भारतीय सेना के जवान कर रहे खुखरी डांस, जबरदस्‍त बर्फबारी में भी बुलंद हौसले

 


एक तरफ जहां मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने से लोग घरों में दुबक कर रह गए हैं वहीं दूसरी तरफ ऊंचे पहाड़ों पर हो रही जबरदस्‍त बर्फबारी में भी हमारे देश के जवान अपनी ड्यूटी को बिना रुके अंजाम दे रहे हैं। कई इंच तक पड़ी बर्फ में भारतीय सेना के जवान पाकिस्‍तान से लगती सीमा रेखा और दुनिया की सबसे ऊंची रणभूमि में भी मुस्‍तैदी से अपने कर्तव्‍य को अंजाम दे रहे हैं। बीते दो दिनों में इस तरह के कई वीडियो सेना की तरफ से सोशल मीडिया पर ट्वीट किए गए हैं, जिनमें जवानों को बर्फबारी में अपनी ड्यूटी को अंजाम देते हुए देखा जा सकता है। वहीं अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जहां पर भारतीय सेना के जवान जबरदस्‍त बर्फबारी के बीच खुखरी डांस कर रहे हैं। ये वीडियो सेना की तरफ से ट्वीट किया गया है। इसमें जवानों को हाथों में खुखरी लिए तिरंगे के चारों तरफ डांस करते हुए देखा जा सकता है। कश्‍मीर में कुपवाड़ा क्षेत्र के तंगधार इलाके का ये वीडियो सभी को पसंद आ रहा है।   

एक दूसरे ट्वीट में सेना के एक जवान को जबरदस्‍त बर्फ के तुफान में खड़े होकर ड्यूटी करते हुए दिखाया गया है। जवान के पांव घुटने तक बर्फ में दबे हुए हैं लेकिन इसके बावजूद भी हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं। भारतीय सेना के जवान जानते हैं कि उनकी यही मुस्‍तैदी से देश के नागरिक चैन की सांस लेते हैं और दुश्‍मन के मंसूबों पर पानी फिर जाता है। सेना ने इस ट्वीट के साथ कुछ लाइनें भी लिखी हैं। 

ये बताता है कि जवानों के हौसले किस कदर बुलंद हैं। इससे पहले किए गए एक ट्वीट में जवानों को सियाचिन ग्‍लेशियर में ड्यूटी करते हुए दिखाया गया है। बर्फ से लगभग पूरे वर्ष दबे रहने वाले सियाचिन में कभी भी ड्यूटी आसान नहीं होती है। वो भी तब जब दुश्‍मन हर समय नुकसान पहुंंचाने की ताक में लगा रहता है। ऐसे में जवानों को स्‍नो स्‍कूटर से पैट्रोलिंग करते हुए दिखाया गया है। सेना के द्वारा ट्वीट किए गए सभी वीडियो जम्‍मू कश्‍मीर समेत पूरे भारत के लिए सुकून का पल हैं कि देश हमारे निगहबानों के हाथों में पूरी तरह से महफूज हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत