मकर संक्रांति को लेकर ज्योतिषियों में मतभेद, जानिए कब मनाया जाएगा ये पर्व 14 या 15 जनवरी को?

 

कुछ ज्योतिषियों का कहना है कि 14 जनवरी, शुक्रवार को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा, इसलिए इसी दिन मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा। वहीं कुछ का मत है कि 14 जनवरी की शाम को सूर्यदेव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे, इसलिए अगले दिन यानी 15 जनवरी, शनिवार को स्नान, दान और पूजा आदि के लिए श्रेष्ठ रहेगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, जिस तिथि में सूर्योदय होता है, उसी तिथि में पर्व की मान्यता रहती है, इसलिए 15 जनवरी को ही मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाना शास्त्र सम्मत है।

क्यों होता मकर संक्रांति को लेकर मतभेद?
ज्योतिषियों के अनुसार जब सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर में प्रवेश करेगा तो मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। पहले के सालों में सूर्य 13 जनवरी की रात को या 14 जनवरी की सुबह राशि परिवर्तन करता था, इसलिए इसी दिन पुण्यकाल और उत्सव मनाया जाता था, लेकिन सूर्य की गति में आंशिक परिवर्तन होता रहता है, जिसके चलते अब कभी 13 तो सभी 14 जनवरी को सूर्य राशि परिवर्तन करता है, जिसके चलते इस पर्व को लेकर मतभेद की स्थिति बनती है।

इस साल कब मकर राशि में प्रवेश करेगा सूर्य?
पंचांग के अनुसार, पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी, शुक्रवार 14 जनवरी की रात 08 बजकर 49 मिनट पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा, अतः मकर-संक्रांति (खिचड़ी) का पुण्य काल दूसरे दिन 15 जनवरी, शनिवार को माना जाएगा, जो दोपहर 12.49 मिनट तक रहेगा। इसी दौरान स्नान, दान, पूजा-पाठ, मंत्र जाप आदि शुभ कार्य करने चाहिए। 

मकर संक्रांति पर शनि प्रदोष का शुभ योग
15 जनवरी को मकर संक्रांति का पुण्यकाल रहेगा। साथ ही इस दिन पौष मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि भी रहेगी। जिसके चलते इस दिन शनि प्रदोष का पर्व भी मनाया जाएगा। मकर संक्रांति और शनि प्रदोष के चलते इस तिथि का महत्व और भी बढ़ जाएगा। इस दिन सूर्यदेव के साथ-साथ शनिदेव की पूजा करने से भी शुभ फलों की प्राप्ति होगी। ऐसा शुभ योग बहुत ही कम बार बनता है जब पिता और पुत्र (सूर्य-शनि) की पूजा की संयोग एक साथ बनता है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत