मौसम की मार, बादल छाने से बढ़ी ठंड
भीलवाड़ा (हलचल)। शहर में अलसुबह हुई बरसात के बाद बढ़ी ठंड के बाद कुछ देर के लिए सूरज देवता ने झलक दिखाई लेकिन दोपहर बाद फिर बादल छा गए। ठंडी हवाएं चलने से लोगों को ठंड महसूस हुई। शनिवार को सरकारी कार्यालयों में छुट्टी होने के बावजूद लोग घरों से नहीं निकले। ऐसे में गरम व्यंजनों और चाय की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही। कचोरी और समोसों सहित अन्य दुकानों पर भीड़ रही। गजक व ड्राई फ्रूट की दुकानों पर भी भीड़ देखी गई। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें