मकर संक्रांति को लेकर ज्योतिषियों में मतभेद, जानिए कब मनाया जाएगा ये पर्व 14 या 15 जनवरी को?
कुछ ज्योतिषियों का कहना है कि 14 जनवरी, शुक्रवार को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा, इसलिए इसी दिन मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा। वहीं कुछ का मत है कि 14 जनवरी की शाम को सूर्यदेव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे, इसलिए अगले दिन यानी 15 जनवरी, शनिवार को स्नान, दान और पूजा आदि के लिए श्रेष्ठ रहेगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, जिस तिथि में सूर्योदय होता है, उसी तिथि में पर्व की मान्यता रहती है, इसलिए 15 जनवरी को ही मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाना शास्त्र सम्मत है। इस साल कब मकर राशि में प्रवेश करेगा सूर्य? मकर संक्रांति पर शनि प्रदोष का शुभ योग | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें