संदेश

नवंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आधी रात को 18 भेड़ें चोरी कर कार से भागते चोरों ने तोड़ी नाकाबंदी, 10 किलोमीटर पीछा कर एक को दबोचा, बाकी हुये फरार

चित्र
  भीलवाड़ा बीएचएन। गोल मंगरी से आधी रात को 18 भेडें चुराकर ईको कार से भागते आरोपित को पुलिस ने 10 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद दबोच लिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कार और भेड़ें बरामद कर ली।   बिजौलियां पुलिस ने बीएचएन को बताया कि जस्सु जी का खेड़ा निवासी भवानीसिंह पुत्र नंदसिंह राजपूत 45 ने बिजौलियां थाने पर फोन से सूचना दी कि उसने अभी गोल मंगरी बिजौलिया में भेड़ो का डेरा बना रखा है। 30 नवंबर की रात  करीब 3 बजे वह सोया हुआ था, तभी बाड़े के पास काले रंग की ईको कार उसे नजर आई। टॉर्च चालू की तो ईको कार की नंबर प्लेट पर आरजे 08 सीबी 3772 नम्बर लिखे थे। इस गाड़ी में उसकी 18 भेड़ें चोरी कर चोर बिजौलिया की तरफ  भाग गये । यह सूचना पहले से नाकाबंदी कर रहे जज्ञब्ते को दी गई। इसबीच, ईको गाड़ी आई जो नाकाबंदी तोड़कर भाग गई।  पुलिस ने ईको का करीब 10 किलो मीटर तक पीछा किया। इसके बाद ईको को रुकवा  लिया।  पुलिस जाप्ता की मदद से  एक व्यक्ति मदन 34 पुत्र जीवा बंजारा निवासी पराणा थाना डाबीए बूंदी पकड़ा गया, जबकि अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। पुलिस ने ईको गाडी को चेक किया तो उसमें 18 भेड़ों को

दो करोड़ के लिए पत्नी-साले की हत्या, बीमा कराकर 10 लाख में दी सुपारी, दो महीने बाद ऐसे हुआ खुलासा

चित्र
  जयपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने बीमा पॉलिसी के 1.90 करोड़ रुपये के लिए अपनी पत्नी और साले की हत्या करवा दी। आरोपी पति ने दोनों की हत्या इस तरह से कराई कि सभी को यह सड़क हादसा लगे। पुलिस ने इसे हादसा मान भी लिया था, लेकिन जब जांच पूरी हुई तो पुलिस भी हैरान रह गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति महेश चंद्र उर्फ राजु धोबी और चार हत्यारों को गिरफ्तार किया है।  मामला शहर के हरमाड़ा थाने का है। 5 अक्टूबर को थाना इलाके में स्कूटी सवार भाई-बहन की एक कार की चपेट में आ गए थे। हादसे में महेश की पत्नी शालू की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि उसके भाई राजू दस लानिया ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि महेश ने हाल ही में शालू का 1.90 करोड़ रुपये का बीमा कराया था। सड़क हादसे में शालू की मौत होने पर उसे यह पैसा मिलेगा। ऐसे में पुलिस को शालू की हत्या का शक हुआ। जांच के बाद बुधवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया।  जानकारी के अनुसार साल 2015 में शालू और महेश की शादी हुई थी। दो साल बाद 2017 में शालू ने एक बेटी को जन्म द

परिवहन विभाग का उप निरीक्षक 90 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

चित्र
  हनुमानगढ़.  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर ने बुधवार को हनुमानगढ़ में परिवहन विभाग के उप निरीक्षक को रिश्वत राशि सहित गिरफ्तार कर लिया। जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय नोहर के उपनिरीक्षक बलवान कुमार सहारण को 90 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद इसकी हर तरफ चर्चा रही। बीकानेर ब्यूरो कार्यालय के निरीक्षक गुरमेल सिंह ने बताया कि परिवादी की ट्रांसपोर्ट कंपनी का कारोबार है। आरोपी उप निरीक्षक बलवान कुमार ने परिवादी से मंथली 90 हजार रुपए की मांग की थी। इस पर परिवादी ने ब्यूरो को शिकायत की थी और बुधवार को ब्यूरो की टीम ने हनुमानगढ़ जंक्शन के सिविल लाइंस में उप निरीक्षक बलवान कुमार सहारण को उसके निवास से 90 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के घर की तलाशी भी ली जा रही है। एसीबी की टीम उसके यहां मिले दस्तावेजों को जांचने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि परिवादी की गाडिय़ों का चालान नहीं करने की एवज में आरोपी ने मंथली मांगी थी। इसके बाद परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी मुख्यालय में की। इसके बाद बीकानेर की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। 

आमेट में महिला की धारदार हथियार से हत्या , पुलिस जुटी मामले की जांच में

चित्र
   राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह)  जिले के आमेट नगर के नाईयो के पावतिया क्षेत्र में बुधवार अलसुबह 4 बजे धारदार हथियार से वृद्ध महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। वृद्ध महिला के चेहरे पर तीन से चार बार वार किया गया है। जिससे महिला पूरी तरह से लहूलुहान हो गई । परिवार वालों को जब पता चला तो वे वृद्धा को एंबुलेंस के सहायता से सामुदायिक केंद्र ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वृद्धा चांदी बाई (65) पत्नी खेमा कपड़ों पर प्रेस करने का काम करती थी।कुंभलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक नरेश कुमार शर्मा का कहना है कि मृतका के तीन बेटियां है और तीनों शादीशुदा है। प्रथम दृष्टया यह पारिवारिक मामला नजर आ रहा है। मामले की जांच के लिए टीम बना दी है। वारदात की जगह को सील कर दिया है। मौके पर उदयपुर से पहुंची FSL की टीम ने सैंपल लिए। इस दौरान वारदात की जगह पर थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह, एस आई जयसिंह, निशार अहमद, कांस्टेबल गणपत सिंह, बलवीर सिंह, रोशन हरिशंकर समेत जाप्ता मौजूद रहा

भाजपा आज से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रदेश कार्यकारिणी के नेतृत्व में प्रदेश भर में करेगी जनाक्रोश यात्रा आगाज :- संगीता कुमारी चौहान*

चित्र
राजसमन्द( राव दिलीप सिंह)  भाजपा वरिष्ठ नेत्री संगीता कुमारी चौहान ने बताया कि  राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार  के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंकने वाली भाजपा ने अपनी जन आक्रोश यात्रा  का रोडमैप जारी कर दिया है. भाजपा आज से अपनी जनाक्रोश यात्रा का आगाज करेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर से 51 जन आक्रोश रथों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना करेंगे. भाजपा नेत्री संगीता कुमारी चौहान ने दावा किया है कि जन आक्रोश यात्रा गहलोत सरकार में त्राहिमाम कर रही जनता के मुददों को मुखरता से आवाज देकर इस सरकार की नींव हिला देगी. भाजपा इस दौरान राजस्थान में आम जनता से सीधा संवाद करेगी. तय रणनीति के मुताबिक बीजेपी प्रदेशभर में 20 हजार जनसभाएं करेगी. जन आक्रोश की ये जनसभाएं 14 से 20 दिसंबर होंगी. पार्टी ने जनाक्रोश यात्रा के जरिये दो करोड़ लेागों तक सीधे जुड़ने का ऐलान किया है. जन आक्रोश रथों के साथ शिकायत पेटिका भी होगी. जनता से मिलने वाली शिकायतों का पार्टी संकलन करेगी और फिर उन मुददों को घोषणा-पत्र में शामिल किया जायेगा. जन आक्रोश यात्रा का थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया ग

बागोर में राजीविका महिला सर्वांगीण विकास की आमसभा का आयोजन

चित्र
  मांडल   सुरेंद्र सागर मांडल |  ब्लॉक के बागोर कलस्टर में ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग राजस्थान ग्रामीण राजीविका विकास के तत्वाधान में विशाल आम सभा का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मांडल प्रधान शंकर लाल कुमावत थे।मुख्य अतिथि शंकर लाल कुमावत ने बताया कि वर्तमान तकनीकी युग में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में महिलाओं में अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता आई महिलाओं को राजीविका के तहत बने हुए सहायता समूह से जुड़कर स्वरोजगार से आत्मनिर्भर बनकर जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास करना चाहिए। ईस मौके पर परिषद के तत्वाधान में बागोर राजीविका महिला सर्वागीण विकास सहकारी समिति का उद्घाटन किया गया तथा राजस्थान सरकार के साथ राजस्व मंत्री रामलाल जाट का आभार व्यक्त किया कि सरकार द्वारा ऐसी कई जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को काफी राहत प्रदान की जा रही है।बागोर सरपंच प्रतिनिधि सुरेश जाट ने सर्वांगीण सहकारी समिति के लिए भवन हेतु समुदायक भवन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। प्रोग्राम में ब्लॉक  परियोजना प्रबंधक राजेन्द्र बाबर ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए अतिथियो

राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियाेगिता 2 से

चित्र
  भीलवाड़ा।  लव कुश व्यामशाला के तत्वावधान में 67वीं राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती फ्री स्टाइल ( महिला व पुरुष) और ग्रीको रोमन प्रतियाेगिता 2 से 4 दिसंबर तक हाेगी। आयोजन अध्यक्ष व जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश गुर्जर ने बताया कि उद्धाटन  समाराेह में मुख्य अतिथि सभापति राकेश पाठक, अध्यक्षता व्यवसायी सागर दरक, विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी अशाेक काेठारी, सुभाष व्यायामशाला के उस्ताद महेश पुरी, मजदूर महासंघ के अध्यक्ष पन्नालाल चाैधरी, महामंत्री बंशीलाल माली, केसरीनंदन व्यायामशाला के नंदलाल जाट, सुवालाल जाट हाेंगे। उद्घाटन माेदी ग्राउंड पर 2 दिसंबर काे शाम 5.15 बजे हाेगा। आयोजन समिति के सचिव करण गुर्जर ने बताया कि प्रतियाेगिता का समापन 4 दिसंबर काे शाम 5.15 बजे माेदी ग्राउंड पर हाेगा। समापन समाराेह के मुख्य अतिथि बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर, अध्यक्षता राजस्थान राज्य परिषद की अध्यक्षा कृष्णा पूनिया, विशिष्ठ अतिथि कलेक्टर अाशीष माेदी, एसपी अादर्श सिधू, जेष्ठा मैत्रयी हाेगी। प्रतियाेगिता पुरूष व महिला वर्ग में हाेगी। प्रतियाेगिता में राजस्थान क्रीड़ा परिषद की अाेर से विजेता पहलवान काे एक लाख, उपविजेता काे

किशोरी मेले में पोस्टर बनाकर छात्राओं ने दिया जागरूकता का संदेश

चित्र
  भीलवाड़ा (पिकू खोतानी) ।  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापनगर भीलवाड़ा में बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय किशोरी मेले का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य समीउल रहमान ने बताया कि किशोरी मेले के आयोजन के तहत स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 9 से 12 की बालिकाओं ने महिला सशक्तिकरण, महिला अधिकारिता एवं महिला सुरक्षा सम्बन्धी विषयों पर विभिन्न प्रकार के पोस्टर व चार्ट्स बनाकर महिलाओं को जागरूकता का संदेश दिया। किशोरी मेला प्रभारी लता सारस्वत एवं सह प्रभारी करुणा पारीक ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित की गई पोस्टर प्रतियोगिता में मानवी वर्मा ने प्रथम, पलक राजपूत ने द्वितीय व दिव्या सेन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार के लिए प्रियंका बैरवा का चयन किया गया।पारी प्रभारी नंदकिशोर जोशी, सुशीला जाट, ललिता ट्रेलर व संध्या व्यास ने छात्राओं को महिला स्वतंत्रता, केरियर व चरित्र निर्माण पर प्रेरणास्पद उद्बोधन प्रदान किया।

एसीबी ने ली बैठक, सुनीं ग्रामीणों की समस्यायें, समाधान का दिलाया भरोसा

चित्र
   कोटा बीएचएन। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की चयनित सजग ग्राम पंचायत ताथेड में बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस निरीक्षक  ताराचन्द,  अजीत बगडोलिया ग्राम पंचायत ताथेड  सरपंच निर्मला नायक  एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, पशु पालन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, महिला बाल विकास, के अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो विजय स्वर्णकार ने बीएचएन को बताया  ग्राम पंचायत में संचालित राजकीय कार्यालय तथा जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को वास्तविक लाभार्थियों तक पंहुचाने के लिए समन्वय एवं सहयोग के लिए बैठक में चर्चा की गई। ग्राम पंचायत मे चहूमुखी विकास के साथ आत्मनिर्भर बनने में सहयोग करते हुये भ्रष्टाचार मुक्त आदर्श सजग ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने के लिए सभी राजकीय कर्मचारीगण व ग्रामीणो से अपील की गई । बैठक में ग्राम पंचायत के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पशुपालन विभाग के कार्मिक, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड

रद्द की गई उदयपुर-दिल्ली सराय-उदयपुर चेतक एक्सप्रेस बहाल, नियमित समय पर होगा संचालन, आदेश जारी

चित्र
    भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ और उदयपुर के दिल्ली तक की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है कि पूर्व में कोहरे के कारण रद्द करने के आदेश को रेलवे ने वापस लेते हुये चेतक एक्सप्रेस रेल सेवा को बहाल कर दिया है।  ये रेल सेवा अपने निर्धारित समय पर संचालित होगी।  रेलवे सूत्रों के अनुसार, रेलवे ने आगामी दिनों में कोहरे के  मौसम को देखते हुये  04 रेलसेवाओं को रद्द करने के रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी किये थे। इन्हीं चार में से ही उदयपुर-दिल्ली सराय-उदयपुर एवं बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर एक्सप्रेस रेल सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि  कोहरे की अधिकता वाले क्षेत्रों की  4 रेलसेवाओं को पूर्व में रद्द करने के आदेश जारी किये गये थे। इनमें  प्रारंभिक स्टेशन से ही गाड़ी संख्या 22421, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर प्रतिदिन रेलसेवा को 1 दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक (90 ट्रिप) तक, जबकि गाड़ी संख्या 22422, जोधपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन रेलसेवा   1 दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक (90 ट्रिप) तक, गाड़ी संख्या 22985, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक (शनि

इंटर जिं़क क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट का आगाज

चित्र
  चित्तौड़गढ़। जिं़क नगर खेल मैदान पर दूधिया रोशनी में इंटर जिंक क्रिकेट चैम्पियनशिप टुर्नामंेट का शुभारम्भ हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर के लोकेशन हेड दीपक सपोरी, चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एस के मोड तथा लोकेशन एचआर हेड अनूप कुमार ने टूर्नामेंट की विधिवत शुरूआत की। उद्घाटन मैच चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर मैनेजमेंट व यूनियन के बीच खेला गया। टॉस जीत कर यूनियन और पहले बल्लेबाजी की निर्धारित 20 ओवर में 114 रन का लक्ष्य खडा किया। यूनियन की ओर से चंद्र सिंह ने 47 और दिलीप सिंह ने 27 रन बनाएं। मैनेजमेंट की टीम से दीपक सपोरी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट चटकाएं। मैनेजमेंट की टीम की ओर से मनोज अग्रवाल के 35 रनों के सहयोग से 17 ओवर और 4 गेंदों में लक्ष्य का पिछा कर मैच जीत लिया। मंजीत सिंह व नरेश आमेटा ने एक-एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच दीपक सपोरी रहे। इस अवसर पर सपोरी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन स्फुर्ति एवं दूगुने उत्साह से कार्य हेतु प्रेरित करते है। खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करते हुए उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत नहीं खिलाड़ी ख

चार लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी ने निकाय अधिकारियों आचार्य और जाट को दबोचा

चित्र
  जालोर    भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो  ने बुधवार को जालोर   जिले में कथित तौर पर चार लाख रुपये की रिश्वत  लेते हुए दो निकाय अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने कहा कि आरोपितों की पहचान भीनमाल नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी आशुतोष आचार्य और उनके कनिष्ठ सहायक जगदीश जाट के रूप में हुई है। इसलिए मांगी रिश्वत   आचार्य ने शिकायतकर्ता से अपने आवासीय भूखंड पर पट्टा जारी करने के लिए रिश्वत की मांग की थी। शिकायत की जांच के बाद जाल आरोपी को रिश्वत की रकम लेते समय पकड़ा गया। 3.5 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए गए, जबकि 50 हजार रुपये के वैध नोट भी जब्त किए गए। आरोपितों को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।   एसीबी ने की थी छापेमारी गौरतलब है कि अप्रैल, 2022 में पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ राजस्थान बायोफ्यूल प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ करीब 100 करोड़ की संपत्ति का मालिक था। राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राठौड़ के आवास सहित अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई की थी। एसीबी की टीम को उसके जयपुर के झोटवाड़ा

गुलाबपुरा नगर पालिका में बड़ासरा होगी अधिशासी अधिकारी

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल) गुलाबपुरा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के पद पर सुनीता बडासरा की नियुक्ति की गई है यह पद इस समय से रिक्त था

गोलीकांड-एक और पिस्टल साहिल पाल से बरामद, हथियार खरीद-फरोख्त मामले में उधडऩे लगी परतें

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन। आदर्श तापडिय़ा हत्याकांड के बदले में रुप में गोली मारकर इब्राहिम की हत्या व उसके भाई पर जानलेवा हमले को लेकर चल रही पूछताछ व जांच में हथियार खरीद-फरोख्त की परतें उधडऩे लगी है। इसी के चलते पुलिस ने एक और पिस्टल बरामद की है। यह बरामदगी गिरफ्तार आरोपित साहिलपाल की निशानदेही पर की गई। बता दें कि हत्याकांड में इस्तेमाल पिस्टल पुलिस पूर्व में ही बरामद कर चुकी है।   कोतवाल मुकेश वर्मा ने बीएचएन को बताया कि  24 नवंबर को शहर के बड़ला चौराहे पर 24 नवंबर को दोपहर  इब्राहिम व रुकनुद्दीन खान उर्फ  टोनी पर घर से आजाद चौक जाते समय फायरिंग की गई। इस घटना में इब्राहिम की मौत हो गई थी, जबकि टोनी घायल हो गया था। वर्मा ने बताया कि इस वारदात को लेकर पुलिस ने रघुवीर उर्फ कालू तापडिय़ा को गिरफ्तार व तीन बाल अपचारियों को निरुद्ध किया था। इसके अलावा पुलिस ने साहिलपाल व इजफार नामक दो ऐसे युवकों को भी गिरफ्तार किया, जिन्हें  यह पता था कि गोलियां चलेंगी। नाबालिग ने इनको वारदात की प्लानिंग भी बताई थी, लेकिन इन्होंने वारदात को रोकने के लिए पुलिस को सूचना नहीं दी और इस प्लानिंग को छिपाकर रखा। ये ल

सकरिया विद्यालय में निशुल्क गणवेश वितरण व बाल गोपाल दुध योजना का शुभारंभ किया गया

चित्र
  गुरला बद्री लाल माली  गुरला के ग्राम पंचायत ढोसर के साकरिया  स्कूल में मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुध योजना व निशुल्क गणवेश  वितरित योजना शुरू की गई राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय  साकरिया में विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुध योजना का शुभारंभ किया व गणवेश वितरित की गई! जनप्रतिनिधि एसएमसी अध्यक्ष सांवर मल जोशी  ने योजना की शुरुआत की  उक्त दोनों योजनाओं का लाभ कक्षा एक से आठवीं तक को मिलेगा संस्था प्रधान घनश्याम शर्मा ने बताया कि  राज्य सरकार की योजना अनुसार सप्ताह में 2 दिन  प्रार्थना सभा के पश्चात प्रति विद्यार्थी 200 मिलीलीटर सरस डेयरी द्वारा निर्मित पाउडर युक्त दुग्ध वितरण किया जाएगा  एवं राजस्थान सरकार द्वारा निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 5 तक के समस्त विद्यार्थियों को निशुल्क दो यूनिफॉर्म सेट देकर सिलाई हेतु ₹200 खाते में स्थानांतरित किए जाएंगे। सरकार द्वारा  प्रतिदिन अलग-अलग मेनू में पोषणयुक्त भोजन वितरण के साथ  राजस्थान के मुख्यमंत्री  बजट घोषणा 2022 -23 के अनुसार कक्षा एक से आठवीं तक सप्ताह में दो दिवस छात्र छात्राओं के स्वस्थ शरीर एवं पौष्टिक आहा

प्रदेश के 1500 न्यायालयों के 17 हजार 500 से ज्यादा कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर

चित्र
  जयपुर। राजधानी में न्यायिक कर्मचारियों का पिछले 12 दिन से चल रहा आंदोलन अब उग्र रूप ले चुका है। अब तक जहां केवल जयपुर की अधीनस्थ अदालतों में कार्य बहिष्कार था, वहीं अब पूरे प्रदेश की अधीनस्थ कोर्ट में न्यायिक कामकाज नहीं हो रहा है। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ की ओर से मंगलवार को सामूहिक अवकाश की घोषणा कर दी गई है। इस दौरान कर्मचारी काम ना कर कोर्ट परिसर में धरना देते नजर आ रहे हैं। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के बद्रीलाल चौधरी ने बताया कि हाईकोर्ट की ओर से गठित कमेटी ने कर्मचारियों की मांगों पर सुनवाई की। लेकिन, अभी तक प्रशासन की ओर से कोई संदेश नहीं मिला है। जिससे कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि अब प्रदेश के 1500 न्यायालयों में कार्यरत 17 हजार 500 से ज्यादा कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।   देंगे राज्यपाल को ज्ञापन इधर, कर्मचारियों की ओर से आज राज्यपाल को इस पूरे प्रकरण को लेकर विस्तृत ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके साथ ही मेहरा समाज की प्रतिनिधि मंडल की ओर से भी राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा। हस्ताक्षर से जुटा रहे समर्थन कर्मचारियों ने अपने आंदोलन में अधिवक्त

बुजुर्ग की हत्या, खून से लथपथ शव ठेले पर मिला

चित्र
   राजसमंद . जिले में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी। बुजुर्ग महिला कपड़ों पर प्रेस करने का काम करती थी। आज सवेरे उसका खून से लथपथ शव उसके घर के नजदीक ही ठेले पर मिला है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है। जांच कर रही आमेट थाना पुलिस ने बताया कि नाईयों का पावटिया कस्बे में यह घटना हुई। वहां पर रहने वाली एक बुजुर्ग महिला का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ है। हत्या बेहद ही निर्मम तरीके से की गई है। चोट के दर्जनों निशान हैं। देखकर लगता है कि लाठी और सरियों से बुरी तरह से पीटा गया है। पुलिस ने बताया कि घर में भी जांच पड़ताल की गई है। सामान बिखरा हुआ है। घर से क्या सामान गया है इस बारे में भी जांच चल रही है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में हत्या के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं। इस महीने में हत्या के 120 से ज्यादा केस अब तक सामने आ चुके हैं।  

स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ

चित्र
   आगूचा (BHN)प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेले का सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र नागर ने फीता काटकर  शुभारंभ किया। श्याम सुन्दर टेलर, रामगोपाल कालिया, भागचंद खाती, सांवर गुर्जर, रितेश कालिया, कमल नागला, हेमराज उपाध्याय, निर्मल नागला आदि उपस्थित थे

सभापति ने दिखाया आक्रामक रूप, कहा- बिना तैयारी के सीज किये जा रहे है काम्पलेक्स, दलालों के खिलाफ हो पुलिस कार्रवाई

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने आक्रमकता दिखाते हुए कहा कि अवैध निर्माण के नाम पर जो खेल खेला जा रहा है वह लोगों की रोजी रोटी छिनने वाला है। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल के पीछे पूरी तैयारी होनी चाहिए। उनका कहना था कि इस खेल में दलाल भी खेला कर रहे है। ऐसे दलालों के खिलाफ भी लोगों को आगे आकर पुलिस कार्रवाई अमल में लानी चाहिए। यही नहीं उन्होंने कहा कि कॉम्पलेक्सों के खिलाफ नगर परिषद द्वारा की जा रही कार्रवाई आपाधापी का एक नमूना है। जिसके चलते परिषद को मुंह की खानी पड़ रही है और सीज काम्पलेक्सों को खोलना पड़ रहा है।  परिषद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पाठक ने कहा कि आधी अधूरी जानकारी के चलते परिषद द्वारा कॉम्पलेक्सों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उनको नोटिस दिए जा रहे है, सीज किये जा रहे है। इनका कहना था कि पहले पूरी जानकारी और तैयारी के साथ कार्रवाई की जाये जिससे परिषद की छवि खराब न हो। उन्होंने कहा कि हाल ही में सीज किये गये काम्पलेक्सों में से कुछ के नक्शे पास होने के कारण उन्हें खोलना पड़ा है। पाठक का कहना है कि 25-30 साल पहले जिनके नक्शे पास है उन्हें परेशान करना

हमीरगढ़ में सुधरेगी राजस्व सेवाएं:तहसील कार्यालय को मिले 8 नए पटवारी, किसानों और आमजन को मिलेगा फायदा

चित्र
  हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी)  भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर आशीष मोदी के आदेशानुसार राजस्व मंडल विभाग अजमेर की ओर से हमीरगढ़ तहसील कार्यालय को 8 नए पटवारी मिले हैं। नव पदस्थापित सभी पटवारियों ने सोमवार को हमीरगढ़ तहसील कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। जो लंबे समय से रिक्त चल रहे थे! नए पटवारियों के आने से अब तहसील का कामकाज सुचारू हो सकेगा और किसानों के राजस्व संबंधी कार्य जल्द हो सकेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में प्रदेश स्तर पर पटवार भर्ती परीक्षा के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। जिन्हें ट्रेनिंग के बाद तहसीलों में पदस्थापित किया गया है। नए पटवारियों के पदभार ग्रहण करने के चलते सोमवार को तहसील कार्यालय में चहल-पहल बनेगी। तहसीलदार लोकेश चौधरी के निर्देश पर नायब तहसीलदार मुकेश गुर्जर, भू-अभिलेख निरीक्षक भूपेंद्र सिंह ने नए पटवारियों को पदभार ग्रहण कराया। ग्राम पंचायत बरड़ोद के नवरतन राणावत, देवली चंचल नकवाल, स्‍वरूपगंज अभिषेक बिश्नोई, ओज्याड़ा  कौशल्या मेघवाल, हमीरगढ़ प्रथम अशोक कुमार मीणा, खैराबाद दिनेश कुमार शर्मा, मंगरोप द्वितीय भरत कुमार चावला, आमलीगढ़ चंद्रप्रकाश ने पदभार ग्रहण किया! गौरत

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन

चित्र
  आगूचा ।  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया । सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र नागर ने फीता काटकर शुभारंभ कि‍या। इस अवसर पर डॉ.नदीम दंतरोग, डॉ.राकेश सिंह, डाॅ. डी डी गुप्ता बालरोग विशेषज्ञ, डॉ.विनोद सागर नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ.राकेश कुमावत फिजियो थेरेपी, डॉ.निधि सुखवाल होम्योपेथी, डॉ.प्रवीण शेख यूनानी चिकित चिकित्सक, सीताकुमारी एएनएम,सोनू व्यास जीएनएम,जसराज राव,जगदीश चंदेल एलटी,रतनी खटीक पीएचएस, कांता देवी एलएचवी एवम फील्ड की समस्त एएनएम और आशा सहयोगिनी, श्याम सुन्दर टेलर, रामगोपाल कालिया, भागचंद खाती, सांवर गुर्जर, रितेश कालिया, कमल नागला, हेमराज उपाध्याय, निर्मल नागला उपस्‍थि‍त थे। 

चिराली योजना के तहत किशोरावस्था की बालिकाओं में जागरूकता संगोष्ठी

चित्र
  जहाजपुर/भीलवाड़ा (दुर्गेश रेगर पीपलूंद)।   पीपलूंद मे चिराली योजना के तहत किशोरावस्था की बालिकाओं में जागरूकता और सामाजिक सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय ग्राम पंचायत कार्यालय पर आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पीपलूंद सरपंच वेद प्रकाश खटीक  ने की। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी विमला  मीणा, उप सरपंच सावन टांक, रमेशचंद्र पारीक, गोपीलाल व्यास, पी.ई.ओ. विनीता शर्मा, अध्यापिका कौशल्या पारीक, वार्ड पंच धर्मेंद्र नानावत, कंवरी लाल मीणा, भूरी देवी गुर्जर, पंचायत सहायक दीपक तिवाडी ग्राम साथिन मोना देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वीणा पारीक, सुगना खारोल, किरण देवी, आशा सहयोगिनी मगनी देवी रेगर, लाड देवी पारीक, राकेश मंत्री, महेश मूंदड़ा, प्रकाश तिवाडी एवं किशोरी बालिका अंतिमा तेली, नीलिमा धोबी, किशोर बालक मानसिंह मीणा, दीपक, इत्यादि ग्रामीण उपस्थित रहे |

भीलवाड़ा न्यायिक कर्मचारी सामुहिक अवकाश पर, अदालतों में कामकाज ठप्प

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन।  जयपुर के सहायक न्यायिक कर्मचारी  सुभाष मेहरा की निर्मम हत्या के विरोध में भीलवाड़ा में भी न्यायिक कर्मचारी बुधवार से सामुहिक अवकाश पर हैं। ये कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में ही धरने पर बैठे हैं।     राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि  सामुहिक अवकाश के संदर्भ में जिला एवं सेशन न्यायाधीश को लिखित में सूचना दे दी गई थी।  चारण का कहना है कि  जयपुर न्याय क्षेत्र के सहायक न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा  की निर्मम हत्या के विरोधस्वरूप न्यायक्षेत्र जयपुर में विगत 20 दिन से सामुहिक अवकाश चल रहा है। लेकिन कर्मचारियों की मांगों पर कोई निष्कर्ष नहीं निकला। इसके चलते यह आंदोलन अब प्रदेश व्यापी आंदोलन का रुप ले चुका है। बुधवार से प्रदेशभर के साथ ही भीलवाड़ा जिले के समस्त न्यायालयों में न्यायिक कर्मचारी सामुहिक अवकाश पर चले गये।  जिलाध्यक्ष ने बताया कि आज से सम्पूर्ण राजस्थान के समस्त न्यायालयों, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला मुख्यालयों पर स्थित स्थाई लोक अदालत के समस्त न्यायिक कर्मचारीगण क

मंदिर के पास शराब पीने से रोका तो छात्र को मारी गोली, आरोपी युवक-युवतियां फरार

चित्र
    करौली में शराब पीने से रोकने पर नाराज लोगों ने एक छात्र को गोली मार दी। फायरिंग में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र को गंभीर हालत में करौली हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां से उसे गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार योगेश पुत्र गोविंद सिंह राजपूत निवासी बिरवास करौली के राजकीय चिरंजीलाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12वीं क्लास का छात्र है। छात्र मंगलवार दोपहर स्कूल से घर लौट रहा था। अंजनी माता मंदिर के पास एक कार और बाइक सवार चार युवक और दो युवती शराब पीते हुए मिले। छात्र ने शराब पीते हुए युवक और युवतियों को टोका तो युवक और युवती गुस्सा हो गए। उन्होंने छात्र से गाली गलौज की और मारपीट शुरू कर दी। उसके बाद उस पर गोली चला दी। फायरिंग के बाद आरोपी एक कार और मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए।  स्थानीय लोगों ने घायल लहूलुहान छात्र को करौली हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया। पुलिस टीम गठित कर आरोपी युवकों की तलाश में जुटी है। 

रामनगर इलाके में नहीं जमा होगा अब गंदा पानी, नगरपालिका ने 12.50 लाख की लागत से 220 मीटर लंबा नाला निर्माण कर समस्या करी समाप्त

चित्र
  शाहपुरा (मूलचन्द पेसवानी)  गंदे पानी की निकासी व्यवस्था सही नहीं होने से  परेशान शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 के रामनगर क्षेत्रवासियों के लिए अच्छी खबर है। नगर पालिका प्रशासन ने वर्षों से चली आ रही इस समस्या को अब समाप्त कर दिया है। पालिका द्वारा यहां 12.50 लाख की लागत से लंबा नाला निर्माण करवाया गया है। नाला निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, स्थानीय पार्षद अपेक्षा भरत सनाढ्य, ईओ भानुप्रताप सिंह, जेईएन कुलदीप जैन ने मौके पर पहुंचकर बनाए गए नाले की व्यवस्था को देखा। यहां इन्होंने दो से तीन बार पानी के टैंकरों को इस नाले में खाली करवा कर पानी निकासी की व्यवस्था को वार्डवासियों के सामने जांचा। इस दौरान यहां पूर्व प्रधान बजरंग सिंह राणावत, भरत सनाढ्य, मानित मंडेला, बंटी पाराशर, पूर्व पार्षद धर्मेन्द्र गगराणी, जयशंकर पाराशर सहित कई वार्ड वासी भी मौजूद रहे। हम आपको यहां बता दें कि पिछले 25 से अधिक वर्षों से यह समस्या इस वार्ड में बनी हुई थी।  220 मीटर लंबा बनवाया है नाला नगरपालिका ईओ भानु प्रताप सिंह ने बताया कि रामनगर इलाके में 12.50 लाख रुपए की ल

नगर परिषद का अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, दुकानों के बाहर से हटाये सामान और फुटपाथ, दुकानदारों में हड़कम्प

चित्र
  भीलवाड़ा (विजय/प्रहलाद तेली)।  भीलवाड़ा शहर के मुख्य बाजारों से आज नगर परिषद ने दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर किये अतिक्रमण को हटाने के साथ ही यातायात को व्यवस्थित करने के लिए फुटपाथ हटाने का काम शुरू किया है। हाईकोर्ट के निर्देश और जिला कलक्टर के आदेश के बाद नगर परिषद का अतिक्रमण हटाओ दस्ता आज रेलवे स्टेशन चौराहे पर पहुंचा जहां दुकानों के बाहर फुटपाथ पर किये अतिक्रमण को हटाने के साथ ही वहां रखे सामानों को जब्त कर लिया। इन्दिरा मार्केट, सरकारी दरवाजा क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर बनाए गए अवैध फुटपाथ हटा दिये गये। कई जगह सड़क पर पक्के कब्जे किये हुए थे जिन्हें भी ध्वस्त किया गया है। नगर परिषद की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कम्प मच गया और कई दुकानदार स्वयं ही सामान हटाते हुए नजर आये।

आरके कॉलोनी से चोरी की क्रेटा जौधपुर से बरामद, 2.20 लाख में खरीदी थी चोरों से

चित्र
    भीलवाड़ा बीएचएन। सुभाषनगर थाना पुलिस ने जुलाई माह में आरके कॉलोनी से चोरी गई क्रेटा कार जोधपुर जिले के लूणी थाना इलाके से बरामद कर ली। यह कार चोर गिरोह से रामनिवास विश्नौई ने खरीदी थी और खुद ही यूज कर रहा था।    सुभाषनगर थाने के सहायक उप निरीक्ष कमलेश कुमार ने बीएचएन को बताया कि लग्जरी गाडिय़ां चोरी करने के मामले में आरोपी कुंजीलाल गुर्जर, विनोद मीणा और चोरी की गाडिय़ां खरीदने के मामले में जोधपुर जिले के लूणी थाने के जोगावास भाचरना निवासी रामनिवास पुत्र मोहनराम विश्नौई को पिछले दिनों अजमेर जेल से गिरफ्तार किया था। जांच अधिकारी का कहना है कि भीलवाड़ा के आरके कॉलोनी में रहने वाले दिनेश मेहता की क्रेटा  7 जुलाई 2022 को चोरी हो गई थी। यह कार आरोपित कूंजीलाल व विनोद मीणा ने चोरी की थी। इस कार को इन दो आरोपितों ने रामनिवास विश्नौई को 2 लाख 20 हजार रुपये में बैच दी थी। जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपित कूंजी लाल व विनोद मीणा गाडिय़ां चोरी कर रामनिवास को, जबकि रामनिवास इन चोरी के वाहनों को मादक पदार्थ तस्करों को बैच रहा था।  उधर, आरके कॉलोनी के दिनेश मेहता

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ

चित्र
  शिवराज शर्मा/गांगलास  आसींद उपखंड क्षेत्र के गांगलास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ हुआ जिसमें कक्षा 1 से 8 तक की कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क के यूनिफॉर्म वितरण  योजनाओ का शुभारंभ प्रधानाचार्य अशोक कुमार सुहील  मुख्य अतिथि सरपंच रामनिवास कुमावत एवं अध्यक्ष बालचंद्र सुवालका ने किया ।ग्रामीणों व अतिथियों ने स्कूली बच्चों को मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना में मिड डे मील योजनान्तर्गत कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को सप्ताह में दो दिवसीय मंगलवार एवं शुक्रवार को पाउडर मिल्क से तैयार दूध उपलब्ध कराया जाएगा कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को 15 ग्राम पाउडर मिल्क से तैयार 150 मि.ली तैयार दूध एवं कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को 20 ग्राम पाउडर मिल्क से तैयार 200  मि.ली  तैयार दूध चीनी मिलाकर पीने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा वही बच्चों को यूनिफॉर्म दी गई इस मौके पर इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच रामनिवास कुमावत अध्यक्ष बालचंद्र सुवालका स्वामी विवेकानंद

श्रीगंगानगर की खेत में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, पुलिस ने जब्त कर जांच की शुरू

चित्र
श्रीगंगानगर  में एक किसान के खेत में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है। गुब्बारे पर चांद तारा बना हुआ मिला और पाकिस्तानी इंटरनेशनल एयरलाइंस अंकित मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुब्बारा को जब्त कर लिया। मामला सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र के गांव राजपुरा पीपेरन के चक चार पीपीएन का है। किसान अमीलाल मेघवाल के खेत में एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिला। इस पर किसान ने सिटी पुलिस थाना में सूचना दी। जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पुहुंचा और गुब्बारे को जब्त कर थाने ले आई। बता दें कि पाकिस्तान सीमा से नजदीक होने के कारण क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ समय-समय पर पाकिस्तान की तरफ से उड़ते हुए गुब्बारे मिलते रहते हैं। इसके साथ कई बार सरहद पार से आए संदिग्ध कबूतर भी मिले थे। कबूतरों पर तो ट्रांसमीटर तक लगे हुए मिल चुके है।   

मोहन पान पर बिक रही थी प्रतिबंधित इलेक्ट्रोनिक सिगरेट, पुलिस की दबिश, 10 सिगरेट बरामद, एक गिरफ्तार

चित्र
    भीलवाड़ा बीएचएन। वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में हुक्का बार की तर्ज पर अब इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत कोतवाली पुलिस ने शास्त्रीनगर में मोहन पान नामक दुकान पर दबिश देकर 10 सिगरेट जब्त कर दुकान पर मिले युवक को गिरफ्तार कर लिया।  कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर अयुब खां गश्त पर थे। पंचवटी पहुंचने पर मुखबिर से सूचना मिली कि मोहन पान की दुकान पर एक व्यक्ति इलेक्ट्रोनिक्स सिगरेट बैच रहा है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस ने शास्त्रीनगर स्थित मोहन पान की दुकान पर दबिश दी। जहां एक व्यक्ति दुकान पर बैठा मिला। पूछताछ में उसने खुद को  भारत कुमार टहलयानी 34 पुत्र  मोहनदास टहलयानी सिन्धी निवासी एच 101 कविता मार्बल के पास शास्त्रीनगर बताया। पुलिस ने  दुकान में जाकर चैक किया तो दुकान के काउन्टर के नीचे एक पैकेट इलैक्ट्रौनिक सिगरेट का मिला।  चैक करने पर इस पैकैट में 10 पीस  इलेक्ट्रोनिक सिगरेट के मिले। यह इलैक्ट्रौनिक सिगरेट मानव शरीर के लिये हानिकारक होने व इस सिगरेट को अपने कब्जे, बिक्री करने, आयात निर्यात परिवहन ,भण्डारण , विज्ञापन पर प्रतिबन्ध होने के बावजूद भारत कुमार टहलयान

पुलिस स्टेशन जा रहे मां व दो बेटों पर फैंके पत्थर, तीनों चोटिल, केस दर्ज

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन। घेवरिया से पारोली पुलिस स्टेशन जाते वक्त एक महिला व उसके दो बेटों पर एक व्यक्ति ने पत्थरों से हमला कर दिया। इससे तीनों चोटिल हो गये। वारदात घेवरिया खाळ में हुई। पुलिस ने पीडि़त पक्ष की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  पारोली पुलिस के अनुसार, घेवरिया निवासी  सांवरा 32  पुत्र नाना कीर ने कालू पुत्र भोजा कीर निवासी घेवरिया के खिलाफ रिपोर्ट दी। सांवरा ने रिपोर्ट में बताया कि वह, अपनी मां  भूला देवी और  भाई खाना कीर तीनों बाइक पर अपने गांव घेवरिया से पुलिस स्टेशन पारोली पर जा रहे थे ।  रास्ते मेें घेवरिया खाळ में कालू  पुत्र भोजा कीर ने परिवादी, भाई व मां पर  पत्थर से हमला कर दिया । हमले में तीनों को चोटें आई। सांवरा के सिर, मां भूला के सिर व हाथ की अंगुली पर चोट लगी । सांवरा घायल होकर वहीं गिर गया । आरोपित ने तीनों के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने सांवरा की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

चौपहिया वाहन चोरी की वारदातें बढ़ी-अब आरके कॉलोनी से एक्सयुवी ले उड़े चोर

चित्र
 भीलवाड़ा बीएचएन। एक बार फिर चौपहिया वाहन चोरी की वारदातों में इजाफा होने लगा है। ऐसी एक और वारदात आरके कॉलोनी में हुई, जहां से चोर एक्युवी-500 चुरा ले गये। सुभाषनगर पुलिस ने वाहन स्वामी की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की है।  पुलिस ने बीएचएन को बताया कि आरके कॉलोनी ई-63 निवासी विकास लोमस पुत्र रामचन्द्र शर्मा ने रिपोर्ट दी कि उनकी  कार आर जे 27 युए 9992 एक्सयुवी 500  ब्लैक कलर  घर के पास प्लॉट मे खड़ी थी । लोमस का कहना है कि कार रात दस बजे खड़ी की। अगले दिन सुबह नौ बजे वे चॉबी लेकर प्लॉट से कार लेने गये तो कार वहां नहीं मिली। इसकी सूचना लोमस ने फोन से थाने पर दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी। बता दें कि इस तरह की वारदातों शहर के साथ ही ग्रामीण इलाके में भी बढऩे लगी है।

इब्राहिम के कत्ल में काम ली पिस्टल नाबालिग को बैचने वाला गंगरार का अकी उर्फ अकरम जेल से गिरफ्तार

चित्र
       भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के बड़ला चौराहा गोलीकांड मामले में कोतवाली पुलिस ने गंगरार के अकी उर्फ अकरम को जिला जेल से प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इसी आरोपित के द्वारा नाबालिग को बैची गई पिस्टल से ही इस कांड को अंजाम दिया गया।    कोतवाली एसएचओ मुकेश वर्मा ने  बीएचएन से कहा कि 24 नवंबर को हुसैन कॉलोनी, गली नंबर पांच  निवासी  इब्राहिम व रुकनुद्दीन खान उर्फ टोनी पर बड़ला चौराहा इलाके में बदमाशों ने फायरिंग की। गोली लगने से इब्राहिम  की मौत हो गई, जबकि टोनी घायल हो गया। पुलिस ने इस वारदात में  रघुवीर उर्फ कालू तापडिय़ा व तीन बाल अपचारियों को निरुद्ध किया था।  इनसे की गई पूछताछ में खुलासा हुआ कि गोली कांड को अंजाम देने में काम ली गई पिस्टल गंगरार के अकी उर्फ अकरम पुत्र निसार मोहम्मद से खरीदी थी। इसके अलावा और भी पिस्टल अकी ने बाल अपचारी को बैची। इस खुलासे के बाद पुलिस ने मंगलवार को पिस्टल सप्लायर अकी उर्फ अकरम को जिला जेल से प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस अब बाल अपचारी को बैची गई पिस्टल की खरीद-फरोख्त करने वालों के बारे में पूछताछ कर रही है।

जोधपुर से चोरी एटीएम पाली में मिला

चित्र
  जोधपुर से चोरी हुआ एटीएम  मंगलवार को पाली में मिला। रोहट थाना पुलिस की सूचना पर जोधपुर के एयरपोर्ट थाना पुलिस खाली एटीएम ले गई। रोहट थाना पुलिस ने बताया कि सांवलता खुद गांव के पास नदी क्षेत्र में एक एटीएम पड़ा मिलने की सूचना मिली। एटीएम से रुपए गायब थे। जांच में सामने आया कि सोमवार रात को जोधपुर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के शिकारगढ़ स्थित मिनी मार्केट से एटीएम चोरी की घटना हुई थी। ऐसे में संबंधित थाना पुलिस को सूचना दी। मंगलवार को जोधपुर के एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्हें एटीएम सौंपा गया।  बता दें कि जोधपुर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के शिकारगढ़ स्थित मिनी मार्केट की 28 नवम्बर की देर रात करीब पौने 2 बजे करीब 6 से 7 नकाबपोश बदमाश बोलेरो में सवार होकर आए थे। रात 1 बजकर 37 मिनट पर एटीएम के पास में बोलेरो खड़ी की। गाड़ी से दो युवक उतरे और एटीएम तक गए। यहां सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा। इसके लिए एक बदमाश दूसरे बदमाश के कंधे पर चढ़ा और रूम में लगे सारे कैमरे तोड़ दिए। इसके बाद बोलेरो को एटीएम के आगे लगाया। पहले से तैयार नकाबपोश बदमाशों ने बोलेरो से जंजीर निकाली और एटीएम तक ले गए।

लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार, बाल अपचारी निरुद्ध, गहने बरामद

चित्र
     चित्तौडग़ढ़ बीएचएन। भीलवाड़ा में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाश चित्तौडग़ढ़ जिले की साड़ास पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने भीलवाड़ा के साथ ही चितौडग़ढ़ और सिरोही जिलों में भी लूट करना कबूल किया है। पुलिस ने एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर लूटे गये गहने बरामद किये हैं।  आरोपी अपने शौक पूरे करने के और शराब पार्टी के लिए वारदात करते थे।  चित्तौडग़ढ़ एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि 4 नवम्बर को भाणपी, साड़ास निवासी भगवानी बाई (50) पत्नि कालु सालवी के साथ लूट की वारदात में गिरफ्तार तीनों आरोपियों मोतीमंगरी बिजयपुर निवासी 25 साल के पिलेश उर्फ पिवलिया पुत्र कालु कंजर, दुधीतलाई बिजयपुर निवासी 19 साल के भरत कुमार पुत्र श्यामलाल कंजर व दुधीतलाई बिजयपुर निवासी 22 साल के अरूण कुमार पुत्र जानकीलाल कंजर से साड़ास थाना पुलिस ने पुलिस रिमांड के दौरान पहले की तीन वारदातों सहित कुल सात वारदातों का खुलासा किया हैं। सभी आरोपियों से लुट का माल सोने के दो मांदलिये व मोती बरामद कर लिया है। रिमाण्ड का समय पूरा होने के बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। वहीं, बाल अपचारी को

भगवान के घर फिर चोरों की दस्तक- चारभुजानाथ मंदिर के ताले तोड़कर भगवान की आधा दर्जन मूर्तियां व छत्र चुराये, ग्रामीणों में रोष

चित्र
    भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में अब बड़े मंदिरों में चोर हाथ साफ करने लगे हैं। शाहपुरा थाना इलाके के एक मंदिर से प्राचिन मूर्ति चोरी के बाद अब बदमाशों ने करेड़ा थाने के बेमाली गांव के बीच स्थित चारभुजानाथ मंदिर के ताले तोड़कर पीतल की मूर्तियां और छत्र आदि सामान चुरा लिया। इस वारदात को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  पुलिस सूत्रों के अनुसार, बेमाली निवासी अर्जुन लाल पुत्र सोहन लाल पाराशर, बेमाली गांव के बीच स्थित चारभुजा नाथ मन्दिर के पुजारी हैं। रात करीब 11 बजे मुझ प्रार्थी पुजारी को मन्दिर के पड़ोस मे रहने वाले विजय सिंह पुत्र मदन सिंह सिसोदिया ने फोन कर सूचना दी कि मन्दिर में खटपट की आवाजे आ रही है। इस पर पुजारी मन्दिर पर गया तो पता चला कि मन्दिर का ताला तोड़ कर चोर 250 ग्राम चांदी का छत्र, पीतल की बनी बंशी धारण किये कृष्ण भगवान की मूर्ति एक, पीतल की कृष्ण भगवान की बालरूप की तीन मूर्तियां  जिनमे एक बड़ी व दो छोटी मूर्तियां थी, पीतल निर्मित लक्ष्मीजी की मूर्ती एक, धातु की बनी कृष्ण व गाय की संयुक्त मूर्ति चुरा ले गए।  इस रिपोर्ट पर पुलि

ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, छह की मौत, 15 घायल

चित्र
  उत्तर प्रदेश के बहराइच में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 15 यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  जानकारी के अनुसार, बहराइच-लखनऊ हाईवे पर जरवल रोड थाना इलाके में घाघरा घाट के पास बुधवार सुबह यात्रियों से भरी रोडवेज बस हादसे का शिकार हो हुई है।  रोडवेज बस को ट्रक ने साइड से टक्कर मारी है। टक्कर में रोडवेज सवार छह यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में 15 लोग घायल हो गए।