संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उप प्रधान 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

चित्र
  कोटा. कोटा ग्रामीण एसीबी ने गुरुवार को पंचायत समिति सुल्तानपुर के उप प्रधान नरेश नरूका को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।  एसीबी एएसपी प्रेरणा शेखावत ने बताया कि परिवादी ने दी शिकायत में बताया कि भारत माला सड़क निर्माण प्रोजेक्ट में मिट्टी डालने का सब कान्ट्रेक्ट है। सुल्तानपुर पंचायत समिति के उप प्रधान नरेश नरूका ने मेरे मिट्टी खुदाई के कार्य को रूकवाकर अपने पद व प्रभाव की धोस बताकर मिट्टी खुदाई करने की एवज में 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। एसीबी कोटा एसपी आलोक श्रीवास्तव के निर्देशन में एएसपी प्रेरणा शेखावत के नेतृत्व में परिवादी की शिकायत का सत्यापन करवाया गया। सत्यापन के बाद गुरुवार को टीम ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए नरेश नरूका निवासी सुरेला थाना सुल्तानपुर जिला कोटा हाल उप प्रधान पंचायत समित िसुल्तानपुर को परिवादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देश में आरोपी उप प्रधान से पूछताछ जारी है।

समर्थन मूल्य पर खरीद- एक अप्रेल से प्रारंभ होगी सरसों एवं चने की खरीद

चित्र
    जयपुर हलचल।  प्रदेश में एक अप्रेल से चने के 635 एवं सरसों के 635 सहित कुल 1270 क्रय केन्द्रों पर सरसों एवं चने की समर्थन मूल्य पर खरीद प्रारंभ की जाएगी। यह जानकारी सहकारिता मंत्री श्री उदय लाल आंजना ने गुरूवार को दी। खरीद के लिए 25 मार्च से ऑनलाइन पंजीयन शुरू कर दिया गया है। किसान को पंजीयन की सुविधा ई-मित्र या संबंधित खरीद केन्द्र (ग्राम सेवा सहकारी समिति/क्रय विक्रय सहकारी समिति) पर दी गई है।    आंजना ने बताया कि भारत सरकार द्वारा चना खरीद का 5.97 लाख मीट्रिक टन एवं सरसों खरीद का  13.03 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य दिया गया है। निर्धारित केन्द्रों पर सरसों 5050 रुपये तथा चना 5230 रुपये के समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान तुलाई के समय किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए उपज को तय एफएक्यू मापदण्डों के अनुसार तैयार कर लाएं।   सहकारिता मंत्री ने कहा कि सभी किसान अपना मोबाईल नम्बर आधार में लिंक करवा लें, ताकि किसानों को समय रहते तुलाई दिनांक की सूचना प्राप्त हो सके। किसान यह सुनिश्चित करें कि जनआधार कार्ड में अपने बैंक खाते नम्बर को अद्यतन (अंकित) करें ताकि खात

मां को भीख में मिले हैं सिक्के लेकर शोरूम में स्कूटी खरीदने पहुंचा लड़का

चित्र
  मां आखिर मां होती है चाहे वह भिखारिन ही क्यों ही ना हो। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक लड़का स्कूटी खरीदना चाहता था और इसके लिए उसके पास पैसे नहीं थे तो उसने अपनी मां से पैसे मांगे। उसने अपनी मां से कहा कि स्कूटी चलाना उसका सपना है। इसके बाद उसकी मां ने ठान लिया कि वह अपने बेटे के लिए स्कूटी जरूर खरीदेगी।दरअसल, यह महिला एक भिखारिन है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला पश्चिम बंगाल के नादिया जिले का है। जब बेटे ने अपनी मां से स्कूटी के लिए कहा तो अगले दिन से ही मां ने भीख मांगना शुरू कर दिया। थोड़े ही दिन में उसने करीब अस्सी हजार रुपये इकट्ठे कर लिए और बेटे को दे दिए। आश्चर्य की बात यह है कि यह सभी रुपये सिक्के में थे।भिखारिन का बेटा इन सिक्कों को बाल्टी में भरकर स्कूटी के शोरूम में पहुंचा। वहां के कर्मचारी इन रुपयों को देखकर हैरान रह गए क्योंकि उन्होंने शायद पहली बार देखा था कि इतने रुपये सिक्कों में लेकर कोई उनके पास पहुंचा है। इतना ही नहीं उस लड़के के कई दोस्त भी हैरान थे कि इतने कम समय में उसकी मां को अस्सी हजार रुपये भीख में मिल गए।

बाल सम्प्रेषण गृह पालडी का जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया आकस्मिक निरीक्षण

चित्र
  भीलवाड़ा ।  राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार आज चन्द्र प्रकाश श्रीमाली ,(जिला एवं सेशन न्यायाधीश),अध्यक्ष ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,भीलवाडा ने जिले मे संचालित राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह, पालडी का आकस्मिक निरीक्षण किया ।  जिला एंव सेशन न्यायाधीश श्रीमाली ने प्रिसींपल मजिस्ट्रेट  लोचन खिडीया से किशोरो के लंबित प्रकरणों एवं उनकी प्रगति के बारे में जानकारी ली । संबधित अधिकारी के के चन्द्रवंशी से किशोरो के स्वास्थय तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं , भोजन व अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई । निरीक्षण में साफ सफाई,भोजन आहार की व्यवस्थता,चिकित्सा सुविधा,बालगृह का वातावरण एवं वंहा किशोरो के रखने की व्यवस्थता व बालको के हितो की रक्षा आदि को देखा गया । जिला एंव सेशन न्यायाधीश ने परिसर में साफ सफाई रखने एव अन्य आवश्यक निर्देश संबधित अधिकारी को दिए ।  जिला एंव सेशन न्यायाधीश ने उपस्थित काउसंलर से किशोरो के जमानत पर छुटने के बाद भी उनसे सपंर्क मे रहने व हर महिने किशोरो से जानकारी लेने के निर्देश दिए ताकि किशोर वापस अपराध व गलत संगत में ना पड जा

नवरात्रि स्थापना घट स्थापना का शुभ मुहूर्त

चित्र
भीलवाड़ा (हलचल)। नववर्ष, नवरात्रि घट स्थापना की जानकारी देते हुए बालाजी मंदिर के महंत पं.आशुतोष शर्मा ने बताया कि इस वर्ष नववर्ष का आगमन चैत्र शुक्ला एकम शनिवार संवत 2079 2 अप्रैल का है। नवरात्रि स्थापना/घट स्थापना का शुभ मुहूर्त इस दिन प्रात: 8 बजे से 9.30 शुभ चोघडिय़ा एवं दिन में 11.30 से 12-30 तक अभिजीत लग्न एवं उपरान्त दिन में 2 बजे से 5 बजे लाभ + अमृत वेला में श्रेष्ठतम है। गणगौर का सिंजारा बीज रविवार 3 अप्रेल एवं गणगौरी पूजा पर्व तीज सोमवार 4 अप्रैल का है। दुर्गाष्टमी पर्व चेत्र शुक्ला अष्टमी शनिवार 9 अप्रेल को है इसमें माताजी पूजन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त प्रात: 8 से 9.30, दिन में 11.30 से 12.30 अभिजीत लग्न एवं दिन में 2 से 5 बजे का लाभ अमृत वेला है। श्री रामजन्मोत्सव पर्व एवं दुर्गानवमी पर्व चैत्र शुक्ला नवमी रविवार 10 अप्रैल को मनाये जायेंगे। 

सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों में निशुल्क ओपीडी, आईपीडी व जांच की सुविधा कल से

चित्र
      भीलवाड़ा हलचल. मुख्यमंत्री की राज्य के सभी श्रेणी के राजकीय चिकित्सालय संस्थानों में उपलब्ध ओपीडी व आईपीडी की सुविधायें निशुल्क करने की घोषणा की है। इसी के तहत एक अप्रैल से सभी श्रेणी के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में यह सुविधा निशुल्क प्रारंभ की जायेगी।  आदेश के अनुसार, ओपीडी व आईपीडी की निशुल्क सुविधा के साथ ही राजकीय चिकित्सा संस्थानों में रजिस्ट्रेशन के लिए दिया जाने वाला शुल्क भी एक अप्रैल से समाप्त कर दिया जायेगा। इसके बाद ओपीडी व आईपीडी रजिस्ट्रेशन निशुल्क होगा। राजकीय चिकित्सालयों में ओपीडी में आने  वाले तथा आईपीडडी में र्भ मरीजों को सभी दवाईयां और जांचें निशुल्ल्क प्रदान की जायेगी।  आदेश में कहा गया है कि डॉक्टर यह सुनिश्चित करेंगे कि चिकित्सालय के दवा वितरण केंद्र में उपलब्ध दवा मरीजों को लिखें। विशेष परिस्थिति में आवश्यक होने पर अन्य दवाा नियमानुसार क्रय कर रोगी को उपलब्ध करवाई जायेगी।  इसके अलावा राजकीय चिकित्सालयों में पीपी मोड पर संचालित सुविधायें जैसे, सीटी स्कैन,एमआरआई, डायलिसिस आदि भी रोगियों को निशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी। संबंधित पीपीपी पार्टनर को इसके लिए उनके

कल से अस्पताल की ओपीडी का बदल जायेगा समय, सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक मरीज देखेंगे चिकित्सक

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल. एक अप्रैल को प्रदेश के साथ ही भीलवाड़ा में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। प्रमुख रुप से ओपीडी समय में बदलाव भी शामिल हैं। जिला अस्पताल सहित तमाम सरकारी हॉस्पिटल और डिस्पेंसरी में ओपीडी का समय सुबह 9 के बजाय 8 बजे शुरू होगा। वहीं दोपहर 2 बजे तक डॉक्टर मरीजों को देखेंगे। इसी तरह सरकारी छुट्टी वाले दिन  सुबह 9 बजे से 11 बजे तक केवल 2 घंटे की ही ओपीडी रहेगी।   

बीलिया में मिली प्रौढ़ की लाश, शव की नहीं हो पाई पहचान

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल.  प्रताप नगर थाने के बीलिया क्षेत्र में एक खाली भूखंड में गुरुवार सुबह अज्ञात प्रौढ़ की लाश पाई गई। इससे वहां के लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान के प्रयास किये, लेकिन किसी ने उसे नहीं पहचाना। लोग पुलिस को इतना ही बता पाये कि इसे नेपाली के नाम से ही जानते और पुकारते थे।  इसका वास्तविक नाम-पता कोई नहीं जानता। किसी को यह भी नहीं पता कि वह कौनसी फैक्ट्री में काम करता था।  प्रताप नगर थाने के हैडकांस्टेबल महावीर ने हलचल को बताया कि गुरुवार सुबह थाने पर टेलीफोन से सूचना मिली कि रीको में बालाजी मंदिर क्षेत्र में खाली भूखंड में एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। सूचना पर वे, जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे, जहां भूखंड में 40 से 45 साल के एक व्यक्ति की लाश पाई गई। वह शर्ट और आसमानी लोवर पहने था। पुलिस ने लोगों से पहचान के प्रयास भी किये, लेकिन किसी ने उसे नहीं पहचाना। लोगों का कहना था कि सभी इस व्यक्ति को नेपाली के नाम से जानते ओर पुकारते थे। उसे सुबह आठ बजे तक लोगों ने जिंदा देखा था। वह इसी क्षेत्र में घूमता नजर आया था। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है।

गैस एजेंसी के बाहर महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

चित्र
    शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी .  शाहपुरा ब्लाक व नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरूवार को केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। पेट्रोल व रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी पर रोक की मांग को लेकर गुरूवार को शाहपुरा गैस एजेंसी के बाहर प्रदर्शन किया गया। अपने ही व्यवसाय मुख्यालय के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में गैस एजेंसी संचालक रामेश्वर लाल सौंलकी भी शामिल हुए। ब्लाक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर के कहा कि मोदी सरकार द्वारा भारत के नागरिकों के साथ धोखा, विश्वासघात एवं छलावा किया गया लोगों के वोट लेने हेतु 137 दिनों तक पेट्रोल डीजल व रसोई गैस सिलेंडर, पीएनजी तथा सीएनजी के दाम यथावत रखने के पश्चात पिछला हफ्ता घरेलू बजट के लिए दुस्वप्न के समान रहा है।  कांग्रेस नेता संदीप महावीर जीनगर ने बताया कि पेट्रोल डीजल के दामों में प्रतिदिन बढ़ोतरी कर तथा रसोई गैस के दामों में भारी इजाफा कर मोदी सरकार ने अपने लिए प्रयुक्त उक्ति लूटो और खजाना भरो को साबित किया है। जिला महासचिव रामेश्वर सोलंकी ने कहा कि देश की अंधी व बेहरी मोदी सरकार को जगाने के लिए महंगाई मुक्त भारत अभियान प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। ब्लाक क

वारदात के बाद झाडिय़ों में फैंका चाकू बरामद, आरोपित कोर्ट में पेश, जेल भेजा

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल. मंडपिया स्टेशन पर पिछले दिनों एक युवक पर उसी के किराये के मकान में घुसकर चाकू से वार करने के आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने चाकू बरामद कर लिया। यह चाकू आरोपित ने वारदात के बाद भागते समय पीडि़त के घर के पास ही झाडिय़ों में फैंक दिया था।   मंगरोप थाने के एएसआई सत्यनारायण शर्मा ने हलचल को बताया कि चित्तौडगढ़़ जिले के कपासन थाना सर्किल निवासी रमेशचंद्र पुत्र मोहनलाल सैन अभी मंडपिया स्टेशन क्षेत्र में पत्नी व बच्चों सहित किराये के मकान में रहता है।  घरेलु मामले को लेकर रविवार को रमेशचंद्र का उसकी पत्नी के साथ विवाद हो गया। इसके बाद उसी  रात को रमेशचंद्र अपने किराये के मकान में सोया हुआ था। इसी दौरान रमेश की पत्नी का परिचित कोटा जिला निवासी अंकित पुत्र सांवरमल यादव, बीती रात रमेश के किराये के मकान में घुसा और उस पर तीन वार किये।  जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। हमले के बाद अंकित मौके से भाग छूटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित अंकित को गिरफ्तार किया था। आरोपित ने कबूल किया कि रमेश की पत्नी से उसकी एक साल से जान-पहचान है। रमेश, आये दिन अपनी पत्नी से कहासुनी करता था, जो उ

बजरी की जो भी कार्रवाई करेगी पुलिस, दर्ज करना होगा मुकदमा, जुर्माना कर वाहन छोडऩे पर होगी कार्रवाई

चित्र
    भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल.   भीलवाड़ा में  अवैध बजरी खनन और परिवहन थम नहीं रहा है। रात के अंधेरे में सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉलियां नदियों से बजरी भरकर निकलती हैं। इन सब के बीच जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने माफियाओं पर सख्ती बरतने के जिला पुलिस को सख्त निर्देश दिये हैं। नये निर्देशों के तहत अब थाना अधिकारी बजरी की जो भी कार्रवाई करेंगे, उसमें प्रकरण दर्ज करना ही होगा। उधर, पुलिस अधीक्षक के इन आदेशों के बाद पुलिस महकमा सकते में हैं।  जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बुधवार को जिले के सभी थाना अधिकारियों, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों व वृत्ताधिकारियों को बजरी के संबंध में ई-मेल के जरिये नये निर्देश दिये हैं।  आदेश में पुलिस अधीक्षक सिद्धू ने कहा कि सभी थाना अधिकारी बजरी की जो भी कार्रवाई करेंगे, उसमें प्रकरण दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे।  उन्होंने आदेश में कहा कि अगर माइनिंग विभाग को कार्रवाई सौंपी जाती है तो भी केवल जुर्माना नहीं होगा। उसमें भी प्रकरण दर्ज करना होगा।  साथ ही पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी दी है कि अगर बिना प्रकरण दर्ज किये कोई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी केवल जुर्माना करके वा

गंगापुर में पालिका द्वारा राजस्थान दिवस करवाए गए नाटक हास्य चूड़ामणि का भुगतान रोकने की मांग, दिए ज्ञापन

चित्र
    राजस्थान दिवस के नाम पर नाटक कस्बे की जनता के साथ हुआ मजाक गंगापुर - कस्बे में दिनांक 30 मार्च  को  नगर पालिका गंगापुर द्वारा राजस्थान दिवस के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम हास्य चूड़ामणि के आयोजन को लेकर जनप्रतिनिधियों ने किया विरोध। नाटक असफल, जनता के साथ किया गया मजाक। भुगतान रुकवाने की मांग को लेकर अधिशासी अधिकारी को दिए ज्ञापन।   गंगापुर नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष शिव लाल जीनगर ने  अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गंगापुर कृष्ण गोपाल माली को ज्ञापन देकर बताया कि नगर पालिका मंडल द्वारा आयोजित नाटक मंचन कार्यक्रम एक विशिष्ट राजनीतिक दल का कार्यक्रम था। आयोजित किया गया कार्यक्रम में विपक्ष के पार्षदों वह नेताओं को नजरअंदाज किया गया। जो निश्चित रूप से अनुशंसा अनुज अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। उक्त नाटक मंचन के कार्यक्रम का भुगतान नगर पालिका मंडल द्वारा नहीं किया जावे। व्यक्तिगत व राजनीतिक कार्यक्रम होने के कारण इसका भुगतान नगरपालिका अध्यक्ष स्वयं करें। भूगतान की कार्रवाई आपत्ति को मध्य नजर रखते हुए कि जावे। रेखा कन्हैया लाल माली वार्ड पार्षद वार्ड संख्या 16 मैं भी अधिशासी अधिकारी

रीट नकल मामले में 7 महीने से फरार बाबू गिरफ्तार

चित्र
  रीट नकल मामले में सात महीनों से फरार बाबू को डूंगरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह अभियुक्त बाड़मेर जिले की गिडा तहसील में बतौर एलडीसी कार्यरत है। आरोपी बाबू डूंगरपुर में धम्बोला थाने के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है। इससे पहले सीएचओ परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।धम्बोला थानाधिकारी भैयालाल आंजना ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे बाड़मेर जिले के गिडा तहसील का बाबू जुमरलाल उर्फ जुमला पुत्र देवाराम थोरी के बारे में पुलिस निगरानी रख रही थी, इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से उसके डूंगरपुर जिले में आने की सूचना मिली। पुलिस ने जुमरलाल उर्फ जुमला को दबोचा। यहां आपको बता दें कि इससे पहले जुमरलाल उर्फ जुमला 2020 में सीएचओ परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाने के मामले में गिरफ्तार हुआ था।पुलिस ने बताया की 23 सितंबर 2021 को बाड़मेर निवासी और डूंगरपुर जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कदवाल फला डूंका के शिक्षक भंवर लाल कडवासरा REET परीक्षा में डमी कंडीडेट बैठाने की तैयारी कर रहा था। मुखबिर के जरिये मिली सूचना पर पुलिस ने पीठ कस्बे से शिक्षक भंवर लाल कडवासरा को

नर्सिंग ऑफिसर को दवा लिखने व रखने का अधिकार मिलें- सीएम से की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल. नर्सिंग ऑफिसर को दवा लिखने व रखने का अधिकार मिले इसके सहित 6 मांगों को लेकर गुरुवार को राजस्थान नर्सेज यूनियन (आरएनयू) ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। आरएनयू के जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट ने कहा कि राजस्थान के सभी नर्सिंग ऑफिसर को मरीजों को कहीं भी कभी भी किसी भी मरीज को प्रथम दृष्टया देखना पड़ता है। ऐसे में नर्सिंग ऑफिसर्स के हाथ बंधे होने से मरीजों कोगुणवत्ता पूर्वक प्राइमरी इलाज देने से नर्सिंग ऑफिसर्स डरता है, क्यूंकि नर्सिंग ऑफिसर्स के पास दवा लिखने व रखने का अधिकारी है ही नहीं। ऐसे में नर्सिंग ऑफिसर्स कोदवा लिखने व रखने का अधिकारी दिलाया जाये। ब्यावट ने कहा कि इसके अलावा राजस्थान सरकार की ओर से निकाली गई नियमित भर्ती 2018 में शेष रहे कार्मिकों को जल्द नियुक्ति देकर पदस्थापन करने, नर्सिंग कर्मियों का न्यूनतम वेतन 25 हजार 500 करने, नर्सिंग अधीक्षक के पद को राजपत्रित कर नर्सिंग संवर्ग को सम्मान जनक केडर दिलाने, नर्सिंग संवर्ग की सुरक्षा  पुख्ता करने व डॉक्टर्र की तरह ही नर्सिंग संवर्गपर भी कत्ल की धारा दर्ज न हो, ऐसा कानून बनाये जाने की मांग की। ज्ञापन द

नव वर्ष पर केसरिया नजर आएगा संपूर्ण शहर

चित्र
  भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) । नव वर्ष महोत्सव समिति भीलवाड़ा महानगर द्वारा नव संवत्सर 2 अप्रैल शनिवार को विशाल केसरिया वाहन रैली व भारत माता पूजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है ।यह केसरिया वाहन रैली अपने आप में ऐतिहासिक होगी ।यह जानकारी देते हुए संयोजक मनीष बहेडिया ने बताया कि शहर में सात विभिन्न स्थानों से केसरिया वाहन रेली निकलेगी ।यह रेली डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौराहा रेलवे स्टेशन पर भारत माता की आरती के साथ संपूर्ण होगी। समिति के संयोजक मनीष बहेडिया ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है ।इस दिन सृष्टि की रचना हुई थी ।इसी दिन महर्षि गौतम की जन्म तिथि ,प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक ,नवरात्रि का प्रारंभ दिवस ,वरुण अवतार पूज्य झूलेलाल जी की जन्म तिथि ,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म तिथि ,तथा संघ संस्थापक डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार की जन्म तिथि है ।इस तिथि का बहुत ही ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व है । इस उत्सव को समाज उत्सव बनाने हेतु शहर में केसरिया वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है ।यह रैली शहर के साथ विभिन्न स्थानों से सायं 5 बजे प्रारंभ होकर डॉक्टर भीमराव अंबेडक

माइंस पर डकैती, चौकीदार को बांधकर डकैत लूट ले गये लाखों का माल, क्षेत्र में तीन दिन में दूसरी वारदात, दहशत में ग्रामीण

चित्र
    भीलवाड़ा/ करेड़ा अशोक श्रोत्रिय. भीलवाड़ा में अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन ऐसे अपराधों को रोकने व अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस कोई ठोस इंतजाम नहीं कर पा रही है। ये ही वजह है, जिससे कि आये दिन कहीं न कहीं बदमाश वारदात को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं। ताजा एक और वारदात करेड़ा थाने के संजाड़ी का बाडिय़ा के नजदीक श्रीनाथ ग्रेनाइट माइंस से सामने आई है, जहां बीती रात 20 लोगों ने डकैती डालकर चौकीदार को बंधक बनाने के बाद लाखों रुपये का माल लूट लिया। लूट की वारदात से इलाके में दहशत। उधर, पुलिस इस वारदात को दबाने का प्रयास करते हुये ये कहती रही कि टीम मौके पर गई है, अभी आई नहीं। फिर रिपोर्ट दर्ज नहीं होने का बहाना करती नजर आई।  जानकारी के अनुसार, करेड़ा थाना सर्कल के चितांबा पंचायत अंतर्गत संजाडी का बाडिय़ा के निकट श्रीनाथ ग्रेनाइट माइंस पर मंगलवार देर रात करीब 20 लोगों ने धावा बोला। इस दौरान माइंस पर हाक्या नीमड़ी निवासी देवीलाल पुत्र मांगीलाल शर्मा चौकीदारी कर रहा था। बदमाशों ने माइंस में घुसकर चौकीदार शर्मा से मारपीट की। इसके बाद उसे बांध दिया। बदमाशों ने माइंस परिसर स्थित कमरों

अगले महीने व्यापक स्तर पर होंगे अधिकारियों के तबादले

चित्र
  जयपुर  प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन कर इसे मजबूत करने के इरादे को लेकर राज्य सरकार अप्रैल के प्रथम पखवाड़े में व्यापक स्तर पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले करने की तैयारी में जुटी है। जयपुर/ राजस्थान सरकार ब्यूरोक्रेट्स मैं अप्रैल के पहले सप्ताह में बहुत बड़े स्तर पर बदलाव करने जा रही है।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा सत्र सत्र खत्म होने के साथ ही सरकार प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करने जा रही है यह प्रशासनिक फेरबदल आगामी चुनाव को भी मध्य नजर रखते हुए किया जा रहा है । प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय प्रशासनिक अधिकारी भारतीय पुलिस अधिकारी राजस्थान प्रशासनिक अधिकारी राजस्थान पुलिस वह प्रशासनिके स्तर के अधिकारियों के तबादले किए जाएंगे इनमें कुछ जिलों के जिला कलेक्टर और एसपी भी बदलेंगे तथा आर ए एस अधिकारियों में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहित कई उपखंड अधिकारी बदलने की कवायद है और पुलिस विभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित डिप्टी एसपी भी बदलें जाने के संकेत मिले हैं वही आईएएस तबादला सूची में कई प्रिंसिपल सेक्रेट्री के विभाग

अलर्ट,! इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में लग रही आग, एक हफ्ते में 4 घटनाएं

चित्र
  नई दिल्ली,   भारत में इस समय इलेक्ट्रिक व्हीकल का बाजार तेजी से बढ़ रहा है, एक तरफ जहां इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने वाली चौथी घटना सामने आई है। इस बार प्योर इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां इलेक्ट्रिक स्कूटर धूं-धूं कर जलती नजर आ रही है। इस घटना के बाद से इलेक्ट्रिक व्हीकल मालिकों की चिंता और बढ़ गई है। इसके पहले ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी थी आग चेन्नई में इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने वाली घटना पहली नहीं है, कुछ दिनों पहले ही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में अचानक आग लगने की घटना सामने आई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके पहले तमिलनाडु से एक दर्दनाक घटना सामने आई थी, जब घर में खड़े एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने से बाप और उसकी बेटी की मौत हो गई थी। हालांकि, कई घटनाओं के होने के बाद अब सरकार ने भी इस पर कड़ा संज्ञान लिया है। वहीं ओला ईवी ने भी स्टेटमेंट जारी करके बताया था कि उनकी टीम मामले की जांच कर रही हैं।

केवाईसी कराने के नाम पर हैक कर हजारों लोगों से करोड़ों रुपयों की ठगी में 23 गिरफ्तार

चित्र
दिल्ली देशभर में केवाईसी के नाम पर लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले एक बड़े गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए उसके सदस्यों को गिरफ्तार किया हैपुलिस ने आरोपियों के पास से 58 मोबाइल फोन, 12 लैपटॉप, 20 डेबिट कार्ड, 202 सिमकार्ड और अन्य सामान बरामद किया है। आरोपियों  नेट बैंकिंग के जरिये केवाईसी करवाने के नाम पर देशभर के हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। गैंग ने एसबीआई के योनो एप का फर्जी एप तैयार किया हुआ था। उस लिंक भेजकर आरोपी उस पर केवाईसी करवाने की बात करते थे। बाद में पीड़ितों के मोबाइल हैक कर उनके खातों में सेंध लगा ली जाती थी। फिलहाल देशभर की करीब 820 एफआईआर इस गैंग से लिंक हुई हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 58 मोबाइल फोन, 12 लैपटॉप, 20 डेबिट कार्ड, 202 सिमकार्ड और अन्य सामान बरामद किया है। आरोपियों ने इंटरनेट पर कई फिशिंग पेज तैयार किए हुए थे। जैसे ही पीड़ित इन पेज पर अपनी जानकारियां सांझा करते थे। आरोपी उनके जरिये इनके खातों में सेंध लगा देते थे। सूत्रों का कहना है कि पैन इंडिया फैले इस न

एएसआई पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

चित्र
  जोधपुर.  एसीबी जोधपुर की स्पेशल टीम ने बालोतरा पुलिस थाने के एक एएसआई को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोच लिया। उसने एक ट्रैक्टर मालिक को डरा-धमका कर बबूल की लकड़ियां बेचने देने की एवज में यह राशि प्राप्त की थी।  एसीबी के ASP डॉ. दुर्गसिंह  ने बताया कि बालोतरा थाना क्षेत्र के सराणा गांव निवासी मानसिंह राजपुरोहित ने शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि पांच-सात दिन पूर्व वह बबूल की सूखी लकड़ियों को एक ट्रैक्टर में भर बालोतरा में बेचने के लिए लाया। बालोतरा में एएसआई चुतराराम ने मेरा ट्रैक्टर रोक लिया और उसे थाने ले जाने लगा। मैने उसे बताया कि सारी लकड़ियां मेरे खेत की है। चुतराराम ने मुझसे ट्रैक्टर ले जाने के लिए पांच हजार रुपए की मांग की। मेरी जेब में उस समय एक हजार रुपए ही थे। चुतराराम ने यह पैसे मेरी जेब में हाथ डाल निकाल लिए। साथ ही ट्रैक्टर छोड़ते समय धमकी दी कि शेष राशि लेकर आ जाना नहीं तो गिरप्तार कर लिया जाएगा। साथ ही उसने धमकी दी कि यदि लकड़ियों के बेचने का धंधा करना है तो दस हजार रुपए की मासिक बंधी बांधनी होगी। इसके बाद दो-तीन दिन से एएसआई ने लगातार फोन कर मुझे थाने बुलाता रहा। उन्हो

नागौर से प्रेमी से मिलने घर से भागी नाबालिक बस परिचालक की सतर्कता से पकड़ी गई

चित्र
   भीलवाड़ा ।नागौर के कुचामन थाना क्षेत्र में एक 14 साल की एक लड़की को 17 साल के लड़के से फ्री फायर गेम के दौरान दोस्ती हो गई। इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। जिसके बाद लड़के ने लड़की को शादी के लिए गुजरात बुलाया। जिसके बाद नाबालिग घर से हजार रुपये लेकर निकल गई। ऑनलाइन गेम के दौरान एक ही दोनों ने एक दूसरे के नंबर भी शेयर किए और आपस में बातचीत शुरू कर दी लड़के ने नाबालिग बालिका से कहा कि एक बार मिलने के लिए आप गुजरात आ जाओ। वहीं दोनों शादी करेंगे। नाबालिग 24 मार्च को घर से निकली थी। बुआ को स्कूल जाने का कहकर वह कुचामन स्टेशन पहुंच गई। उसके बाद लड़की ने रतलाम में बस पकड़ ली। इस बीच भीलवाड़ा पहुंचने पर बस कंडक्टर को कुछ शक हुआ।भीलवाड़ा से निकलने के बाद कुछ देर बाद बस कंडक्टर ने नाबालिग से पूछा तो वह कुछ नहीं बता पाई। जिस पर बस रतलाम पहुंची तो कंडक्टर ने चाइल्डलाइन टीम बुलाई और सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया। बालिका ने बताया कि वह नागौर जिले के कुचामन की रहने वाली है। इस पर कुचामन पुलिस को सूचना दी गई। 28 मार्च को बच्ची को नागौर वापस लाया गया। लड़के ने बोला मम्मी पापा भाई-बहन तुम्हें खुश रखेंग

जयपुर में सीरियल ब्लास्ट करने से पहले ही रतलाम के तीन लोग निम्बाहेड़ा में गिरफ्तार, 10 किलो RDX बरामद

चित्र
चित्तौड़गढ़ । जिले की निंबाहेड़ा  पुलिस ने बुधवार को जयपुर में सीरियल बम धमाके के लिए  विस्फोटक सामग्री उपलब्ध कराने की कोशिश नाकसं करतर हुए  रतलाम (मध्य प्रदेश) के तीन लोगो को गिरफ्तार किया। इनकी कार से बम बनाने की सामग्री, टाइमर और करीब 8-10 किलो आरडीएक्स बरामद किया। आरोपी निंबाहेड़ा में बम बनाकर दूसरी गैंग को देने वाले थे, ताकि जयपुर में 3 जगह ब्लास्ट कर सके। इससे पहले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। उदयपुर व जयपुर एटीएस टीम भी देर शाम निंबाहेड़ा पहुंची। तीनों आरोपियों के किसी आतंकवादी संगठन से जुड़े होने का पुलिस और एटीएस को शक है। पुलिस सूत्राें के अनुसार बुधवार को नाकाबंदी के दौरान निंबाहेड़ा पुलिस ने कार से 3 संदिग्ध युवकों को पकड़ा। तलाशी में उनसे टाइमर सहित बम बनाने की सामग्री व आरडीएक्स मिला। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने जांच शुरू की। सामने आया कि तीनाें आरोपियों के पास एमपी नंबर की कार थी। तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तारी और नामाें का खुलासा नहीं किया है। बताया गया कि आराेपियाें ने किसी आतंकवादी संगठन का नाम भी बताया है। जिससे उनका संबंध

आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल डीजल

चित्र
भीलवाड़ा हलचल तेल कंपनियों की तरफ से शुक्रवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल के दाम 80 से 84 पैसे तक बढ़े हैं तो डीजल के दाम भी 76 से 80 पैसे तक बढ़े हैं।

मुरली विलास के निकट दुकान में लगी आग 6 लाख के उपकरण जलकर राख

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल ) मुरली विलास के पास एक दुकान में लगी भीषण आग में छह लाख के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गए। जानकारी के अनुसार मुरली विलास के निकट गुलराज पारदासानी की क्लिक स्टूडियो के नाम से दुकान है आज बड़े तडके दुकान में अचानक आग लग गई और देखते-देखते दुकान में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया बताया गया की दुकान में वीडियो कैमरा फोटो कैमरा कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण जलकर राख हो गए जिनकी कीमत करीब 6 लाख बताई गई है दुकान मालिक के रिश्तेदार किशोर पारदासानी बताया कि आग लगने के बाद दमकल मौके पर पहुंची लेकिन काफी समय तक आग बुझाने के लिए पम्प ही नहीं चलाया जिससे आग बढ़ती ही गई

गुर्जर आंदोलन के मुखिया नही रहे किरोड़ी सिंह बैंसला , लंबे समय से थे बीमार

चित्र
जयपुर। राजस्थान के गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन हो गया. वे कई दिनों से बीमार थे. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. राजस्थान में बैंसला का इतना ज्यादा दबदबा था कि उनके एक इशारे पर पूरा राज्य थम जाता था। उनके नेतृत्व में 2007 के दौरान राजस्थान में गुर्जरों ने बड़ा आंदोलन किया था।. हालांकि, बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गए थे.  किरोड़ी लाल बैंसला भारतीय सेना में कर्नल रहे हैं. उनके नेतृत्व में 2007 में राजस्थान में गुर्जरों ने बड़ा आंदोलन किया था. यह आंदोलन गुर्जरों को राजस्थान में आरक्षण दिलाने के लिए किया गया था. वे गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रमुख थे.  ओम बिरला ने जताया शोक लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा, बैंसला सामाजिक आंदोलन के प्रखर नेतृत्वकर्ता थे. उन्होंने सामाजिक अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया. उनकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. परिजनों व प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.  लंबे वक्त से बीमार थे बैंसला किरोड़ी लाल लंबे वक्त से बीमार थे. ऐसे में अभी उनके बेटे विजय बै

1 किलोग्राम अफीम के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
  राजसमन्द( राव  दिलीप सिंह )जिले के आमेट पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक किलो अफीम के साथ दो अभियुक्त किते गिरफ्तार पुलिस थाना अधिकारी प्रेम सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधिक्षक सुधीर चौधरी व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शिवलाल वैरवा तथा पुलिस उप अधीक्षक नरेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु पुलिस थाना आमेट मय जाब्ता के मय अनुसंधान सामग्री केवास्ते लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही एवं हल्का गश्त हेतु थाने से रवाना होकर कस्बा आमेट गश्त कर लिकी तिराहा आमेट पहुंचा जहां लिकी की तरफ से एक मोटर साईकिल नम्बर आरजे 09 डीएस 7476 जिस पर दो लडके सवार होकर आते दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर मोटर साईकिल को घुमाकर मौके से वापस लिकी की तरफ भागने लगे जिनको सरकारी वाहन से पीछाकर पकडा व दोनो के नाम पता पुछा तो मोटर साईकिल चालक ने अपना नाम घनश्याम शर्मा पिता जगदीश जी शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी भानाखेडी थाना डूंगला जिला चित्तौडगढ तथा मोटर साईकिल पर पीछे बैठे लडके ने अपना नाम चिन्टू मेनारीया पिता सत्यनारायण जी मेनारीया उम्र 20 वर्ष निवासी किशनकरेरी थाना डूंगला जिला चित्तौडगढ होना बताकर

पटवार प्रतियोगी परीक्षा से चयनित 10166 अभ्यर्थियों ने कराया दस्तावेज सत्यापन, वंचितों के लिए 30 व 31 को एक और मौका

चित्र
    अजमेर,  / राजस्व मंडल में सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा-2021 से अस्थायी रूप से चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन कार्यक्रम के तहत 11339 में से अब तक  10166 अभ्यर्थियों ने स्क्रीनिंग में भाग लिया जबकि 1173 अनुपस्थित रहे। राजस्व मंडल अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह के निर्देशानुसार दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम में भाग लेने से वंचित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन का एक और अवसर प्रदान किया जा रहा है। राजस्व मंडल के निबन्धक डॉ. मोहनलाल यादव ने बताया कि आरएएस परीक्षा अथवा अपरिहार्य कारणों से तय कार्यक्रम के दौरान दस्तावेज सत्यापन कराने से वंचित रहे अभ्यथियों को 30 व 31 मार्च को दस्तावेज सत्यापन का अंतिम अवसर दिया जायेगा।  

गिरने से युवक की मौत

चित्र
  भीलवाड़ा( संपत माली) निकटवर्ती तेली खेड़ा ग्राम में अपने ही घर में अचानक गिरने से घायल हुए युवक ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस चौकी सूत्रों के अनुसार सदर थाना अंतर्गत तेली खेड़ा ग्राम में मंगलवार को दिन में अपने ही मकान में गिरने से घायल होने के बाद उपचार के लिए महात्मा गांधी स्थान में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है

बढ़ती महंगाई के लिए पूरी तरह मोदी सरकार को जिम्मेदार

चित्र
  चित्तौडगढ़ । राजस्थान धरोहर संरक्षण पदोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने देश में बढ़ती महंगाई के लिए एक बयान जारी कर कहा कि देश में बढ़ती महंगाई के लिए पूरी तरह मोदी सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि मोदी सरकार की विफलता का परिणाम महंगाई है देश भाजपा व भाजपा से निर्मित महंगाई से मुक्ति चाहता है देश के 5 राज्यों में अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव से पहले महंगाई को रोक दी गई चुनाव के बाद पुनः महंगाई बढ़ती जा रही हैं इन चुनावों के बाद पेट्रोल डीजल की कीमतों में पांच पांच रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई व घरेलू गैस सिलेंडर पर प्रति सिलेंडर 50 रुपये बढ़ा दिए गये पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि से घर का बजट गड़बड़ा गया है तथा महंगाई अपने चरम स्तर पर पहुंच चुकी है  खाने का तेल सोयाबीन ग्यारसो रुपये प्रति टिन था अब 2600 से 2700 रुपये प्रति टिन मिल रहा है पिछले 2 सालों में 44 प्रतिशत खाद्य पदार्थों की दरें बढ़ गई है आज घरेलू सामानों के दाम आसमान पर है आज आमजन ग्रहणीयो व मजदूर व किसानो घर चलाना मुश्किल हो रहा है आज मकान बनाना 15 प्रतिशत तक महंगा हो गया है पिछले 1 महीन

भीलवाड़ा में स्‍थापि‍त हो मेगा टेक्सटाईल पार्क - सांसद बहेड़ि‍या

चित्र
  भीलवाड़ा । सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया ने आज लोकसभा में शून्य काल के दौरान मेगा टेक्सटाईल पार्क भीलवाड़ा में स्थापित हो इसकी पुरजोर शब्दो में मांग की। जानकारी देते हुए सासंद प्रतिनिधि राजकुमार आंचलिया ने बताया कि सांसद बहेड़िया ने सदन के माध्यम से सरकार को अवगत कराया कि मेगा टेक्सटाईल पार्क के लिए भीलवाडा सर्वाधिक उपयुक्त स्थान है। देश में भीलवाड़ा को वस्त्रनगरी के नाम से जाना जाता है, भीलवाड़ा में लगभग 10 करोड़ मीटर कपड़ा प्रतिमाह बनता है एवं 1 लाख से अधिक श्रमिक कार्यरत है, परन्तु राज्य सरकार के प्रस्ताव की अनिवार्यता भीलवाड़ा में टेक्सटाईल पार्क की स्थापना में रोड़ा बनी हुई है राज्य सरकार ने अन्य स्थान का प्रस्ताव भिजवाया है। बहेड़िया ने मांग करी कि केन्द्र सरकार राज्य सरकार से संशोधित प्रस्ताव मांगे।

हिन्दू धर्म छोड़कर अन्य धर्म अपनाने वाले लोगो को जनजाति आरक्षण का लाभ नही मिले - बहेड़िया

चित्र
भीलवाड़ा । सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया ने लोकसभा मे नियम 377 जिसमें लोक महत्व के अविलम्बनीय मुुद्दे उठाये जाते है के तहत आज हिन्दु धर्म छोड़कर अन्य धर्म अपनाने वाले लोगो को जनजाति आरक्षण से वंचित करने की मांग सदन के पटल पर रखी। सांसद बहेड़िया ने कहा कि भारत देश में आदिकाल से वनवासी बन्धुओ का हमारी संस्कृति के संरक्षण, वनो के विकास एवं सुरक्षा तथा कालान्तर मे स्वराज की स्थापना के लिए हुये संघर्ष में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। स्वतंत्रता के बाद संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर एवं संविधान सभा ने संविधान में उनके अधिकारो के संरक्षण तथा बराबरी के लिए सरकारी नौकरियोे में अनुसूचित जनजाति के अन्तर्गत वनवासी जातियो को सूचीबद्ध कर आरक्षण की व्यवस्था की, परन्तु यह ध्यान में आया कि इसका लाभ बड़े पैमाने पर उनको मिल रहा है जो धर्मान्तरण कर ईसाई अथवा मुसलमान बन गये।  बहेड़िया ने कहा कि ऐसे परिवारो को आरक्षण से वंचित किया जावे क्योकि इन्हे धर्मान्तरण करने से अल्पसंख्यको को मिलने वाली सुविधाओ का लाभ भी मिल रहा है तथा अनुसूचित जनजाति के बन्धुओ को आरक्षण का पूरा लाभ मिले इसके लिए भी यह आवश्यक है कि धर्मान्

मांडल में नाहर नृत्य व शुक्रवार को फूलडोल महोत्सव को लेकर एसपी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

चित्र
  मांडल (चन्द्रशेखर तिवाड़ी)  बुधवार को होने वाले नाहर नृत्य और शुक्रवार को फूलडोल महोत्सव को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने थाना परिसर में पुलिस अधिकारियो की मीटिंग ली तथा कस्बे में घूम कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने मांडल में मनाये जाने वाले नाहर नृत्य और फूलडोल महोत्सव को लेकर पुलिस उप अधीक्षक (सहाड़ा) गोवर्धन लाल खटीक पुलिस उपाधीक्षक मांडल वृत्त सुरेन्द्र कुमावत और थानाधिकारी मुकेश वर्मा से जानकारी ली। और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इससे पहले थाना परिसर पहुचने पर जवानो द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने थाना स्टाफ से परिचय लिया और उनके बीट के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही परिसर में बने हुए स्वागत कक्ष का मुआयना किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। मीटिंग के बाद पुलिस अधीक्षक ने कस्बे में निकलने वाली बादशाह की सवारी के मार्ग और फूलडोल पर निकलने वाले भगवान के बेवाण के मार्ग को पैदल घूमकर देखा तथा कस्बावासियों से अपील की कि मांडल के साम्प्रदायिक सद्भाव के इतिहास को बरकरार रखते हुए भाईचारे से नाहरनृत्य व फूलडोल का उत्सव मनाएं। इस दौरान उपरोक्त सभी अधिकारी स

आशा को मिली तीन लाख की आर्थिक सहायता

चित्र
  आसींद (सांवर मल शर्मा)। अपनी मेहनत, लगन से एमबीबीएस में प्रवेश लेने वाली प्रतिभावान छात्रा आशा साहू के परिवारजनों का उत्साहवर्धन करने के लिए आसींद ब्लॉक का प्रशासनिक अमला प्रतिभावान छात्रा के घर पहुंचा परिवार जनों का उत्साह वर्धन किया। आशिंद उपखंड अधिकारी संदीप कुमार कांकड़, पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण राम, आसींद सीआई हरीश सांखला, विकास अधिकारी दिसी शर्मा, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल तुलसी राम कुमावत, समाजसेवी निर्मल मेहता एवं भामाशाहों ने परिवार जनों का उत्साह वर्धन किया वही आला अधिकारियों ने भामाशाह एवं मीडिया टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

कोरोना से कोहराम! शंघाई में सिर्फ टेस्ट के लिए बाहर निकलने की छूट, फ्रांस के अस्पतालों में मरीजों की भीड़, जर्मनी-साउथ कोरिया में स्थिति गंभीर; जानें भारत का हाल

चित्र
  कोरोना ने चीन, साउथ कोरिया, फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी समेत कई देशों में अपना कहर फिर से ढाना शुरू कर दिया है। चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई में पूरी तरह से लॉकडाउन लगा दिया गया है। सिर्फ कोरोना टेस्ट के लिए ही लोग घर से बाहर निकल सकते हैं। वहीं फ्रांस के अस्पतालों में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। दक्षिण कोरिया में भी मामलों में काफी वृद्धि हुई है। इन देशों में ओमीक्रोन के सब वैरिएंट BA.2 के मामले मिल रहे हैं। भारत में अभी तक सबकुछ कंट्रोल में दिख रहा है। चीन में बढ़े मामले-  पिछले कई दिनों से चीन में  ओमीक्रोन के सब वैरिएंट BA.2  के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। रॉयटर्स के अनुसार शंघाई में दूसरे स्टेज का लॉकडाउन लगा दिया गया है। शहर में करीब 2.5 करोड़ लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं। शहर में सार्वजनिक परिवहन, मार्केट समेत सभी पब्लिक प्लेस बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा कोरोना की टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। यहां बड़े पैमाने पर लोगों की कोराना जांच की जा रही है। सोमवार को शहर में 8.26 मिलियन टेस्ट किए गए हैं। सिर्फ टेस्ट कराने के लिए ही लोगों को घर से बाहर निकलने की इजाजत

पुष्कर सरोवर में डूबने से युवक की मौत

चित्र
  भीलवाड़ा। पुष्करसरोवर में डूबने से आज भीलवाड़ा के एक युवक की मौत हो गई। पुष्कर सरोवर के जयपुर घाट पर आज दोपहर बाद एक युवक का शव तैरता नजर आया । जानकारी मिलते ही पुलिस और नगर पालिका की गोताखोर टीम सिविल डिफेंस मौके पर पहुंची और युवक के शव को सरोवर से निकाला। तलाशी में युवक की जेब से मोबाइल, कुछ रूपए तथा आधार कार्ड मिला जिसके आधार पर युवक की शिनाख्त विजय कुमार जेसवानी पुत्र मोहनलाल जेसवानी (28 ) निवासी ज्योति नगर विस्तार कॉलोनी भीलवाड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवा कर परिजनों को सूचना दे दी है।

बड़ी बहन को याद कर रो पड़ीं आशा भोसले

चित्र
    6 फरवरी को दुनिया को अलविदा कहकर पंचतत्व में विलीन हुई लता दीदी की यादों का बसेरा मंगेशकर परिवार की दुनिया है। दीनानाथ मंगेशकर सभागृह में यहां लता मंगेशकर की फोटो का अनावरण करते समय उनके परिवार के लोग खास तौर से मौजूद रहे और इस दौरान उनकी छोटी बहन आशा भोसले अपने आंसू नहीं रोक पाईं। भाई बहनों में सबसे बड़ी और अपने आई बाबा की लाडली लता उसी सभागृह के दीवारों पर एक खूबसूरत सी तस्वीर में नजर आईं, जहां ना जाने कितनी बार वह अपने सुरों की सरिता बहाती दिखी थीं। लता मंगेशकर की फोटो का अनावरण किया अभिनेता विक्रम गोखले ने। मंगेशकर और गोखले परिवार का रिश्ता 70 साल पुराना है। इस मौके पर विक्रम गोखले ने कहा, “मेरे पिताजी मास्टर दीनानाथ मंगेशकर के शिष्य थे। उनसे वह संगीत की शिक्षा लेते थे। हम उनको दीना आबा कहकर बुलाते थे। लता दीदी अब हमारे बीच नहीं हैं जिसपर यकीन कर पाना बहुत मुश्किल हो रहा हैं।”   विज्ञापन  इस मौके पर आशा भोसले बहुत भावुक हो गईं। बातें करते करते उनकी आंखों से आंसू छलक आए। उन्होंने कहा, “मैं जब भी कहीं जाती तो दीदी से आशीर्वाद लेती थी। वह मुझे कहती थी कि हमेशा मेरे पैर मत छुआ करो।

हिंदू देवी से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री को हटाएं, दिल्ली हाई कोर्ट

चित्र
दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को हिंदू देवी के बारे में लगातार ईशनिंदा वाली सामग्री डालने वाले नास्तिक संगठन के खिलाफ पर्याप्त तेजी से ब्लाक करने की कार्रवाई नहीं करने पर ट्विटर की आलोचना की है। अदालत ने पाया कि सोशल मीडिया वेबसाइट “दूसरे धर्म” के बारे में सामग्री होने पर अधिक संवेदनशील हो जाती है। कोर्ट ने कंपनी को वह कानून दिखाने के लिए कहा कि जिसमें कहा गया है कि आपत्तिजनक ट्वीट के खिलाफ इंडिविजुअल अकाउंट पर कार्रवाई केवल अदालत के आदेश के बाद ही की जा सकती है। “यह विवाद बढ़ रहा है कि जिन लोगों के बारे में आप संवेदनशील महसूस करते हैं … सामग्री के बारे में, आप उन्हें ब्लॉक कर देंगे, लेकिन आप दुनिया के अन्य क्षेत्रों में, अन्य जातियों के अन्य लोगों की संवेदनशीलता के बारे में चिंतित नहीं हैं। हम यह कहने की हिम्मत करते हैं कि यदि दूसरे धर्म के संबंध में भी ऐसा ही किया जाए, तो आप अधिक सावधान और संवेदनशील होंगे।”

सरिस्का टाइगर रिजर्व में फैली आग, बाघों सहित अन्य वन्यजीवों को खतरा

चित्र
  अलवर/* सरिस्का टाइगर रिजर्व में लगी आग 20 किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्रफल में फैल गई है। आग पर काबू पाने के लिए सेना के दो हेलीकाप्टारों से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। सिसीसेढ़ झील से लेकर ट्रेक्टर-ट्रोली से पानी जंगल में डाला जा रहा है। हेलीकाप्टर के एक दर्जन फेरे अब तक लगाए जा चुके थे। इसके साथ ही वन विभाग के करीब 250 कर्मचारी अन्य संसाधनों से आग बुझाने में जुटे हैं। आग जंगल के जिस हिस्से में तेजी से फैली है वहां कई बाघ रह रहे हैं। वर्तमान में सरिस्का में कुल 25 बाघ हैं।   चार गांवों को खाली करवाया गया सरिस्का वन क्षेत्र के आसपास बसे चार गांवों के कुछ हिस्सों को खाली करवाया गया है। सरिस्का के वन अधिकारी सुदर्शन शर्मा का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण ट्रेक्टर-ट्राली और कर्मचारियों को चढ़ने में परेशानी हो रही है। पहाड़ी इलाके में हेलीकाप्टर से ही पानी का छिड़काव किया जा रहा है। आगे से करीब 160 हेक्टेयर जंगल अब तक जल चुका है। आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। आग वाले हिस्से में 500 से 1000 मीटर दूर तक फायर लाइन बनाई गई है। उन्होंने बताया कि सरिस्का के अकबरपुर रेंज में जह