200 लोगों को बांटे मास्क, अपील भी की कि इसे पहनें
भीलवाड़ा (हलचल)। भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप शाखा भीलवाड़ा के कार्यक्रम प्रभारी जितेन्द्र जैन ने बताया कि कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के लिए मास्क वितरण कार्यक्रम के दूसरे दिन 8 जनवरी को सूचना केन्द्र चौराहा स्थित सुबह की सब्जीमंडी में आने वाले लोगों को 200 मास्क वितरित कर उनसे इसे पहनने की अपील भी की गई। शाखा सचिव लक्ष्मीलाल शर्मा ने बताया कि मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन 7 से 15 जनवरी तक अलग-अलग स्थानों पर किया जा रहा है। शनिवार को हुए कार्यक्रम में शाखा कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रांतीय मीडिया प्रभारी महेश जाजू, विनोद दुतकर, श्याम कुमावत, दलपत सिंह, सतीश बोहरा, सुरेश खण्डेलवाल, रवि राठौड़, प्रमोद राठी, महेन्द्र शर्मा सहित सदस्य उपस्थित थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें