सोनम फिर दिखेंगी इस फिल्म की सोलो लीड में, स्कॉटलैंड में 39 दिन में पूरी की शूटिंग

साल 2021 की जबर्दस्त शुरूआत करते हुए अभिनेत्री सोनम कपूर ने अपनी नई फिल्म ‘ब्लाइंड’ की शूटिंग पूरी कर ली है। ‘अमर उजाला’ ने ही सबसे पहले इस फिल्म के स्कॉटलैंड की ग्लासगो फिल्मसिटी में शुरू होने की खबर दी थी। निर्देशक शोम मखीजा और उनकी टीम ने फिल्म की पूरी शूटिंग 39 दिनों में पूरी कर ली है।

फिल्म अभिनेता अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने अपने करियर में हर बार कुछ न कुछ ऐसा करने की कोशिश की है जो उन्हें हिंदी सिनेमा की आम हीरोइनों से अलग ही रखती है। फिल्म ‘संजू’ में संजय दत्त की प्रेमिका का किरदार निभाने के बाद फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में सोनम ने किरदारों से प्रयोगों का नया अध्याय लिखा और ‘जोया फैक्टर’ व ‘एके वर्सेज एके’ में भी वह अपनी तरफ से काफी मेहनत करती दिखीं।

ब्लाइंड

लेकिन, किसी फिल्म की सोलो लीड के तौर पर फिल्म ‘नीरजा’ के बाद सोनम कपूर की अगली फिल्म होगी ‘ब्लाइंड’। इसी नाम की एक कोरियन फिल्म के आधिकारिक हिंदी रीमेक के तौर पर बन रही इस फिल्म की कहानी पुलिस अकादमी से निकली एक ऐसी रंगरूट की कहानी बताई जाती है जिसकी देखने की शक्ति चली जाती है लेकिन उसकी बाकी इंद्रियां अतिरिक्त रूप से विकसित हो चुकी हैं। फिल्म की स्टार्ट टू फिनिश शूटिंग स्कॉटलैंड के बहुत ही कठिन मौसम में हुई है।

फिल्म ‘ब्लाइंड’ के निर्माताओं में मशहूर फिल्ममेकर सुजॉय घोष का नाम प्रमुख है। जानकारी के मुताबिक फिल्म में विनय पाठक, पूरब कोहली और लिलिट दुबे ने भी अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म को इसी साल के आखिर तक रिलीज करने की योजना है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद सुजॉय घोष जल्द ही भारत में अपनी अगली फिल्म शुरू करने की तैयारी में हैं।

सुजॉय घोष की कंपनी ने हाथ ही में प्रमुख फिल्म निर्माण कंपनी मेराज एंटरटेनमेंट से हाथ मिलाया है और साथ में दो फिल्में बनाने का एलान भी किया। इस समझौते के तहत बनने वाली पहली फिल्म एक बांग्ला फिल्म की रीमेक होगी और इसमें दक्षिण भारतीय सिनेमा की एक चोटी की हीरोइन का नाम करीब करीब फाइनल भी हो चुका है। इस फिल्म को सुजॉय के सहायक रहे तथागत निर्देशित करने वाले हैं। दूसरी फिल्म टैगोर की प्रसिद्ध कहानी ‘काबुलीवाला’ का आधुनिक संस्करण होगी और इसे सुजॉय खुद निर्देशित करेंगे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज