कोरोना का फिर महाविस्फोट, शहर में 129 और गांवों में 111 नए पॉजिटिव मिले, अब जहाजपुर बना हॉटस्पॉट
भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा में आमजन की लापरवाही का ही नतीजा है कि शनिवार को एक बार फिर कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। आज जिले में 240 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। गांवों में जहां 111 संक्रमित मिले हैं वहीं शहर में इनकी संख्या 129 रही। आज जहाजपुर और शहर का चंद्रशेखर आजाद नगर कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है। आज आई रिपोर्ट में एक न्यायिक अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें