संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बाजाद खुले, वाहनों की रेलमपेल रही और लोगो ने की खरीददारी

चित्र
  भीलवाड़ा। जिले में लगभग पिछले दो माह से कर्फ्यु घोषित किया हुआ था राज्य सरकार के आदेशानुसार कर्फ्यु में ढ़ील देने के बाद बुधवार को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक दुकानदारों की सोशल डिस्टेन्स की पालना करते हुए दुकान खोलने की अनुमति प्रदान की गई। ऐसे में शहरवासियों ने भी संयमता बरतते हुए खरीददारी की। हालांकि सीवरेज पाइप लाइन डाले जाने से अभी सड़क सुचारू रूप से व्यवस्थित नहीं हुई है और कई जगह सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढ़े है वाहन चालकों को गड्ढ़ो में से अपने वाहनों को निकालने में मशक्कत करनी पडी कई दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेन्स की धज्जियां उडते दिखी तो कहीं दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में बैठे दिखाई दिये। 

शहर कोतवाल चेतावनी देते हुए

चित्र
  भीलवाड़ा।  शहर में बुधवार को कर्फ्यु में आंशिक ढ़ील देने के बावजूद दुकानों पर भीड़ को देखते हुए शहर कोतवाली माइके के जरिये दुकानदरों व ग्राहको ंको माइके के माध्यम से सोशल डिस्टेन्स की पालना करने की बात कहते हुए। 

अनलॉक के पहले दिन बाज़ारों में लोटी रोनक , कोरोना के चलते 98 साल बाद बंद किये गये रियासतक़ालीन दरवाज़े को फिर खोला गया

चित्र
   बिजोलिया कपिल/ कोरोना की दूसरी वेव के बढ़ते संक्रमण के चलते 98 साल बाद बंद किये गये बिजोलिया की शहरकोट के रियासतक़ालीन बड़ा दरवाज़े को लोगों की आवाजाही के लिये आज अनलॉक के पहले दिन तहसीलदार शेतान सिंह यादव , थानाप्रभारी सूर्यभान सिंह की मोजूदगी में एक बार फिर सुबह 6 से 11 बजे तक खोला गया हे । वही दूसरी ओर अनलॉक के पहले दिन नियमों की अनदेखी ना हो ओर लोग गाइड लाइन की पालना करे इसको लेकर पुलिस विभाग ने क़स्बे के बाज़ारों में कोंस्टेबल गिरधारी , राजेश , सोदान एवं थान सिंह को नियमों की पालना कराने की ज़िम्मेदारी दी हे । नियमों की पालना को लेकर पुलिस ने क़स्बे में माइक से लोगों को बेवजह बाहर नही निकलने , भीड़ एकत्रित नही करने , मास्क पहनने एवं 12 बजे बाद सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना के निर्देश दिये हे । उल्लेखनीय हे की बिजोलिया उपखंड में संक्रमण के 700 से अधिक केस होने एवं सरकार के सख़्त लॉकडाउन के आदेश के बाद बिजोलिया में लोगों की आवाजाही को रोकने के लिये 500 वर्ष पूर्व बनी शहरकोट के दरवाज़ों को 98 साल बाद बंद किया गया था । 

एसडीएम ने बाजार का लिया जायजा

चित्र
  भीलवाड़ा।  शहर में कर्फ्यु मे आंशिक ढ़ील के चलते उपखण्ड अधिकारी श्रीमती ओम प्रभा ने बाजार का जायजा लिया और दुकानों के बाहर भीड़ देख सोशल डिस्टेन्स की पालना करने की बात कहीं। सदर बाजार में  उपखण्ड अधिकारी जायजा लेते हुए। 

अब भी सिरदर्द बने ये 6 राज्य, कोरोना से 70 फीसदी मौतें यहीं हुईं

चित्र
दिल्ली  कोरोना की दूसरी लहर से भारत भले ही उबरता दिखाई दे रहा है, मगर देश में महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत 6 राज्य अभी भी सिरदर्द बने हुए हैं। देश में बीते कुछ समय से कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है, मगर लगातार हो रही मौतें अब भी सरकार और एक्सपर्ट्स के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की डेटा के मुताबिक, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में ही देश की 70 फीसदी मौतें दर्ज की गई हैं। देश में बुधवार को 3207 मौतों में सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में दर्ज की गई हैं। बुधवार को दर्ज की गईं 3,207 नई मौतों में महाराष्ट्र से 854, तमिलनाडु से 490, कर्नाटक से 464, केरल से 194, उत्तर प्रदेश से 175, पश्चिम बंगाल से 137 और आंध्र प्रदेश से 104 मौतें शामिल हैं। 36 दिनों के बाद मंगलवार को भारत में रोजाना होने वाली मौतें 3,000 अंक से नीचे दर्ज की गई, मगर बुधवार को 3,207 और मौतें दर्ज कीं, जिससे भारत में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर कुल 3,35,102 हो गई है। कोरोना की सबसे अधिक तबाही महाराष्ट्र में ही देखने को मिली है। देश में अब तक कु

अध्यक्ष पद पर मनोज कुमार मंडेला नियुक्त

    चित्तौड़गढ़ / राजस्थान प्राइवेट एजुकेशन  महासंघ अजमेर के उदयपुर संभाग के अध्यक्ष पद पर मनोज कुमार जी मंडेला चित्तौड़गढ़ को नियुक्त  होने पर चित्तौड़गढ़ के संचालकों द्वारा उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया चित्तौड़गढ़ जिला संरक्षक श्री लाल सिंह जी राजपूत  एवं चित्तौड़  जिला प्रचार मंत्री  श्री  ललित जी झा ने बताया कि संभागीय अध्यक्ष द्वारा चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष पद के लिए हरि ओम जी दीक्षित एवं चित्तौड़ ब्लाक अध्यक्ष पद पर ख्याली लाल जी चित्तौड़ नगर अध्यक्ष पद पर कान्तिलाल जी शर्मा डूंगला ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए गजराज जी को नियुक्त किया व एक-दो सप्ताह में चित्तौड़ के सभी ब्लॉकों व उदयपुर संभाग के सभी जिलों के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर संगठन को मजबूती प्रदान कर प्रदेश में महासंघ और मजबूत किया जाएगा इस अवसर पर नगर प्रचारक अध्यक्ष सजय  एवं नगर संगठन मंत्री  अंकित मौजूद रहे बाद में संभागीय अध्यक्ष द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं संचालकों को संबोधित कर आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

धनोप में कोविड़ _19 का कैंप लगाकर टीकाकरण किया गया

   पंडेर विनोद /फुलिया कला के उपखंड क्षेत्र मे धनोप ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धनोप में कोविड-19 का कैंप लगाकर टीकाकरण किया गया सरपंच रिंकू देवी के नेतृत्व में टीम बनाकर ANM नर्स नीलम मीणा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी के भरपूर सहयोग एवं अथक प्रयास से गांव में घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया एवं टीका के बारे में जानकारी दीया इसके बाद ग्राम से धीरे धीरे टीका लगाने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पधारे उसमें सरपंच रिंकी देवी वैष्णव पियो मैडम दीपशिखा कश्यप ग्राम विकास अधिकारी सूरज करण लड्ढा मेल नर्स नीलम मीणा बीएलओ महादेव बैरवा आलोक प्रजापत रामस्वरूप गुर्जर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संजु गर्ग कुसुमलता दाधीच गुड्डी पाराशर तारा सालोंलिया अनु वैष्णव ममता सालोंलिया अल्पना शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित मैं ग्राम पंचायत धनोप कोरोना मुफ्त का आह्वान किया

भीलवाड़ा में 986 लोगों की जांच में 17 पॉजिटिव आये सामने

   भीलवाड़ा  हलचल।  भीलवाड़ा में बुधवार को भी कोरोना संक्रमित सामने आने का क्रम जारी रहा। आज 986 लोगों की जांच में 17 लोग पॉजिटिव मिले हैं। आरआरटी टीम प्रभारी डॉक्टर घनश्याम चावला ने हलचल को बताया कि बुधवार को 986 लोगों की सैंपलिंग कर आरटीपीसीआर जांच की गई। इस जांच में 17 लोग पॉजिटिव निकले। उन्होंने बताया कि बनेड़ा में एक, मांडल 2, जहाजपुर 3, कोटड़ी 2, मांडलगढ़ 3, रायपुर 4 और सांगानेरी गेट क्षेत्र में 2 लोग पॉजिटिव पाये गये। 

11 बजे बाद पुलिस ने प्रमुख चौराहे पर संभाला मोर्चा, चालान बनाए, दिखाया घर का रास्ता

  गंगापुर सुरेश शर्मा - गंगापुर कस्बे में 11 बजते ही उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, पुलिस उपाधीक्षक गोपीचंद मीणा, सहाड़ा तहसीलदार रामप्रसाद खटीक, गंगापुर थाना प्रभारी दलपत सिंह कस्बे के बाजारों में निकल पड़े। प्रशासन के आला अधिकारियों के काफिले को देखते ही गंगापुर कस्बे में दुकानें बंद होने लगी। 11 बजते ही गंगापुर कस्बे में दुकानें बंद होने का क्रम शुरू हुआ, देखते ही देखते गंगापुर कस्बे के समूचे प्रतिष्ठान में बंद हो गए। वही क्षेत्र के आला अधिकारी भी अपने वाहनों में लाउडस्पीकर लगाकर दुकानदारों से गाइडलाइन की पालना करने व समय के अनुसार दुकान बंद करने की अपील कर रहे थे। कई व्यापारी गाइडलाइन को लेकर असमंजस की स्थिति में थे प्रशासन के आला अधिकारियों की गाड़ियों से एलाउंसमेंट होने के बाद गंगापुर कस्बे के समूचे बाजार 11 बजे बंद होना शुरू हो गए प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा समूचे कस्बे के बाजारों में गस्त की गई। वही 11 बजे के बाद गंगापुर कस्बे में आने जाने वाले दुपहिया वाहनों के पुलिस के आला अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रमुख चौराहों पर चालान बनाए। बेवजह गंगापुर कस्बे में आने वाले लोगों को पु

मस्जिद में पड़ी पीपल की दो ट्रॉली लकड़ी श्मशान घाट में दान कर दी

चित्र
  बनेड़ा (हलचल)उपखंड क्षेत्र के सरदार नगर में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समाज ने मस्जिद में रखी हुई पीपल की दो ट्रॉली सुखी लकड़ी सरदार नगर शमशान घाट में दान कर दी वार्ड पंच शाहरुख खान ने बताया कि सरदार नगर मस्जिद में रखी हुई पीपल की लकड़ी को सरदार नगर सरपंच बालू राम जाट एवं समाजसेवी मोहन जाट  को ट्रैक्टर में भरा कर दो ट्रॉली लकड़ी दान की ओर कहा कि कहा कि सभी धर्मों में एकता इंसानियत ही हमें महजब सिखाता है। सभी को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। कहा कि हमारा हिंदुस्तान एक महान देश है और यहां हिन्दू मुस्लिम एक साथ एकता से रहते है और मुसीबत में एक दूसरे के काम आना चाहिए

तेज गर्जना हवा के साथ बारिश ओले, बिजली हुई गुल

चित्र
  भीलवाड़ा हलचल बुधवार को शहर में दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और तेज गर्जना हवा के साथ बारिश शुरू हो गई इसी के साथ बिजली भी गुल हो गई है । मांडल  रेेणवास में जो ओले गिरे हैं वही भगवानपुरा कारोई में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है भीलवाड़ा में बुधवार दोपहर बाद मौसम में अचानक बदलाव आया और आसमान पर बादल छा गए कुछ देर बाद तेज हवाएं चलने लगी और बारिश भी शुरू हो गई बारिश और हवा के साथ  कुछ इलाकों में बिजली भी गुल हो गई । तेज गर्जना के साथ हो रही बारिश से खेतों में बोर की विभिन्न फसलों को फायदा मिलने की संभावना जताई गई है। भगवानपुरा से  सुरेश शर्मा के अनुुसार तेज हवा के साथ आधे घंटे तक तेज बारिश हुई जिसमें  किसानों को मक्का कपास की फसलों में नुकसान होगा। मांडल (चन्द्रशेखर तिवाड़ी) --  कस्बे में बुधवार दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ बरसात हुई व ओले भी गिरे। सुबह से भारी ऊमस से जनता के हाल बेहाल थे लेकिन तीन बजे के आस पास आसमान में बादल छाये मौसम बदला हवा और बरसात से गर्मी से निजात मिली तो  ओले भी गिरते दिखाई दिये। कारोई ( शंकर योगी) कारोई में सायंकाल 3 बजे मौसम बदला तेज हवा के साथ आधी

घोटाला: 7 लाख की एंबुलेंस को 21 लाख में खरीदा, स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में हुआ स्कैम

चित्र
  सिवान । बिहार में कोरोना वायरस ने स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत सामने लाकर रख दी है। सरकार के तमाम दावों के बीच राज्य के लोग एंबुलेंस के लिए दर-दर भटकते हुए दिखाई दिए। इसी बीच एक और एंबुलेंस घोटाला सामने आया है। ये घोटाला सीवान जिले में हुआ है। यहां कीमत सात लाख की एंबुलेंस को 21 लाख में खरीदने का मामले सामने आया है। वहीं हैरानी की बात ये है कि इनका आज तक इस्तेमाल नहीं हुआ। बता दें कि सीवान बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का गृह जिला है। मामले के तूल पकड़ने पर डीएम अमित कुमार पांडेय ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। जांच पूरी होने के बाद कमेटी द्वारा सौंपे गए प्रतिवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। डीएम द्वारा जांच कमेटी के गठन के बाद से कई नेताओं और पदाधिकारियों में खलबली देखी जा रही है। दरअसल शिकायतकर्ता पूर्व राज्य मंत्री विक्रम कुंवर ने इस मामले की जानकारी मुख्यमंत्री, निगरानी विभाग के प्रधान सचिव, योजना एवं विकास के सचिव और जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर दी थी। पूर्व मंत्री ने पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि जिला योजना पदाधिकारी की मिलीभगत से सात लाख की एंबुलेंस की खर

चीन में फिर पांव पसार रहा कोरोना वायरस, सबसे अधिक आबादी वाले गुआंगदोंग में सख्त हुआ लॉकडाउन

चित्र
  बीजिंग।  चीन में एक बार फिर से कोरोना वायरस के बढ़त मामलों ने दुनिया को चिंता में डाल दिया है। चीन के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत गुआंगदोंग(Guangdong )के शहरों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को और सख्त कर दिया गया है। गुआंगदोंग(Guangdong) के शहरों ने अपने कंपाउंट और सड़कों को बंद कर दिया है और दूसरे देशों से चीन की यात्रा करने वाले कुछ यात्रियों के लिए नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए ये सुरक्षा उपाय लागू किए हैं। इससे पहले चीन ने कोरोना संक्रमण ब़़ढने पर अपने दक्षिणी प्रांत गुआंगदोंग में सोमवार से आवाजाही पर रोक लगा रखी है। प्रांत से बाहर जाने वालों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। नए मामले ब़़ढने पर यह कदम उठाया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बुधवार को कहा कि 1 जून के लिए चीन के स्थानीय रूप से पुष्टि की गई मुख्य भूमि के सभी 10 मामले, प्रांतीय राजधानी ग्वांगझू में सात और पास के फोशान शहर में तीन थे। हांगकांग से सटे इस गुआंगदोंगप में अब तक कोरोना के 41 नए मामलो

तेज हवा के साथ बरसे बदरा

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  बुधवार शाम को तेज हवा चलने के बाद हुई बारिश ने मौसम खुशनुमा कर दिया। सुबह से तेज गर्मी के बाद हुई बरसात से लोगों को राहत मिली। वहीं किसानों ने भी राहत की सांस ली। इससे पहले लोग दिनभर गर्मी से परेशान होते दिखे। कूलर व पंखे भी फेल दिखे। बाद में हुई बरसात से शहरवासियों सहित लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की।  मंगरोप में आंधी के बाद बारिश के साथ बरसे ओले मंगरोप(मुकेश खटीक)दिनभर कड़ी उमस के बाद सांझ ढलते ही मौसम ने अपना मिजाज ही बदल दिया।तेज आंधी के बाद पांच मिनट ओले गिरे जिससे लोग हताहत हो गए।बारिश का दौर जा।विशाल सोनी ने हलचल को बताया कि करीब 15 मिनिट तक तेज आंधी चली थी जिससे क्षेत्र में कई जगह टिन शेड गिर गए।कुम्हारिया गांव में नोहरे में कुछ बच्चे खेल रहे थे तभी पशुओं के छपरे पर लगा टिन शेड उड़कर वहाँ खेल रहे नारायण सिंह के बालक किशन सिंह(5) के सिर पर गिरने से गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे मंगरोप प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों से राहत देंगी ये सबसे ज्यादा माइलेज वाली CNG कारें

चित्र
  नई दिल्ली।  भारत में बढ़ती हुई पेट्रोल डीजल की कीमतों ने कार चालकों को परेशानी में डाल दिया है। दरअसल जो लोग अपने काम पर जाने के लिए हर रोज 10 से 50 किलोमीटर का सफर तय करते हैं उन्हें अब हर महीने फ्यूल भरवाने के लिए कहीं ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ रही है। जिन लोगों की कार का माइलेज पहले से कम है उनकी जेब पर बोझ और भी बढ़ गया है। ऐसे में अगर आप अपने दफ्तर जाने के लिए एक सस्ता ट्रांसपोर्ट का साधन तलाश कर रहे हैं तो सीएनजी कारें आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं जिन्हें चलाने का खर्च पेट्रोल डीजल की तुलना में काफी कम है। ऐसे में आज हम भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती सीएनजी कारों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। Maruti Suzuki Celerio Maruti Suzuki Celerio CNG का माइलेज 30.47 km/kg है। Celerio भारत में मिलने वाली एक बेहद ही सस्ती कार है जिसको चलाने का खर्च काफी कम है साथ ही इसका रख-रखाव भी काफी सस्ता है। Maruti Suzuki Celerio CNG में 1.0-लीटर का इंजन दिया जाता है जो 57 पीएस की मैक्सिमम पावर और 78 न्यूटन मीटर का पिक डार्क जनरेट करने में सक्षम होता है

मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर जरूरतमंदों को बांटी राशन सामग्री

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने बुधवार को मंगरोप मंडल के गुवारड़ी, स्वरुपगंज और मंगरोप पंचायत क्षेत्र में वसुंधरा जन रसोई* के बैनर तले करीब 100 जरुरतमंद गरीब परिवारों को राशन सामग्री वितरण किया। इसमें आटा, दाल, नमक, तेल, शक्कर व मसाला आदि शामिल थे। इस दौरान स्वरुपगंज चिकित्सालय मे कोरोना योद्धा चिकित्साकर्मियों का कोरोनाकाल में उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मान किया गया। गुर्जर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जो भी गरीब हो और जिनके साथ भोजन का संकट हो उन परिवारो की सूची दें ताकि उनके लिए भोजन की व्यवस्था की जा सके। इस दौरान मंडल अध्यक्ष नाहर सिंह पुरावत, रामप्रसाद लढा, महामंत्री अशोक पाराशर, महावीर सरगरा, भंवर कीर, प्रकाश मारु, दयाराम दिव्य, मुकेश खटीक, राघव सोमानी, प्रेमसुख, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष जमना देवी मारु, महामंत्री रतनी जाट व कार्यकर्ता मौजूद थे।

मुनिंदर धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से 18 यूनिट रक्त दान

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल।  मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट कुरुक्षेत्र हरियाणा शाखा भीलवाड़ा द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया । ट्रस्ट के स्थानीय शाखा के सदस्य हरिराम दास ने बताया कि  संस्था द्वारा समय - समय पर पूरे भारतवर्ष में ऐसे ही रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है ।  संस्था का उद्देश समाज में फैली कुरीतियों को मिटा कर स्वच्छ भारत का निर्माण करना है महात्मा गाँधी हॉस्पिटल परिसर में रक्त दान शिविर का आयोजन किया  गया जिसमे सरकार के covid - 19 गाइड लाइन के अनुसार Social Distance , मास्क , हैण्ड सेनेटाईजर , साबुन का उपयोग करते हुए 18 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया |   कैलाश दास , मदन दास ,देवाराम दास,ओम प्रकाश दास ,प्रभु दास ,नंदराम दास , नानूराम दास,जसवंत दास ,सुशील दास , राजकुमार दास आदि  मौजूद रहे।  

भाजपा को किसानों की चिंता, प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर मांग की

चित्र
    भीलवाड़ा हलचल। भाजपा जिला संगठन की ओर से भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली केनिर्देशानुसार किसानों के बुवाई के संदर्भ में जिला कलेक्टर को आज कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा  भाजपा ने किसानों की चिंता करते हुए ज्ञापन देकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर ,मांग की है  भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में समय में अच्छी बारिश होने व बुवाई करने को लेकर जिले के किसान वर्ग को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसमें किसान की  6 माह की रोजी रोटी का सवाल आ खड़ा हुआ है किसान पूर्णता खेती पर निर्भर है अगर उसे समय पर खाद बीज व फसल में डालने वाली दवाइयां नहीं मिलती तो किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा  जिला प्रशासन से मांग की है कि खाद, बीज, फसलीय दवाइयां की दुकानें लॉकडाउन में पूर्ण रूप से खोलने के आदेश दिलाने की ज्ञापन द्वारा मांग कीसाथ ही  खाद बीज दवाइयों की  किसानों को जरूरत पूरी करने के लिए बाजार में दुकानें पूरी तरह से खोलने के आदेश तुरंत दिलावे साथ ही भाजपा ने ज्ञापन में मांग की है कि किसानों को जरूरत के हिसाब से खेती से संबंधित माल सप्ल

पूर्व सांसद हेमेंद्र सिंह को दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि, राजशाही परंपरा अनुसार अंतिम संस्कार

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल) बनेड़ा के पूर्व राजाधिराज और पूर्व सांसद हेमेंद्र सिंह को आज कस्बा वासियों ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि और अंतिम विदाई दी है, सिह का कोरोना संक्रमण चलते कल जयपुर में निधन हो गया था।  बनेड़ा के पूर्व राजाधिराज हेमेंद्र सिंह पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे  उनका भीलवाड़ा के बाद जयपुर में उपचार चल रहा था उपचार के दौरान सोमवार को उनका निधन हो गया। आज बनेड़ा कस्बे में पूरे सम्मान के साथ कस्बे वासियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजशाही परंपरा  और कोविड नियमों की पालना अनुसार किया गया।

वंदना ने एमबीबीएस सेकंड ईयर में किया टॉप

चित्र
  भीलवाड़ा(हलचल)।भीलवाड़ा निवासी वंदना भट्ट ने एमबीबीएस सेकंड ईयर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज भीलवाड़ा में टॉप किया है।  विवेकानंद केंद्र विद्यालय हुरडा और नवोदय विद्यालय हुरडा में 2016 बेच में 12th पास आउट नवोदय विद्यालय के  संगीत शिक्षक परमानंद भट्ट की सुपुत्री वंदना भट्ट ने कड़ी मेहनत कर एमबीबीएस 2018 बैच भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया और सभी विषयों में विशेष उपलब्धि प्राप्त करते हुए डिस्टिंक्शन मार्क्स के साथ MBBS सेकंड ईयर बैच में टॉप कर परिवार और जिले को गौरवान्वित किया है। वन्दना भट्ट ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और सभी गुरुजनों को दिया है जिन्होंने उचित मार्गदर्शन के माध्यम से कड़ी मेहनत और सफलता के गुर सिखाए वे भविष्य में चिकित्सा क्षैत्र में समाज सेवा करना चाहती हैं।

सहस्त्रधारा यज्ञ 5 जून को

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल) ।श्री मसानिया भैरू नाथ  विकास समिति पंचमुखी मोक्ष धाम द्वारा विश्व शांति के लिए सहस्त्रधारा यज्ञ 5 जून को किया जाएगा।। विकास समिति के युवा अध्यक्ष रवि कुमार खटीक ने बताया की  कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए पंचमुखी मोक्ष धाम  स्थित श्री भैरव धाम में सहस्त्रधारा यज्ञ किया जाएगा।

कौन से मरीज ले सकते हैं कोरोना की 2-DG दवा, किन मरीजों को हो सकता है इससे नुकसान, DRDO ने बताया

  दिल्ली ।कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए डीआरडीओ की बनाई 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-DG) दवा के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि, अभी भी इस दवा को लेकर कई सवाल हैं जैसे यह दवा कौन ले सकता है, किस तरह के मरीजों में इसके इस्तेमाल से कितना फायदा हो रहा है। अब डीआरडीओ ने इसके इस्तेमाल को लेकर निर्देश जारी किए हैं। डीआरडीओ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है यह दवा डॉक्टरों के सुझाव और निगरानी के अंदर कोविड-19 मरीजों को दी जा सकती है।  यह दवा डीआरडीओ ने रेड्डीज लैबोरेट्रीज के साथ मिलकर बनाई है। डीआरडीओ की यह दवा एक पाउच में पाउडर के रूप में आती है, जिसे पानी में घोलकर मुंह से मरीज को पिलाया जाता है। डीआरडीओ की यह दवा एक पाउच में पाउडर के रूप में आती है, जिसे पानी में घोलकर मुंह से मरीज को पिलाया जाता है। यह वायरस से संक्रमित कोशिकाओं में जमा हो जाती है और वायरल के ऊर्जा उत्पादन को रोककर वायरस के विकास को रोकती है। यह दवा उन मरीजों के लिए वरदान के रूप में है, जोकि ऑक्सीजन पर काफी निर्भर हैं। >> डीआरडीओ ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से मान्य निर्देशों ज

विभिन्न मांगों को लेकर निजी बस एसोसियेशन ने सौंपा ज्ञापन

चित्र
       भीलवाड़ा हलचल । भीलवाडा जिला निजी बस एसोसियेशन के अध्यक्ष कलीम काजी के नेतृत्व में एसोसिएशन पदाधिकारियों टेक्स माफी, बीमा, परमिट, फिटनेस की वैधता 31 मार्च 2022 तक बढ़ाई जाने एवं किश्तों में छूट दी जाने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत एवं परिवहन मंत्री प्रताप सिंह जी खाचरियावास के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा।           सचिव जगदीशचन्द्र ओझा ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश के कारण अभी यात्री परिवहन बन्द है, पिछले कोविड 19 से व इस बार के लोकडाउन के कारण यात्री भार न के बराबर है। जिससे बस मालिक खड़ी हुई बसों का टेक्स, बीमा, स्टाॅफ का वेतन एवं फाईनेन्स की किश्त देने में असमर्थ है। कोविड 19 के कारण स्टेज केरिज, उपनगरीय व ग्रामीण परमिट लोक परिवहन से संबंध रखने वाले सभी वाहनों का संचालन लगभग एक वर्ष के लिए नगण्य हो जायेगा क्योंकि ऐसे डर के माहौल में यात्री घर से बाहर नहीं निकलेगें एवं ना ही शादी विवाह जैसे आयोजन होगें, जिससे बसों का सार्वजनिक क्षैत्र में चलने वाले वाहनों की कोई आवश्यकता नहीं होगी।           ज्ञापन में वाहन स्वामियों को बिना शर्त R.C. SURRENDOR करवाने में

दो दिवसीय स्त्री रोग शिविर 3 व 4 जून को

      भीलवाड़ा हलचल ।  श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति द्वारा अस्पताल गैलेक्सी हाॅस्पिटल, पाॅवर हाउस के पास, मोती बावजी चैराहा परिसर में स्त्री रोग शिविर समय सुबह 10 बजे से 2 बजे तक रहेगा। इसमें सभी स्त्री रोग में निसंतान, महावारी का कम व ज्यादा आना, महावारी के समय दर्द रहना और भी स्त्री रोग से सम्बन्धित सभी बिमारियों में बीएचएसएम स्पेशलिस्ट डाॅ. किरण शर्मा देखकर परामर्श देगें।               समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि सभी रोगियों को परामर्श व जरूरतमंदों को दवाईयां निःशुल्क दवाई दी गई। शिविर की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी नगर वासियों से आव्हान है कि सभी समय पर पहुँचे और इसका लाभ लें।

काढा वितरण किया

चित्र
  भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) ।  ग्राम पंचायत भगवानपुरा में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक गाँव के मुख्य बाजार में व बस स्टैंड स्तिथ धर्मशाला के बाहर सेवा भारती द्वारा निर्मित काढा बनाकर स्वयंसेवकों द्वारा वितरण  किया गया इसी के साथ होम्योपैथिक आर्सेनिक गोलियों का वितरण भी किया गयाव।  इस अवसर पर नवरतन मल जैन ने कहा कि  कोरोना जैसी भयंकर महामारी में बचाव ही उपचार हैं , इसी के साथ काढ़ा पीना ,मास्क लगाना ,बार बार साबुन से हाथ धोना , एवं दो गज दूरी बनाए रखना , भीड़ भाड़ वाली जगह में नही जाना  जैसे नियमो का पालन करना आवश्यक है ।  कैलाश चंद्र जागेटिया ने कहा है व्यक्ति की इम्युनिटी बढ़ाने में काढा कारगर उपाय है अतः प्रत्येक मनुष्य को चाहिए कि वे इस महामारी के संकट काल में प्रतिदिन काढा पीते रहे ताकि उनकी इम्यूनिटी पावर कमजोर न  हो । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुधीर  सोमानी ,  देवी लाल  शर्मा ,गोविंद   सेन ,अक्षय व्यास ,दीपक भंडारी, नवीन जागेटिया ,रवि सोडानी, रोहित सोमानी समेत कई उपस्थित थे ।

अवैध बजरी दोहन पर मंगरोप थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 10 ट्रेक्टर जप्त

चित्र
   मंगरोप(मुकेश खटीक)बनास नदी से लगातार बजरी का दोहन हो रहा है।सुप्रीम कोर्ट की बजरी दोहन पर रोक के बावजूद लोग बाज नही आ रहे हैं।मंगरोप थाना क्षेत्र मे पड़ने वाली बनास नदी में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 7 ट्रेक्टर बजरी से भरे हुए व 3 ट्रेक्टर मय ट्रॉली लावारिस अवस्था मे मिले जिन्हें डिटेन कर नया थाना परिसर मे सुरक्षार्थ रखवाई गयी।

कलेक्टर नकाते ने लिया भोजन का स्वाद, भोजनशाला के लिए दी सहयोग राशि

चित्र
    भीलवाड़ा ,हलचल।  जिला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते ने मंगलवार को  कोरोनाकाल में गरीब व कमजोर वर्ग की सेवा के लिए भीलवाड़ा सभापति राकेश पाठक द्वारा सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से चलाई जा रही "कोई भूखा न सोए" मुहिम के तहत भोजनशाला का अवलोकन किया। जिला कलेक्टर नकाते ने वहां भोजन पैकेट तैयार करने और वितरण की व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के साथ पैकट में जा रहे भोजन का स्वाद लिया और गुणवता की सराहना की। उन्होंने कोई भूखा ना सोए मुहिम प्रेरणादायक बताते हुए  भोजनशाला के लिए 5100 रुपए की सहयोग राशि भी  प्रदान की।   नकाते ने कहा कि विपत्ति  में केवल सरकार ही हर कार्य नही कर सकती, उसका सामना करने के लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग जरूरी होता है।  इस मौके पर सभापति राकेश पाठक ने बताया कि एक हजार भोजन के पैकेट वितरण से शुरू इस मुहिम में अब भोजन के पैकेट की संख्या 1700 तक कर दी गई है।  

बदल गया BSNL का ये प्लान, आज से रोजाना मिलेगा 1GB की जगह 2GB डेटा

चित्र
  नई दिल्ली।  सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL की तरफ से 499 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में बदलाव का ऐलान किया गया है। यह बदलाव देशभर में आज यानी 1 जून 2021 से लागू हो जाएंगे। ऐसे में इस प्लान में यूजर्स को रोजाना ज्यादा डेटा का फायदा मिलेगा। साथ ही BSNL की तरफ से ज्याद डेटा के लिए इस प्लान की अन्य सुविधाओं में कोई कटौती नहीं की गई है। ऐसे में BSNL यूजर्स को आज से 499 रुपये वाले प्लान में 1GB की जगह रोजाना 2GB डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में विस्तार से - BSNL का 499 रुपये वाला प्लान    टेक वेबसाइट OnlyTech की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL का 499 रुपये वाला प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में अभी तक यूजर्स को 1GB डेटा ऑफर किया जाता था। लेकिन आज से BSNL के 499 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा ऑफर किया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में पहले की तरह ही अनलिमिटेड कॉलिंग का लुत्फ मिलता रहेगा, जो कि खासकर दिल्ली और मुंबई के लिए होगा। वहीं मैसेजिंग के लिए रोजाना 100SMS की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा Zing Music का मुफ्त सब्स

भाप लेने और लंबे समय तक मास्क लगाने से नहीं होता ब्लैक फंगस, भ्रम से बचिए

चित्र
  लखनऊ।  डॉक्टर साहब! रात में कूलर चलाकर सोया था, सुबह आंख में सूजन आ गई। रात में गले में खराश थी भाप लिया तो सुबह नाक जाम हो गई, कहीं यह ब्लैक फंगस तो नहीं? ऐसे तमाम सवालों के फोन संजय गांधी पीजीआइ की ई-ओपीडी में आ रहे हंै। डाक्टर भी इनसे फोटो मंगाकर देखते हैं, कुछ और जानकारी लेते हैं तो पता चलता है कि इन्हें ब्लैक फंगस की कोई परेशानी नहीं है। संजय गांधी पीजीआइ के न्यूरो-ओटोलाजिस्ट प्रो. अमित केशरी कहते हैं कि ब्लैक फंगस को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं। लोग कह रहे हैं कि भाप लेने, लंबे समय तक मास्क लगाने से भी फंगस की आशंका है। यह पूरी तरह से गलत है। इंटरनेट मीडिया पर ब्लैक फंगस, वाइट फंगस, यलो फंगस को लेकर कई तरह की भ्रामक जानकारियां चल रही हैं। जितना खतरनाक बताया जा रहा है ऐसा नहीं है। सतर्कता बरतने से इन फंगस से लड़ा जा सकता है। म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों में ज्यादा देखा जा रहा है। ब्लैक फंगस कूलर की हवा में नहीं फैलता। यह हवा में, पौधों में, बाथरूम में और हमारे आसपास ही हो सकता है, लेकिन यह एक से दूसरे व्यक्ति को नहीं फैलता है। यह बहुत लोगों के शरीर

शहर के नाके पर तैनात पुलिस कर्मी को बाटे सैनिटाइजर व मास्क

चित्र
    भीलवाड़ा हलचल ।शहर में कोविड-19 लोकडाउन के कारण हर नाके पर तैनात पुलिस कर्मी व सुरक्षाकर्मी को  अमन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष हमीद रंगरेज के नेतृत्व मे सैनिटाइजर  व मास्क वितरित किए गए अमन वेलफेयर सोसाइटी के सचिव निसार सिलावट ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन के अनुसार आज आमजन की सुरक्षा के लिए शहर में तैनात सूचना केंद्र चौराहा, रेलवे स्टेशन कंट्रोल रूम के बाहर, कलेक्ट्री चौराया, जेल चौराहा, कृषि मंडी गेट, रोडवेज डिपो के बाहर, श्री गेस्ट हाउस, टीवी हॉस्पिटल के बाहर, भीमगंज थाने के बाहर, अपनी जान जोखिम में डालकर आमजन की सेवा मे  तैनात पुलिस प्रशासन के जवानों को सैनिटाइजर की बोतलें व मास्क वितरण किए गए इस प्रोग्राम में अध्यक्ष हमीद रंगरेज, मुबस्सीर अली, पूर्व जिलाध्यक्ष हमीद शेख, निसार सिलावट, इरफान लोहार, पॉपुलर फ्रंट अध्यक्ष सलाम अंसारी, एडवोकेट फारुक मंसुरी, आमीन पठान, समीर लोहार, हुसैन सोरघर, आदि लोग मौजूद थे। 

विद्युत तार टूटने से बड़ा हादसा टला दुकान के लोहे के छप्पर पर गिरे तार

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल) जवाहर नगर में पांसल रोड पर खाखले की ट्रक से बिजली के तार टूट गए,तार टूटने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।  बताया गया है कि पांसल रोड पर सुवालका भवन के बाहर ढखाखले की गाड़ी से सर्विस लाइन और विद्युत तार टूट गए । तार एक दुकान के लोहे के छप्पर पर आकर गिरे लेकिन गनीमत रही कि उस समय दुकान भी बंद थी और वहां कोई नहीं था सुबह शाम या लोग बैठे रहते हैं उल्लेखनीय है कि इस इलाके में पिछले 1 सप्ताह से लगातार विद्युत तार टूटने की घटनाएं हो रही है

मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1 लाख 40 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत

चित्तौड़गढ़ 1 जून। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने जिले में सड़क दुर्घटना में मृतक, आश्रित, गंभीर एवं सामान्य घायल को 1 लाख 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। आदेशानुसार लादूलाल सेन पिता अर्जुन लाल सेन निवासी बापू बस्ती, निंबाहेडा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती रुकमणी बाई को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई। इसी प्रकार श्रीमती मांगी बाई पत्नी शंभू लाल प्रजापत निवासी फलवा तहसील, निंबाहेड़ा को सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर स्वयं को 20 हजार रुपए तथा पवन भील पिता लेहरूलाल भील निवासी पायरी तहसील, निंबाहेड़ा को सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है। उक्त राशि संबंधित तहसीलदार की अभिशंषा के आधार पर स्वीकृत की गई है।  

राहत भरी खबर- भीलवाड़ा शहर में 2 सहित कुल 11 पॉजिटिव मिले

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल।  भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण को लेकर छाये दहशत के बादल अब छंटने लगे हैं। धीरे-धीरे संक्रमण के केस कम हो रहे हैं। मंगलवार को भीलवाड़ा शहर में 2, जबकि जिले में 9 पॉजिटिव केस मिले हैं।  आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने हलचल को बताया कि बीते 24 घंटे में 635 संदिग्धों की सैंपलिंग कर आरटीपीसीआर जांच की गई। इस जांच में मात्र 11 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें शहरी क्षेत्र में दो, जबकि जिले के 9 लोग संक्रमित हैं। चावला ने बताया कि शहर की चपरासी कॉलोनी और सांगानेरी गेट इलाके में 1-1, जबकि जिले के बनेड़ा, जहाजपुर, मांडलगढ़, रायपुर व सुवाणा में भी एक-एक औरकोटड़ी व मांडल में 2-2 पॉजिटिव केस मिले हैं। 

विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रत्येक परिवार एक पेड़ अवश्य लगावे

  भीलवाड़ा हलचल।  आगामी विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को प्रत्येक परिवार एक पेड़ अवश्य लगावे एवम छोटे छोटे प्रयासों से प्रकृति का संरक्षण करते हुए अपने अपने घर को हरित घर बनाने का प्रयास करे इस आशय का एक पैंपलेट अपना संस्थान के पदाधिकारियों ने ऑनलाइन जारी किया।यह जानकारी देते हुए महानगर सचिव विनोद कोठारी ने  बताया कि अपना संस्थान ने सभी परिवारों से अपील की हे की 5 जून को यदि संभव हो तो कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए अपने घर अथवा आसपास ही एक पेड़ अवश्य लगावे चाहे तो अपने घर के गमले में भी लगा सकते हे।जहा तक संभव हो पीपल, वट,नीम आदि कोई भी छायादार अथवा फलदार पेड़ लगावे।गमले वाला पेड़ सामान्य परिस्थिति होने पर खुले में स्थापित कर देवे। अपना संस्थान के निरंजन शर्मा ने बताया कि सभी तरह के पौधे पुर रोड वस्त्र भवन पर नाममात्र के चार्ज पर उपलब्ध है सभी वहां से ले सकते हैं । अभी परिवार के साथ फोटो फेस बुक,वाट्स एप पर अवश्य  पोस्ट करें।इस अवसर पर प्रदेश सचिव विनोद मेलाना ने जल संरक्षण,जीव संरक्षण एवम कचरा प्रबंधन पर अपने विचार रखे।जिला सचिव अशोक सोनी,नगर अध्यक्ष सुनिल चोधरी,उपाध्यक्ष मदन खटोड़,रा

साध्वी बहुला गोपाल सरस्वती ने किया श्रीकृष्ण गौशाला का निरीक्षण

चित्र
   गंगापुर हलचल।   नगरपालिका द्वारा संचालित श्रीकृष्ण  गौशाला में मंगलवार को  साध्वी बहुला गोपाल सरस्वती द्वारा निरीक्षण किया गया नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली ने बताया की साध्वी बहुला गोपाल सरस्वती ने पालिका द्वारा की जा रही व्यवस्था की  सराहना  करते हुए कहा की पालिका द्वारा सेवा भाव से  गौ माता की  सेवा की जा रही है। साथ ही  गोपालक कर्मचारियों को  सुधार हेतु  सुझाव  बताए गए  जिनको पालिका द्वारा  तुरंत करने का आश्वासन दिया गया।  इस अवसर पर  पूर्व पार्षद गोपाल जीनगर  ,राजेंद्र पवार,गोभक्त नंदकिशोर तेली, बजरंग दल के शोभालाल जीनगर ,महावीर जीव दया संस्थान सचिव दिनेश लक्षकार,  पालिका के  विशाल जीनगर ,  गोपाल तेली  व लादू लाल भी मौजूद रहे ।

पुलिस कर्मियों के लिए चाय की व्यवस्था व जरूरतमंदों के लिए सेवा कार्य

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। नगर परिषद सभापति राकेश पाठक द्वारा चलाए जा रहे *"कोई भूखा ना सोए अभियान"* में शहीद चौक सेवा समिति के सदस्य द्वारा भोजन निर्माण व पैकिंग में सहयोग किया जा रहा है। इसी के साथ ही इस अभियान में लगे कार्यकर्ताओं के लिए चाय व लेमन टी की व्यवस्था भी समिति के द्वारा की जा रही है।  जिला कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते सोमवार को इस अभियान का निरीक्षण करने गुरुद्वारे पहुंचे तब समिति द्वारा कलेक्टर महोदय को लेमन टी पिलाई गई तथा समिति द्वारा किए जा रहे हैं अन्य सेवा कार्यों  जैसे विभिन्न चौराहों पर ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों को चाय पिलाना जरूरतमंद व्यक्तियों में परिवारों तक भोजन व राशन सामग्री पहुंचाना आदि की जानकारी दी गई। कलेक्टर महोदय ने शहीद चौक सेवा समिति के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।शहीद चौक सेवा समिति के द्वारा अनलॉक में व्यापारियों से सभी नियमों का पालन करने व सावधानी बरतने की अपील की गई है।

-योग गुरू बाबा रामदेव के खिलाफ कार्यवाही की मांग, आईएमए ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल।  इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन ने योग गुरू बाबा रामदेव के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध-प्रदर्शन किया। चिकित्‍सकों ने चेतावनी दी कि  कार्यवाही नहीं की जाती है तो उग्र आन्‍दोलन किया जायेगा।                आईएमआई भीलवाडा के अध्‍यक्ष डॉ.दुष्‍यन्‍त शर्मा ने कहा कि एलॉपैथिक चिकित्‍सक कभी भी आयुर्वेद का विरोध नहीं करते है लेकिन जो बाबा रामदेव ने बयान दिया है उसका हम विरोध करते है। हमारी मांग है कि सरकार बाबा रामदेव के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करे। शर्मा ने यह भी कहा कि हमें उच्‍चाधिकारियों का निर्देश मिलेगा तो भीलवाड़ा में भी बाबा रामदेव के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करवाया जायेगा। 

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा राशमी की हुई वर्चुअल बैठक

चित्र
   राशमी । (कैलाश चन्द्र सेरसिया) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा राशमी की वर्चुअल बैठक उपशाखा अध्यक्ष गोपाल जाट देवपुरा की अध्यक्षता में हुई,जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव माध्यमिक शिक्षा रमेश चंद्र पुष्करणा, विशिष्ट अतिथि विभाग संगठन मंत्री डॉ हीरालाल लोहार, जिलाध्यक्ष तेजपालसिंह शक्तावत, जिलामंत्री प्रकाशचंद्र बक्शी, अतिरिक्त जिला मंत्री राजेन्द्र कुमार व्यास रहे। उपशाखा मंत्री सुनील कुमार परिहार ने बताया कि इस वर्चुअल बैठक की शुरुआत उपशाखा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अशोक कुमार जोशी के स्वागत उदबोधन के साथ होकर प्रदेश सचिव रमेश चंद्र पुष्करणा ने कहा कि इस कोरोना काल मे संगठन के कार्यकर्त्ता सामाजिक सरोकार के कार्य कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी कर रहे हैं। विभाग संगठन मंत्री डॉ हीरालाल लोहार ने कहा कि किसी भी संगठन की रीढ़ की हड्डी उसकी सदस्यता ही होती है। लोकतंत्र में जिस संगठन की सदस्यता ज्यादा होती है उसका प्रभाव भी उतना ही ज्यादा होता है। तथा आगामी सत्र में प्रभावी सदस्यता अभियान चलाकर रिकॉर्ड वृद्धि करने का आव्हान किया।जिलाध्यक्ष तेजपाल सिंह शक्तावत ने स्वदेशी जागरण मंच द्वारा

जैन समाज ने की अनूप मण्डल पर प्रतिबंध लगाने और दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

चित्र
     भीलवाड़ा हलचल।  भगवान महावीर के सत्य, अहिंसा और शांति के सिद्धांतो पर चल रहे जैन धर्मावलंबियों ओर उनके पूज्य साधु-संतों व साध्वियों के बारे में दुष्प्रचार में लगें अनूप मण्डल जैसे संगठन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पूरे देश मे जोर पकड़ रही है। भीलवाड़ा में भी जैन समाज ने इस संगठन को प्रतिबन्ध करने और दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। इस बारे में मंगलवार को श्रीवर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ शांतिभवन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एडीएम सिटी वंदना खोरवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन श्रीवर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ शांतिभवन के अध्यक्ष अभय चपलोत, मंत्री रिखबचंद पीपाड़ा, पूर्व अध्यक्ष कंवरलाल सूरिया, सामाजिक कार्यकर्ता ललित लोढा, निलेश कांठेड़ ने सौंपा।  ज्ञापन में अनोप मंडल के सदस्यों के द्वारा जैन धर्म के विरुद्ध किये जा रहे दुष्प्रचार व मंडल की असामाजिक गतिविधियों की सीबीआई द्वारा जाँच करवाकर कठोर कार्यवाही की माँग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि अनोप मंडल एक जैन विरोधी संगठन है जो राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, कर

भामाशाहों का सहयोग मिलता रहा तो तीसरी लहर में हम किसी से कम नहीं होंगे

चित्र
  रायपुर  किशन //भामाशाहों का सहयोग इसी तरह मिलता रहा तो तीसरी लहर में हम किसी से कम नहीं होंगे। उक्त विचार जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते ने महावीर इंटरनेशनल द्वारा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भामाशाहों के सहयोग से तीन सेमी वेंटीलेटर वितरण समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अन्य के समक्ष व्यक्त किए। नवनिर्वाचित विधायक एवं महावीर इंटरनेशनल की संरक्षक गायत्री देवी त्रिवेदी ने कहा कि भामाशाहों के सहयोग से क्षेत्र की उत्तरोत्तर प्रगति की जाएगी। जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने भामाशाहों की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रधान शिवराज सिंह बाड़ी, उपप्रधान प्रतिभा गोपाल सोमानी, रायपुर ग्राम पंचायत सरपंच इंजीनियर रामेश्वरलाल छिपा, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुस्ताक खान,ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवानी सिंह राठौड़, समाजसेवी रणदीप त्रिवेदी, उपखंड अधिकारी सुंदरलाल बंबोड़ा, अतिरिक्त मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रभु दयाल योगी,पूर्व सरपंच कुलदीप त्रिवेदी, महावीर इंटरनेशनल के जॉन चेयरमैन कनहैयालाल बोर्दिया, जॉन कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर देशांतरी, महावीर इंटरनेशनल के संरक्षक गण

वैक्सीनेशन नहीं करवाने वाले ग्रामीणों को जागरूक किया

चित्र
  भगवानपुरा  ( कैलाश शर्मा ) निकटवर्ती ग्राम पंचायत सिडियास के गणेशपुरा  में  एसीटी के  पदाधिकारीयो व सदस्यों द्वारा कोविड-19 के तहत वैक्सीनेशन नहीं करवाने वाले ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए घर-घर जाकर प्रेरित किया  ।  इस अवसर पर एसीटी प्रभारी व प्रधानाचार्य हरिनारायण त्रिपाठी  ने बताया कि गांवो में अभी भी वेक्सिनेशन के प्रति लोग कई तरह की  भ्रांतियां पाल बैठे है (जैसे टीको लगाबाउ तो मर जाव ,टिकाऊ बीमार हे जाव ,माक तो टीको नेम न लगानो है , टिकाऊ मेंणा मर जावा तो  माका छोरा छोरिया को कई हेव ) जिससे उनको समझाना बहुत ही कठिन कार्य है उन्होंने बताया कि आज भ्रमण के दौरान  एक  70 वर्षीय वृद्ध ने कहा कि मैं तो  मोत आई तो घर ही मर जावा  पण टीको न लगावा ओर कहा कि सरकार मारने के लिए  टीका लगवा रही है उनको कहा गया हमारे सभी सरकारी कर्मचारियों के दोनों टीके लग चुके है कुछ नही हुआ है आपके भी कुछ नही होगा इस पर एक महिला ने कहा कि आप तो सरकारी कर्मचारी हो जो  आपके दूसरा टीका लगाते है और हमारे दूसरा इसलिए हम टीका नही लगाएंगे । ऐसी भावना अभी तक लोगों में व्याप्त है  स्थानीय निवासी व भामाशाह राजकुमार

स्वच्छ दूध उत्पादन कर बढायें आमदनी-प्रो. राठौड़

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल।  कृषि विज्ञान केन्द्र,  द्वारा विश्व दूध दिवस पर जिले के किसानों हेतु आॅनलाईन व्याख्यान एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के माननीय कुलपति प्रोफेसर नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दूध की महŸाा को जन-जन तक पहुँचाना एवं दूध की उत्पादकता को बढ़ावा देना है। राजस्थान पशुधन सम्पदा के क्षेत्र में देश के कई राज्यों से अग्रणी है। यहाँ देश की कुल पशुधन सम्पदा का 11 प्रतिशत पशुधन पाया जाता हंै जिनमें ऊँट एवं बकरियाँ सर्वाधिक है। राजस्थान का भैंस पालन में दूसरा एवं भेड़ पालन में तीसरा स्थान है।  प्रोफेसर राठौड़ ने बताया कि वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दुगनी करने के सपने को तभी साकार किया जा सकता है जब किसान भाई नवीनतम कृषि पद्धतियों के साथ-साथ उन्नत पशु प्रबन्धन तकनीकों का भी उपयोग करें। दूध उत्पादन में विश्व में प्रथम स्थान रखने के बावजूद भी वैश्विक परिदृश्य में भारत की स्थिति नगण्य है। इसका प्रमुख कारण दूध का अन्तर्राष्ट्रीय मानकों पर खरा न उतर पाना है। हैं। माननीय कुलपति ने बताया कि र