रिश्तो को मजबूत करने के लिए आते हैं फेस्टिवल - मुनि अतुल कुमार
भीलवाड़ा । महातपस्वी आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती शासन मुनि रविंद्र कुमार एवं मुनि अतुल कुमार काशीपुरी स्तिथ दिलीप रांका के निवास पर विराज रहे हैं जहां रात्रि कालीन प्रवचनों की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए मकर संक्रांति पर्व पर मुनि अतुल कुमार ने कहा कि भारत मे बारह महीनों में कोई न कोई त्योहार चलते है, आज मकर संक्रांति का पर्व है और सूर्य मकर राशि मे प्रवेश करता है, तब मानो उसके स्वागत में सेलिब्रेट किया जाता है । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें