15 से 18 साल के छात्र छात्राओं को लगी पहली डोज
बेरा (भेरू लाल गुर्जर) बनेड़ा ब्लॉक के बेरा उप स्वास्थ्य केंद्र के एन एम मनफूल सेन ने बताया कि शुक्रवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय बेरा में 15 से 18 साल के109 छात्र छात्राओं वो बालिका प्राथमिक विद्यालय बेरा मैं 15 से 18 वर्ष की तीन छात्राओं को पहेली डोज लगाई गई हैं पर एनएम मनफूल सेन ने लोगों को जागरूक किया कि कोरोना की तीसरी लहर से सावधान रहने के लिए मास्क एवं सेनीटाइजर एवं दूरियां बनाए रखें बेवजह इधर-उधर नहीं घूमे जिनके भी दूसरी डोज नहीं लगी है समय पर लगवा लेवे खुद की सेफ्टी परिवार की सेफ्टी रखें जागरूकता अभियान मैं बालिका विद्यालय के प्रधानाध्यापिका ज्योति कवरं पार्वती जैन जितेंद्र शर्मा अफसाना बेगम हेम कवर पारीक प्रभु लाल रेगर ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष आंगनबाड़ी आशा सहयोगिनी सीमा शर्मा कैलाशी देवी शर्मा सी एच ए मुख्तार बैग रूपाहेली खुर्द सीएससी सेंटर इंचार्ज डॉ अशोक चावला ने लोगों को प्रेरित कर कहा कि तीसरी लहर से बचने के लिए समय पर वैक्सीन लगाना जरूरी है खुद भी लगाएं पड़ोसियों को भी लगवाए | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें