा (सम्‍पत माली)।  कुक कम हेल्पर संषर्घ समिति राजस्थान के प्रदेश संयोजक इन्द्रा देवी, राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा व   जिलाध्यक्ष कमला देवी वैष्णव के नेतृत्व में जिला कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला व राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा के नाम अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रदेश संयोजक इन्द्रा देवी ने बताया कि वर्तमान में राजस्थान में राजकीय विद्यालयों एवं मदरसा में राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम के तहत खाना बनाने वाले एक लाख सात हजार के लगभग कुक कम हेल्पर कार्यरत है जिनका मासिक वेतनमान एक हजार सात सौ बियालीस रुपए मात्र है जो महंगाई के हिसाब से बहुत ही कम है जिसे राजस्थान सरकार की न्यूनतम मजदूरी के लगभग कराने की मांग की है। वहीं स्कूलों में कुक कम हेल्पर को बार-बार हटा दिया जाता और उनकी जगह नये कुक कम हैल्पर लगा दिये जाते है उन्हें यथावत रखने, मानदेय को बैंक खाते में जमा कराने, सामूहिक दुर्घटना बीमा किया जाने, खाना बनाने की पोषाक उपलब्ध कराने, स्थाई करने, वृद्वावस्था पेंशन लागू करने, राजक

शाहपुरा जिला चिकित्सालय में बेहतर चिकित्सकीय सेवाओं के लिए किया सम्मान

चित्र
  शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी  शाहपुरा के जिला चिकित्सालय में स्थित स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट के स्टाॅफ का बेहतर चिकित्सकीय सेवाओं के देने के फलस्वरूप बुधवार को कोटड़ी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा की ओर से सम्मान किया गया।  बुधवार को स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट में आयोजित सादे समारोह में यूनिट के स्टाॅफ एवं चिकित्सक का सम्मान किया गया। इसमें पीएमओ डा. अशोक जैन, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा. श्रृद्वा जैन, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. अमित गुप्ता एवं डा. बालकिशन जैन के अलावा यूनिट के गणराज मीणा, खेमराज मीणा, विष्णु रायका, दिनेश मीणा, सरफराज खान, संजय मीणा, आशा सुवालका एवं स्वीपर का माल्र्यापएा, साफा बंधवा कर कोटड़ी के भगवान चारभुजानाथ के चित्र एवं प्रसाद भेंट कर सम्मान किया गया। इस मौके पर प्रेस क्लब शाहपुरा के अध्यक्ष चान्दमल मूंदड़ा, उपाध्यक्ष रामप्रकाश काबरा, कोटड़ी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा, अभिषेक शर्मा मोजूद रहे।  यह आयोजन प्रसुता रेखा अभिषेक शर्मा के नवजात शिशु के क्रिटीकल प्रसव के बाद की चिकित्सकीय सेवाओं के फलस्वरूप किया गया।  इस मौके पर पीएमओ डा. अशोक जैन ने कह

मां दुर्गा की झांकी रही आकर्षण का केंद्र

चित्र
  भीलवाड़ा । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय द्वारा नवरात्री के दूसरे दिन चैतन्य देवियों की झांकी देखनें हजारों की संख्या में भक्तजन आये । आज की झांकी का विशेष आकर्षण महिषासुर की गर्जना, ललकार व दुर्गा द्वारा महिषासुर का वध रहा। नौ देवियों में से  शेर पर सवार माँ दुर्गा कि वात्सल्यपूर्ण  चैतन्य मूर्ति भक्तों को सबसे ज्यादा आकर्षित कर रही थी। झांकी के साथ लोगों ने आध्यात्मिक प्रदर्शनी का भी लाभ लिया और निशुल्क  तनाव मुक्ति शिविर में भी पंजीकरण कराया । आज की झांकी के मुख्य अतिथि ग्रीन वैली कॉलेज की प्राचार्य डॉ माला पानेरी थी । यह झांकी बस स्टैंड के पास महेश वाटिका में चार अक्टूबर तक सांय 7 से रात्रि 10 बजे तक निशुल्क दिखाई जाती है।

पुस्तकालयाध्यक्षों का जिला सम्मेलन संपन्न

चित्र
  भीलवाड़ा BHN. जिला स्तरीय पुस्तकालयॎध्यक्ष सम्मेलन आज जिला पुस्तकालय मे संपन्न हुआ !जिसमें राजलीसा अध्यक्ष अरविंद जोशी एवं मुख्य अतिथि श्अनिल बंग एवं अध्यक्षता देवीलाल चौधरी ने की !  पुस्तकालयाध्यक्ष खेमराज नरूका , राजकुमार धोबी , राधेश्याम छिपा ,राजेश पुरोहित ,बाल कृष्ण सोमानी ,सुधाकर जी लड्ढा एवं राधेश्याम शर्मा आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए ! राजलिसा संगठन में सर्वसम्मति से जिला महामंत्री के पद पर राजेश पुरोहित को नियुक्त किया गया! सभी  पुस्तकालयाध्यक्षों ने विद्यालय पुस्तकालय हेतु कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाओं हेतु साप्ताहिक एक कालांश की मांग की गई! छात्र संख्या के अनुसार 250 की संख्या पर तृतीय श्रेणी पुस्तकालयाध्यक्षों 250 से 500 तक द्वितीय श्रेणी पुस्तकालयाध्यक्षों एवं 500 छात्र संख्या होने पर प्रथम श्रेणी  पुस्तकालयाध्यक्षों पद सृजित करने की मांग की गई! विद्यालय में पुस्तकालय कक्ष की अलग से व्यवस्था हो एवं आवश्यक भौतिक संसाधनों हेतु बजट उपलब्ध करवाया जाए ! सभी पुस्तकालयाध्यक्षों ने शिक्षा विभाग में अन्य पदों के समान ही पदोन्नति की मांग की ! निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण एक

वैन की टक्कर से युवक की मौत

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन।  जिले के गुलाबपुरा थाना इलाके में रात्रि के समय पैदल जाते युवक को वैन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।  पुलिस ने बताया कि घटना की रिपोर्ट जीवलिया निवासी भंवर सिंह पुत्र जवान सिंह राजपूत ने दी। सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि रात आठ-नौ बजे के बीच परिवादी के सोमसियास निवासी रिश्तेदार का बेटा गिरधारी सिंह 31 पुत्र गोापाल सिह, कवलियास नंगाजी का खेडा स्थित परिवादी के छोटे मामोसा की होटल पर पैदल अपनी साईड में जा रहा था । इस दौरान सामने से आई वैन ने गिरधारी सिंह के टक्कर मार दी। हादसे में गिरधारी सिंह की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं चालक मौके से वैन लेकर फरार हो गया।  पुलिस ने वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

अवैध निर्माण, बदहाल सड़कें, भ्रष्टाचार व नगर परिषद की कार्यशैली को लेकर सारडा का अनशन शुरू

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  भीलवाड़ा शहर में अवैध निर्माण, बदहाल सड़कें, भ्रष्टाचार व नगर परिषद की कार्यशैली को लेकर आज आरटीआई व सामाजिक कार्यकर्ता अभिजीत सारडा नगर परिषद के सामने अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये है। उन्होंने कहा कि शहर की जनता नगर परिषद में अपनी समस्याएं लेकर जाता है लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है और अपनी बगलें झांकने में रहते है। बार-बार चक्कर लगाने के बावजूद भी लोगों की समस्याओं का हल नहीं होता है। नगर परिषद के अधिकारी हमेशा एक दूसरे के पाले में गेंद फैंकते रहते है और अपने कार्य के प्रति उदासीनता बरते हुए है। सारडा ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद भी अवैध निर्माणों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है केवल लीपापोती की जा रही है। होईकोर्ट को भी गुमराह कर रहे है, लोगों को झूंठे आश्वासन देते है, इनकी कथनी और करनी में अन्तर है।

व्यवसायी को धमकी- जान की सलामती चाहता है तो फिजुल के लफड़े में नहीं पड़, वो बड़े लोग हैं, जान भी ले सकते हैं, धमकाने आये दो युवकों को पकड़ा

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन।  मौसेरे भाई का परिवार के लोगों के साथ चल रहे प्रोपर्टी विवाद में सहयोग करने से खफा लोग अब स्थानीय व्यवसायी को कभी फोन पर तो कभी ऑफिस पर बदमाशों को भिजवाकर धमकियां दिलावा रहे हैं। इस बीच धमकाने के लिए आये लोगों में से दो को पकड़ कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  कोतवाली पुलिस के अनुसार, काशीपुरी निवासी व्यवसायी संदीप पुत्र महेन्द्रकुमार जैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके मोसा पदम भंसाली के साथ मिलकर वह इमिटेशन ज्वेलरी का व्यवसाय बैंगलोर में करते हैं। मोसाजी का देहान्त हो गया। उनका लड़का सोरभ भंसाली परिवादी का भाई है।  सोरभ , उसके चाचा पवन भंसाली व उसकी पत्नी पिंकी भंसाली के मध्य प्रोपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। परिवादी का आरोप है कि मोसा की सम्पत्ति को उनका भाई पवन भंसाली अवैध रूप से हथियाना चाहता है। जिसे लेकर परिवादी ने अपने मौसेरे भाई सोरम भंसाली का सहयोग किया था।   पवन भंसाली व पिंकी भंसाली परिवादी को लगातार धमकी दे रहे है कि तुम इस विवाद से अलग रहो, वरना इसके परिणाम गम्भीर होगें। दोनों पति, पत्नी परिवादी व परिवार की रैकी क

बाथरुम का दरवाजा तोड़कर शोरूम में घुसे चोर, इलेक्ट्रिक वाहनों की 10 बैट्रियां की चोरी

चित्र
    भीलवाड़ा पीके गढ़वाल।  इलेक्ट्रिक वाहनों के शोरूम से चोर वाहनों की दस बैट्रियां चुरा ले गये। खास बात यह है कि अजमेर हाइवे स्थित इस शोरूम के पीछे स्थित बाथरूम का दरवाजा तोड़कर चोरों ने प्रवेश किया। इस वारदात से क्षेत्रीय व्यवसायी सकते में आ गये। सुभाषनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  पुलिस के अनुसार, अजमेर हाइवे पर गायत्री आश्रम चौराहा स्थित कृष्णा जिओ अर्थ नामक शोरूम में इलेक्ट्रिक दोपहिया व तिपहिया वाहनों की बिक्री की जाती है।  इस शोरुम में रात्रि के समय चोरों ने प्रवेश किया। ये बदमाश पीछे स्थित बाथरूम का दरवाजा तोड़कर शोरूम के अंदर पहुंचे। चोरों ने वहां रखी गाडिय़ों की 10 बैट्रिया चुराकर ली और फरार हो गये। इसे लेकर माणिक्य नगर मंगला चौक निवासी योगेश सिंह हाड़ा ने सुभाषनगर थाने में मामला दर्ज करवाया है।  

ग्रामीण को पीटा, फिर घर जाकर फैंके पत्थर, जातिगत अपमानित किया

चित्र
    भीलवाड़ा बीएचएन।  जिले के आसींद में केसिरिया बालाजी के पीछे रहने वाले एक प्रौढ़ को चार लोगों ने न केवल कुएं पर जा कर पीटा, बल्कि जातिगत अपमानित कर मोबाइल छीनने की कोशिश की। इतना ही नहीं इन लोगों ने पीडि़त के घर जाकर पत्थर भी फैंके। इन आरोपों को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।  आसींद पुलिस के अनुसार, श्यामलाल 55 पुत्र लादूलाल खटीक ने रिपोर्ट में   कल्याण गुर्जर , देबी लाल गुर्जर व 2 अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी। श्यामलाल ने रिपोर्ट बताया कि वह अपने कुएं पर था। दोपहर साढ़े बारह बजे पानी का टैंकर भर रहा था। इस दौरान चारों व्यक्ति आये और बिना बात के गाली-गलौच करने लगे। जातिगत गालियां देते हुये परिवादी को अपने पास बुलाया। परिवादी नहीं गया तो कल्याण व देबीलाल पास आये और दो-चार थप्पड़ मार दिये। शोर करने पर ये लेाग भाग गये। परिवादी अपने घर चला गया। पीछा करते हुये ये लोग भी घर तक आ गये और दरवाजे पर पत्थर मारने लगे। परिवादी ने बेटे को फोन कर घर बुलाया तो ये लोग भाग निकले और धमकी दी कि नदी में दिखाई दिया तो जान से खत्म कर देंगे। चारों शराब के नशे में थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।  जांच डीएस

VIDEO श्रीराम कथा के नौ दिवसीय महोत्सव के समापन पर भण्‍डारे का आयोजन, संत-महंतों का बहूमान

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  संकट मोचन हनुमान मंदि‍र के महंत बाबूगि‍रीजी महाराज द्वारा नौ दि‍वसीय श्रीराम कथा के आज नौवें दि‍न समापन के अवसर पर भंडारा महोत्सव का आयोजन रखा गया। श्री पंचायती नि‍रंजनी अखाड़ा हरि‍द्वार से पधारे पंच परमेश्‍वर एवं सभी पूजनीय संत महात्माओं के स्वागत सत्कार एवं विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ नौ दि‍वसीय श्रीराम कथा महोत्सव का समापन आज सायं होगा । महोत्सव के अन्‍ति‍म दि‍न संत महात्माओं का बहुमान किया गया। इस दौरान संत महंतों का महंत बाबूगि‍रीजी महाराज, श्रीराम कथा के संयोजक गजानंद बजाज व पीयूष डाड द्वारा माल्यापर्ण कर स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधु संतों ने भाग लिया।  

बोलेरो-ट्रेलर भिड़त में घायल कोदूकोटा की एक और बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम, पति सहित तीन की पहले हो चुकी है मौत

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन ।  भीलवाड़ा-देवली मार्ग पर गुरुवार की रात भीषण सड़क हादसे में घायल कोदूकोटा की एक और बुजुर्ग महिला ने बीती देर रात निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बता दें कि इस हादसे में मृतका के बुजुर्ग पति सहित तीन लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है। इस बुजुर्ग महिला सहित 5 लोग घायल हुये थे।   एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, कोदूकोटा से खटीक समाज के एक परिवार के लोग बच्चों को प्रवेश दिलाने सवाई माधोपुर गये थे।  ये लोग, गुरुवार रात बोलेरो से पुन: कोदूकोटा लौट रहे थे। देवली-भीलवाड़ा हाइवे पर जहाजपुर क्षेत्र स्थित धांधोला गांव के नजदीक सामने से आये ट्रेलर ने बोलेरो को टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में मनीष 35 पुत्र दुर्गालाल खटीक, हीरालाल 70 पुत्र मांगू खटीक व लादूलाल 53 पुत्र मांगू गाडरी निवासी कोदूकोटा की मौत हो गई। वहीं दस साल की बालिका, 5 साल के बालक, युवती व दो महिलायें घायल हो गई, जिन्हें जहाजपुर में प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया।  इनमें से एक घायल कोदूकोटा निवासी घीसी 65 पत्नी हीरा खटीक का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। बीती रात घीसी ने भी दम तो

जीतों डांडिया नाइट ने बेहतरीन गरबा करने वाले को किया सम्मानित

चित्र
  भीलवाड़ा ।    नवरात्रि के दिनों में मां की आराधना के लिए सजाये गए पंडालों में गरबा-डांडिया की बड़ी धूम रहती है। भीलवाड़ा शहर में विभिन्न जगहों में डांडिया के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं ।   जैन ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन जीतो द्वारा अरिहंत बिल्स में दो दिवसीय जीतों डांडिया नाइट गरबा का शानदार आगाज हुआ। जीतो मुख्य सचिव निश्चल जैन ने जीतों डांडिया नाइट गरबा में विभिन्न तरह के आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई राजेंद्र पोखरना ,दीपक पनगड़िया  निशांत जैन सुशील डांगी, पुष्पा गोखरू व जीतो टीम द्वारा  किया गया कार्यक्रम में पारितोषिक  अजय सीमा लोढ़ा निशांत जैन ललित दोषी लोकेश अजमेरा हर्षित जैन सुमित जैन आदित्य जैन प्रकाश सूर्या प्रदीप चौधरी द्वारा दिए गए कार्यक्रम में यूथ विंग  चेयरमैन कविश नाहर अभिषेक खजांची प्रतीक शाह विभोर गोधा सिद्धार्थ मारू सिद्धार्थ जैन महिला विंग चेयरमैन नीतू ओस्तवाल जूली सूर्या कार्यक्रम के संयोजक नरेंद्र पोखरना, अरिहंत जैन, सुरूचि जैन, श्रेष्ठ गरबा युगल को प्रथम द्वितीय सुंदर ड्रेस में प्रथम द्वितीय है को उपहार देकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम के दौरान बेहतरीन  एंकरि