सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन नेशनल अवार्ड से सम्मानित
भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा जिले में रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन को राष्ट्रीय संस्थान ह्यूमन सोशल फाउंडेशन रक्तदान जीवनदान सेवा समिति कोटा द्वारा आयोजित कोटा प्राइड नेशनल अवार्ड एवं नेशनल कांफ्रेंस में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संस्थान सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि कोटा में आयोजित इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा नगर निगम मेयर राजीव अग्रवाल, समाज सेवी अमित धारीवाल, ह्यूमन सोशल फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक सचिन सिंगला, रक्तदान जीवनदान सेवा समिति कोटा के संस्थापक नीरज सुमन थे। कार्यक्रम में देशभर के सभी राज्यों से करीब 100 से अधिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे जिनका सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए चयन किया गया। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन की ओर से गोपाल विजयवर्गीय एवं हेमन्त गर्ग ने यह सम्मान प्राप्त किया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें