जिला कलक्टर ने किया महेशपुरम क्षेत्र का दौरा

 


चित्तौडग़ढ़ (हलचल)। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने शनिवार को नगर परिषद की समस्याग्रस्त सबसे बड़ी कॉलोनी महेशपुरम् का दौरा कर वहां रह रहे लोगों से मिलकर समस्याएं जानीं।
प्राप्त जानकारी अनुसार नगर परिषद की कॉलोनी महेशपुरम् में पंद्रह वर्षों बाद भी लोगों को आधारभूत सुविधाएं नहीं मिलने व खाली भूखंड पर शुल्क वसूलने जैसे मामलों को लेकर गत दिनों वहां रह रहे लोगों व अन्य आवंटियों ने महेशपुरम् क्षेत्र विकास संस्थान के बैनर तले जिला कलक्टर ताराचंद मीणा को ज्ञापन सौंपा जिसकी कलेक्टर के निर्देश पर जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति में परिवाद दर्ज कर सुनवाई स्वयं जिला कलक्टर कर रहे हैं इसी संदर्भ में शनिवार को उन्होंने महेशपुरम क्षेत्र का पैदल दौरा किया व वहां के निवासियों से मिले। संस्थान के अध्यक्ष व अन्य ने उन्हें बताया कि यहां पर ना तो सड़कें हैं ना ही स्ट्रीट लाइटें हैं, ना ड्रेनेज की सुविधाएं हैं और ना ही विद्युत निगम स्थायी कनेक्शन दे रहा है। यहां रह रहे लोगों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा निगम की डिमांड राशि जमा नहीं करवाई जिसके कारण निगम यहां स्थायी कनेक्शन जारी नहीं कर रहा है और इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है। जिला कलेक्टर ने समस्याओं का भैतिक अवलोकन कर स्थानीय निवासियों को शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है। जिला कलेक्टर के साथ परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता को भी आना था लेकिन वे नहीं आई इससे पूर्व शुक्रवार को सतर्कता समिति की बैठक में भी महेशपुरम की समस्याओं बाबत वहां उपस्थित रही, आयुक्त से जवाब मांगा लेकिन वे उपयुक्त जवाब नहीं दे सकी।
इससे पूर्व जिला कलक्टर के आने पर संस्थान अध्यक्ष धर्मेश कुमार मेघवाल, संरक्षक भुवनेश व्यास, सचिव अर्जुनसिंह राठौड़, सह सचिव रमजान शरीफ  छीपा, कोषाध्यक्ष अनिल गर्ग, शांतिलाल धोबी, श्यामलाल बुनकर, मुकेश वैष्णव, राजेंद्र छीपा व महिला सदस्य पूनम मीणा, निर्मला कंवर राठौड़ तथा लक्ष्मी मेघवाल आदि ने उनका माला पहनाकर व पगड़ी बांधकर स्वागत किया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत