विकास कार्यों को लेकर सभापति को सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा । उपनगर पुर के विभिन्न विकास कार्यों को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन भीलवाड़ा ने जिला अध्यक्ष रतनलाल आचार्य के नेतृत्व में नगर परिषद सभापति राकेश पाठक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पुर के विभिन्न क्षेत्र में रोड लाइट के पोल एवं लाइट लगवाने, दैमंड देवनारायण मंदिर पर परिषद द्वारा पनघट योजना के तहत लगी ट्यूबवेल हेतु स्थाई विद्युत कनेक्शन मीटर लगवाने, पुर में नगर परिषद द्वारा निर्मित काईन हाउस मैं पुर के गौ सेवकों द्वारा बेसहारा वह दुर्घटनाग्रस्त गोवंश को रखकर उनकी सेवा की जा रही हैं इस हेतु नगर परिषद द्वारा चारा पानी एवं दुर्घटनाग्रस्त गोवंश को लाने हेतु एक स्थाई एंबुलेंस की व्यवस्था की जाने तथा एक नंबर चौराहा स्थित उद्योगपति महादेव मंदिर के पास बनी पार्क के चार दिवारी करवाने एवं साथ ही युवा गणेश मंडल अध्यक्ष मुकेश सोनी द्वारा डूंगरी के बालाजी के जाने हेतु सड़क निर्माण एवं वार्ड नंबर 3 में सड़क एवं नाली निर्माण की मांग की गई। आचार्य ने सभापति को पूर्व में उनके संगठन द्वारा 3 जनवरी 2023 को वार्ड नंबर 1 में श्री राम कॉलोनी चंबल की टंकी के पीछे, वाल्मीकि कॉलोनी थाने के पीछे एवं वार्ड नंबर 4 नया जाटों का खेड़ा में सीसी रोड व नालियां बनाने को लेकर दिए ज्ञापन पर कार्यवाही नहीं होने पर आक्रोश जताया जिस पर सभापति महोदय ने चारों वार्डों में सीसी हेतु 50 लाख के टेंडर लगाने की बात कही तथा 1 महीने में उक्त कार्यों के पूर्ण होने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देते समय संगठन के युवा जिला अध्यक्ष एवं युवा मोर्चा गणेश मंडल अध्यक्ष मुकेश सोनी, युवा उपाध्यक्ष अभिषेक जोशी, युवा महासचिव अरुण विश्नोई, संगठन के जिला उपाध्यक्ष महावीर सेन, सचिव गोपाल पलोड उपस्थित थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें