एस.के. इंडस्ट्रीज में गो कास्ट की मशीनें, कांटेदार तार बनाने की मशीनों सहि‍त कई प्रकार की मशीनें उपलब्‍ध

 

भीलवाड़ा । एस.के. इंडस्ट्रीज पिछले 20 सालों से कई प्रकार की मशीनें निर्माण कर रही है छोटी से बड़ी किसी भी प्रकार की आप मशीन लगाकर गृह उद्योग स्टार्ट कर सकते हैं। यहां गो कास्ट की मशीनें गोबर की लकड़ी बनाने की मशीन जो सिंगल फेस लाइट से भी ऑपरेट हो जाती है और थ्री फेस लाइट से भी ऑपरेट हो जाती है । इसमें गिले गोबर की आवश्यकता होती है । आप अलग-अलग साइज की गोबर की लकड़ियां बनाकर तैयार कर सकते हैं । इसमें गोल लकड़ी चौकोर लकड़ी छोटी साइज की गोल लकड़ी आसानी से बना कर तैयार कर सकते हैं । केवल आपको डाई चेंज करने की आवश्यकता होती है लकड़ियों का यूज़ कई जगह होता है । श्मशान घाट में,  भोजन पकाने में, हवन पूजा पाठ में इस लकड़ी का उपयोग कि‍या जाता है।
यहां कांटेदार तार बनाने की मशीन है।  इन तारों का यूज़ बाउंड्री करने के लिए किया जाता है खेतों में आवारा पशुओं को रोकने के लिए किया जाता है किसी भी गार्डन के चारों तरफ बाउंड्री करने में भी इनका यूज किया जाता है । इसका रा मटेरियल केवल  वायर आता है जो आसपास के क्षेत्र में आसानी से मिल जाता है अलग-अलग लोकेशन के हिसाब से इसक रो मेटल अलग-अलग प्राइस में मिलता है ।
यह सीमेंट की ईट बनाने की मशीन है। इसमें एक साथ चार इंटे बन के तैयार होती है । यह घर की सिंगल फेस लाइट से आसानी से ऑपरेट हो जाती है इसमें तीन से चार लेबर की आवश्यकता होती है ।इसका रो मटेरियल सीमेंट डस्ट बालू गिट्टी और पानी मिलाकर इस करो में जल तैयार किया जाता है।

गोबर से लकड़ी बनाने वाली मशीन है। इस लकड़ी का यूज़ काफी जगह किया जाता है। चिमनी बटों में कारखानों में बॉयलर के रूप में हवन पूजा संस्कार में इस प्रकार की लकड़ी का यूज़ किया जाता है। इस मशीन के द्वारा 1 घंटे में 200 से ढाई सौ केजी गोबर से लकड़ी बनाकर तैयार कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना