केसरपुरा में झगड़ा चार घायल
भीलवाड़ा (अरुण हलचल) जिले के केसरपुरा ग्राम में इसी बात को लेकर एक ही परिवार के 4 लोगों के साथ मारपीट की गई जिससे वह घायल हो गए. केसरपुरा निवासी नंदलाल ने महात्मा गांधी अस्पताल में बताया की आज सुबह उसके छोटे भाई किशन की पत्नी महिमा घर से गोबर डालने के लिए गई थी जिसे नंदलाल रोडू सहित छह सात लोगों ने पीटा मुझे जानकारी मिलने पर मैं बीच-बचाव हो गया तो इन लोगों ने मुझे मेरी मां व साले के साथ मारपीट की ।मारपीट से घायल हुए सभी को उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है