आज रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू, पुलिस प्रशासन अलर्ट, अवहेलना करने वालों पर होगी कार्रवाई

 


भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए संडे को पूरी तरह कफ्र्यू रहेगा। राज्य सरकार ने 9 जनवरी को जारी गाइडलाइन में यह ऐलान किया था। यह कफ्र्यू शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा। वीकेंड कफ्र्यू की पालना करना हर किसी के लिए अनिवार्य है। अगर बहुत जरूरी ना हो तो इस दौरान घर से बाहर ना निकलें। वीकेंड कफ्र्यू लागू होते ही पुलिस सड़क पर निकलने वाले लोगों से पूछताछ करेगी वहीं बिना अनुमति के दुकानें खोलने पर प्रशासन दुकानदारों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगा। बता दें कि भीलवाड़ा में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइंस की पूर्णतया पालना करें।
फल, सब्जी और मेडिकल को अनुमति: एडीएम
एडीएम (सिटी) एनके राजौरा ने भीलवाड़ा हलचल को बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी आदेशों में रविवार को कफ्र्यू के दौरान फल, सब्जी और मेडिकल की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए 12 टीमों का गठन किया गया है जो लगातार शहर में निगरानी करेगी। टीमों की मॉनीटरिंग करने के लिए एडीएम स्वयं राउंड करेंगे।
इनको दी गई अनुमति
वे फैक्ट्रियां, जिनमें रात्रिकालीन शिफ्ट चालू हो, आईटी/दूरसंचार/ई-कॉमर्स कम्पनियां, कैमिस्ट शॉप, विवाह-समारोह आयोजन से सम्बन्धित स्थल, अनिवार्य एवं आपातकालीन सेवाओं से सम्बन्धित कार्यालय, चिकित्सा सेवाओं से सम्बन्धित कार्यस्थल, वैक्सीनेशन स्थल पर आने-जाने के लिए, बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन और एयरपोर्ट से आने/जाने वाले यात्री, माल परिवहन करने वाले भार वाहनों के आवागमन, माल के लोडिंग एवं अनलोडिंग में नियोजित व्यक्तियों को कफ्र्यू में छूट दी गई है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना