शाहपुरा के असीम व्यास ने आईजी एसटीसी बीएसएफ जोधपुर में संभाला पदभार
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा के मूल निवासी असीम व्यास ने आईजी एसटीसी बीएसएफ जोधपुर में पदभार संभाल लिया है। इस पद पर पहुंचने वाले असीम व्यास भीलवाड़ा जिले के पहले शख्स है। हाल ही में उपमहानिरीक्षक बीएसएफ सेक्टर हैड क्वार्टर जैसलमेर उत्तर से व्यास महानिरीक्षक, सहायक प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर पद पर पदोन्नत हुए थे। असीम व्यास के पदभार ग्रहण करने पर समूचे शाहपुरा में प्रसन्नता का माहौल दिख रहा है। उल्लेखनीय है कि असीम व्यास ने सन् 1987 में सहायक समादेष्टा (सीधी भर्ती) के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल में (बी.एस.एफ.) ज्वॉइन की थी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें