डाइट से जुड़ी ये 5 आदतें झट से कम करेंगी आपका वज़न

 


लाइफस्टाइल डेस्क। वज़न घटाना या फिर शरीर का कुछ वज़न कम कर लेने के कई फायदे होते हैं। इससे न सिर्फ आप दिखने में और अट्रेक्टिव लगने लगते हैं, बल्कि आपकी सेहत और इम्यूनिटी भी बेहतर होती है। हालांकि, कई लोगों के लिए सही वज़न पाना मुश्किल होता है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह से सही डाइट न बनाए रखना।

हालांकि, वज़न घटाने का सही तरीका क्या है इस बारे में कई तरह के विचार मिल जाएंगे। जबकि सही डाइट से भी सही वज़न पाया जा सकता है। अगर आप इस बात का पूरा ख़्याल रखें कि आप क्या खा रहे हैं और कैसे खा रहे हैं, तो मान लीजिए कि आपने वज़न घटाने का आधा सफर पूरा कर लिया। जो लोग वज़न कम करने का सोच रहे हैं या वज़न कम करना चाह रहे हैं, तो उन्हें डाइट से जुड़ी इन 5 आदतों को अपनाना चाहिए।

प्रोटीन का सेवन बढ़ाएं

रोज़ाना प्रोटीन के सेवन को बढ़ाएं। प्रोटीन की सही मात्रा बेहद महत्वपूर्ण है, जोअतिरिक्त वज़न को कम कर आपकी कोर ताकत और मांसपेशियों को बनाए रखती है। लेकिन, लंबे समय तक हाई प्रोटीन डाइट की सलाह नहीं दी जाती है। अगर आप डायबिटीज़, दिल की बीमारी आदि जैसे रोगों से पीड़ित हैं, तो किसी को आहार विशेषज्ञ से संपर्क करें और फिर प्रोटीन की मात्रा के बारे में सलाह लें।

फाइबर की मात्रा बढ़ाएं

फाइबर या रफेज मूल रूप से पौधे आधारित होते हैं और वज़न घटाने के लिए इनके सेवन की सलाह दी जाती है। यह पचे हुए खाद्य पदार्थ को हटाने, पाचन तंत्र को साफ करने और मल त्याग को आसान बनाने के लिए बहुत उपयोगी है। विशेषज्ञ की सिफारिश के अनुसार, एक वयस्क पुरुष और महिला को प्रतिदिन 38 ग्राम और 25 ग्राम फाइबर का सेवन करना चाहिए।

खाने से पहले पानी पिएं

वज़न घटाने की कोशिश करते वक्त, कई इस बात को भूल जाते हैं कि पानी कब और कितना पिया जा रहा है। जब बात आती है वज़न कम करने की तो पानी आपकी कई तरह से मदद कर सकता है। सभी को दिन में 3-4 लीटर पानी पीना चाहिए। किसी भी एक्टिविटी के दौरान पानी पीना ट्रैक करने का सबसे आसान तरीका है। जैसे, खाना खाने से पहले एक ग्लास पानी पी लें।

कार्ब्ज़ की मात्रा कम करें

यहां तक ​​कि शोध अध्ययनों ने भी दावा किया है कि डाइट में कार्बोहाइड्रेट को कम करने से शरीर की समग्र संरचना ठीक से नियंत्रित होती है। डॉक्टर और एक्सपर्ट्स भी हमेशा कार्बोहाइड्रेट के सेवन को कम करने और इसकी भरपाई प्रोटीन और सब्ज़ियों से करने का सुझाव देते हैं।

खाना अच्छी तरह चबाएं

आपकी खाना अच्छी तरह पचे, इसके लिए खाने को निगलने से पहले कम से कम 32 दफे चबाना चाहिए। अच्छा मेटाबॉलिज़्म अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित करता है। अनुचित चयापचय कई जटिलताओं की ओर जाता है, जिनमें से प्रमुख कब्ज़ है। इसलिए हर बार जब आप अपना खाना चबाते हैं, तो आप शरीर के लिए इसे मेटाबोलाइज़ करना आसान बना रहे होते हैं।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना