राशिफल 13 जनवरी: इन राशि वालों के मान-सम्मान को लग सकती है ठेस, इन्हें मिल सकती है कोर्ट-कचहरी के मामलों में हार

 

मेष-धनहानि के संकेत दिख रहे हैं। किसी तरह का कोई आर्थिक रिस्‍क न लें। वाणी से गंदी भाषा के प्रयोग से बचें। कुटुम्‍बीजनों के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर मन परेशान रहेगा। आपका भी स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा नहीं दिख रहा है। मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। प्रेम, संतान और व्‍यापार सही चलता रहेगा। काली वस्‍तु का दान करते रहें।

वृषभ-बहुत ध्‍यान से अपने स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखें। आपके लग्‍न में ग्रहण योग बन रहा है। अचानक कुछ शारीरिक परेशानी में पड़ सकते हैं। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति सही चल रही है। मां काली की अराधना करते रहें।

मिथुन-साझेदारी में समस्‍या हो सकती है। नेत्र विकार या आंखों में चोट लग सकती है। सिरदर्द की परेशानी हो सकती है। अज्ञात भय से मन परेशान हो सकता है। बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार की स्थिति सही चलती रहेगी। हरी वस्‍तु पास रखें।

कर्क-शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है। किसी तरह की परेशानी में पड़ सकते हैं। कुछ इंफेक्‍शन हो सकता है। ध्‍यान रखें। आय के मार्ग पर भी ध्‍यान दें। रुपए-पैसे आएंगे लेकिन गलत मार्ग से पैसे न आएं इसका ध्‍यान रखें। प्रेम और व्‍यापार करीब-करीब सही रहेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

सिंह-पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोर्ट-कचहरी में हार का सामना करना पड़ सकता है। पैतृक सम्‍पत्ति की स्थिति थोड़ी समस्‍या में है। सीने में विकार की आशंका है। प्रेम, संतान की स्थिति ठीक-ठाक है। नए व्‍यापार की शुरुआत न करें। काली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-मान-सम्‍मान पर कोई ठेस न लगने पाए। यात्रा में कष्‍ट संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक रहेगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छी होगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सही समय रहेगा। भगवान भोलेनाथ की अराधना करना आपके लिए अच्‍छा होगा।

तुला-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। बहुत बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान का साथ होगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी थोड़ा मध्‍यम समय कहा जाएगा। काली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। नए व्‍यापार की शुरुआत न करें। मानसिक चंचलता पर काबू रखें। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है लेकिन कोई बड़ी तकरार न होने पाए इसका ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम क्‍योंकि उदर रोग से परेशान हो सकते हैं। प्रेम भी मध्‍यम है। व्‍यापार मध्‍यम से उत्‍तम की ओर है। काली वस्‍तु का दान करें।

धनु-विरोधी परास्‍त होंगे। पैरों में चोट लग सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति दूरी वाली है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। काली वस्‍तु का दान करें।

मकर-स्थिति मध्‍यम दिख रही है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। थोड़ा अवसाद की स्थिति महसूस हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

कुंभ-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी विवादित हो सकती है। घरेलू सुख बाधित दिख रहा है। कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी रहेगी। संतान की स्थिति भी अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सही समय कहा जाएगा। भगवान गणेश की अराधना करते रहें।

मीन-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। आपके द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता की ओर ले जाएगा। व्‍यवसायिक स्थिति आपकी अच्‍छी दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है क्‍योंकि नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं न करें। गलत लोगों के साथ लगकर व्‍यापार न करें। काली वस्‍तु का दान करें।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत