आधी रात को 18 भेड़ें चोरी कर कार से भागते चोरों ने तोड़ी नाकाबंदी, 10 किलोमीटर पीछा कर एक को दबोचा, बाकी हुये फरार
भीलवाड़ा बीएचएन। गोल मंगरी से आधी रात को 18 भेडें चुराकर ईको कार से भागते आरोपित को पुलिस ने 10 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद दबोच लिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कार और भेड़ें बरामद कर ली। बिजौलियां पुलिस ने बीएचएन को बताया कि जस्सु जी का खेड़ा निवासी भवानीसिंह पुत्र नंदसिंह राजपूत 45 ने बिजौलियां थाने पर फोन से सूचना दी कि उसने अभी गोल मंगरी बिजौलिया में भेड़ो का डेरा बना रखा है। 30 नवंबर की रात करीब 3 बजे वह सोया हुआ था, तभी बाड़े के पास काले रंग की ईको कार उसे नजर आई। टॉर्च चालू की तो ईको कार की नंबर प्लेट पर आरजे 08 सीबी 3772 नम्बर लिखे थे। इस गाड़ी में उसकी 18 भेड़ें चोरी कर चोर बिजौलिया की तरफ भाग गये । यह सूचना पहले से नाकाबंदी कर रहे जज्ञब्ते को दी गई। इसबीच, ईको गाड़ी आई जो नाकाबंदी तोड़कर भाग गई। पुलिस ने ईको का करीब 10 किलो मीटर तक पीछा किया। इसके बाद ईको को रुकवा लिया। पुलिस जाप्ता की मदद से एक व्यक्ति मदन 34 पुत्र जीवा बंजारा निवासी पराणा थाना डाबीए बूंदी पकड़ा गया, जबकि अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। पुलिस ने ईको गाडी को चेक किया तो उसमें 18 भेड़ों को