पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। सडक़ के बीच शराब पीने से टोकने को लेकर तीन लोगों ने हनुमान नगर थाने की इटुंदा चौकी पर पथराव कर दिया। जमीन पर लाठियां व सरिये पटक कर पुलिस वालों को धमकाया। सहमे पुलिसकर्मियों ने बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया। थाने से जाब्ता आने के बाद दो आरोपितों को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक भागने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ अलग से राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का केस दर्ज किया है। 
हनुमान नगर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि इटुंदा चौकी पर तैनात कांस्टेबल गजवीर पुत्र  मुलचन्द पायल ने थाने पर रिपोर्ट दी कि वह, कांस्टेबल कपिल के साथ सायंकालीन गश्त के लिए इटुंदा चौकी से रवाना हुआ। माताजी के मंदिर लुहारी रोड़ पहुंचने पर तीन व्यक्ति सडक़ के बीच बैठकर शराब पी रहे थे। जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी। परिवादी व साथी कांस्टेबल ने तीनों को वहां से उठकर घर जाने के लिए कहा तो वे गाली-गलौच कर धमकियां देने लगे। नाम-पता पूछने पर तीनों ने खुद को मुकेश पुत्र मदन रैगर, अनिल पुत्र गोपाल खटीक व मदन पुत्र खाना रैगर निवासी इटुंदा बताया। 
पुलिसकर्मियों ने तीनो को वहां से रवाना कर दिया। इसके बाद कांस्टेबल गश्त कर चौकी पर पहुंचे और बैरिक में विश्राम करने लगे रात करीब 11 से 11.30 बजे के करीब चौकी में बाहर से ये तीनो आरोपित पत्थर फेंकने लगे और गाली निकाली। थोड़ी देर बाद पत्थर फेंकना बंद होने पर कांस्टेबल गजवीर व कपिल बाहर निकले तो तीनों आरोपित हाथ में  लकडिय़ा व सरिया लेकर चौकी की दीवार फांद कर अंदर घुस आये।  लकड़ी लोहे का पाईप जमीन पर मारकर दोनों कांस्टेबल को धमकाया कि तुम लोग हमें टोकने वाले कौन होते हो। यहां नौकरी करना है तो हमारा कहा मानना पड़ेगा । कांस्टेबल ने गांव में फोन किया। तीनो आरोपित चौकी में जमीन पर लाठियां बरसा कर दोनो कांस्टेबल को धमकाया तथा मुकेश रेगर चौकी के बाहर से एक नाबालिक लडक़ी को अन्दर लाया व कहा कि तुम अगर हमारे खिलाफ कोई कार्यवाही करोगे तो तुम्हारे खिलाफ इस लडक़ी से पोक्सो का झूठा मुकदमा दर्ज करा कर नौकरी से निकलवा देगे । इसके बाद गांव से  हेमराज मीणा निवासी लुहारी कलां व अमन गर्ग निवासी इंटून्दा आदि लोग कांस्टेबल की सूचना पर चौकी पर आये ।  थोड़ी देर बाद थाने से एएसआई गोपाल लाल मय जाब्ता चौकी पर आये तो आरोपित मुकेश रैगर चौकी से भाग गया। एएसआई, आरोपित अनिल खटीक व  मदन रेगर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर थाने ले गये। पुलिस ने कांस्टेबल गजवीर की रिपोर्ट पर अपराध धारा 457,353,388,336,34 भादस के तहत केस दर्ज किया है। इसकी जांच एएसआई कैलाश चंद्र कर रहे हैं।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना