राशिफल 12 अप्रैल: आज इन राशियों के जातक बहुत बचकर पार करें समय

 


मेष-स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान रखें। व्‍यवसायिक सफलता चलती रहेगी। काली वस्‍तु का दान करें। सूर्यदेव को जल अर्पित करें।

वृषभ-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी हो सकती है। भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि हो सकती है लेकिन गृहकलह के भी संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक रहेगा। प्रेम की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय चलेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।
मिथुन-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। अपनों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति उत्‍तम रहेगी। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार जारी रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। काली वस्‍तु का दान करें। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। फिर भी स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। ताम्रपात्र साथ रखें।

कन्‍या-चिंताकारी सृष्टि का सृजन होगा। मन परेशान रहेगा। खर्च की अधिकता और ज्‍यादा सोचने से मन परेशान हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।

तुला-रुका हुआ धन वापस मिलेगा। कुछ नए मार्ग भी आय के बनेंगे। पुराने मार्ग से पैसे आते रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यापार भरपूर अच्‍छी स्थिति में रहेगा। भगवान शनि की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। नौकरी की स्थिति अच्‍छी होगी। राजनीतिक लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार भरपूर सहयोग करेगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।

धनु-भाग्‍य साथ देगा। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम और व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। कुल मिलाकर सुखद समय की शुरुआत हो गई है। बजरंग बाण का पाठ करें।

मकर-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थ्‍िातियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापार भी अच्‍छा चलेगा। सूर्यदेव को जल अर्पित करें। ताम्रपात्र दान करना अच्‍छा रहेगा।

कुंभ-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी। व्‍यवसायिक सफलता का योग है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। ताम्रपात्र दान करना उचित रहेगा।

मीन-विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति पहले से बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार का भरपूर सहयोग मिलेगा। प्रेम में थोड़ा तू-तू, मैं-मैं रहेगा लेकिन कोई दिक्‍कत की बात नहीं है।  भरपूर सहयोग मिलेगा। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

रतन सोनी हत्याकांड: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुआवजा दिलाने की मांग

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान