संदेश

जून, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग्रीन भीलवाड़ा के लिए ट्री गार्ड उपलब्ध करवाएं प्रशासन: जाजू

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  पीपुल फॉर एनिमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने पिछले वर्षों की भांति वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष नगर विकास न्यास आशीष मोदी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक एवं नगर परिषद आयुक्त से ग्रीन भीलवाड़ा के लिए ट्री गार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है। जाजू ने पत्र लिखकर नगर विकास न्यास एवं नगर परिषद की ओर से पौधो की सुरक्षा के लिए 5-5 हजार ट्री गार्ड तैयार करवाकर आमजन को अपने आवास के बाहर लगाने हेतु उपलब्ध कराने के साथ ही विद्यालयों, सडक़ मार्गों, धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों के लिए ट्री गार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है।  

चन्देरिया बने राजस्थान साईकिल पोलो संघ के सयुंक्त सचिव

चित्र
  भीलवाड़ा । राजस्थान साईकिल पोलो संघ का शंकर चन्देरिया को सर्वसम्मति से सयुंक्त सचिव बनाया गया है चन्देरिया ने कहा है कि राजस्थान साईकिल पोलो संघ के सचिव भरत सिंह की ओर से दी गई जिम्मेदारी को पुरी ईमानदारी एवं निष्पक्षता के साथ निर्वहन करेंगे ।

कांग्रेस सहप्रभारी भीलवाड़ा आए, की संगठनात्मक चर्चा

चित्र
  भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)।  कांग्रेस के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन शुक्रवार को भीलवाड़ा आए। यहां सर्किट हाउस में उन्होंने कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कई जनहित व कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश में शुरू की गई है। आने वाले विधानसभा चुनावों में संगठन को मजबूत करें और सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को दें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें। इस दौरान सहाड़ा विधायक गायत्री त्रिवेदी, पूर्व विधायक विवेक धाकड़, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा, महासचिव महेश सोनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

खंडवा से खाटूश्याम तक 800 किमी पैदल चलेंगे रविन्द्र

चित्र
  भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)।  खाटूश्याम बाबा का भक्त रविन्द्र पांडे खंडवा, एमपी से खाटूश्याम तक 800 किमी की पैदल यात्रा करेंगे। यात्रा के दौरान रविन्द्र आज भीलवाड़ा पहुंचे। उन्होंने बताया कि बाबा के चमत्कार के चलते वे पदयात्रा कर रहे हैं। उन्होंने मन्नत मांगी थी जो पूरी हुई और उनका बाबा पर विश्वास बढ़ गया। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि खाटू की गलियों में ही बस जाए। वे रोज लगभग 50 से 60 किमी पैदल चल रहे हैं और बाबा का निशान लेकर जा रहे हैं जो करीब 30 से 40 किलो का है। उन्होंने बताया कि बाबा के भक्त उनके रात्रि विश्राम व भोजन की व्यवस्था कर देते हैं। वे आज रात तक रायला पहुंचेंगे और 28 जून तक खाटूश्याम पहुंच जाएंगे। वे पहली बार खाटूश्याम की पदयात्रा कर रहे हैं।  

इस बार दो श्रावण मास, पेंच के बालाजी मंदिर में होंगे कई कार्यक्रम

चित्र
  भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)।  इस बार दो श्रावण मास होने से बालाजी मार्केट स्थित पेंच के बालाजी मंदिर में कई कार्यक्रम होंगे। मंदिर के महंत पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि इस वर्ष दो श्रावण मास होने से शिव पूजन संबंधित भ्रांतियां चल रही है। पंडितों से विचार विमर्श कर यह निर्णय लिया गया है कि श्रावण मास की पूजा अधिक मास पूजा महोत्सव पूजा अनुष्ठान प्रथम श्रावण मास के 15 दिन छोडक़र श्रावण शुक्ला एकम मंगलवार 18 जुलाई से ही श्रावण कृष्णपक्ष अमावस बुधवार 16 अगस्त तक शिव मंदिरों में पूजा, अभिषेक व अनुष्ठान महोत्सव अवधि में ही रहेंगे। पूर्व में भी जब श्रावण मास में अधिक मास आए थे इसी क्रम में पूजन अनुष्ठान संबंधित कार्यक्रम हुए थे। इस निर्णय के तहत बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर के शिवालय में निश्चित अवधि में ही श्रावण मास संबंधित पूजा एवं अनुष्ठान होंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान सुबह 6 से दोपहर एक बजे तक शिव पूजा भक्त कर सकेंगे। दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक 21 पंडितों द्वारा नमक चमक रूद्राभिषेक किया जाएगा और शाम 5.30 बजे से शिव सहस्त्र नामावली द्वारा भगवान शंकर के प्रतिदिन पांच हजार बिल्व पत

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के एनजीटी प्रकरणों को लेकर बैठक आयोजित

चित्र
  भीलवाड़ा, । माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण, प्रधान न्याय पीठ, नई दिल्ली द्वारा ओमपुरी बनाम हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड एवं अन्य में पारित आदेशों की अनुपालना में शुक्रवार को जिला कलक्टर  आशीष मोदी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रट सभागर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जिनमें हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, आगूचा माइंस लीज एरिया के कोर तथा बफर क्षेत्र में स्थित गांवो के खेतों की मिट्टी जो मृदा लवणता एवं क्षारीयता से प्रभावित हैं का उपचार किया जाना है। इसके लिए जिला कलक्टर ने कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक को आवश्यक कार्रवाई करने निर्देशित किया।   प्रभावित क्षेत्र के सभी गांवो में स्थित राजकीय भवनों (यथा विद्यालय, आंगनवाडी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय कार्यालय भवन आदि समस्त राजकीय भवन) में रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया।   मोदी ने सीएमएचओ डॉ मुश्ताक खान को डोर टू डोर हेल्थ सर्वे के लिए पैरामीटर के साथ माइक्रो प्लान बनाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में हिंदुस्तान जिंक प्रबंधन को साम

शनिवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर लगेंगे प्रशासन शहरों व गांवों के संग शिविर एवं महंगाई राहत कैंप

चित्र
  भीलवाड़ा, । शहर के स्थाई महंगाई राहत शिविर -तेजाजी चौक -सामुदायिक भवन बस स्टेण्ड के पास पुर, -जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में -आश्रय स्थल, अरिहंत हॉस्पिटल के पास -ट्रेफिक पार्क, आजाद नगर -सामुदायिक भवन, आरके कॉलोनी -चित्रकूट धाम, नगर परिषद -सामुदायिक भवन बापू नगर -शिव मंदिर पुलिस लाईन में, -स्काउट एवं गाईड भवन सांगानेरी गेट -दशहरा मैदान लेबर कॉलोनी -राजीव गांधी ऑडिटोरियम आर.सी व्यास कॉलोनी -रोडवेज बस स्टैंड -सूचना केन्द्र के बाहर -रा.उ.प्रा.वि. भीमगंज सागानेरी गेट नगर विकास न्यास के प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर व महंगाई राहत शिविर कार्यक्रम सुवाणा, नई ईरास, कुवाडा के शिविर पंचायत समिति सभागार, सुवाणा में नगर परिषद/नगर पालिका के प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर व महंगाई राहत शिविर कार्यक्रम -नगर परिषद भीलवाडा के वार्ड संख्या 29, 38, 39  का शिविर प्राथमिक विद्यालय सिंधुनगर   कोतवाली के सामने -नगर पालिका जहाजपुर के वार्ड संख्या 24 का शिविर बोरानी स्कुल -नगर पालिका गुलाबपुरा के वार्ड संख्या 33, 35 का शिविर रा.उ.मा.वि. जूना गुलाबपुरा प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर व महंगाई राहत शिव

प्रदेश में‘‘टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन’’के बेहतर क्रियान्वयन हेतु करने होंगे सामूहिक प्रयास

चित्र
  भीलवाडा।  ‘‘युवाओं में नशे की लत को रोकने हेतु कारगर कदम उठाने’’ की संकल्पना को साकार करने हेतु ‘‘टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन’’ का आयोजन राज्यभर में किया जा रहा है। शुक्रवार को मिशन निदेशक (एनएचएम) डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी सेन्टर से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में चलाये जा रहे ‘‘टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन’’ के बेहतर क्रियान्वयन हेतु समस्त विभागीय अधिकारियों/कार्मिकों को सामूहिक प्रयासों के साथ अपनी सक्रिय भूमिका अदा कर कार्य करने के लिए निर्देश दिये।              वीसी के माध्यम से मिशन निदेशक डॉ0 सोनी ने आने वाली पीढ़ी के लिए इस कम्पैन को बहुउपयोगी बताकर तम्बाकू उत्पादों के सेवन से शरीर में होने वाले दुष्प्रभावों, शारीरिक परिवर्तनों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कैम्पेन के सफल आयोजन के लिए हम सभी के प्रयास अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे व भविष्य में देश में हमारी स्थिति अच्छी होगी। इसके लिए उन्होंने धूम्रपान व नशा करने वाले व्यक्तियों में नशे की लत छुडाने के लिए रोकना और टोकना दोनो को जरूरी बताया। साथ हीं केम्पैन के संबंध में अधिकाधिक प्रचार प्रसार कर जागरूक

शौचालय तोड़ने से वार्ड वासियों में आक्रोश

चित्र
  भीलवाड़ा।  चंद्रशेखर आजाद नगर में जनहित के लिए नगर परिषद द्वारा चंद्रशेखर चौराहा गेट के पास महिला एवं पुरुष सार्वजनिक शौचालय का नवनिर्मित निर्माण करवाया था  अभी कार्य पूर्ण हुए 2 महीने ही नहीं हुए हैं शौचालय की वहां पर सख्त आवश्यकता है परंतु अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आज रात्रि को जेसीबी द्वारा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर धराशाही करवा दिया गया  शौचालय के पास किसी व्यक्ति की निजी जमीन  है उनके द्वारा तुड़वाने का अंदेशा वार्ड वासियों द्वारा जताया जा रहा है और दूसरे किसी भी व्यक्ति को तोड़ने से उनको निजी कोई फायदा नहीं है । स्थानीय पार्षद पंडित अशोक शर्मा ने  विरोध में वार्ड वासियों के द्वारा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया गया।  पत्र की प्रतिलिपि  पुलिस अधीक्षक,आयुक्त,  सभापति नगर परिषद ,थाना प्रताप नगर को भी दी गई उपरोक्त घटना से समस्त वार्ड वासियों में भयंकर आक्रोश व्याप्त है सुबह घटनास्थल पर  पहुंचकर लोगो ने घटना का  विरोध  किया पंडित शर्मा ने जिला कलेक्टर से पुरजोर मांग की उपरोक्त घटना की निष्पक्ष जांच करवा कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करवाने की मा

बेटे, बहू व पौते ने बुजुर्ग दंपती को पीटा, खाने को नहीं देते, छीनना चाहते हैं जायदाद, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन। ढिकोला गांव के 82 साल के बुजुर्ग व उसकी पत्नी के साथ उन्हीं के बेटे ने मारपीट कर दी। बुजुर्ग का आरोप है कि वह, उन्हें खाने-पीने को भी नहीं देता है और उन्हें मारकर जमीन जायदाद छिनना चाहता है। इन आरोपों को लेकर बुजुर्ग ने शाहपुरा थाने में केस दर्ज करवाया है।  पुलिस ने बीएचएन को बताया कि ढिकोला निवासी 82 वर्षीय बंशीलाल पुत्र रुपा  नायक ने बेटे रामनिवास नायक, इसके बेटे सुरेश नायक, कंचन पत्नी रामनिवास नायक के खिलाफ रिपोर्ट दी। परिवादी बुजुर्ग का कहना हे कि उसके दो पुत्र  रामनिवास और राधेश्याम हैं।  ढिकोला मे ही उसकी आराजी स्थित है । वह, सालों से पत्नी सहित कच्चे मकान में रह रहा है। आवास योजना के तहत उसके मकान भी पास हुआ है, जिस पर उसने मकान बनाया, जिसे भी रामनिवास ने छीन लिया। रामनिवास व अन्य परिवादी के पास जो कुछ भी होता है, उसे छीन ले जाते हैं। गाली-गलौच करते हैं। वह, उन्हें खाने-पीने को भी नहीं देता है।  21 जून 2023 को रात करीब 11 बजे आरोपित रामनिवास, सुरेश व कंचन ने परिवादी के कच्चे मकान में प्रवेश कर  उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की और  हाथ पर लकड़ी से मारी। पत्नी बच

समाज से बहिष्कृत कर बंद किया हुक्का-पानी, 11 लोगों पर केस दर्ज

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन।  तेली समाज विकास समिति रायला का एक लेटर पेड तैयार कर समाज के एक व्यक्ति को समाज से बाहर कर समाज में हुक्का पानी बन्द कर उसे घर बुलाने व उसके घर आने-जाने वाले समाज के लोगों  का भी हुक्का पानी बन्द कर देने का फरमान जारी कर दिया गया। पीडि़त ने यह फरमान जारी करने का 11 लोगों पर आरोप लगाते हुये कोर्ट के इस्तगासे से रायला थाने में केस दर्ज करवाया है।   रायला पुलिस ने बताया कि इंद्रा कॉलोनी रायला निवासी गोपाल पुत्र लालू तेली ने  प्रभु लाल पुत्र नन्दा तेली निवासी बस स्टेण्ड रायला, राजू पुत्र नानूराम तेली  दगदी खेड़ा,  ऊंकार पुत्र   हजारी तेली  पिपली मोहल्ला, रायला, राजू पुत्र  मथरा तेली निवासी रेल्वे फाटक, रायला, देवी लाल पुत्र दीपा तेली निवासी बागर खेड़ा, देवकरण पुत्र लादू तेली स्टेशन खेड़ा, रायला, हरिशंकर पुत्र गोपाल तेली बागर खेड़ा, सांवर लाल पुत्र रामकरण तेली  लाम्बिया गेट, रायला,  जगदीश पुत्र  देववक्ष तेली  स्टेशन खेड़ा, रायला,  गणेश पुत्र हीरा लाल तेली छीपा मोहल्ला, रायला.  भैरू लाल पुत्र काना तेली बस स्टेण्ड रायला के खिलाफ रिपोर्ट दी। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि

सरकारी सहायता दिलाने के बहाने छात्र का बैंक खाता खुलवा कर 65 लाख रुपये का किया ट्रांजेक्शन, दो लोगों पर केस दर्ज

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन। प्रति माह दो हजार रुपये सरकारी सहायता राशि दिलाने का झांसा देकर एक छात्र का बैंक खाता खुलवा कर 65 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन कर धोखाधड़ी करने का मामला सुभाषनगर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज किया है।  सुभाषनगर पुलिस के अनुसार, पुरानी कचहरी के पीछे जूनावास निवासी कुलदीप जाट 22 ने जहाजपुर के हर्षित सैन पुत्र मनोज सेन सहित दो लोगों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया गया। कुलदीप जाट ने रिपोर्ट में बताया कि वह, बीए तृतीय वर्ष का विद्यार्थी है। माह मार्च 2023 में हर्षित सैन उसके पास आया। हर्षित ने कुलदीप से कहा कि वह, ग्राहको के बैंक खाता खुलवाने व उनको सरकारी सहायता राशि दिलाने का काम करता है। हर्षित ने कुलदीप को भी दो हजार रुपये प्रतिमाह सरकारी सहायता दिलाने का झांसा देकर उससे  आधार कार्ड, पैनकार्ड, एक पासपोर्ट साईज के फोटो ले लिये । इसके बाद उसने कुलदीप के नाम से बैक ऑफ बडौदा शाखा सुभाषनगर में ई-मित्र के ज़रिये खाता संख्या 46510100011478 खुलवाया । जिसमे किसी अन्य के मोबाइल नंबर अंकित कर खाते से लिंक करा कर कुलदीप के नाम से बैक कर्मियों

मंदिर में चोरी कर सामान टेंपो में लादकर ले गये, ग्रामीणों ने पीछा किया, लेकिन हाथ नहीं आये, एक की पहचान

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन। रामपुरा आगूंचा में चोरों ने शिवजी के मंदिर से सामान चुरा लिया। ग्रामीणों ने ललकारा तो ये लोग टेंपो में चोरी का सामान लेकर भाग गये, जिनका पीछा भी किया। लेकिन वे हाथ नहीं लग पाये। ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पहचानने का दावा किया है। गुलाबपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  गुलाबपुरा पुलिस ने बीएचएन को बताया कि अल सुबह साढ़े पांच बजे रामपुरा (आगुचा) में हुरडा -बनेड़ा रोड़ पर शिवजी के मंदिर के पीछे से दो आदमी मंदिर का सामान लेकर जा रहे थे । गांव के 1-2 लोगों ने उन्हें देखा का और ललकारा तो वे भाग गये। मंदिर से चोरी किया सामान भी वे टेंपो में भर ले गये। लोगों ने काफी दूर तक उनका पीछा भी किया, लेकिन वे भाग गये। ग्रामीणों ने इनमें से एक आदमी को पहचान लिया।  यह व्यक्ति मंजूर अली बताया गया है।  इसके साथ में एक अन्य व्यक्ति था, जिसे ग्रामीण पहचान नहीं पाये। इसके बाद ग्रामीणों ने मंदिर पहुंच कर सामान चैक किया तो मंदिर का लोहे का गेट , जिसकी कीमत दस से बारह हजार रुपये है, चोरी हो गया। इस वारदात को लेकर महावीर प्रसाद पुत्र रामपाल गुर्जर निवासी रामपुरा ने गुलाबपुरा थाने म

नवनियुक्त पुस्तकालय अध्यक्षों का स्वागत

चित्र
  भीलवाड़ा l  राजलिसा परिवार द्वारा नवनियुक्त पुस्तकालय अध्यक्षों का तिलक लगाकर एवं माला पहना कर स्वागत किया गयाl नव नियुक्त पुस्तकालय अध्यक्षों की काउंसलिंग जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक में हुईl इसके अंतर्गत राजलिसा अध्यक्ष अरविंद जोशी, महामंत्री राजेश पुरोहित, उपाध्यक्ष देवी लाल चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष रणजीत सिंह शेखावत, हनीफ अली, खेमराज सिंह नरूका, गौरव शर्मा आदि पदाधिकारियों ने तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर  मिठाई खिलाकर नव नियुक्त पुस्तकालय अध्यक्षों का स्वागत कियाl

एक दर्जन से ज्यादा मामलो में लिप्त 10 हजार रूपये के ईनामी अपराधी को पुलिस ने तमिलनाडू से दबोचा

चित्र
    भीलवाड़ा बीएचएन। पोक्सो एक्ट के एक मामले में वांछित और एक दर्जन से ज्यादा मामलों में लिप्त दस हजार रुपये के ईनामी अपराध युनूस मोहम्मद उर्फ बाबू को पुलिस ने तमिलनाडू से दबोच लिया। पुलिस आरोपित को यहां ले आई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।  जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि  सुभाषनगर थाने के पोक्सो एक्ट के एक मामले में  वांछित 10,000 के ईनामी अपराधी युनुस मोहम्मद उर्फ  बाबु पुत्र फरीद मोहम्मद बिसायती फरार चल रहा था। वह, एक दर्जन से ज्यादा प्रकरणों में लिप्त होकर गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था।  इस आरोपित पर पुलिस अधीक्षक ने दस हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था। उसे दबोचने के लिए एएसपी चंचल मिश्रा व डीएसपी सदर योगेश शर्मा के निर्देशन में टीम गठित की गई। टीम ने आ सूचना संकलित की तो पता चला कि यह आरोपित तमिलनाडू में मजदूरी कर फरारी काट रहा है। करीब दो हजार किलोमीटर दूर संभावित स्थानों पर पहुंची टीम ने मजदूर के हुलिये में पड़ताल कर आरोपित का पता लगाते हुये उसे दबोच लिया। आरोपित युनूस मोहम्मद उर्फ बाबू बिसायती उस्मानिया मस्जिद के पास सुभाषनगर में रहता है।     आरोपित पर 13

भाजपा नेता बोले- चारभुजानाथ देगा सजा, डिडवानिया की गिरफ्तारी के विरोध में कोटड़ी में धरना

चित्र
  कोटड़ी/भीलवाड़ा (हलचल)।  कोटड़ी के पूर्व सरपंच और भाजपा नेता जमनालाल डिडवानिया की अपराधियों की तरह गिरफ्तारी को लेकर आज भाजपा ने कोटड़ी में धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए विधायक, जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार बदलने वाली है, फिर वे कहां जाएंगे। उन्होंने डिडवानिया पर हमले और गिरफ्तारी को हर भाजपा कार्यकर्ता पर हमला बताया।  कोटड़ी पंचायत समिति के पास भाजपा के धरने को संबोधित करते हुए विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि कोटड़ी पुलिस ने अपराधियों की तरह एक जनप्रतिनिधि को गिरफ्तार किया है। इसे कोटड़ी क्षेत्र के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कोटड़ी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस लोगों की फरियाद तो नहीं सुनती लेकिन राजनीतिक द्वेषता के चलते जनप्रतिनिधियों को गिरफ्तार कर रही है। पूर्व सरपंच पर हमले के आरोपियों को अब तक कोटड़ी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। विधायक मीणा ने कहा कि पुलिस आम लोगों की रक्षा नहीं कर रही है बल्कि भ्रष्टाचारियों, गुंडों और अपराधियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि कोटड़ी चारभुजानाथ की नगरी में ऐसे लोगों क

निक्रा परियोजनान्तर्गत कृषक प्रशिक्षण सम्पन्न

चित्र
  भीलवाड़ा।  कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा द्वारा राष्ट्रीय जलवायु समुत्थान कृषि में नवप्रवर्तन निक्रा परियोजनान्तर्गत एक दिवसीय मौसम पूर्व कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डाॅ. सी. एम. यादव ने खरीफ फसलों की बुवाई पूर्व किये जाने वाले कार्यों, कम अवधि में पकने वाली किस्मों एवं बीजोपचार के बारे में बताया साथ ही फसल उत्पादन के साथ-साथ पशुपालन, मुर्गीपालन, अजोला, वर्मीकम्पोस्ट एवं वर्षभर हरा चारा हेतु नेपियर घास उत्पादन द्वारा आजीविका बढ़ाने की आवश्यकता प्रतिपादित।  डाॅ. के. सी. नागर प्रोफेसर शस्य विज्ञान ने खरीफ फसलों में खरपतवार नियन्त्रण, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल द्वारा फसलों की बुवाई तथा उर्वरकों का समुचित उपयोग के बारे में बताया साथ ही खरीफ फसलों में अन्तरशस्य क्रियाओं की जानकारी दी।    वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता प्रकाश कुमावत ने किसानों को केन्द्र द्वारा स्थापित कस्टम हायरिंग सेन्टर से उन्नत कृषि यन्त्रों का समुचित उपयोग करने एवं मोटा अनाज आधारित फसलों का उत्पादन लेकर आय बढ़ाने की आवश्यकता जताई। सहायक कृषि अधिकारी नन्द लाल सेन ने वर्षा जल संरक्षण के

देवेंद्र जिला संयोजक व महेंद्र बने जिला संगठन मंत्री

चित्र
  भीलवाड़ा ।  श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराणा एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति अध्यक्ष विश्वबन्धु सिंह राठौड़ की सहमति एवं प्रदेशाध्यक्ष भँवर सिंह सलाड़िया की अनुशंसा पर जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया है। जिसके तहत देवेंद्र सिंह बड़ली को श्री राजपूत करणी सेना के ज़िला संयोजक व महेंद्र सिंह राठौड़ को जिला संगठन मंत्री नियुक्त किया गया है।

आनंदपाल की पुण्यतिथि पर 500 रक्तदाता भीलवाड़ा से लाडनूं जाकर करेंगे रक्तदान

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  आनंदपाल सिंह चौहान सांवराद की छठी पुण्यतिथि 24 जून को है। इस मौके पर लाडनूं में होने वाले रक्तदान शिविर में भीलवाड़ा से 500 रक्तदाता वहां जाकर रक्तदान करेंगे। रक्तदान शिविर ओमदास महाराज के सानिध्य में व आनंदपाल की पुत्री योगिता कंवर एवं मंजीतपाल सिंह सांवराद के नेतृत्व में आयोजित होने जा रहा है। यह जानकारी आनंदपाल अपघात सेवा समिति भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष हरिकिशन सिंह कानावत ने दी।  

डीएलएसए सचिव ने किया सखी सेन्टर व एवरेस्ट आश्रय स्थल का निरीक्षण

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के एक्शन प्लान की पालना व अजय शर्मा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला एवं सेशन न्याायाधीश के निर्देशानुसार आज राजपाल सिंह अपर जिला न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने वन स्टॉप सेन्टर (सखी सेन्टर) व एवरेस्ट आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। सिंह ने काउंसलर से सखी सेन्टर में आने वाली पीडि़त महिलाओं एवं बच्चियों की समस्याओं के निवारण के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा की। सखी सेन्टर पर लंबित प्रकरणों में पीडि़तों के लिए उपलब्ध सुविधाओं, स्वास्थ्य तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं, पुलिस सुरक्षा, कानूनी सलाह व अन्य की विस्तृत जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद सिंह ने एवरेस्ट आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया। संचालक कल्पना जौहरी से आश्रय स्थल में बालकों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।  

नगर परिषद में पारीक ने प्रतिपक्ष नेता का पदभार संभाला

चित्र
  भीलवाड़ा ।  नगर परिषद कार्यालय में प्रतिपक्ष नेता धर्मेंद्र  पारीक ने आज पदभार ग्रहण किया। साथ में जिलाध्‍यक्ष रामपाल शर्मा, महेश सोनी, हरफूल जाट,हेमराज आचार्य, कांग्रेस के सभी पार्षद मौजूद थे। 

पंवार बने युवा सह प्रदेश प्रवक्ता

चित्र
  भीलवाड़ा।  अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष रणजीतसिंह सोडाला की अनुमति से युवा प्रदेश अध्यक्ष श्यामसिंह ख़ौड़ ने अपनी युवा प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विजयसिंह पंवार गुलाबपुरा को  अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान राजस्थान के युवा सह प्रदेश प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया गया।

पर्यावरण से ही जीवन है कार्यक्रम के तहत घर-घर पौधारोपण शुरू

चित्र
  भीलवाड़ा।  राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन द्वारा पर्यावरण से ही जीवन है कार्यक्रम के तहत कॉलोनियों में घरो के बाहर पौधारोपण कार्यक्रम किया जाएगा जिसके तहत विश्व पर्यावरण दिवस पर संगठन द्वारा वितरित किए गए पौधे व ट्री गार्ड का उपयोग संगठन द्वारा उनके घरों के बाहर पौधे लगवा कर किया जाएगा जिसकी शुरुआत आज उपनगर पुर के सुंदर नगर कॉलोनी में मदन आचार्य के मकान के बाहर जिला अध्यक्ष रतनलाल आचार्य जिला उपाध्यक्ष महावीर सेन जिला मीडिया प्रभारी निर्मल कुमार सिंघवी, मदन आचार्य ने पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड लगाकर मदन आचार्य को इसकी देखरेख की शपथ दिलवा कर की। आचार्य ने बताया कि उनके संगठन द्वारा इस कार्यक्रम के तहत घर घर के बाहर पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण हेतु आमजन को प्रेरित किया जाएगा जिसके तहत संगठन द्वारा विभिन्न संस्थाओं एवं नगर परिषद व नगर विकास न्यास से पौधे व ट्री गार्ड उपलब्ध करवाएं जाकर सभी कॉलोनियों में घरों के बाहर पौधे लगाकर घरवालों को पौधे की देखरेख की शपथ दिलवाई जाकर कार्यक्रम संपादित किया जाएगा।

शराब‍ियों से परेशान महुआ खुर्द के ग्रामीण, बीच गांव से ठेका हटाने की मांग

चित्र
  भीलवाड़ा।  बनेड़ा पंचायत समिति के महुआ खुर्द पंचायत माली मौहल्ले में दारू का ठेका चलता है जिसका समय साय  8  बजे तक रहता है I लेकिन दुकान  8  बजे  के बाद भी चालू रहती है जिससे दारू पीने वाले व्यक्ति वहां शोर शराबा करते हैं, गालीया निकालते है, और उत्पाद मचाते हैं इससे मौहल्ले वाले बहुत अधिक परेशान हैं शाम  8   बजे बाद महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है कई बार पंचायत प्रशासन   अवगत कराया लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है | समाजसेवी युवा कार्यकर्ता बंशी लाल जाट ने बताया कि‍ प्रशासन   से आग्रह है कि‍ इस दारू के ठेके को गाँव से बाहर की तरफ चलवाया जाये जिससे ग्रामवासियों को राहत मिल सके I ग्रामवासी राकेश रेगर, शिव नाथ, भगवती लाल जाट, राहुल जाट,  प्रकाश जाट, शिवराज जाट, गुलशन माली, गोतम वैष्णव, लक्ष्मण नाथ, राजेश मेघवंशी, बद्री मेघवंशी, दिनेश मेघवंशी, कालू लुहार, देबी लाल लुहार, सुरेश लुहार, जमना लाल माली, हेमराज माली, राजू वैष्णव, मुरली वैष्णव, रणजीत नाथ, कालू लाल सेन, सतु दरोगा, समस्त ग्रामवासी ने अतः इस समस्या का कोई जल्दी समाधान कराए जाएं नहीं तो ग्रामवासियों द्वा

जैन लियो प्रांतीय प्रवक्ता नियुक्त

चित्र
  भीलवाड़ा।  लायंस क्लब इंटरनेशनल 3233 E2 के प्रांतपाल संजीव जैन की अनुशंसा से सत्र 23-24 के लियो क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चौपड़ा व लियो प्रांतीय कोर्डिनेटर अमित लोढ़ा द्वारा विजयनगर के लियो अक्षत जैन को लियो प्रांतीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया।

पानी की पाइपलाइन पर ही गाड़ दिए बिजली के पोल, जलापूर्ति ठप

चित्र
  भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)।  बिजली विभाग की लापरवाही की बानगी अजमेर रोड पर यूआईटी के पास स्थित कंचन होंडा के बाहर देखने को मिली है। यहां से गुजर रही पानी की पाइप लाइन पर ही दो पोल गाड़ दिए गए जिससे पाइप लाइन टूट गई और क्षेत्र के लोगों को दो दिन से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पाइप लाइन टूटने से पानी सडक़ पर व्यर्थ बह रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस संबंध में बिजली विभाग के ठेकेदार को बताया लेकिन वह कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे लोगों में आक्रोश है।    

दया महिला जिलाध्यक्ष मनोनीत

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पद पर दया गौड को मनोनीत कर कार्यकारिणी गठन के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी जिला महामंत्री किशन भारद्वाज ने दी।  

पत्थरों से सिर कुचल कर युवक की हत्या

चित्र
  भीलवाड़ा हलचल जिले के बिजोलिया थाना अंतर्गत चांद जी की खेड़ी और सलावटिया के बीच गुरुवार रात एक पत्थर खदान श्रमिक की अज्ञात हत्यारों ने सिर पर पत्थरों से वार कर निर्मम हत्या कर दी पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है जानकारी के अनुसार बिजोलिया थाना अंतर्गत  सतकुड़िया पत्थर खदान पर काम करने वाला चौहान जी की खेड़ी निवासी धर्मा राज धाकड़ काम खत्म कर कल रात घर लौट रहा था रास्ते में उसकी आंखों में किसी ने मिर्ची डाली और फिर उसके सिर पर पत्थरों से वार किया जिससे उसकी मौत हो गई ।धर्मा की लाश आज सुबह किसी ने देखी और पुलिस को सूचना दी इस पर बिजोलिया थाने से टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की है घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक कीर्ति सिंह  भी कहां पहुंची है वहीं आसपास के क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर जमा है

आज का राशिफल दिनांक 23 जून 2023

चित्र
  मेष आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके किसी भूमि, वाहन और मकान आदि को खरीदने के प्रयासों में तेजी आएगी और आपको भौतिक वस्तुओं की भी प्राप्ति होगी। आप संवेदनशील मामलों में आगे रहेंगे। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आप अपने परिजनों से आज किसी जरुरी मुद्दे को लेकर बातचीत कर सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मिलेगा और आप अपनी जिम्मेदारियां को भी निभाएंगे। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप परिवार में किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन हो सकता है। वृष आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। आप नकारात्मक चर्चाओं से बचें। कुछ नए लोगों से भी आप अपने मेलजोल को बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। पारिवारिक मामलों में आपकी रुचि रहेगी। यदि आप यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आप अपने सामानों की सुरक्षा अवश्य रखें। अपने लक्ष्य को त्यागकर आगे बढ़े, तभी आप कोई बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं। सामाजिक गतिविधियों में भी आप पूरी सक्रियता रखेंगे। यदि संतान के करियर को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह आज दूर

सागर हत्याकांड-धोलू ने कत्ल के बाद जंगल में छिपा दिया था डीवीआर,पुलिस ने किया बरामद

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन। सलावटिया के समदानी गेस्ट हाउस में संचालक सागर समदानी की हत्या के आरोपित की निशानदेही से बिजौलियां पुलिस ने मानगढ़ के जंगल से इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण व मृतक का शर्ट बरामद कर लिया। आरोपित अभी २६ जून तक पुलिस रिमांड पर है। उससे चाकू सहित कुछ और सामान की रिकवरी की जानी शेष है। इसके लिए पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ।   बिजौलियां थाना प्रभारी उगमाराम ने बीएचएन को बताया कि सलावटिया निवासी राजकुमार समदानी के बेटे सागर २१ की कस्बे में ही स्थित उनके समदानी गेस्ट हाउस में पिछले गुरुवार की रात  चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। कातिल, गेस्ट हाउस से कत्ल के सबूत मिटाने के इरादे से सीसी टीवी का डीवीआर व सागर का मोबाइल आदि साथ ले गया था।  पुलिस ने हत्या के इस मामले में   धोलू उर्फ  र ामेश्वर उर्फ  भोलु ३० पुत्र जागरिया उर्फ  जंगलिया जाटव निवासी पोहाई, धौलपुर को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया था।  आरोपित धोलू ने पुलिस पूछताछ में पुरानी मारपीट की रंजिश को लेकर हत्या करना कबूल किया था। पुलिस अभिरक्षा में चल रहे आरोपित धोलू की निशानदेही से मानगढ़ के जंगल में छिपाकर रखा सीसी टीवी का डीवी

साले की शादी में गया था गृहस्वामी, चोर ताले तोड़ ले गये सोने-चांदी के आभूषण

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन। शहर की चंद्रशेखर आजाद नगर कॉलोनी लगातार चोरों के निशाने पर है। आये दिन इस कॉलोनी में सूने मकानों पर धावा बोलकर चोर कीमती सामान पर हाथ साफ कर रहे हैं। ऐसी ही एक और वारदात को अंजाम देकर चोरों ने मकान से सोने-चांदी के जेवर चुरा लिये। चोरी की बढ़ती वारदातों से कॉलोनी के बाशिंदों की रातों की नींद व दिन का चेन छिन गया है।  जानकारी के अनुसार, चंद्रशेखर आजाद नगर में मकान संख्या 7जी1 में रहने वाला राजेश रॉय अपने साले की शादी में शरीक होने 21 जून को गांव चला गया। मकान सूना था। इसका फायदा उठाकर दो बदमाशों ने सूने मकान में प्रवेश किया। चोर इस मकान से मंगलसूत्र, दो जोड़ी पायल, दो अंगुठी, चांदी का कड़ा एक, कान के बुंदे दो जोड़ी, गले की चेन दो और चार जोड़ी बिच्छियां चुरा ले गये। पड़ौसियों को सुबह वारदात का पता चला तो उन्होंने राजेश रॉय को फोन से सूचना दी। राजेश ने अपने भाई अमित कुमार रॉय को सूचना दी। साथ ही राजेश ने भाई को उक्त कीमती सामान घर में होने की बात कही। सार-संभाल करने पर अमित को यह जेवर घर में नहीं मिले। अमित की रिपोर्ट पर प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। 

पशुओं को पानी पिलाने के लिए प्रौढ़ ने चलाई मोटर, स्र्टाटर से लगा करंट, मौत

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मांडल थाना इलाके में मोटर चालू करते समय स्टार्टर से करंट लगने से किसान की मौत हो गई।  मांडल पुलिस ने बीएचएन को बताया कि माल का खेड़ा निवासी बद्री पुत्र भैंरू जाट ने रिपोर्ट दी किउसका बड़ा भाई मोहनलाल 49 पुत्र भैंरू जाट कुएं पर लगी मोटर चालू करने गया। जहां मोहन ने पशुओं को पानी पिलाने के लिए कुएं पर लगी मोटर चालू की तो स्टार्टर से उसे करंट लगा। इससे मोहन की तबीयत बिगड़ गई। मोहन को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।