दिव्यांग को घर छोडऩे के बहाने बाइक पर लिफ्ट देकर दो बदमाशों ने लूटा, नकदी व मोबाइल ले भागे

 


 भीलवाड़ा हलचल। शहर के चंद्रशेखर आजाद नगर के एक दिव्यांग युवक को दो बदमाशों ने घर छोडऩे के बहाने बाइक पर लिफ्ट देने के बाद लूट लिया। दोनों बदमाश, इस पीडि़त को धक्का देकर फरार हो गये। दिव्यांग ने अपनेस्तर पर सीसी टीवी फुटेज से बदमाशों की फोटो निकालकर पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। 
प्रताप नगर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि चंद्रशेखर आजाद नगर निवासी बेजू सिंह पुत्र महेश सिंह दिव्यांग है, जो 24 दिसंबर की शाम रेलवे स्टेशन से खाना खाने के बाद अपने घर जा रहा था। रामधाम के सामने रेलवे लाइल के पीछे दो युवक सिंह को मिले। दोनों युवकों ने सिंह से कहा कि वे, उसे जानते हैं। दोनों ने सिंह को घर छोड़ देने की बात कही। इसके बाद इन दो बदमाशों ने सिंह को बाइक पर बैठा लिया। कुछ दूर आगे जाने के बाद बाइक रोक कर सिंह को नीचे उतार दिया और उसे धक्का देकर मोबाइल छीन लिया। मोबाइल कवर में चार हजार, पांच सौ चालीस रुपये थे, जिसे बदमाश लेकर फरार हो गये। दिव्यांग सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि दिव्यांग होने के कारण वे, उन बदमाशों को नहीं पकड़ पाया। उसने मदद के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी। सिंह ने लूटे गये मोबाइल की कीमत 17 हजार 990 रुपये बताई है। उधर, वारदात के बाद सिंह ने अपनेस्तर पर सगस बावजी के स्थान के वहां से सीसी टीवी कैमरे से बदमाशों की फोटो निकलवाई, जिनमें से एक का चेहरा साफ दिखाई पड़ रहा है। उसके हाथ में मोबाइल भी है। पुलिस ने सिंह की इस रिपोर्ट पर लूट का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत