डिवाइडर कूद कर कार से भिड़ा ट्रक- जयपुर मेें ईलाज कराने के बाद लौट रहे दंपती, बेटे व ब्याई की मौत
भीलवाड़ा/ बैरां भैंरूलाल गुर्जर हलचल। अजमेर-भीलवाड़ा मार्ग पर बेरां के नजदीक बीती देर रात एक ट्रक डिवाइडर कूद कर विपरित दिशा से आ रही कार से टकरा गया। इस भीषण हादसे में कार सवार राजसमंद जिले के दंपती, उनके बेटे व ब्याई की मौत हो गई। ये लोग जयपुर में उपचार करवाने के बाद कार से घर जा रहे थे। इस हादसे की खबर से मृतकों के गांव में शोक छा गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें