शेयर बाजार : सेंसेक्स 60000 व निफ्टी 17900 के पार खुला
नए साल के दूसरे सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच आज यानी सोमवार को बीएसई का 30 स्टॉक्स पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 325 अंक ऊपर 60070 के स्तर पर खुला तो वहीं, निफ्टी ने 17913 के स्तर से आज दिन के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 454.72 अंक उछल कर 60,199.37 के स्तर पर था तो निफ्टी 118.05 अंकों की बढ़त के साथ 17,930.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। एनएसई पर निफ्टी टॉप गेनर में कोटक आईसीआईसी बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और मारुति हैं। वहीं, विप्रो, सिप्ला, सन फार्मा, डॉक्टर रेड्डी और हिन्डाल्को लाल निशान के साथ टॉप लूजर में हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें