राजस्थान के 11 जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, सरसों की फसल 70 फीसदी हुई खराब

 


राजस्थान के अधिकांश जिलों में गत 3 दिनों से कहीं बूंदाबांदी और कहीं बारिश होने के साथ ही ओलावृष्टि का दौर जारी है। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 7 जनवरी को एक नया विक्षोभ राज्य के ऊपर सक्रिय हो गया है। इससे दोबारा बारिश की गतिविधियां शुरू हो गई है। इसके चलते अभी सर्दी से राहत मिलना संभव नही हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को 11 जिलों के लिए आॅरेंज और 14 जिलों के लि येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग ने राजस्थान के 33 में से 11 जिलों में आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर,श्रीगंगानगर, बीकानेर, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, दौसा और भरतपुर में आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। इन सभी जिलों में शुक्रवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। 

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार जैसलमेर, जोधपुर, पाली, राजसंमद, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, बूंदी, कोटा, झालावाड़, बारां, सवाईमाधोपुर, धौलपुर और  करौली में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भी आकाशीय बिजली गिरने के साथ-साथ हल्की बारिश हो सकती है।मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार 8 जनवरी के बाद मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा। उनके अनुसार 9 और 10 जनवरी को मौसम साफ रहने की संभावना है।  पिछले 24 घंटों के दौरान जैसलमेर जिले में 16.0 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, सीकर, कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, करौली और बारां जिलों में बारिश हुई है।

राजस्थान में चल रहा है बारिश का दौर, 70 फीसदी सरसों की फसल खराब

 

5 जनवरी के बाद से ही राजस्थान के विभिन्न इलाकों में बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर, सीकर, अलवर, करौली और गंगानगर समेत कई जिलों में बारिश हो रही है। बीकानेर में तो बुधवार को भारी बारिश हुई थी। जिले की कृषि मंडी में रखी किसानों की मूंगफलियां पानी के रैले के साथ बह गई। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार राज्य में हो रही बारिश के कारण किसानों की खेत में खड़ी 70 फीसदी सरसों की फसल खराब हो गई है। बारिश का यह सिलसिला जारी रहा तो किसानों की फसलों को भारी नुकसान होगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत