मिसाल! बर्फबारी के बीच 20 किमी पैदल चलकर इस गांव पहुंची वैक्सी‌नेशन टीम

 


गोपेश्वर (उत्तराखंड) : कोरोना की बढ़ती चुनौतियों से मुकाबले को कोरोना योद्धाओं का हौसला भी बढ़ा है. इसकी नजीर तब सामने आई जब स्वास्थ्य विभाग किशोरों के टीकाकरण के लिए टीम भारी बर्फबारी के बीच 20 किलोमीटर पैदल चल कर गांव कलगोठ पहुंची. यहां 15 से 18 आयु वर्ग के करीब 30 ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. साथ ही उन्हें आवश्यक दवाईयों का वितरण भी किया गया. जनपद में अब तक 16686 किशोरों का टीकाकरण किया जा चुका है.

डुमक और कलगोठ गांव तक सड़क सुविधा न होने के कारण ग्रामीणों को लगभग 20 किलोमीटर की लंबी दूरी पैदल ही आवाजाही करनी पड़ती है. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से को‌विड टीकारण अभियान के रूप में चलाया जा रहा है. इसी के तहत सोमवार को भारी बर्फबारी के बीच स्वास्थ्य विभाग की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) मोनिका पाल, आशा कार्यकर्ता दमयंती व टीकाकरण के कार्य में जुटे अन्य कर्मचारी कलगोठ गांव पहुंचे. वे बदरीनाथ हाईवे पर स्थित पाखी गांव से लांजी, पोखनी, ह्यूंणा गांव होते हुए यहां तक आए. उन्होंने गांव में करीब 30 किशोरों का टीकाकरण किया. डुमक और कलगोठ गांव बर्फ से ढक गए हैं. मंगलवार को डुमक गांव में टीकाकरण किया जाएगा.

टीकाकरण में लगे कर्मचारी अर्जुन सिंह नेगी ने बताया कि टीम रविवार को कलगोठ गांव के लिए रवाना हुई थी. सोमवार को दोपहर में टीम गांव में पहुंची. टीकाकरण कार्य में जुटी टीम के सदस्य ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण, इसके लिए जारी गाइडलाइन के बारे में भी बता रहे हैं. इधर, डिप्टी सीएमओ डा. उमा रावत ने बताया कि जनपद में 15 से 18 आयु वर्ग के पात्रों का 60 फीसदी तक टीकाकरण हो गया है. 15 से 17 आयु वर्ग के 12293 और 17 से 18 आयु वर्ग के 4393 किशोरों का टीकाकरण अब तक कर दिया गया है

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना