कोरोना की भीलवाड़ा में फिर हाफ सेंचुरी, 55 नए केस आए सामने, शास्त्रीनगर व सुभाषनगर में सबसे ज्यादा मरीज



भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा में शनिवार को कोरोना ने एक बार फिर हाफ सेंचुरी मारी है। आज संक्रमण के 55 नए केस सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले सुभाषनगर व शास्त्रीनगर क्षेत्र के हैं। खास बात यह है कि इन 55 में से 51 संक्रमितों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। 8 ऐसे संक्रमित भी हैं जो पूर्व में पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। वहीं 17 संक्रमित चिकित्सा विभाग की रैंडम जांच में सामने आए हैं।
इन इलाकों में मिले संक्रमित
आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला के अनुसार शनिवार को सर्वाधिक 17 केस शास्त्रीनगर डिस्पेंसरी क्षेत्र के जूनावास, कुमुद विहार, वैभव नगर, न्यू हाउसिंग बोर्ड व शास्त्रीनगर डी और ई ब्लॉक से सामने आए हैं। इसी तरह सुभाष नगर डिस्पेंसरी क्षेत्र के रमा विहार, आरसी व्यास सेक्टर दो और तीन, सुभाष नगर सी और डी ब्लॉक में 11 पॉजिटिव मिले हैं। बापू नगर में 2, चपरासी कॉलोनी, कमला विहार, रामधाम रोड, पटेल नगर 4, नेहरू विहार और अहिंसा सर्किल 2, मजिस्ट्रेट कॉलोनी 1, पुर क्षेत्र के नर्बदा विहार, चुंगीनाका 4, सुवाणा क्षेत्र के कान्याखेड़ी, मंडपिया और अंशुल सुशांत सिटी 4, शाहपुरा के वार्ड नंबर 4 में 1, मांडलगढ़ के बरुंदनी, काछोला में 3, कोटड़ी क्षेत्र के रीठ से 1 केस सामने आया है। डॉ. चावला ने बताया कि इन संक्रमितों में से 30 ऐसे रोगी हैं जिन्होंने सर्दी-जुकाम व खांसी की शिकायत होने से जांच करवाई थी जबकि 8 संक्रमित पूर्व पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते चिकित्सा विभाग द्वारा की जा रही रैंडम जांच में 17 लोग संक्रमित पाए गए हैं।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत