जाने 11 फरवरी का राशिफल

 

मेष  आज साथी को छोड़ किसी अन्य के साथ गहरी भावनात्मक रुचि पैदा होगी। जो भविष्य में रोमांटिक रिश्ते में बदलने की संभावना है। सिंगल का दिल बटरफ्लाई की तरह इधर-उधर मंडराता रहेगा।

वृषभ  आज साथी आपकी रोमांटिक फीलिंग्स में बोरिंग टच, वही घिसी पिटी बातें करके मूड ऑफ कर देंगे। सिंगल मनचाहे साथी को पाने का एहसास इतना गहरा न करें कि भविष्य में तकलीफ हो।

मिथुन  आज उस व्यक्ति के साथ अंतरंग होने का मन होगा, जो कभी आपके जीवन का अहम हिस्सा था। अपनी रोमांटिक भावनाओं को कंट्रोल में रखें। सिंगल क्रश में सिर्फ सकारात्मक चीज़ें ही देखेंगे।

कर्क  आज अपने साथी को लेकर असुरक्षा की भावना महसूस होगी, उन्हें अपने से दूर नहीं जाने देंगे। सिंगल को महसूस होगा उनका दिल पूरी तरह से किसी और का हो चुका है।

सिंह आज अपने पार्टनर की सारी परेशानियां लेंगे और उनको खुशियां देने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। सिंगल नए रिश्ते से जुड़ेगे लेकिन पुराने रिश्ते की कसक बरकरार रहेगी।

कन्या  आज आपके लिए जो कुछ समय पहले एक अनजान इंसान था, वह आपकी ज़िन्दगी बन सकता है। आपकी थिंकिंग और फीलिंग रिश्ते को खास बनाएगी।  

तुला  आज बिजी शेड्यूल और समय की कमी के कारण चाहकर भी रोमांस का मजा नहीं ले पाएंगे। सिंगल खुश रहने के लिए डेटिंग करेंगे, रिलेशनशिप भी आरंभ हो सकता है।

वृश्चिक आज साथी का ठंडापन मूड का स्विच ऑफ कर देगा। सिंगल रोमांटिक लाइफ में कामयाब होने के लिए इधर-उधर से जानकारी इकट्ठी करेंगे। 

धनु  आज एक-दूसरे से मनमुटाव को खत्म कर आगे बढ़ेंगे, रिलेशन को रोमांटिक बनाने के लिए दोनों तरफ से पहल की जरूरत रहेगी। सिंगल प्यार की तलाश में रहेंगे।

मकर  आज साथी का कुछ नया करना बोरिंग लव लाइफ में एनर्जी भरने का काम करेगा। सिंगल रिलेशन में आने के लिए हर समझौता करने को तैयार रहेंगे।

कुंभ  आज साथी के साथ डेटिंग के दौरान उन चीजों से दूर रहेंगे, जो उन्हें अच्छी नहीं लगती। सिंगल एक अच्छे और सच्चे रिलेशनशिप में बंधने के लिए तैयार रहें।

मीन  आज गुप्त रोग की शिकायत हो सकती है, साफ-सफाई का खास ध्यान रखने की जरूरत है। सितारे बुलंद हैं, सिंगल से डबल होने से कोई नहीं रोक पायेगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा