24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,68,833 नए मामले, 402 की मौत

 


कोरोना संक्रमण की तीसरी लहार हर दिन नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। दैनिक मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबुक, बीते 24 घंटों में करीब 2.7 लाख नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। हालांकि, रिकवरी के आंकड़े राहत देने वाले हैं। सरकार के मुताबिक, कल करीब 1.22 लाख लोगों ने इस महामारी को मात दी है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में 2,68,833 नए केस सामने आए हैं। और 1,22,684 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में एब तक कुल 3,49,47,390 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ ही भारत में एक्टिव केस का प्रतिशत 3.85 हो गया है। वहीं रिकवरी रेट 94.83 के करीब है।

आपको यह भी बता दें कि भारत में 14,17,820 एक्टिव केस हैं। वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 16.66 और वीकली पॉजिटिविटी रेट 12.84 प्रतिशत है। वहीं, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की बात करें तो देश में इसके कुल 6,041 मामले हो चुके हैं। नए वैरिएंट के बढ़ने की रफ्तार करीब पांच प्रतिशत है। 

टेस्टिंग और टीकाकरण पर भी जोर
भारत में कोरोना की तीसरी लहर पर लगाम लगाने के लिए कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसके साथ ही टीकाकरण और टेस्टिंग के आंकड़ों पर भी जोर दिया जा रहा है। केंद्र सरकार के मुतबाकि, अभी तक देश में वैक्सीन की 156.02 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। वहीं, देश में कल 16 लाख से अधिक टेस्ट किए गए।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत