50 करोड़ के अय्याशी के अड्डे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, आरोपी पति नौकर और दोस्तों के साथ मिल पत्नी से करता था सामूहिक दुष्कर्म

 

इंदौर। अपने नौकरों और दोस्‍तों के मिलकर पत्‍नी का सामूहिक दुष्‍कर्म करने वाले आरोपित पति के घर और फार्महाउस को सोमवार को इंदौर प्रशासन ने ध्‍वस्‍त कर दिया। आरोपी पति ने युवराज फार्म हाउस को अय्याशी का अड्डा बना रखा था। आरोपी यहां लड़कियों को लाता था और पत्नी के सामने उनके साथ शारीरिक संबंध बनाते थे। वह पार्टियों में नौकरानियों को काम पर रखता था। पत्नी द्वारा आरोपी पति के खिलाफ शिकायत करने के बाद मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने करीब तीन एकड़ जमीन पर बने युवराज फार्म हाउस को गिराने का आदेश दिया। मंगलिया में एबी रोड पर प्राइम लोकेशन पर बने इस फार्म हाउस की कीमत 50 करोड़ रुपये से ज्यादा है।फार्म हाउस में कई विलासिता की चीजें मिली हैं। अश्लील खिलौनों के अलावा अवैध हथियार, चीनी चाकू, कुल्हाड़ी और शराब भी बरामद हुई है। आरोपी पति के खिलाफ पहले से ही तीन अपराध दर्ज हैं, जबकि उसके सहयोगी विपिन भदौरिया के खिलाफ 23 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी पति के साथ ही नौकर अंकेश वाघेल, आनंद साहनी, विवेक विश्वकर्मा और विपिन भदौरिया को भी गिरफ्तार कर लिया है। छत्तीसगढ़ में बेमेतरा पुलिस ने विपिन भदौरिया को गिरफ्तार किया है। इंदौर में गिरफ्तार चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत