अप्रैल से शुरू होंगी 9-11 की कक्षाएं, CBSE ने जारी किया सत्र 2021-22 को लेकर नोटिस

 


सीबीएसई के नये सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से होगी. इस संबंध में सीबीएसई ने एक नोटिस जारी कर दिया है. सीबीएसई के वेबसाइट पर इसे अपलोड कर दिया गया है.बोर्ड ने रजिस्टर्ड स्कूलों के प्रिंसिपल को नोटिस भेज दिया है, जिसमें यह कहा गया है कि नये सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से कर दी जानी चाहिए. नये सत्र की शुरुआत से स्थिति बेहतर होगी.सीबीएसई के इस आदेश के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि सत्र 2021-22 की पढ़ाई स्कूल में अप्रैल से शुरू हो जायेगी. हालांकि अभी यह व्यवस्था क्लास 9 और 11 के लिए होगी. गौरतलब है कि बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आफलाइन लिये जाने की घोषणा कर दी है.नये सत्र में कोरोना प्रोटोकॉल के आधार पर कक्षाएं चलेंगी. साथ ही इस बात पर भी गौर किया जायेगा कि ऑनलाइन कक्षा के दौरान स्टूडेंट्‌स को कितना नुकसान हुआ है उसके आधार पर उनकी कक्षाएं ली जायेंगी.साथ ही स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल्स क्लासेस में सुविधा मिलेगी. टीचर्स भी बच्चों को आसानी से चैप्टर समझा पायेंगे, ऑनलाइन क्लास के दौरान बच्चों को मन में जो संदेह होता था उसका समाधान वहां नहीं हो पाता था.गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का शिड्‌यूल फरवरी के पहले सप्ताह में हुआ था. उस वक्त शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल कहा बच्चों को शुभकामनाएं दी थीं और कहा था चार मई से परीक्षाएं शुरु हो रही हैं

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना