लकड़ी चोरी के आरोप में युवक की पहले की पिटाई, फिर जिंदा जलाया

 


 

 

नई दिल्ली

 झारखंड में मॉब लिंचिंग की एक बड़ी घटना हुई है। राज्य के सिमडेगा जिले में यह घटना हुई मंगलवार को 150 लोगों की भीड़ ने एक युवक को जिंदा जलाकर मार डाला। घटना के बाद मौके पर तनाव की स्थिति है। बड़ी संख्या में पुलिस के जवान घटनास्थल पर तैनात हैं। मामले की छानबीन जारी है। भीड़ ने संजू प्रधान नाम के युवक पर खूंटकटी कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि युवक पेड़ों को काटकर गैरकानूनी रूप से बेचता था। जिससे इस कानून का उल्लंघन हो रहा था। मृतक के परिजनों के मुताबिक ग्रामीणों ने युवक को घर से बाहर निकाला और उसकी पिटाई की इसके बाद उसे जिंदा जला कर मार डाला।

lynching.jpg

घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान घटनास्थल पर तैनात है। मामले की छानबीन तेजी से की जा रही है। इस निर्मम हत्या से मृतक के परिजनों का बुरा हाल है। वहीं इस घटना के बदला लेने में कोई और बड़ी घटना ना हो जाए इसे लेकर इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है। इस घटना से एक बार फिर झारखंड में लॉ एंड ऑर्डर जैसे मुद्दे पर सवाल खड़ा हो गया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत