विशाखापटनम से भीलवाड़ा लाया जा रहा 50 लाख का गांजा पकड़ा, तीन गिरफ्तार

 

 भीलवाड़ा हलचल। कंटेनर में विशाखा पटनम से भीलवाड़ा लाया जा रहा 50 लाख रुपये की कीमत का गांजा  चित्तौडग़ढ़ में पकड़ा गया। सीआईडी (क्राइम ब्रांच) जयपुर व एनसीबी जौधपुर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये इस कार्रवाई को अंजाम देते हुये भीलवाड़ा के तस्कर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने एक कंटेनर व कार को भी जब्त किया है। 
अपराध शाखा, जयपुर के अतिरिक्त महानिदेशक रविप्रकाश ने बताया कि सीआईडी टीम व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, जौधपुर की टीम ने 11 जनवरी को उप पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के सुपरविजन में गठित टीम ने चित्तौडग़ढ़ के सदर थाना इलाके में वीआरएल लॉजिस्टिक लिमिटेड कंपनी के एक बारह चक्का कंटेनर को रोका। कंटेनर चालक ने पूछताछ में कंटेनर में आम की फ्रू टी बनाने के लिए कच्चा माल होना बताया।  चालक पर संदेह होने पर टीम ने  कंटेनर को खोलकर चेक किया। उसमें 11 कट्टे मिले, जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ मिला। पूछताछ में चालक ने टीम को बताया कि यह गांजा पवन ने विशाखापटनम से भीलवाड़ा निवासी अमित उर्फ बबलु भैया के लिए रखवाया था। टीम ने मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश देकर भीलवाड़ा निवासी अमित माली उर्फ बबलु भैया को ब्लैक कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं चालक व पवन को भी गिरफ्तार कर लिया गया। 
चालक ने यह भी बताया कि वह कंपनी के कंटेनर की ओट में कई बार इस तरह से आंध्रप्रदेश से अवैध मादक पदार्थ गांजा राजस्थान में सप्लाई कर चुका है। इस संबंध में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करवाया है। 
इस कार्रवाई में दीवान शंकर दयाल शर्मा, कांस्टेबल रविंद्र सिंह, की अहम भूमिका रही। इनके साथ हैडकांस्टेबल दुष्यंत सिंह, शाहिद अली, करणी सिंह व नारकोटिक्स टीम भी कार्रवाई में शामिल थी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज