संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

केसरपुरा में झगड़ा चार घायल

चित्र
  भीलवाड़ा (अरुण हलचल) जिले के केसरपुरा ग्राम में इसी बात को लेकर एक ही परिवार के 4 लोगों के साथ मारपीट की गई जिससे वह घायल हो गए. केसरपुरा निवासी नंदलाल ने महात्मा गांधी अस्पताल में बताया की आज सुबह उसके छोटे भाई किशन की पत्नी महिमा घर से गोबर डालने के लिए गई थी जिसे नंदलाल रोडू सहित छह सात लोगों ने पीटा मुझे जानकारी मिलने पर मैं बीच-बचाव हो गया तो इन लोगों ने मुझे मेरी मां  व साले   के साथ मारपीट की ।मारपीट से घायल हुए सभी को उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है

2 करोड़ की लागत से बनने वाले खेल स्टेडियम को बिजोलिया शिफ्ट करने की मांग

चित्र
  बिजौलिया(दीपक राठौर) ।पंचायत समिति क्षेत्र के ग्रामवासियों, समस्त खिलाड़ी वर्ग और खेल प्रेमी बंधुओं की तरफ से आज बिजौलिया उपखण्ड मुख्यालय पर घोषित होने वाले आदर्श खेल स्टेडियम को एक राजनैतिक पार्टी के पूर्व जनप्रतिनिधि द्वारा बिजौलिया नगर से राजनीतिक दुर्भावना के कारण अन्यत्र छोटे से ग्राम में डी एम एफ़ टी फंड से वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने पर विरोधस्वरूप सामुहिक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को सौपा गया जिसकी प्रतिलिपि राज्यपाल ,खेल मंत्री व जिला कलेक्टर भीलवाड़ा के नाम पर भी प्रेक्षित की गई। ज्ञापन में बताया गया कि बिजौलिया मुख्यालय पर यदि खेल स्टेडियम बनता है तो पंचायत समिति क्षेत्र की सभी 22 पंचायतों के खिलाड़ियों को लाभ मिलता लेकिन छोटे से ग्राम में स्वीकृति से मूलभूत खेल सुविधाओं का अभाव जैसे खिलाड़ियों को खाने के होटल व ठहरने की व्यवस्था का सर्वथा अभाव है जिसका खामियाजा भविष्य में बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को उठाना पड़ेगा। बिजौलिया में लगभग तीस हजार की आबादी हो गई है लेकिन कोई भी खिलाड़ियों के उपलब्ध नही है जिससे जो खिलाड़ी खेल को अपना करियर बनाकर अपना भवि...

संत समाज बोला-सरजूदास को झूंठा फंसाया, गवाहों का नार्को टेस्ट हो और जांच करें सीबीआई : संत समाज करेगा आन्दोलन

चित्र
भीलवाड़ा (हलचल)।  श्री विरक्त मेवाड़ संत संगठन सेवा संस्थान ने आज घोड़ास के हनुमान मंदिर के संत सरजूदास को झूंठा फंसाने और उसकी ख्याति को धमिल करने के मामले की निष्पक्ष जांच और प्रार्थिया व गांव के नार्को व पोलीग्राफी टेस्ट कराने के साथ ही सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। अगर न्याय नहीं मिला तो संत समाज आन्दोलन पर उतर जाएगा।  राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से सैंकड़ों संत आज मुखर्जी उद्यान में जमा हुए। जहां से वे रैली के रूप में कलेक्ट्री पहुंचे जहां ज्ञापन लेने के लिए अधिकारी को बाहर आने की बात को लेकर कुछ समय तक विवाद भी हुआ और कहासुनी के बाद अतिरिक्त कलक्टर को संतों ने ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया है कि महंत सरजूदास चम्पावत बाग करेड़ा और घोड़ास में 25 सालों से समाज को नई दिशा देने के लिए धर्म की राह पर काम कर रहे थे। उनकी ख्याति से दूषित भावना से ग्रस्त हो साजिश रच उनके खिलाफ झूंठे मुकदमा दर्ज कराना शुरू कर दिये ताकि संत को जेल भिजवाया जा सके। संत समाज ने ज्ञापन में कहा कि सरजूदास के खिलाफ पीडि़ता ने प्रथम बार बयानों में कई बार नाम नहीं दिया लेकिन कुछ समय बाद साजिश के तहत अपन...

क्षतिग्रस्त नालियों से सड़क पर जमा हो रहा कीचड़, राहगीर हो रहे परेशान

चित्र
मंगरोप(मुकेश खटीक)स्वरूपगंज पंचायत क्षेत्र के कल्याणपुरा गांव मे सालों पहले बनी नालिया पूरी तरह से टूट चुकी है जिससे कुड़ी चौक पूरी तरह से तालाब बन गया है।कई बार ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन को इस समस्या से अवगत करवाया लेकिन अब तक कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीण शैतान लाल रेबारी ने बताया की पिछले करीब 10 साल से गांव के मुख्य कुड़ी चौक मे पानी भरा हुआ है।कई सालों पहले सड़क कार्य के दौरान नालियों का निर्माण हुआ था जो कि समय बीतने के साथ अब तक पूरी तरह टूट चुकी है इन नालियों का गन्दा पानी सड़क पर जमा होकर पूरा चौक तालाब बन चूका है।गांव के लोगों के निकलने के आलावा भी यह मार्ग इंडस्ट्रीयल एरिये मे होकर गुजरता है जिससे यहां से दिनभर मे सेकड़ो राहगीर गुजरते है।कई बार राहगीर असंतुलित होकर कीचड़ मे गिर चुके है।स्थाई रूप से पानी भरा रहने से इसमें मच्छर पनप रहे हैं जिससे गांव मे नाना प्रकार कि बीमारियां घर कर रही है।कई बार स्थानीय वार्ड पंच को और पंचायत मुख्यालय पर भी इसकी शिकायत कि लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हो पाया है।समस्या का स्थाई समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। 

संजय कॉलोनी के लोगों को मिले पट्टे तो लगाया जयकारा, न्यास ने अब तक बांटे 14 हजार 500 पट्टे

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  नगर विकास न्यास द्वारा घर-घर जाकर हर शुक्रवार को पट्टे बांटने के अभियान के तहत आज जिला कलक्टर ने संजय कॉलोनी में पट्टों का वितरण किया। इस दौरान पट्टे पाकर महिलाओं ने मुख्यमंत्री और कलक्टर की जय-जयकार की और कहा कि हम वर्षों से पट्टों के लिए चक्कर काट रहे है लेकिन अब हमें घर बैठे पट्टे मिले है। जिला कलक्टर आशीष मोदी की एक अभिनव पहल के तहत नगर विकास न्यास की कार्यवाहक सचिव रजनी माधीवाल ने हर शुक्रवार को घर-घर जाकर पट्टे वितरण की शुरूआत की थी। आज जिला कलक्टर और न्यास अध्यक्ष मोदी पट्टे बांटने के लिए संजय कॉलोनी पहुंचे। यहां उन्होंने उन लोगों को घर पहुंचकर पट्टे थमाये जो सालों से पट्टों के लिए नगर विकास न्यास के चक्कर लगा रहे थे। पट्टे मिलने की खुशी में महिलाओं और लोगों ने मुख्यमंत्री के साथ ही कलक्टर मोदी और न्यास सचिव माधीवाल की जय-जयकार की । इस मौके पर जिला कलक्टर ने बताया कि भीलवाड़ा में अब तक 14 हजार 500 से ज्यादा पट्टों का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि हमारी मंशा है कि हम तय सीमा से ज्यादा पट्टे लोगों को उपलब्ध करायें। इसके लिए नगर विकास न्यास के ...

धोखाधड़ी के मामले में नहीं मिला न्याय, ट्रांसपोर्टर ने परिवार सहित मांगी ईच्‍छा मृत्यु

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  भीलवाड़ा के एक ट्रांसपोर्टर व्यवसायी के साथ हुई साढे पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस एक साल में भी न्याय नहीं दिलवा पाई। इससे आहत ट्रांसपोर्टर ने परिवार सहित पुलिस अधीक्षक से ईच्छा मृत्यु की स्वीकृति देने की मांग की।  आज पुलिस अधीक्षक को हरिकृपा ट्रांसपोर्ट के प्रोपराइटर महावीर शर्मा द्वारा दिए गए ईच्छा मृत्यु के दो पेजीय ज्ञापन में कहा है कि 7 जनवरी 2022 को पुर थाने में एक धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था लेकिन एक वर्ष में भी पुख्ता अनुसंधान नहीं किया गया। जिससे उधार लेकर मैंने कारोबार शुरू किया था और मेरे साथ ठगी के कारण मैं लाखों रुपए के नीचे आ गया हूं। मेरा परिवार बेघर होने की स्थिति में है। उन्होंने अनुसंधान अधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले पर एफआर लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में पूर्व में भी ट्रांसपोर्ट यूनियन द्वारा कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया था परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। ऐसे में महावीर शर्मा ने पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर, राज्यपाल और राष्ट्रपति से ईच्छा मृत्यु देने की स्वीकृति की मांग की है ता...

दुष्कर्म, ब्लेकमैलिंग और धोखाधड़ी के मामले में पुलिस फरियादियों से लगवा रही चक्कर, करणी सेना ने किया प्रदर्शन, दी आन्दोलन की चेतावनी

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  राजपूत करणी सेना ने भीलवाड़ा पुलिस पर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करने को लेकर जिला कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर कलक्टर को ज्ञापन दिया है जिसमें ब्लेकमैलिंग, नाबालिग से दुष्कर्म करने के सरकारी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।  करणी सेना के राष्ट्रीय कार्यसमिति के अध्यक्ष विश्वबंधु सिंह राठौड़ के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। राठौड़ ने बताया कि एक माह पूर्व चिलेश्वर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापक दीपक गोरेर द्वारा नाबालिग छात्रा के साथ कई बार दुष्कर्म किया और डराया धमकाया। इस कृत्य में जगदीश मुण्डेल नामक व्यक्ति भी शामिल था जिसने भी नाबालिगा से दुष्कर्म किया। इस संंबंध में 21 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने पीडि़ता के बयान भी लिये लेकिन अभियुक्तों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है और आरोपी पक्ष राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहे है। इसे लेकर करणी सेना में खासा आक्रोश है। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो करणी सेना को आन्दोलन के लिए मजबूर...

घोड़ास के ग्रामीणों ने सरजूदास को हटाने का फैसला किया, कलक्टर से की सम्पत्तियों की रक्षा की गुहार

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  घोड़ास ग्राम में डांग के हनुमान मंदिर के संत सरजूदास को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के बाद अब ग्रामवासियों ने आश्रम से सरजूदास को बेदखल करने का फैसला लेते हुए जिला कलक्टर से मंदिर और इससे जुड़े आश्रमों की सम्पत्ति को अपने अधिकार में लेने की मांग की है। साथ ही ट्रस्ट बनाकर पूजा अर्चना करने का अधिकार ग्रामवासियों द्वारा निभाया जाएगा।  घोड़ास ग्राम के दर्जनों लोग आज भीलवाड़ा पहुंचे और उन्होंने जिला कलक्टर को दो पेजीय ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया कि घोड़ास के डांग का हनुमान मंदिर प्राचीन है और इसकी सम्पत्तियां भी काफी है। इस मंदिर की पूजा अर्चना 1969 में गोविंददास जी महाराज  कर रहे थे। उनके निधन के बाद राममूर्ति दास ने 1995 में यह काम संभाला। तत्पश्चात राममूर्ति दास का निधन होने पर रामदास महाराज और उनके बाद अब सरजूदास महाराज आश्रम की देखरेख कर रहे थे। इनका नाता करेड़ा चम्पाबाग के पुजारी परसरामदास जी से है। 

चलती ट्रेन से उतरा वृद्ध, गिरकर गंभीर घायल:अपनी बेटी से मिलने आ रहा था

चित्र
  कपासन ।  कपासन के पांडोली स्टेशन के पास ट्रेन से गिर कर एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 से कपासन अस्पताल लाया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया। वृद्ध अपनी बेटी से मिलने आ रहा था। पांडोली स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह मंदसौर उदयपुर पेसेंजर ट्रेन से एमपी के गांव खोर निवासी वृद्ध नवल सिंह (60) पुत्र भेरुसिंह राजपूत ट्रेन से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। नववलसिंह पांडोली स्टेशन के पास स्थित गांव सोनियाना में अपनी बेटी से मिलने आ रहा था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 नर्सिंग कर्मी बालमुकुंद जाट और पायलट बालूदास वैष्णव ने घायल को कपासन अस्पताल पहुंचाया। घायल के पास मिले ट्रेन टिकट से जानकारी में आया कि घायल मध्यप्रदेश के जावद रोड स्टेशन से आकर पांडोली स्टेशन पर उतरना था, लेकिन ट्रेन के पांडोली स्टेशन छोड़ने के बाद वृद्ध को जानकारी मिली कि स्टेशन पीछे रहे गया। तभी चलती ट्रेन से हड़बड़ी में उतरते समय वृद्ध नीचे गिर कर गंभीर रूप से घिरा हो गया। उसके गिरने पर ट्रेन में सवार यात्रियों ने चैन पूलिंग कर ट्रेन को रोका। गार्ड द्वारा पांडोली स्टेशन...

सौ फीट रोड निरस्त करने की मांग को लेकर कलेक्ट्री पर प्रदर्शन, भूमाफियाओं का फूंका पुतला

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  नगर परिषद द्वारा बसाई गई कॉलोनी में तीस साल पहले बने मकानों को भूमाफियाओं के दबाव में नगर विकास न्यास तोड़कर सौ फीट रोड निकालने के विरोध में आज गायत्री नगर संघर्ष समिति ने कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर भूमाफियाओं का पुतला फूंका और कलेक्टर से इस सड़क को निरस्त करने की मांग की।  गायत्री नगर संयुक्त संघर्ष समिति के ओम सिंह हाड़ा के नेतृत्व में आज गायत्री नगर, चपरासी कॉलोनी और प्रभावित क्षेत्र के लोगों और महिलाओं ने कलेक्ट्री पहुंचकर प्रदर्शन किया। भूमाफियाओं के खिलाफ नारे लगाये। बाद में भूमाफियाओं का पुतला फूंका गया। हाड़ा ने कहा कि नगर परिषद ने तीस साल पहले पट्टे देकर चपरासी कॉलोनी बसाई थी। इसमें गरीब तबके के लोग रहते है अब भूमाफियाओं के दबाव में इस कॉलोनी के मकानों को तोड़कर वहां सौ फीट रोड बनाने का नगर विकास न्यास प्रयास कर रही है। लोगों ने इस प्रयास का विरोध करते हुए सड़क के प्रस्ताव को निरस्त कर ऐलीवेटेड रोड बनाने की मांग की है। हाड़ा ने कहा कि कुछ भूमाफियाआ गरीबों की मकान नहीं टूटने में मदद कर रहे और उन्हें उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास करने वाले शहर विधा...

खबर का असर: अवैध बजरी खनन मामले में प्रशासन एक्शन मोड पर

चित्र
  चित्तौड़गढ़। बनास नदी मंे बजरी माफिया द्वारा छलनी करने का मामला प्रकाशित होने के बाद प्रशासन एक्शन मोड पर दिख रहा, जिसके चलते माईनिंग व पुलिस विभाग मामले की जांच मंे जुट गये है। राशमी क्षेत्र में बनास नदी मंे खनन व रोयल्टी वसूली के गौरखधंधे को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा अति पुलिस अधीक्षक अर्जुन सिंह को जांच के निर्देश दिये गये थे, जिसके फलस्वरूप उन्होंने राशमी क्षेत्र के प्रभावित बजरी दोहन क्षेत्र का गुरूवार को आकस्मिक निरीक्षण कर थानाधिकारी से मामले के सम्बन्ध में जानकारी ली। इधर खनिज विभाग द्वारा भी पुलिस की कार्यवाही के दौरान जब्त जेसीबी व ट्रेक्टर के चालान की वसूली की है। जानकारी के अनुसार राशमी क्षेत्र में बनास नदी से बजरी दोहन के लिये 681 हैक्टेयर की राज्य सरकार द्वारा लीज तो जारी कर दी गई है लेकिन इस सम्बन्ध मंे अभी तक अनुबंध नहीं होने से पूर्व ही कच्ची पर्चियों पर माफियाओं द्वारा रोयल्टी वसूली का गौरखधंधा करने के साथ ही बजरी माफिया बैखोफ होकर बजरी दोहन में लगे हुए है, जिसके चलते अब तक राज्य सरकार को करोड़ो के राजस्व का चूना लगाकर पुलिस, प्रशासन व राजनेताओं की मिलीभगत से खासा ...

पेपर लीक पर बोले सो डुबकी भी गहलोत सरकार गंगा में लगा ले तो भी उनके अपराध माफ नहीं होंगे -सतीश पूनिया

चित्र
  भीलवाड़ा  |  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के भीलवाड़ा आगमन पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में भव्य स्वागत अभिनंदन किया | भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का रायला चौराहे पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व भव्य स्वागत अभिनंदन किया इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पूनिया को भाजपा जिलाध्यक्ष तेली ने जनाक्रोश यात्रा को लेकर जिलेभर में हुए रैली नुक्कड़ सभाएं सहित विशाल आम सभा के बारे में विस्तार से जानकारी दी आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों के बारे में बताया उसके पश्चात रायला से रवाना होकर भीलवाडा मे अखिल भारतीय जाट समाज के कार्यक्रम में हरणी महादेव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे उसके पश्चात भीलवाड़ा से जोधपुर के लिए निकले  इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री मुरलीधर जोशी बाबूलाल टांक जिला मंत्री अनिल चौधरी नंदलाल गुर्जर भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी  महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश सेन किसान मोर्चा महामंत्री सत्यनारायण गूगड़ राजकुमारी ईनाणी आजाद शर्मा इंदु बं...

3 बच्चों की मां ने फांसी लगाकर दी जान, खुदकुशी के कारणों का नहीं हुआ खुलासा

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। शहर की सांगानेर कॉलोनी में गुरुवार की रात 3 बच्चों की मां गले में लुगड़ी का फंदा डालकर लोहे के एंगल से झूल गई। महिला को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है जिसका पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह मृतका के पीहर पक्ष के आने के बाद होगा।                                सुभाष नगर थाने के हेड कांस्टेबल मोहम्मद ने हलचल को बताया कि मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के गेणोली निवासी शांति पत्नी शंकर लाल रेगर अभी 11 साल की बेटी, 9 व 7 साल के 2 बेटों सहित यहां सांगानेर कॉलोनी में कालिका माता मंदिर के पास किराए के मकान में रह रहे थे। गुरुवार की रात शांति ने किसी बात से नाराज होकर कमरे में जाने के बाद दरवाजा अंदर से बंद किया और लुगड़ी का फंदा गले में डाल लोहे के एंगल से झूल गई। इसकी भनक लगने पर पति ने दरवाजे को अन्य लोगों की मदद से खोलकर शांति को फंदे से नीचे उतारा और जिला अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर्स ने शांति को मृत घोषित कर दिया ।सूचना पर सुभाष नगर थाने से दीवान म...

विधायक की कार से बैग चोरी,50 हजार की नकदी भी थी बेग में

चित्र
  जयपुर के कोतवाली थाना इलाके में मेड़ता विधायक इंदिरा देवी की लग्जरी कार से नकदी और अन्य सामान से भरा हुआ बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। इसे लेकर विधायक इंदिरा देवी बावरी ने गुरुवार दोपहर कोतवाली थाने पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार में से बैग चुराने का मामला दर्ज करवाया है।पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दिया है और छोटी चौपड़ से लेकर चांदपोल तक लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी प्रकाश चंद ने बताया, बुधवार शाम मेड़ता विधायक इंदिरा देवी शॉपिंग करने के लिए अपनी लग्जरी कार में सवार होकर छोटी चौपड़ आईं थीं और कार को छोटी चौपड़ से चांदपोल बाजार की ओर जाने वाले रास्ते में पार्किंग में खड़ा किया था। इस दौरान कोई बदमाश कार की पिछली सीट पर रखा हुआ बैग चुराकर ले गया।

सिह होंगे बनेड़ा के एसडीएम,14 RAS के तबादले

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  राज्य सरकार ने गुरुवार रात एक आदेश जारी कर 14 आर एस अधिकारियों के तबादले किए हैं । भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा कस्बे में उपखंड अधिकारी के पद पर गिरधर सिंह को लगाया गया है। जबकि राजसमंद जिले के देवगढ़ उपखंड अधिकारी के पद पर अजय को लगाया गया है।

ऋषभ पंत की कार हादसे के बाद कई बार पलटी , मदद करने के बजाए उनके पैसे लेकर भागे युवक

चित्र
नारसन:   भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का दिल्‍ली से रुड़की आते समय बड़ा हादसा हो गया। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी कार हादसे का शिकार हुई और उसमें आग लग गई। ऋषभ पंत के माथे और पैर पर चोट आई है और उन्‍हें देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल लाया गया है। लेकिन हादसे के दौरान पहुंचे कुछ युवक ने ऋषभ की मदद न कर उनके बैग से रुपए लेकर भाग गए।   मिट्टी के बड़े ढेर से टकराई थी ऋषभ की कार नारसन बॉर्डर पर जिस जगह यह हादसा हुआ। वहां पर मिट्टी का ढेर लगा हुआ था। ऋषभ की कार इस ढेर की चपेट में आ गई और अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हुई। प्रत्‍यक्षदर्शी कुशल वीर ने बताया कि ऋषभ पंत जब दिल्ली से रुड़की की ओर आ रहे था तो अचानक उनकी कार मिट्टी के बड़े ढेर से टकरा गई। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। यह दुर्घटना कार के डिवाइडर से टकराने से हुई। जिसके बाद कार में आग लग गई। उन्हें घायल अवस्था में देहरादून के मैक्स अस्पताल लाया जा रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक ऋषभ के माथे और पै...

नहीं रहीं हीराबा: पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक की लहर, राहुल, शाह-राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने जताया दुख

चित्र
  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मोदी के निधन के बाद पूरा देश शोक में डूब गया है। सोशल मीडिया पर जहां हजारों लोग दुख जता रहे हैं वहीं कई बड़े नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट कर दुख जताया है।   प्रधानमंत्री की मां हीराबेन का निधन शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं गहलोत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी हीराबेन के निधन का समाचार दुखद है। इस कठिन समय में शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें। दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक व्यक्त किया। अपनी मां के निधन पर भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरण...

जन आक्रोश यात्रा में आपसी आक्रोश निकाल रहे भाजपा नेता , दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

चित्र
  राजस्थान बीजेपी गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है। यह यात्रा विवादों में घिरती नजर आ रही है। दीया कुमारी के भाषण के बाद जयपुर में बीजेपी के दो नेता आपस में भिड़ गए। जयपुर में जन आक्रोश यात्रा का एक नजारा, जो कुछ ही पलों में इस कदर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कि बीजेपी चाहकर भी इस किरकिरी को नहीं रोक पाई। जैसे- जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वहीं बीजेपी नेताओं की नजदीकियां तकरार में बदलती जा रही हैं। जयपुर की एक सभा में बीजेपी नेताओं के बीच माइक को लेकर झगड़ा, पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता और नेता मनीष पारीक के बीच खटपट हुई, जो वीडियो में भी कैद हो गई। मोहनलाल गुप्ता जो कि पूर्व विधायक हैं, इतने ज्यादा उपेक्षित थे कि मंच पर ही फट गए और कुछ ऐसा कर डाला कि बीजेपी के पदाधिकारी और सांसद भी देखते रह गए। दरअसल, एक सभा के दौरान सांसद दीया कुमारी के भाषण के बाद उन्होंने माइक अपने पास खड़े मनीष पारीक को दे दिया, जिसके चलते पूर्व विधायक मोहनलाल ने मनीष के हाथ से माइक ऐसे छीना कि कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। मोहनलाल गुप्ता ने अपना पूरा जोर लगाकर माइक को मनीष पार...

जम्मू संभाग में बारिश, पटनीटॉप और श्रीनगर में सीजन का पहला हिमपात, आज भी बर्फबारी की संभावना

चित्र
जम्मू कश्मीर में मौसम खराब होने के कारण कटड़ा-सांझीछत में चॉपर सेवा प्रभावित रही। इसके अलावा मुगल रोड के साथ कई राजमार्ग यातायात के लिए बंद हो गए हैं। गुलमर्ग, टंगमर्ग, सोनमर्ग, जोजिला पास, गुरेज, बनी, नत्थाटॉप समेत ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो  रही है।  नए साल से ठीक तीन दिन पहले जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। श्रीनगर में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। कोहरे के कारण जम्मू आने वाली सात ट्रेनें देरी से पहुंचीं। कटड़ा-सांझीछत में भी चॉपर सेवा दिन भर प्रभावित रही।  बदलाव से आम जनजीवन पर असर पड़ा मौसम में आए बदलाव से आम जनजीवन पर असर पड़ा है। जिला राजोरी-पुंछ को शोपियां से जोड़ने वाले मुगल रोड पर बर्फबारी के कारण एहतियातन यातायात बंद कर दिया गया है। श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग, साधना पास, राजधान पास, मर्गन टॉप आदि पर भी यातायात रोक दिया गया है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होगी। कश्मीर घाटी में जारी प्रचंड शीतलहर ...

व्‍हाट्सअप पर डी पी लगाकर ठग ने की रुपयों की माँग

चित्र
  क़बराडिया (राकेश जोशी)।  इन दिनों साइबर ठगों की जडे़ मजबूत होती जा रही है। पहले लॉटरी, लक्की ड्रॉ के नाम पर ठगी की जाती थी, लेकिन अब साइबर ठगों ने ठगी के नए-नए तरीके इजाद कर लिए है। ऐसा ही मामला क़बराडिया निवासी नरेश सुखवाल के साथ हुआ । व्‍हाट्सअप पर उस की फोटो लगाकर उसके परिचितों को मैसेज भेजकर ऑनलाइन ठगी की कोशिश की । ठग ने नरेश की कांटैक्ट लिस्ट हैक करके उसके परचितों से  मुसीबत में होने का हवाला देकर पेसो की माँग की । नरेश को ठगी की जानकारी होने पर ह्वाट्सऐप फ़ेसबुक पर सटोरी satutas लगाकर  अपने स्वस्त होने व ठगी से बचने से आगाह किया ।

संत सरजू दास को झूठा फसाया, आरोपियों का कराये नारकोटेस्ट ,विहिप ने दिया ज्ञापन

चित्र
  भीलवाड़ा (संपत माली) विश्व हिंदू परिषद ने घोड़ास हनुमान मंदिर के संत सरजू दास महाराज को झूठा फंसाने का आरोप लगाते हुए प्रशासन को आगाह किया है और इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह धर्माचार्य प्रमुख बालमुकुंद शर्मा के नेतृत्व में आज जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें कहा गया है कि घोड़ा हनुमान जी मंदिर के संत सरजू दास महाराज को झूठा फंसाया जा रहा है उनका कहना था कि पहले उन्हें तेजाब प्रकरण में फंसाने का प्रयास किया लेकिन जब कोई साक्ष्य नहीं मिला तो उन पर बलात्कार का आरोप लगा दिया ज्ञापन में आरोप लगाने वालों का नारको टेस्ट कराने की भी मांग की गई है। इस मामले को लेकर शुक्रवार को मेवाड़ मंडल की बैठक बुलाई गई है अगर प्रशासन ने समय रहते इस मामले को नहीं मिटाया तो फिर मामला संतों के हाथ में चला जाएगा और संत जब जन आंदोलन करेंगे तो मामला हाथ से निकल जाएगा विश्व हिंदू परिषद ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष नए सिरे से जांच कर दूध का दूध और पानी का पानी करने की मांग की है ज्ञापन देने वालों में श्याम लाल शर्मा गणेश प्रजापत विजय ओझा आदि शामिल थे

तेली समाज के लोग 5 बसों से धार्मिक यात्रा पर रवाना

चित्र
भीलवाडा (प्रहलाद तेली)   एक ओर जहां आज की संताने मोबाइल व्हाट्सएप में व्यस्त, अपने मात-पिता की देख रेख मे पूरा ध्यान नहीं दे पा रही है,वहीं दूसरी ओर पुर निवासी किशन लाल राजौरा परिवार ने अपने माता-पिता एवं परिवार की स्मृति शेष,के मौके पर धार्मिक दर्शन एवं भ्रमण की योजना बनाई । इसी के तहत, तेली महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष किशनलाल तेली राजोरा ने, स्वर्गीय मांगी देवी राजौरा, स्वर्गीय  भेरूलाल राजौरा एवं स्वर्गीय भंवर लाल राजौरा की समृतिशेष के उपलक्ष में,पुर चारभुजा नाथ मंदिर दर्शन कर, भगवान के जयकारे के साथ, द्वारकाधीश क्षेत्र के दर्शन हेतू 200 से अधिक यात्रियों की 5 बसें, पुर बस स्टैंड से रवाना की, इन यात्रा बसों को, अखिल भारतीय तेली महासभा भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष शंकर लाल तेली,पूरणमल तेली, एवं गांव के प्रतिष्ठित समाज बंधुओं ने  झंडी दिखाकर रवाना किया ।   ।

ठाकुरजी ने भरा छप्पन करोड का मायरा... बाल व्यास दीपा दाधीच

चित्र
  भीलवाडा |  नानी बाई रो मायरो महोत्सव सेवा समिति सदस्य रामपाल शर्मा ने बताया कि नानी बाई रो मायरो महोत्सव सेवा समिति के तत्वावधान में शिव मंदिर पुलिस लाईन भीलवाड़ा में शुरू हुई। नानी बाई रो मायरो कथा में व्यास पीठ से बोलते हुए राष्ट्रीय कथावाचिका बाल व्यास सुश्री दीपा दाधीच ने बताया कि नरसी मेहता को नगर अंजार आये 4 दिन बीत गये परन्तु किसी ने भी उनकी सार-संभाल नहीं ली। जब रंग जी को नरसी मेहता का पता लगा तो रंग जी ने नरसी मेहता की आवभगत नहीं की। रंग की पत्नी ने सोचा कि नरसी मेहता को आये 4 दिन बीत गये परन्तु हमने उनकी कोई सार-संभाल नहीं की, बेचारा नरसी 16 संतों के साथ भूखा-प्यासा मर जायेगा। तब रंग की पत्नी ने नरसी मेहता को अपन महल मंे बुलवाया और उनके तिलक किया और नेक मांगा। नरसी मेहता ने कहा कि हमारा पास तो लेने और देने के लिये भगवान राम का नाम और तुलसी जी की माला है। रंग पत्नी ने नरसी मेहता का तिलक पौंछ दिया। नरसी मेहता ने स्नान करने के लिए पानी मांगा तो नरसी मेहता को ठण्डा पानी दे दिया, नरसी मेहता ने कहा ब्याणजी थोडा पानी गर्म कर दो तो नानीबाई की सासूजी नाराज हो गई और बोली कभी ...

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कदमताल करने के लिए तैयार नहीं विपक्ष, सपा-बसपा व रालोद एकमत नहीं

चित्र
  भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ यूपी के दिग्गज सियासतदां कदमताल के लिए तैयार नहीं है। राहुल ने भले ही सपा, बसपा, रालोद समेत अन्य दलों को यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया हो, पर अभी तक किसी ने भी अपनी सहमति नहीं दी है। वहीं, कांग्रेस को उम्मीद है कि शायद कुछ दल यात्रा में उसके साथ आएंगे। भारत जोड़ो यात्रा तीन जनवरी को दिल्ली से लोनी बॉर्डर होते हुए यूपी के गाजियाबाद में प्रवेश करेगी। 4 जनवरी को राहुल बागपत से शामली होते हुए हरियाणा में प्रवेश कर जाएंगे। प्रदेश में 110 किमी की पदयात्रा में शामिल होने के लिए राहुल ने बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आरएलडी अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर समेत तमाम विपक्षी दलों को निमंत्रण दिया है। कांग्रेस चाहती है कि यदि विपक्षी दलों के प्रमुख स्वयं या उनके प्रतिनिधि यात्रा में शामिल होंगे तो पूरा सियासी परिदृश्य बदल सकता है। इसे ध्यान में रखकर यात्रा के कोऑर्डिनेटर सलमान खुर्शीद दलों से संपर्क साध रहे हैं, जबकि सियासी दल यात्रा से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, आजाद समाज प...

33 केवी लाइन का तार टूट कर गिरा, कचरे में लगी आग, मचा हड़कंप

चित्र
    भीलवाड़ा हलचल। पांसल रोड स्थित बालाजी अपार्टमेंट के पास 33 केवी लाइन का तार टूट कर गिरने से कचरे में आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया ।आग पर दमकल की मदद से काबू पाया गया।                    नगर परिषद फायर स्टेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांसल रोड स्थित बालाजी अपार्टमेंट के पास से गुजरी 33 केवी लाइन का एक तार टूट कर गिर गया । तार से निकली चिंगारी के चलते हैं वहां पड़े कचरे में आग लग गई, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा और अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया ।इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

खटीक समाज की पांचवी राज्य स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता कल, कलशयात्रा भी निकलेगी

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  खटीक समाज की पांचवी राज्य स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता 30 दिसम्बर से धानमण्डी स्थित राजकीय विद्यालय ग्राउण्ड में आयोजित की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन सचिव पार्षद रमेश खोईवाल ने बताया कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर की 20 टीमें भाग लेगी। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता खटीक समाज द्वारा पांचवी बार आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता से पूर्व 30 दिसम्बर को एक भव्य कलश यात्रा खटीक समाज की ओर से तिलक नगर सिद्धि विनायक हॉस्पीटल के सामने से निकाली जाएगी जो सांगानेरी गेट से मुख्य बाजार होते हुए धानमण्डी स्कूल पहुंचेगी। प्रतियोगिता के लिए अब तक 16 टीमों का पंजीयन हो चुका है। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षक पंजाबी बैण्ड, कच्ची घोड़ी नृत्य रहेगा।  उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक होंगे, चित्तौडग़ढ़ के सांसद सीपी जोशी, सांसद सुभाष बहेडिय़ा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, राकेश पाठक, आई...

मेनका गांधी ने भीलवाड़ा में श्वानों के बधियाकरण में बताई खामियां, बन्द कराने को कहा

चित्र
  भीलवाड़ा (वि‍जय/प्रहलाद)।  भीलवाड़ा शहर में अब तक 5 हजार से ज्यादा श्वानों का बधियाकरण किया जा चुका है और यह कार्य जारी है। पीपुल्स फॉर एनीमल्य की राष्ट्रीय अध्यक्ष मेनका गांधी ने भीलवाड़ा में किये जा रहे इस कार्य पर अंगुली उठाते हुए इसे बन्द कराने की बात कही है लेकिन प्रदेश संयोजक ने इस काम को संतोषजनक माना है। पीपुल्स फॉर एनीमल्स की राष्ट्रीय अध्यक्ष मेनका गांधी ने प्रदेश संयोजक बाबूलाल जाजू को भीलवाड़ा में चल रहे श्वानों के बधियाकरण में कमियां पाई जाने को देखते हुए इसे बन्द कराने को कहा है। मेनका गांधी के निर्देश पर जाजू ने जिलाध्यक्ष सुरेश जागेटिया के साथ श्वान नसबंदी कार्यक्रम का जायजा लिया है। जायजे के बाद जाजू ने कहा कि कार्यक्रम सही ढंग से चल रहा है। लेकिन उन्होंने नगर परिषद से इस कार्यक्रम में पारदर्शिता रखने के साथ ही नसबंदी कितनी हो रही है इसकी देखरेख के लिए एक कर्मचारी को नियुक्त करने की मांग की है। जबकि संतुलन जीव कल्याण समिति के द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के डॉ. नवेसरा का कहना है कि प्रतिदिन 70 से अधिक श्वानों की नसबंदी की जा रही है। इसमें किसी तरह की कोई ...

दुष्कर्म के आरोपी पूर्व कर्मचारी नेता को भेजा जेल

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  प्रतापनगर थाना पुलिस द्वारा बहू के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी पूर्व कर्मचारी नेता को आज न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने बताया कि प्रतापनगर थाना क्षेत्र में रहने वाल 70 वर्षीय े पूर्व कर्मचारी नेता ने अपनी ही 23 वर्षीय बहू के साथ दुष्कर्म किया था। इस मामले में उसे कल गिरफ्तार किया गया। आज उसे न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। 

दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, रामबन में तीन दिन में चौथी दुर्घटना

चित्र
  जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले में केला मोड़ के पास एक अन्य दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यहां आज सुबह करीब सवा सात बजे एक कैब गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कैब ड्राइवर की मौत हो गई। जम्मू संभाग में गुरुवार सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक दुर्घटना रियासी में तो एक रामबन में हुई है। तीन शवों को बरामद कर लिया गया है। दोनों मामलों में संबंधित जिला पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, रियासी के चसाना क्षेत्र के हामसों गांव में आज सुबह एक कार अनियंत्रित होकर 350 फीट नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में  मंजीत सिंह (32) और गुरबक्श (27) की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों के शवों को निकाल लिया गया है और कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवारों को सौंप दिया जाएगा। उधर, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले में केला मोड़ के पास एक अन्य दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यहां आज सुबह करीब सवा सात बजे एक कैब गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कैब ड्राइवर मुदस्सिर अहमद लांगनो (37) क...

रीको पंचमुखी बालाजी मंदिर में 31 दिसम्बर को लगेगा पौष बड़े का भोग

चित्र
  भीलवाड़ा।  रीको परिवहन कार्यालय के पास श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर में 31 दिसम्बर को पौष बड़े का भोग लगाया जाएगा।  महंत जमुनादास महाराज के सानिध्य में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी मुरारी पांडे ने बताया कि शनिवार हनुमान जी महाराज को भोग लगाने के बाद शाम 6:00 बजे आरती के बाद में सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों में भक्त अशोक बाहेती, सुनील बंसल, सुनील नरवाल, बद्री विशाल काबरा, डॉ बाहुबली जैन, गोपाल जागेटिया, चांदमल बिश्नोई, गौरी शंकर बिश्नोई, प्रेम शंकर आचार्य, मनीष शर्मा, आनंद राय, पंचानन गर्ग, गोपाल अग्रवाल, राजू सुवालका, राजू पुरबिया, कमलेश शर्मा, गोटू सिंह,  प्रकाश जोशी, भैरव जाट मंगलपुरा, कालू जाट लक्ष्मीपुरा, उदाजी जाट लक्ष्मीपुरा, भैरव जाट लक्ष्मीपुरा, कैलाश माली आदि लगे हुए हैं। 

चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना नगदी गहनों पर किया हाथ साफ, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

चित्र
      भीलवाड़ा हलचल। जिले में सर्दी बढ़ने के साथ ही चोरों की चहलकदमी में भी इजाफा होने लगा है। बीती रात चोरों ने जिले के जबरिया गांव में एक मंदिर को निशाना बनाते हुए नगदी और चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर लिया। चोरी की वारदात को लेकर ग्रामीणों में दहशत के साथ ही रोष भी व्याप्त है।                  सूत्रों के अनुसार आसींद थाने के जबरिया गांव के मंदिर में चोरों ने दस्तक देते हुए वारदात को अंजाम दिया सूर्य मंदिर से चांदी के 2 छात्र और ₹50000 की नकदी चुरा ले गए ।ग्रामीणों का कहना है कि वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी है ।उधर, सुबह पूजा अर्चना के लिए मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को वारदात का पता चला तो उनमें दहशत के साथ ही रोष व्याप्त हो गया ।इसकी सूचना पुलिस को दी गई ।पुलिस ने मौका मुआयना किया और वारदात की जानकारी लेते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

भीलवाड़ा में फर्जी पुलिसकर्मी व खाद्य निरीक्षक बनकर 12 लाख की ठगी का प्रयास, तीन गिरफ्तार

चित्र
  भीलवाड़ा (राजकुमार माली)।  मध्यप्रदेश के एक युवक से उसी के मित्र ने डालडा घी मंगवाकर उसे अपने साथियों की मदद से बंधक बना लिया और नकली घी होने की बात कहकर 12 लाख रुपए वसूलने का प्रयास किया । इसमें दो लोग नकली पुलिसकर्मी और खाद्य निरीक्षक भी बने। युवक के भाई ने एसपी से शिकायत की तो मामले का भण्डाफोड़ हुआ और सुभाषनगर पुलिस ने इस मामले में एक प्रोपर्टी कारोबारी एक वाहनों की खरीद फरोख्त करने वाले युवक सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के नामली तहसील के गुणावद ग्राम निवासी दुर्गेश उर्फ सोनू जाट को उन्हीं के गांव में पहले आईसक्रीम की लारी लगाने वाले गंगापुर थानान्तर्गत झड़ोल निवासी कुणाल बड़वा से दोस्ती हो गई थी। उसी ने 17 दिसम्बर को फोन किया कि सांवरिया जी के तुम आ रहे हो तो 7 पीपे डालडा घी के लेते आना, मैं तुम्हें पैसा नकद दिलवा दूंगा। यहां घी महंगा है तुम्हारे यहां सस्ता है। इस पर 18 दिसम्बर को धानमण्डी रतलाम से सोनू ने 7 पीपे डालडा घी के 15 हजार 400 रुपए में खरीदे और एक दोस्त राजू टांक के साथ टेम्पो में लेकर सांव...

दिन दहाड़े दुकान से नगदी चोरी करने वाले अभियुक्त को आमेट पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्र
  राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)  जिले के  आमेट उपखंड के नगरीय क्षेत्र से दिन दहाडे दुकान से नगदी चोरी करने वाला आरोपी अब्बास अली को आमेट पुलिस ने नकदी बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है।  जगदीश प्रसाद पिता जुगलकिशोर तिवाड़ी निवासी आमेट ने थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया । जिसमें 21 दिसम्बर को आमेट के वाली रोड पर स्थित अभिनव ट्रेडर्स कम्पनी और संगम यातायात के नाम की दुकान पर दुकान मालिक काम कर रहा था । जिसमे दुकान के कलेक्शन के 70,500 रूपये नगद और बैंक के आवश्यक दस्तावेज दुकान में रखे बैग में रखे हुए थे । दोपरह करीब 3 बजे के करीब एक व्यक्ति मोटरसाईकिल लेकर आता है  और वह दुकान मालिक से नमकीन खरीदता है । नमकीन खरीदने के बाद उसने दुकान मालिक को बातों में उलझा दिया । जब वह नमकीन लेकर वहां से चला गया । तब  दुकान मालिक पैशाब करने के लिए   जाता है और पीछे से आरोपी अब्बास अली वापस दुकान में आकर रुपयों से भरा बैग और आवश्यक दस्तावेज लेकर फरार हो जाता है । दुकान मालिक जब वापस दुकान में आकर देखता है तो काउण्टर के पास रखा रुपयों से भरा बैग और आवश्यक दस्तावेज  दुक...

डांग के हनुमान मंदिर के महन्त सरजूदास को गंगापुर न्यायालय में किया पेश

चित्र
2 जनवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गंगापुर (सुरेश शर्मा)  डांग के हनुमान मंदिर के महन्त सरजूदास महाराज को पुलिस ने गंगापुर न्यायालय में पेश किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी महंत को 2 जनवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश जारी किए। मांडल जांच अधिकारी पुलिस उप अधीक्षक सुरेंद्र कुमार कुमावत ने बताया कि घोड़ास गांव के प्रसिद्ध डांग के हनुमान मंदिर के महंत सरजूदास महाराज को मांडल पुलिस ने बुधवार सुबह नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया। शीतकालीन अवकाश के चलते  गंगापुर न्यायालय को दी गई न्यायिक प्रकरण निस्तारण की विशेष जिम्मेदारी के चलते आरोपी महंत सरजू दास को गंगापुर न्यायालय में न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। महंत सरजू दास के वकील ने गंगापुर न्यायाधीश के समक्ष पुलिस के पास साक्ष्य नहीं होने पर जमानत देने की अर्जी लगाई थी। गंगापुर न्यायिक मजिस्ट्रेट रविंद्र यादव ने 2 जनवरी तक महंत को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के दिए आदेश। न्यायालय  में कड़ी सुरक्षा की गई और पुलिस के आला अधिकारी भी न्यायालय परिसर में डेरा डाले रहे। डांग के हनुमान मंदिर के महं...

तीन लाख से अधिक का बिल बकाया होने से काटा उपतहसील कार्यालय का कनेक्शन, ग्रामीण हो रहे हैं परेशान

चित्र
  बड़लियास (रोशन वैष्णव )  बड़लियास । उप तहसील का 3,42,789 का बकाया बिजली का बिल जमा नहीं होने पर विद्युत विभाग ने उप तहसील का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। विद्युत के अभाव में पिछले 1 माह से  ऑनलाइन रजिस्ट्री ना होने से ग्रामीणों को बैरंग लौटना पड रहा है इससे पूर्व लोगों ने विद्युत बिल जमा न कराने पर उप तहसील के बाहर विरोध जताया बाद में नायब तहसीलदार ने वैकल्पिक तौर पर कुछ दिन के लिए जनरेटर की व्यवस्था कर रजिस्ट्री कार्य प्रारंभ किया। जानकारी अनुसार बडलियास उप तहसील के शुरू होने से अब तक का 3,42,789से भी अधिक का विद्युत बिल बकाया चल रहा है। इस पर विद्युत विभाग द्वारा उप तहसील का कनेक्शन विच्छेद कर दिया। जानकारी मिली है कि वर्ष 2015 से जब उप तहसील का कार्य शुरू हुआ तब से अब तक का बकाया विद्युत बिल जमा नहीं होने से विद्युत विभाग ने लंबे समय बाद अब विद्युत कनेक्शन काट दिया है। एईएन सीताराम मीणा ने बताया कि इससे पूर्व भी दो बार कनेक्शन काटा गया लेकिन बाद में जमा कराने की बात पर उसे पुनः जोड़ दिया गया था विद्युत विभाग का उप तहसील में 3,42,789से अधिक का बिल बकाया होने से इस बा...

78 जरूरतमंदों नेत्र रोगियों का निःशुल्क शल्य चिकित्सा सम्पन्न

चित्र
  भीलवाड़ा ।    लायंस आई हॉस्पिटल द्वारा बाल्दी परिवार के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र शिविर खामोर में आयोजित किया गया। हास्पिटल काडिर्नेटर एवं आई बैंक प्रभारी लायन राकेश पगारिया ने बताया कि खामोर में आयोजित शिविर मे 227 रोगियों की जांच कर 78 रोगियों के ऑपरेशन भीलवाड़ा लायन्स आई हास्पिटल मे किये गये।              ऊर्जावान क्लब अध्यक्ष लायन पवन पंवार एडवोकेट ने बताया कि सभी रोगियों को ऑपरेशन के बाद आज लोकप्रिय विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी एवं  महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन द्वारा नेत्र रोगियों को डिस्चार्ज टिकट, दवाईयां एवं चश्में निःशुल्क देकर विदा किया।              प्रभारी आरपी बल्दवा ने बताया कि हॉस्पिटल द्वारा की जा रही सेवाओं के लिए विधायक अवस्थी ने सभी रोगियों से आव्हान किया कि आप सभी लोग भगवान से दुआ करे की ’’सेवा करने वाले सभी हमेशा स्वस्थ रहे’’ ताकि अधिकाधिक लोगों को लाभ मिले हॉस्पिटल द्वारा की जा रही उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सभी को साधुवाद देते हुए आभार व्यक्त किया व हॉस्पिटल के विकास के ल...