डिवाइडर कूद कर कार से भिड़ा ट्रक- जयपुर मेें ईलाज कराने के बाद लौट रहे दंपती, बेटे व ब्याई की मौत

 


 भीलवाड़ा/ बैरां भैंरूलाल गुर्जर हलचल। अजमेर-भीलवाड़ा मार्ग पर बेरां के नजदीक बीती देर रात एक ट्रक डिवाइडर कूद कर विपरित दिशा से आ रही कार से टकरा गया। इस भीषण हादसे में कार सवार राजसमंद जिले के दंपती, उनके बेटे व ब्याई की मौत हो गई। ये लोग जयपुर में उपचार करवाने के बाद कार से घर जा रहे थे। इस हादसे की खबर से मृतकों के गांव में शोक छा गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 
रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बीएचएन को बताया कि राजसमंद जिले के रेलमगरा थाना अंतर्गत अमरपुरा निवासी प्रताप गाडरी 60 का पांव कटा हुआ था। पांव में तकलीफ होने से उसे उपचार के लिए 24 दिसंबर को जयपुर ले जाया गया था। प्रताप के साथ उसकी पत्नी सोहनी देवी 58, इनका बेटा देबीचंद गाडरी 28 व राजपुरा का खेड़ा, रेलमगरा निवासी ब्याई देबीलाल गाडरी 65 भी थे। बताया गया है कि मंगलवार को प्रताप को जयपुर से डिस्चार्ज कर दिया। इसके बाद ये लोग अपनी स्वीफ्ट कार से घर के लिए जयपुर से रवाना हुये थे। रात करीब सवा एक बजे ये लोग रायला थाने के बैरां चौराहा के नजदीक पहुंचे थे कि भीलवाड़ा से अजमेर की ओर जा रहा पंजाब में पंजीकृत नंबर का एक ट्रक बेकाबू होकर डिवाइडर कूदने के बाद गाडरी परिवार की कार से टकरा गया। भिड़ंत इतनी जोरदार थी, जिससे कि कार सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर रायला पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और चारों घायलों को कार से निकलवा कर रायला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने चारों को मृत घोषित कर दिया। 
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद मृतकों के परिजन रायला पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद इन चारों शवों को उनके सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी। उधर, दंपती सहित चार लोगों की मौत की खबर जब गांव पहुंची तो परिजनों में मातम छा गया। वहीं  गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई। 
लगा लंबा जाम
हादसे के बाद अजमेर-भीलवाड़ा मार्ग पर जाम लग गया। देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस ने कार सवार लोगों को निकलवाने के बाद अस्पताल भिजवाते हुये दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा कर जाम खुलवाया। 

 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत