संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुबह खाली पेट इस तरह खाएं मखाने, इन्फर्टिलिटी की परेशानी दूर होने के साथ कंट्रोल होगा वजन

चित्र
  नएजमाने की भागदौड़, बेतरतीब लाइफस्टाइल और गलत खानपान के चलते अधिकतर लोग इन्फर्टिलिटी की समसया से जूझते हैं। इसके चलते शारीरिक कमजोरी स्पर्म काउंट में कमी और कंसीव करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासकर इन्फर्टिलिटी के चलते कई दंपति मां बाप बनने के सपने को पूरा करने में परेशानी से दो चार होते हैं। ऐसे में जरूरी है कि जो लोग फर्टिलिटी ट्रीटमेंट ले रहे हैं वो साथ ही साथ ऐसी पौष्टिक चीजों का सेवन करें जिससे फर्टिलिटी बढ़े और कंसीव होने के चांस बढ़ें। ऐसी ही पौष्टिक चीजों की लिस्ट में मखाने का नाम सबसे ऊपर आता है।  मखाना ड्राई फ्रूट होने के साथ साथ शारीरिक कमजोरी दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है। ये केवल सेहत को नहीं सुधारता, इसे डाइट में शामिल किया जाए तो ये गर्भधारण की समस्या से जूझ रहे लोगों की मदद करता है। कई पौष्टिक तत्वों से भरपूर होने के कारण ये डाइबिटीज के मरीजों के लिए भी फायदेमंद है, इसके लगातार सेवन से शुगर कंट्रोल होता है। मखाना चूंकि एंटी ऑक्सिडेंट से भरपूर होता है इसलिए अगर आप रोज सुबह खाली पेट चार पांच मखा खा लेंगे तो आपके चेहरे पर उम्र के निशान कम होते जाएंगे और स्क

स्किन को जवां और चमकदार बनाना चाहते हैं तो इन 3 जूस को करें डाइट में शामिल

चित्र
  लाइफस्टाइल डेस्क।  खूबसूरत और जवां काया सिर्फ स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से नहीं मिलती, बल्कि उसके लिए आपकी डाइट भी जिम्मेदार है। पोषक तत्वों से भरपूर डाइट हमारे शरीर के साथ-साथ हमारी स्किन को भी पोषण देती है और हमारी स्किन की सेहत और चमक को लम्बे समय तक बनाएं रखती है। स्किन को हमेशा जवां बनाए रखने के लिए अपनी डाइट में फलों और सब्जियों के जूस शामिल करें। ये न केवल आपके स्वास्थ्य के लिए बल्कि आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद है। आइए जानते हैं स्किन की खूबसूरती के लिए आप कौन-कौन से ड्रिंक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। गाजर और चुकंदर के जूस का करें सेवन: चुकंदर का जूस न्यूट्रिशन का ऐसा पावरहाउस है जो ना सिर्फ सेहत के लिए उपयोगी है बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद है। चुकंदर के साथ गाजर का सेवन करके इस जूस के फायदों को दोगुना किया जा सकता है। चुकंदर और गाजर का जूस बॉडी को डिटॉक्सीफाई करता है। चुकंदर में मौजूद बीटेन लीवर के स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है। गाजर बॉडी से टॉक्सिन निकालने में मदद करती है। ये जूस ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करते हैं साथ ही बॉडी में विटामिन ए और सी की कमी भी पूरी कर

नए वाहनों के लिए बम्‍पर-टू-बम्‍पर बीमा अगले माह से किया जाए अनिवार्य, हाईकोर्ट ने दिया निर्देश

चित्र
  नई दिल्ली।  मद्रास हाई कोर्ट ने वाहनों के इंश्योरेंस को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया है जिसके तहत 1 सितंबर से जितने भी नये वाहन बेचे जाएंगे उनका "बम्पर-टू-बम्पर" बीमा होना अनिवार्य होगा। ख़ास बात ये है कि बम्पर-टू-बम्पर कार इंश्योरेंस पांच साल की अवधि के लिए चालक, यात्रियों और वाहन के मालिक को कवर करने के अतिरिक्त होना चाहिए। इसके बाद कार ओंर को ड्राइवर, पैसेंजर और थर्ड पार्टी के साथ ही खुद के हितों की रक्षा करने में सतर्क रहना चाहिए जिससे उनपर कोई अनावश्यक उत्तरदायित्व न आए। ऐसा इसलिए है क्योंकि पांच साल से अधिक समय तक बंपर-टू-बंपर इंश्योरेंस बढ़ाया नहीं जा सकता है। आपको बता दें कि बंपर-टू-बंपर बीमा में वाहन के उन हिस्सों को भी कवर मिलेगा जिनमें आम तौर पर बीमा कंपनियां कवर नहीं देती हैं । मद्रास हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद अब दुर्घटना के दौरान पीड़ितों को ज्यादा कवरेज मिलेगा। जस्टिस वैद्यनाथन ने बताया है कि इस आदेश के बाद अब पीड़ित दावेदारों को कार के मालिक से मृतक की मृत्यु के लिए मुआवजे का दावा करने से नहीं रोका जाएगा।

क्या आप भी नहीं चुका पा रहे हैं, अपनी कार की EMI? तो इन अधि​कारो का करें इस्तेमाल, बैंक नहीं करेगा परेशान

चित्र
  कोविड -19 ने लोगों के जीवन को बदल दिया है। नौकरी छूटने और वेतन में कटौती के साथ कई लोग भारी वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं, और इसका सीधा असर लोगों के जीवन पर पड़ रहा है। कुछ लोग अपने लोन की ईएमआई तक देने में असमर्थ हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, कि लोन ईएमआई भुगतान में चूक करना आपके क्रेडिट स्कोर के लिए हानिकारक हो सकता है, और इससे आपको भविष्य में दूसरा लोन नहीं मिलेगा। यदि आप भी वर्तमान में ऐसी स्थिति का सामना कर रहे हैं, जहां आप अपना लोन चुकाने में असमर्थ हैं, तो आपको अपने अधिकारों को समझने की आवश्यकता है। यदि आप घर या कार लोन का भुगतान करने में चूक करते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि आप अपने वाहन पर मालिकाना हक नहीं खो देते हैं। बजाय इसके उधारदाताओं को अपने बकाया की वसूली के लिए कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है। 1. उधारकर्ता को हमेशा याद रखना चाहिए कि यदि वे लोन की ईएमआई में चूक करते हैं, तो वे अपने अधिकारों को आत्मसमर्पण नहीं कर सकते हैं। इसके बजाय उधारदाताओं को अपने बकाया की वसूली के लिए कार्यवाही शुरू करते समय एक निश्चित प्रक्रिया का पालन करना होता है। यहां ध्यान देने वाली बात

मंदबुद्धि युवती से दुष्कर्म के आरोप में कचरा परिवहन की गाड़ी चलाने वाले को 14 साल की कैद

चित्र
    भीलवाड़ा हलचल। एक मंदबुद्धि युुवती से दुष्कर्म के आरोप में नगर पालिका गंगापुर की कचरा परिवहन की गाड़ी चलाने वाले संजय पुत्र लाला को 14 साल की कैद और 21 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया है। फैसला, विशिष्ट न्यायाधीश (पोक्सो 2) बन्नालाल जाट ने शुक्रवार को सुनाया।  विशिष्ट लोक अभियोजक श्रुति शर्मा ने हलचल को बताया कि 4 फरवरी 2019 को पीडि़ता के पिता ने गंगापुर थाने में रिपोर्ट पेश की कि 3 फरवरी को उसी के पड़ौस में रहने वाली महिला, परिवादी की चाय की दुकान पर आई और बताया कि कचरा परिवहन करने की गाड़ी चलाने वाला संजय, आपके घर में अनाधिकृत प्रवेश कर कर गया। इस पर शंका हुई तो उसने एक अन्य महिला के साथ घर में जाकर देखा तो संजय आपकी मंदबुद्धि बेटी से छेड़छाड़ व अश्लील हरकत कर रहा था। उन्हें देखकर संजय वहां से भाग छूटा।  मोहल्ले के लोग भी एकत्रित हो गये। इस पर परिवादी व उसकी पत्नी घर गये। वहां बेटी बदहवास स्थिति में थी। बेटी से पूछने पर उसने बताया कि आपके जाने के बाद रोजाना घर आकर उसके साथ गलत काम करता है। जानकारी करने पर पता चला कि संजय पुत्र लाला, सहाड़ा चौराहा पर निवास करता है। पुलिस ने म

सीएम गहलोत की तबियत खराब, एसएमएस में एंज्योप्लास्टी

चित्र
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबियत आज खराब हो गई है। सुबह उन्हें सीने में दर्द की शिकायत महसूस हुई और बैचेनी लगी। इस पर वेसवेरे जांच के लिए पहले सी स्कीम स्थित डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच कराने गए। इसके बाद वे एसएसएस अस्पताल गए और वहां पर गहलोत ने कार्डिक और अन्य जांचे कराई। बाद में गहलोत की एंज्योप्लास्टी कराई गई। गहलोत के साथ चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी रहे। गहलोत के एक आर्टरी में 90 प्रतिशत ब्लाकेज बताया जा रहा है। गहलोत की तबियत खराब होने की खबर सामने आई, नेताओं ने उनके कुशलक्षेम की कामना की। गहलोत ने भी शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे ठीक है और वापस लौटेंगे। चिकित्सकों ने गहलोत को आराम करने की सलाह दी है। अस्पताल के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी, एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा सहित कार्डियोलॉजी सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने उनकी जांच कराई। गहलोत की तबियत खराब होने की सूचना पर सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी भी अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना। पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम गहलोत के जल्द ठीक होने की कामना की है। डोटासरा खुद भी एसएमएस पहुंच गए ह

असम: उग्रवादियों ने 7 ट्रकों में लगाई आग, 5 ड्राइवर जिंदा जलकर मरे

चित्र
  असम के दीमा हसाओ जिले में गुरुवार की रात संदिग्ध उग्रवादियों ने सात ट्रकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे हथियारबंद लोगों ने सात ट्रकों को रोका, जिनमें से छह में सीमेंट और एक में कोयला लदा था। इसके बार उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। दीमा हसाओ के पुलिस अधीक्षक जयंत सिंह ने बताया कि समूह ने कई मिनट तक वाहनों पर गोलीबारी की और फिर उनमें आग लगा दी। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। ये सभी ट्रक के ड्राइवर और अप्रेंटिस हैं। अधिकारियों को संदेह है कि हमले में डिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (डीएनएलए) शामिल है। इस हमले के पीछे एक सीमेंट कारखाने के डीएनएलए की जबरन वसूली की मांगों को मानने से इनकार करने के कारण का संदेह है। सिंह ने बताया, "घटना के तुरंत बाद अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचे और घटना में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया।" अप्रैल 2019 में गठित, DNLA एक सशस्त्र संघर्ष के माध्यम से डिमासा समुदाय के लिए एक स्वतंत्र राष्ट्र की मांग कर रहा है। हाल के महीनो

पूरे देश में कोरोना के 44,658 नए मामले आए सामने, 30 हजार से ज्यादा केवल केरल में हुए रिपोर्ट

चित्र
  नई दिल्ली ।  भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के नए मामले 40 हजार से ऊपर ही रहे। इसका एक और प्रमुख कारण है केरल। जहां संक्रमण बढ़ने से भारत में सामने आ रहे कुल मामलों की संख्या भी बढ़ रही है। केरल में लगातार कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर केंद्र की चिंता बढ़ती जा रही है। वहीं, साथ लगते हुए राज्यों को भी इससे खतरा बढ़ जाता है और कहीं ना कहीं सबसे दिमाग में तीसरी लहर को लेकर भी चिंता है। पिछले दिन जहां पूरे देश में 46 हजार के पार मामले सामने आए थे। अब वहीं, शुक्रवार को रिपोर्ट हुए मामलों की संख्या 44 हजार से ऊपर दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 44,658 नए मामले सामने आए हैं और 32,988 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं, केवल केरल को ही इसलिए भारत में कोरोना के कुल मामलों को बढ़ाने का दोषी ठहराया जा रहा है, क्योंकि बीते दिन केरल में 30,007 नए कोविड मामले दर्ज किए गए थे और इनको जोड़ते हुए भारत ने आज कुल 44,658 नए मामले की सूचना दी। यानी आधे से ज्यादा मामले तो केवल केरल से ही दर्ज हुए हैं। वहीं, बीते दिन सामने आई रिपोर्ट में केरल में

जय श्री कोटड़ी श्याम दरबार आज मंगला श्रृंगार आरती के दर्शन

चित्र
  जय श्री कोटड़ी श्याम दरबार आज मंगला श्रृंगार आरती के दर्शन दिनांक  27-08-2021*

राशिफल 27 अगस्त: कन्‍या राशि में बुध का प्रवेश, नीच के शुक्र के साथ करेंगे संयोग, जानें क्या पड़ेगा सभी राशियों पर असर

चित्र
  मेष-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। अच्‍छी स्थिति है। प्रेम की स्थ्‍िाति अच्‍छी है। भाग्‍य साथ दे रहा है। संतान पक्ष भी भाग्‍यवश कुछ अच्‍छा कर रहा है। व्‍यापारिक, शारीरिक और प्रेम की स्थ्‍िाति, सबकुछ बहुत बढ़िया है। सूर्यदेव को जल देते रहें। अच्‍छी सोच आती रहेगी। वृषभ-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य परेशानी में है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से थोड़ा सा मध्‍यम समय कहा जाएगा। मंगल तत्‍व यानी लाल वस्‍तु का दान करना आपके लिए अच्‍छा होगा। मिथुन-आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती दिख रही है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी हो रही है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। मां काली की अराधना करते रहें। कर्क-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। लाल वस्‍तु पास रखें। सिंह-ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बने हुए हैं। भाग्‍य साथ दे रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य में अच्‍छी स्थिति हो रही है। पिता का साथ और राजनीतिक लाभ के आसार हैं। प्रेम और संतान की स्थिति पर ध्‍यान दें। बाकी सब ठीक है। पी

साईं बाबा के दर्शन

चित्र
  श्री शिव साईं मंदिर शिव साईं रोड आर के कॉलोनी सिविल लाइन भीलवाड़ा गुरुवार साईं बाबा के दर्शन

आगरा-कानपुर हाइवे पर रोडवेज बस और ट्राला की टक्कर में तीन की मौत, 30 यात्री घायल

चित्र
  आगरा-कानपुर नेशलन हाइवे पर गुरुवार देर रात कानपुर से आगरा जा रही आगरा डिपो की रोडवेज बस हाइवे पर खड़े ट्राला से टकरा गई। भीषण हादसे में बस में सवार एक मासूम समेत तीन यात्रियों की मौत हो गयी और 30 से अधिक यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई, आसपास के गांव वालों और पुलिस ने रेस्क्यू चलाकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसा बकेवर क्षेत्र के राधे-राधे धाबा के पास द्वारका गांव के सामने हुआ। ट्राला से टकराने के बाद बस का एक तरफ का पूरा हिस्सा ही गायब हो गया। भयानक मंजर देखकर लोग सन्न रह गए।  गुरुवार की रात कानपुर नगर से चलकर रोडवेज की आगरा फोर्ट डिपो की बस लगभग 50 सवारियों को लेकर आगरा के लिए निकली थी। बस में कानपुर, इटावा, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, आगरा, अलीगढ़ की सवारियां थीं। रात करीब सवा दो बजे बस इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी वह हाइवे पर खड़े 22 चक्का ट्राला से पीछे से तेजी से टकरा गई। बस की कन्डक्टर साइड के आधे हिस्से के परखचे उड़ गए। बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई और लगभग 30 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद यात्रियों की चीख पुकार

बनेड़ा थाने पर धरना प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस प्रशासन चाक-चौबंद, पुलिस बल तैनात

चित्र
   बनेड़ा ( केके भण्डारी ) राजपूत समाज द्वारा 27 अगस्त को बनेड़ा थाना पर घेराव करने की सूचना पर पुलिस विभाग अलर्ट हैं । और चाक-चौबंद व्यवस्था करते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। वही मौके पर विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद है । यह है मामला- बनेड़ा थाना क्षेत्र के डाबला में गत दिनों बनेड़ा थाना क्षेत्र के डाबला में मंगलवार को एक युवक का शव खेत पर पेड़ से लटका मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक अपने ननिहाल में रह रहा था। जिसका शव  खेत पर स्थित पेड़ से लटका मिला। शव के पेड़ पर लटके होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव  कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार युवक का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया था जिसमें आत्महत्या की पुष्टि हुई थी लेकिन युवक के परिजन व कुछ लोग इसको आत्महत्या नहीं हत्या मान  रहे है और पुलिस को निष्पक्ष जांच करने की मांग कर रहे थे तीन दिन पूर्व समाज के लोगों ने पुलिस को 3 दिन में इस मोत के कारणों की गुत्थी सुलझाने को कहा था । वही सोशल मीडिया द्वारा समाज के लोगो ने कहां की अगर पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो समाज के संगठन  27 को बनेड़ा थाने क

दिनदहाड़े निकाल रहे है बनास नदी से बजरी, खनन जारी

चित्र
   गेंदलिया हलचल।। वैसे तो बजरीं दोहन   पर रोक है लेकिन असर कहि नजर नही आ रहा है, क्षेत्र के अधिकांश गावों में अवैध बजरीं दोहन कर  दिन दहाड़े सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है  दिन हो या रात बनास नदी में धड़ले से बखोफ  बजरीं दोहन जारी है, प्रभावि  कार्रवाई नही होने से बजरीं माफिया चाँदी कूट रहे है,गेंदलिया क्षेत्र में तीन किलोमीटर की परिधि में   दो सौ से अधिक टेक्टरों में बजरीं भरी जा रही है, गेंदलिया क्षेत्र  बजरी माफियो का गढ़ बना हुवा है  ,पुलिस व प्रशासन पर भारी पड़ रहे है बजरीं माफिया ।गेंदलिया गांव में पुलिस प्रशासन, खनिज विभाग की अनदेखी के चलते गेंदलिया क्षेत्र में दिनदहाडे  रात दिन  बजरी का अवैध कारोबार  हो रहा है  ।जिससे गेंदलिया ग्राम में बेलगाम हो गया बजरी दोहन ,क्षेत्र गावो में  बेलगाम बजरीं माफिया रेण, गेंदलिया,भाकलिया ,सोलंकियों का खेडा गांव में बनास नदी में  दोसो ट्रेक्टरों में बजरी भरी जा रही है  परन्तु प्रसासन अनजान बना हुवा है प्रशासन कार्यवाही नही कर पा रहा है बडलियास थाने से महज आठ किलोमीटर दूर है  गेंदलिया गांव की  सड़कों व गलियों में तेज रफ्तार में गुज

सांवलिया सेठ को चढ़ाया चांदी से बना अफीम का पौधा

चित्र
  चित्तौड़गढ़ ।  मेवाड़ के श्री सांवलिया जी मंदिर में एक किसान ने मन्नत पूरी होने पर बुधवार को 100 ग्राम चांदी से बना अफीम का पौधा भेंट किया। इसमें पत्ते, डोडे तथा डोडे के चीरा लगाकर अफीम को निकलता हुआ दिखाया गया है। मंदिर मंडल ने MP के नीमच से आए भक्त का ओढ़ना पहनाकर व प्रसाद भेंट कर स्वागत किया। किसान का कहना था कि उसने अफीम की खेती की सुरक्षा व अच्छी पैदावार के लिए मन्नत मांगी थी, जो पूरी हुई। अफीम की खेती जोखिम से भरी चित्तौड़गढ़ सहित आसपास के जिलों और समीपवर्ती राज्य मध्य प्रदेश में अफीम की खेती होती है। अफीम काश्तकारों को मुश्किल से सरकार से लाइसेंस प्राप्त होता है। यदि निर्धारित मात्रा में अफीम नहीं दी जाती तो लाइसेंस रद्द भी कर दिए जाते हैं। इसके अलावा अफीम की खेती की देखभाल करना, बारिश, सूखे से बचाने के साथ ही तस्करों से बचाना भी चुनौती बना रहता है। यह खेती एक तरीके से जोखिमपूर्ण है। ऐसे में किसान ने मन्नत मांगी थी कि उसकी फसल की मौसम व तस्करों से रक्षा कर अच्छी पैदावार हो। मन्नत पूरी होने पर अफीम का पौधा भेंट किया। अपनी पहचान छुपाई किसान ने बताया कि सांवलिया सेठ की कृपा से अफीम की

दो कारों में आमने-सामने की टक्कर ,5 की मौत, 4 घायल

चित्र
  श्रीगंगानगर जिले के घमूड़वाली पुलिस थाना इलाके में बुधवार देर शाम को दो कारों में आमने-सामने की हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत होने के साथ ही चार लोग घायल हो गए। मृतकों में तीन श्रीगंगानगर और 2 बीकानेर जिलों के रहने वाले हैं। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर से बीकानेर की तरफ जा रही कार सामने आ रही गाड़ी से टकरा गई। दोनों कारों में नौ लोग सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान श्रीगंगानगर जिले के सवार गांव 26 एच निवासी बलतेज सिंह, गुरलीन कौर, सुखजीत सिंह, बीकानेर निवासी हेतराम और वकील नाथ की मौत हो गई। इस हादसे में पूजा, अरमान सिंह, सुखजीत सिंह व रामसिंह घायल हो गए । हादसा शाम 5 बजे हुआ है । दोनों कारें आपस में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। उनमें सवार लोगों को ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। घमूड़वाली पुलिस थाना अधिकारी पवन कुमार शर्मा ने बताया कि घायलों को श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल में उपचार के

आर्थिक रूप से कमजोर स्थानीय निकायों को राज्य सरकार वित्तीय मदद करेगी

चित्र
  जयपुर।  राजस्थान में आर्थिक रूप से कमजोर स्थानीय निकायों को राज्य सरकार वित्तीय मदद करेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान शहरी विकास निधि (आरयूडीएफ) को मंजूरी दी है। इसमें करीब एक हजार करोड़ रुपए तक का फंड जुटाने का प्रयास किया जाएगा। पिछली भाजपा सरकार ने आरयूडीएफ को बंद कर दिया था। करीब ढ़ाई साल पहले सत्ता संभालते ही गहलोत सरकार ने इस फंड को फिर से शुरू करने की घोषणा की थी। गहलोत ने अपने पिछले कार्यकाल में यह फंड बनाया था। जानकारी के अनुसार राज्य की स्थानीय निकायों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और नगरीय क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने के लिए यह फंड बनाया गया है। इस फंड के बनने से राज्य की कमजोर स्थानीय निकायों को उनके आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके अतिरिक्त अमृत योजना, स्मार्ट सिटी मिशन आदि में स्थानीय निकायों द्वारा वहन की जाने वाली हिस्सा राशि की पूर्ति भी इस फंड में से की जाएगी। जानकारी के अनुसार इस फंड में उन स्थानीय निकायों से पैसा लिया जाएगा जो आर्थिक रूप से सक्षम है। इन निकायों से पैसा लेकर फंड में दिया जाएगा। इसके बाद उ

अल्पसंख्यकों की 25 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन 31 को

चित्र
भीलवाड़ा।  भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम 31 अगस्त को  आयोजित होगा इस संदर्भ में अल्पसंख्यक मोर्चा की मीटिंग  आहूत की गई।  जिला मुख्यालय पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश संगठन द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ 25 सूत्रीय मांगो को लेकर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक़ खान जिला अध्यक्ष लादू लाल  के नेतृत्व एवं मोर्चा जिला अध्यक्ष इमरान कायमखानी की अध्यक्षता में धरने व ज्ञापन देकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा । भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी में बताया कि इस धरना प्रदर्शन को लेकर करें अल्पसंख्यक मोर्चा भीलवाड़ा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ एक बेठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि इस धरने मे पूरे जिले के सभी मंडल अध्यक्ष,पूर्व मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, सभी मोर्चे के पदाधिकारी , पार्षद गन भाग लेंगे  मीटिंग में मोर्चे के पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल रशीद पठान, निवर्तमान अध्यक्ष हमिद मो शेख,मो यूसफ़ रंगरेज, पूर्व वक्फ बोर्ड जिला संयोजक मो अयूब रंगरेज मोर्चे के जिला महामंत्री इमरान काजी, जिला मंत्री अख्तर पठान,बिट्टू सिलावट,रणजीत गिल, जिला

अवाम उपभोक्ता प्राथमिक भंडार के चुनाव हुए संपन्न

चित्र
  भीलवाड़ा । आवाम प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार लिमिटेड के चुनाव गुरुवार को निर्वाचन अधिकारी प्रदीप चौधरी द्वारा संपन्न कराए गए । निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 10 संचालक मंडल सदस्यों में से मोहम्मद तनवीर हैदर अंसारी अध्यक्ष पद पर और मोहम्मद अशफाक नीलगर उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए । निर्वाचन के पश्चात उप रजिस्ट्रार अरविंद ओझा की उपस्थिति में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदत किए गए इसके पश्चात समस्त संचालक मंडल एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का राजस्थान वक्फ बोर्ड मेंबर शब्बीर अहमद शेख द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया जिसमें दाई हलीमा हॉस्पिटल ट्रस्ट के चेयरमैन मोहम्मद रफीक अंसारी सीरत केश एंड क्रेडिट सोसायटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम एवं सचिव मोहम्मद बक्ष नीलगर व संचालक मंडल सदस्य हमीद रंगरेज, शौकत अली खान, समीना शेख, इरफान छिपा, तौसीफ शेख आदि उपस्थित थे।

तलवार गैंग ने डाली एक और डकैती, सोये बुजुर्ग पर लाठियों से किया हमला, गर्दन पर रखी तलवार, लूटी नकदी व गहने

चित्र
    भीलवाडा प्रेमकुमार गढ़वाल। शहर व आस-पास के इलाके में आतंक का पर्याय बनी तलवार गैंग ने अब ग्रामीण इलाके में दस्तक देते हुये होड़ा-खाचरोल मार्ग स्थित एक खेत पर डकैती डाली हैं। यहां खेत पर बने मकान में सोये बुजुर्ग पर इन डकैतों ने न केवल लाठियां भांजी, बल्कि गर्दन पर तलवार रखकर नकदी व बुजुर्ग की पत्नी से सोने-चांदी के गहने लूट लिये। डकैती की इस वारदात से होडा व आस-पास के गांवों में दहशत फैली हुई है। उधर, इस गैंग के लगातार वारदात को अंजाम देने के बाद भी पुलिस ने अब तक डकैतों पर लगाम कसने के लिए कोई रणनीति नहीं बनाई है, जिससे आमजन की सुरक्षा अब भगवान भरोसे है।  सूत्रों के अनुसार, खाचरोल निवासी 60 वर्षीय छोगा पुत्र हीरा धाकड़ का खेत खाचरोल-होड़ा मार्ग के किनारे पर होड़ा के नजदीक है। छोगा ने खेत पर ही मकान बना रखा है, जहां वह अपनी पत्नी भोली बाई के साथ रहकर खेती करता है।  सूत्रों का कहना है कि धाकड़ के कोई संतान नहीं है। ऐसे में यह दंपती अकेला ही खेत पर रहता है। बुधवार रात धाकड़ दंपती खाना खाने के बाद कमरे के बाहर बने छपरे में सो गया।  रात एक बजे रोड़ किनारे लगी फाटक खोलकर बदमाश खेत पर

महिला प्रकोष्ठ ने कजली तीज महोत्सव मनाया

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। विप्र फाउंडेशन द्वारा पूरे भारत में महिलाओं द्वारा मेघ मल्हार महोत्सव मनाया जा रहा है इसी कड़ी में आज भीलवाड़ा शाखा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष ज्योति आशीर्वाद के नेतृत्व में अजमेर रोड स्थित होटल पर विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ ने कजली तीज महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया ! प्रदेश महामंत्री मानसी शर्मा ने बताया कि अखंड सुहाग,सौभाग्य और संतान प्राप्ति एवं रक्षा हेतु महिलाओं ने  भादप्रद कृष्ण तृतीया बुधवार को कजली तीज का व्रत रखा , महिलाओं ने जो,चना ,चावल व गेंहू का सत्तू बनाकर रात को चंद्र दर्शन करके सत्तू से अपना वृत खोला !बिंदिया शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में महिलाओं के लिए प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जिसमें मिसेज तीज का अवॉर्ड डिम्पल पंचोली ,बेस्ट कपल मौसमी हरीश ओझा तथा कुर्सी रेस में अंजू शर्मा प्रथम रहे इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक नीरूं चतुर्वेदी,कल्पना सुल्तानिया, सुधा शर्मा को बनाया !इस कार्यक्रम में सारिका शर्मा,आशा शर्मा,अनुराधा ओझा,साधना शर्मा,बिंदु शर्मा,वर्षा शर्मा , रिशा जोशी,निशा शर्मा,मोनिका ओदिच्य,अनीता शर्मा , दीप्ति शर्मा,गायत्री वैश्णव सहित कई महिला

कोवि‍ड वेक्‍सीन आरटी प्रभारी ने कि‍या वैक्सिनसन सेन्‍टर का निरीक्षण

चित्र
  भीलवाड़ा (प्रकाश चपलोत) ।  कोविड वैक्सिनसन में किये जा रहे कार्यों का निरिक्षण करने नेशनल प्रोग्राम ऑफीसर आईटी गिरीश दवे और अजमेर डिवीजन प्रोजेक्‍ट ऑफीसर निर्मला भीलवाडा पहुंचे। इस दौरान उन्‍होने वैक्सिनसन सेन्‍टर का निरिक्षण कर अन्‍य जानकारियां भी प्राप्‍त की। इस दौरान कोविड वैक्सिन बुक करवाने में हो रही समस्‍याओं को लेकर भी उन्‍होने कर्मचारियों को दिशा-निर्देश भी प्रदान किये।             आरसीएचओ और कोविड वैक्सिन आरटी प्रभारी डॉक्‍टर संजीव शर्मा ने कहा कि राजस्‍थान में कोविन पोर्टल देखने वाले गिरीश दवे और अजमेर डिवीजन प्रोजेक्‍टर ऑफीसर निर्मला यहां पर निरिक्षण करने आये है। आज यहां पर उन्‍होने हमारे सामने आ रही दिक्‍कतों पर चर्चा की ओर उनका उन्‍होने समाधान भी किया। इसके साथ ही कोरोना की तीसरी लहर से पहले हम अधिक से अधिक वैक्सिनसन करने के लिए भी हमें निर्देशित किया है। इसके साथ ही उन्‍होने कोविड वैक्सिन स्‍टॉक के लेखा-जोखा का चैक भी किया।

हलचल की खबर से हुई अज्ञात शव की पहचान, चित्तौडग़ढ़ जिले में मालगाड़ी से टकराने से गई थी जान, युवक भीलवाड़ा का निवासी

चित्र
    भीलवाड़ा हलचल। चित्तौडग़ढ़ जिले के गंगरार थाना अंतर्गत साड़ास रेलवे फाटक के नजदीक बुधवार को मिले अज्ञात शव की पहचान कर ली गई। शव की पहचान भीलवाड़ा हलचल में प्रकाशित समाचार व फोटो देखकर परिजनों ने की। युवक 15 दिन पहले काम-धंधे की तलाश में बाहर गया था।   जानकारी के अनुसार, गंगरार थाना अंतर्गत साडास रेलवे फाटक के पास श्रीराम होटल के सामने बुधवार को 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला। शरीर पर चोटों के निशान भी मिले हैं। मृतक लाल रंग का बनियान व काला लोवर पहने हुये था। इस घटना को लेकर बुधवार रात को भीलवाड़ा हलचल ने मृतक के फोटो के साथ समाचार प्रकाशित किये। खबर व फोटो देखकर परिजनों ने मृतक की पहचान शास्त्रीनगर निवासी श्रीकांत शर्मा (40) पुत्र स्व. महावीरप्रसाद शर्मा के रूप में कर ली।  गंगरार पुलिस भीलवाड़ा पहुंची, जहां परिजनों ने पुलिस को बताया कि श्रीकांत 15 दिन पहले काम-धंधे की तलाश में बाहर गया था। पिछले तीन-चार दिन से उसका फोन बंद आ रहा था। पुलिस का कहना है कि श्रीकांत की मौत मालगाड़ी से टकराने से हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 

हमीरगढ़ पुलिस की बजरी माफिया पर कार्रवाई, बनास से बजरी परिवहन करते चार वाहन जब्त

चित्र
     भीलवाडा हलचल। हमीरगढ़ थाना पुलिस ने बजरी माफियाओं पर कार्रवाई करते हुये चार वाहन जब्त किये हैं। इस कार्रवाई से माफियाओं में खलबली मच गई।  हमीरगढ़ पुलिस ने बनास नदी क्षेत्र के कान्याखेड़ी व स्वरुपगंज इलाके में कार्रवाई करते हुये एक डंपर और तीन ट्रेलर जब्त किये हैं। ये वाहन बनास से बजरी भरकर चित्तौडग़ढ़ की ओर जा रहे थे। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई है। वहीं अग्रिम कार्रवाई के लिए माइनिंग डिपार्टमेंट को सूचना दी गई है।  

नारायण बने आचार्य ब्राह्मण सेवा संघ के युवा जिला अध्यक्ष

चित्र
  भीलवाड़ा । अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण सेवा संघ मुख्यालय जयपुर के तत्वधान में भीलवाड़ा जिला युवा मोर्चा कार्यकारिणी मनोनीत की गई । प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में मनोज कुमार आचार्य प्रचार मंत्री ने बताया कि‍ सभी की सहमति से नवनिर्वाचित युवा जिला अध्यक्ष नारायण आचार्य बनकाखेड़ा को मनोनीत किया गया ।

बारिश के सीज़न में आपकी लापरवाही बन सकती है डेंगू की वजह, ऐसे करें इससे बचाव

चित्र
  इस समय हमारा देश जिस तरह कोरोनावायरस महामारी को हराने की कोशिशों में लगा हुआ है। ठीक इसी तरह से अब डेंगू, मलेरिया सहित अन्य मच्छर व जल जनित बीमारियों से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए जरूरी है कि हम एक प्रभावी रोडमैप तैयार करें और उस पर बेहतरीन तरीके से काम करें। दिल्ली सहित दूसरे तमाम शहरों में मच्छरजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। 31 जुलाई तक अकेले दिल्ली में अब डेंगू के कुल मरीजों का आंकड़ा जहां 50, तो मलेरिया का 20 और चिकनगुनिया के 11 मामले सामने आएं। वहीं कोलकाता, मुंबई समेत दूसरे शहरों में भी कई मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय आंकड़ों पर नजर डालें, तो इस साल देश में 31 मई तक डेंगू के 6,837 मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले साल 2020 में देशभर में डेंगू के कुल 39,419 मामले सामने आए थे। डेंगू के लक्षण - तेज बुखार आना, थकान महसूस होना - तेजी से प्लेटलेट्स काउंट गिरना - शरीर में दर्द होना, उल्टी आना - शरीर में सूजन और लाल रैशेज पड़ना डेंगू से बचाव के उपाय - घर के आसपास पानी जमा न होने दें। कूलर और गमलों से पानी निकाल दें। - पूरा शरीर ढककर रखें, व्रत में सोते वक्त मच्छरदानी का प्रयोग

उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश तो दिल्ली में उमस, चंडीगढ़ में आज बदलेगा मौसम, जानें आपके शहर का हाल

चित्र
नई दिल्ली ।   उत्तरांखड में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है तो राजधानी दिल्ली में उमसभरी गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। हालांकि, दिल्ली में 2 दिनों से सुबह-सुबह ठंडी हवाएं भी चल रही है। ऐसे में कल तक लोगों को हल्की राहत जरूर मिल सकती है। क्योंकि मौसम विभाग की तरफ से शुक्रवार के लिए हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उधर, चंड़ीगढ़ में आज शाम तक मौसम बदल सकता है। यहां पर आज तेज बारिश के आसार जताए गए हैं। वहीं बाढ़ प्रभावित राज्य बिहार में पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कई जिलों के लिए रेड अलर्ट भी है। हिमाचल में बारिश का दौर जारी पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में इस वक्त बारिश का दौर जारी है। यहां पर आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। वहीं धनबाद में धूप-छांव का खेल जारी है। यहां पर कई इलाकों में बारिश के संकेत दिए गए हैं। दिल्ली में सुबह-शाम चल रही ठंड हवाएं, कल बदलेगा मौसम का मिजाज दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रही है। फिलहाल यहां पर कल से ही राहत मिलने की उम्मीद है। शुक्रवार से मौसम करवट लेगा और हल्की बारिश से लोगो

केरल के कारण देश में नए मामलों में भारी उछाल, पिछले 24 घंटों में 46 हजार से ज्यादा केस हुए दर्ज

चित्र
  नई दिल्ली।  भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मामलों में बढ़ोतरी के वैसे तो कई कारण हो सकते हैं, लेकिन केरल में कोरोना से गंभीर हालात इसका एक प्रमुख कारण है। पिछले दिन जहां पूरे देश में 37,593 मामले सामने आए थे। अब वहीं, गुरुवार को रिपोर्ट हुए मामलों की संख्या 46 हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,164 नए मामले सामने आए हैं और 34,159 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 'देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 97.63% और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.58% है।' भारत में पिछले दिन के मुकाबले बढ़े 8,571 मामलों के पीछे सिर्फ एक बड़ा कारण नजर आ रहा है और वो है केरल में कोरोना के मामलों में दोबारा से उछाल। बता दें कि बीते दिन केरल में 31,445 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। वहीं, 20,271 लोगों की रिकवरी दर्ज की गई।...और वहां अब पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ते हुए 19.03% पर पहुंच गया है। देश में पिछले घंटों में हुई मौतों में हल्की गिरावट देखी गई। बुधवार को सामने आए आंकड़ों के

कंज्यूमर्स को महंगाई से राहत दिलाएगी नई फसलें, केंद्र-राज्य के तालमेल से घटेंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें!

चित्र
  मुंबई : केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को दावा किया है कि नई फसलों को बाजार में आने के बाद ही देश के लोगों को बढ़ी हुई महंगाई से निजात मिल सकेगी. वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि खाद्य तेल और दालों का महंगाई बढ़ाने में प्रमुख योगदान रहा है और बाजार में उनकी उपलब्धता बढ़ाने के लिए शुल्क कटौती के जरिए आपूर्ति बढ़ाने के उपाए किए गए हैं. इसके साथ ही, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी दोहराया कि पेट्रोल-डीजल पर करों और शुल्कों को कम करने के तौर तरीकों को लेकर केंद्र को राज्यों के साथ तालमेल बिठाना होगा. राजस्व सचिव तरुण बजाज ने कहा कि नई फसल के बाजार में आने के बाद महंगाई में कमी आएगी और इसके 4-6 फीसदी के दायरे में रहने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि आरबीआई ने महंगाई को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं और कहा है कि महंगाई इस समय थोड़ी अधिक है. हालांकि, वह कुछ समय में सामान्य हो जाएगी और हमें भी लगता है कि एक बार फसल आने पर महंगाई कम हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मूल्य वृद्धि को कम करने की रणनीति के तहत सरकार ने खाद्य तेल और दाल सहित कई उत्पादों पर शुल्क कम किया 

जय श्री कोटड़ी श्याम दरबार आज मंगला श्रृंगार आरती के दर्शन

चित्र
  जय श्री कोटड़ी श्याम दरबार आज मंगला श्रृंगार आरती के दर्शन

साड़ास रेलवे फाटक के पास मिला युवक का शव, नहीं हुई पहचान

चित्र
  भीलवाड़ा हलचल। चित्तौडग़ढ़ जिले के गंगरार थाना अंतर्गत साड़ास रेलवे फाटक के नजदीक अज्ञात युवक का खूनसना शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव को यहां जिला अस्पताल में सुरक्षित रखवाया गया है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।  एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, गंगरार थाना अंतर्गत साडास रेलवे फाटक के पास श्रीराम होटल के सामने  40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला। शरीर पर चोटों के निशान भी मिले हैं। मृतक लाल रंग का बनियान व काला लोवर पहने हुये है। अभी यह पता नहीं चल पाया कि युवक की सड़क हादसे में मौत हुई या उसकी हत्या की गई। गंगरार पुलिस पहचान के प्रयास के साथ-साथ मामले की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है। 

शराब पिलाने के बाद हत्या कर गहने लूटने के दो आरोपितों को उम्र कैद, एक भीलवाड़ा जिले का निवासी

चित्र
    चित्तौडग़ढ़ हलचल। जिले के बेगूं के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने 6 साल पुराने हत्या व लूट के मामले में भीलवाड़ा जिले के सरदारजी का खेड़ा थाना मांडलगढ़ निवासी श्यामलाल पुत्र शंकरलाल दरोगा व बेगूं निवासी रतन सिंह पुत्र भोपालसिंह राजपूत को उम्र कैद की सजा सुनाई है। न्यायालय ने इन पर 40 हजार रुपये जुर्माना भी लिया गया है।  अपर लोक अभियोजक अब्दुल सत्तार खान ने कहाकि 23 मई 2015 को गौरू पुत्र किशन गुर्जर निवासी मांडना ने रिपोर्ट दी थी कि लादू सिंह पुत्र हरी सिंह ने फोन कर बताया कि उसके छोटे भाई उदय लाल पुत्र घीसा गुर्जर निवासी मांडना का शव लवलाराम सिंधी निवासी बेगूं की जमीन में बने एक कमरे के पास रखा हुआ है। जिस पर गौरू और उसका भतीजा किशनलाल मौके पर पहुंचे। उदयलाल का शव पड़ा था और दोनों कानों में पहने हुए सोने की मुरकिया, हाथ में पहना चांदी का कड़ा गायब थे।  मामले में पुलिस ने रतन सिंह (35) पुत्र भोपाल सिंह राजपूत निवासी बेगूं और श्यामलाल (25) पुत्र शंकर लाल दरोगा निवासी सरदार जी का खेड़ा, थाना मांडलगढ़, जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया। दोनों ने शराब पिलाकर उदयलाल की हत्या कर चांदी के

राशिफल 26 अगस्त: मेष राशि वालों का मन रहेगा खराब, इन्हें मिलेगा शुभ समाचार, ये लोग पास रखें पीली वस्तु

चित्र
  मेष-मन चिंतित रहेगा। अज्ञात भय परेशान करेगा। खर्च से परेशान रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ळै। मन खराब रहेगा। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें। वृषभ-रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। पीली वस्‍तु का दान करें। मिथुन-नौकरी में प्रमोशन हो सकता है। नौकरी मिलने का संकेत है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होने का संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति आपकी अच्‍छी है। प्रेमी या प्रेमिका की तबीयत पर ध्‍यान देने की जरूरत है। मां काली की अराधना करते रहें। कर्क-भाग्‍य साथ देगा। धार्मिक बने रहेंगे। भाग्‍यवश कुछ काम हो सकता है। परिस्थितियां अनुकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार बहुत बढ़िया है। पीली वस्‍तु पास रखें। सिंह-थोड़ा बचकर पार करें। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। कुछ नुकसान हो सकता है। कोई रिस्‍क न लें। चाहे स्‍वास्‍थ्‍य का मामला हो या किसी व्‍यवसायिक स्थिति का मामला हो। प्रेम मध्‍यम है। संतान पर ध्‍यान दें। भगवान विष्‍णु की अराधना करें। पीली वस्‍त

फुल चार्ज में 350 किलोमीटर दौड़ेगी 2021 Tata Tigor EV, इन इलेक्ट्रिक कारों से है मुकाबला

चित्र
  नई दिल्ली,  ।  भारत में इलेक्ट्रिक कारों को तेजी से लॉन्च किया जा रहा है। हालांकि अभी इन कारों के कुछ ही ऑप्शंस मौजूद हैं। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स भी 31 अगस्त को अपनी 2021 Tata Tigor EV लॉन्च करने जा रही है जिसकी बुकिंग भी अब शुरू की जा चुकी है। ये इलेक्ट्रिक सेडान कार है। ये हाई रेंज के साथ मार्केट में उतारी जाएगी जिससे इसे लंबे सफर के दौरान इसे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है और आपका काफी समय बचता है। पावर और स्पेसिफिकेशन्स जानकारी के अनुसार 2021 Tata Tigor EV में 55kW की इलेक्ट्रिक मोटर और 26kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है जो कि 74bhp (55kW) तक की पावर और 170Nm तक का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक कार 5.9 सेकेंड में 60kmph की रफ़्तार पकड़ने में पूरी तरह से सक्षम होगी। इस इलेक्ट्रिक कार को फास्ट चार्जिंग पॉइंट की मदद से एक घंटे में 80 फीसद तक चार्ज किया जा सकेगा. वहीं घर पर चार्ज होने में इसे 8.5 घंटे लगेंगे।  नकारी के अनुसार 2021 Tata Tigor EV को फुल चार्जिंग में 350 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। एक इलेक्ट्रिक सेडान क

कहीं आप सुबह देर तक तो नहीं सोते? अगर हां तो जान लीजिए साइड इफेक्ट

चित्र
  लाइफस्टाइल डेस्क।  रात को जल्दी सोना और सुबह जल्दी जागना अच्छी सेहत के लिए जरूरी है। लेकिन कुछ लोगों के सोने और जागने का चक्र इतना ज्यादा बिगड़ जाता है कि वो देर रात तक जागते हैं और सुबह देर तक सोते हैं। कभी-कभी ज्यादा सोना चलता है, लेकिन कुछ लोग देर से उठने की आदत बना लेते हैं। लेकिन आप जानते हैं कि सुबह देर तक सोने से आपकी सेहत पर कितना बुरा असर पड़ता है। नींद से जुड़ी आपकी यह गलत आदतें आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक तो हैं ही, साथ ही आपकी पर्सेनालिटी और कार्यक्षमता पर भी इनका गलत असर पड़ता है। अधिक सोने से बेचैनी, सिरदर्द, आलस शरीर में घर कर जाता है जो आपके काम करने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है। आइए जानते है सुबह देर तक सोने से सेहत को कौन-कौन से नुकसान हो सकते हैं। शुगर की बीमारी बढ़ सकती है: ज्यादा देर सोने से शारीरिक गतिविधियां कम हो जाती हैं जिनसे शुगर लेवल बढ़ने का खतरा रहता है। कई अध्ययनों में यह बात सामने आ चुकी है कि 9 घंटे से ज़्यादा सोने से बॉडी में शुगर का खतरा बढ़ जाता है। दिल के रोगों का खतरा बढ़ सकता है: अमेरिकन एकेडमी ऑफ स्लीप मेडिसिन में छपे अध्ययन के मुताबिक ज्या

चोरी का आरोपित गिरफ्तार, ट्रॉली बरामद

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। जिले के राजपुरा गांव से 22-23 अगस्त की मध्य रात्रि को चोरी गई ट्रॉली कारोई पुलिस ने बरामद कर ली। इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।   सहायक उप निरीक्षक साबिर मोहम्मद ने हलचल को बताया कि राजपुरा निवासी भैंरूलाल पुत्र उदयराम जाट ने कारोई थाने में रिपोर्ट दी कि उसने अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली 22 अगस्त को बाड़े में खड़ी कर दी, जबकि ट्रैक्टर को वह घर ले गया। 23 अगस्त को सुबह बाड़े में खड़ी की ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं मिली।  पुलिस ने जाट की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच की। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में बागौर निवासी प्रहलाद पुत्र नानूराम रैगर को गिरफ्तार कर ट्रॉली बरामद कर ली। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।  

चौथे दिन भी कोरोना जांच की सभी रिपोर्ट नेगेटिव

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण को लेकर संदिग्धों की जांच जारी है। बुधवार को सभी रिपोर्ट््स नेगेटिव आई है। बता दें कि चार दिन से कोई नया संक्रमित सामने नहीं आया है।  आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि बीते 24 घंटे में चिकित्सा महकमे ने 765 लोगों की सैंपलिंग कर आरटीपीसीआर जांच की। इस जांच में सभी रिपोर्ट्स नेगेटिव आई है। बता दें कि 20 व 21 अगस्त को एक कपड़ा व्यापारी के परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये। यह परिवार उदयपुर घूमने गया था और वहां से लौटने के बाद इनकी तबीयत बिगड़ गई थी। जांच करवाने पर तीन सदस्य पॉजिटिव पाये गये। 

भीलवाड़ा में मेडिकल कॉलेज की छात्रा से यौन उत्पीडऩ के आरोपी डॉ. की जमानत

चित्र
जोधपुर / राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश देवेंद्र कच्छावाह ने बुधवार को भीलवाड़ा के मेडिकल कॉलेज के बायोकेमिस्ट्री के प्रोफ़ेसर डॉ शंकर मनोहर पंवार की ज़मानत याचिका स्वीकार कर ली। आरोपित के अधिवक्ता डॉ रमनदीप सिंह सिद्धु खरलिया ने तर्क दिया कि आरोपित 53 वर्ष के बुज़ुर्ग चीफ़ वॉर्डन के पद पर कार्यरत हैं और लैंगिक उत्पीडऩ समिति ने पूर्ण जांच के पश्चात उनको निर्दोष पाया गया है। खरलिया ने कोर्ट को अवगत कराया कि डॉ पंवार 20 दिन से न्यायिक अभिरक्षा में है और जांच पूर्ण होकर उनका स्थानतरण भरतपुर कर दिया है जिससे साक्ष्य से छेड़छाड़ की कोई सम्भावना नहीं बची है। राज्य सरकार की ओर से राजकीय अधिवक्ता शिव कुमार भाटी और छात्रा के अधिवक्ता ने ज़मानत का विरोध कर कोर्ट को बताया कि आरोपित को अनुसंधान के पश्चात लगभग एक साल से पीडिता को उत्पीडि़त किया जा रहा है।

हवाला के डेढ़ करोड़ रुपये बरामद, तीन गिरफ्तार

चित्र
  उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर शहर के घंटाघर क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार सुबह हवाला के 1.48 करोड़ रुपये बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग शामिल है। यह राशि उदयपुर से गुजरात ले जाई जा रही थी। आरोपितों में सिरोही जिले के कालंदरी क्षेत्र का प्रतापराम और शंकरलाल प्रजापत के अलावा एक नाबालिग शामिल है। घंटाघर थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह के मुताबिक, बुधवार सुबह लगभग चार बजे घंटाघर थाना क्षेत्र के मोचीवाड़ा से गुजर रही गुजरात नंबर की एक कार संदिग्ध प्रतीत हुई। पुलिस ने कार के चालक से पूछताछ की तो वह हड़बड़ा गया। इस पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें सीट के नीचे बने खंड में नोटों के बंडल बरामद किए। नोटों की गिनती के लिए मंगवाई मशीन पुलिस को नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। नोटों की गिनती करने पर कुल रकम एक करोड़ 48 लाख 50 हजार रुपये निकली। बरामद नकदी में से ज्यादातर 500-500 रुपये  के नोट थे। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे गुजरात के अहमदाबाद में एक हवाला कारोबारी के आफिस में काम करते हैं। वे उदयपुर सहित कई जिलों से हवाला की रकम को इधर-उधर ले जाने का काम करते हैं।

जय श्री कोटड़ी श्याम दरबार आज मंगला श्रृंगार आरती के दर्शन

चित्र
  जय श्री कोटड़ी श्याम दरबार आज मंगला श्रृंगार आरती के दर्शन

राशिफल 25 अगस्त: मेष और सिंह समेत इन राशि वालों की बढ़ेंगी मुश्किलें, इन राशि वालों की तय हो सकती है शादी

चित्र
  मेष-मन चिंतित रहेगा। खर्च को लेकर परेशान रहेंगे। अज्ञात भय सताएगा। ज्‍यादा सोचने के शिकार होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक लेकिन मन परेशान रहेगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी चल रही है। पीली वस्‍तु पास रखें। वृषभ-आर्थिक मामले सुलझेंगे। संतान पक्ष से अच्‍छे समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम रहेगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छी दिख रही है। पीली वस्‍तु का दान करें। मिथुन-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। कोर्ट-कचहरी में विजय होगी। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापारिक स्थिति आपकी सुधरती दिख रही है। पीली वस्‍तु का दान करें। कर्क-भाग्‍यवश कुछ काम बनेगा। धार्मिक बने रहेंगे। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। भगवान विष्‍णु की अराधना करें। सिंह-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक स्थिति आपकी अच्‍छी है। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान विष्‍णु की अराधना करें। कन्‍या-जीवनसाथी का सा

19 नवंबर से शुरू होगा शादियों का सीजन, जानें दिसंबर तक बनने वाले विवाह के शुभ मुहूर्त

चित्र
   सावन की पूर्णिमा से शुरू हुए त्योहारों की लिस्ट दिवाली तक चलेंगे। नवंबर- दिसंबर में 12 दिन शादी का शुभ मुहूर्त रहेगा। राज्य में सैकड़ों शादियां संपन्न होंगी। इसमें कोरोना काल में जो शादियां टल गई थीं, वो भी संपन्न होंगी। गाइडलाइन के अनुसार की जा रही बुकिंग- होटल व गेस्ट हाउस संचालकों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना है, इसलिए गाइडलाइन का पालन करते हुए बुकिंग की जा रही है। फिलहाल नवंबर-दिसंबर के लिए शादियों में 100 लोगों की अनुमति के आसार हैं। अगर आगे छूट मिलेगी तो होटल व्यवसाय को भी मुनाफा होगा। 26 दिनों में 12 दिन का शुभ मुहूर्त- 15 नवंबर को देवोत्थान एकादशी है। उसके बाद से लग्न शुरू हो जाएगी। उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक ज्योतिषाचार्य पंडित दिवाकर त्रिपाठी ने अनुसार 19 नवंबर से 1 4 दिसंबर के बीच 12 दिन शादियों का शुभ मुहूर्त है। नवंबर में विवाह शुभ मुहूर्त- 19,20,21,26,28,29 दिसंबर में विवाह शुभ मुहूर्त- 1,2,5,7,12,14 बग्घी व कैटरर्स की हो रही खूब बुकिंग- शादियों के आयोजन की उम्मीद से बग्घी व कैटरर्स वालों की खूब बुकिंग हो रही है। बग्घी  कि नवंबर और दिसंबर में 20 ल