खबर का असर: यूआईटी में 16 संविदाकर्मियों को काम से निकाला

 

भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा हलचल में 11 जनवरी को यूआईटी में यह क्या हो रहा है: पैसा नहीं तो काम नहीं शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद यूआईटी सेक्रेटरी ने एक्शन लेते हुए 16 संविदाकर्मियों को काम से निकाल दिया है। भीलवाड़ा हलचल ने खबर में यूआईटी में संविदाकर्मियों एवं दलालों द्वारा रिश्वत की मांग करने के बाद काम करने का मुद्दा उठाया था। इस पर यूआईटी सेक्रेटरी ने एक्शन लिया और ऐसे 16 लोगों को काम से हटा दिया जो संविदा पर कार्यरत थे। अंदरूनी सूत्रों की मानें तो ये सभी संविदाकर्मी यूआईटी में बिना स्वीकृति काम कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों को पहले ही काम से हटा दिया गया थ और उसके बावजूद वे बिना स्वीकृति काम कर रहे थे।
आम लोगों को हो रही थी परेशानी
यूआईटी में अपना काम कराने आने वाले लोगों की मानें तो वे कई दिनों से यूआईटी में चक्कर लगा रहे थे और आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने से वे रिश्वत देने में सक्षम नहीं थे। ऐसे में संविदाकर्मी इन्हें कई दिनों से चक्कर लगवा रहे थे लेकिन इनका काम नहीं हो पा रहा था। आज इन संविदाकर्मियों को हटाने की जानकारी मिलने पर पीडि़त लोगों का कहना था कि अब शायद उनका काम बिना रिश्वत दिए हो पाएगा।
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना