ब्यूटी पार्लर संचालिका से दुष्कर्म, शादी का झांसा देकर करता रहा देहशोषण, अश्लील फोटो भी खींचे, आरोपित पर अब केस दर्ज

 

 भीलवाड़ा हलचल। एक ब्यूटी पार्लर संचालिका से दुष्कर्म कर उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर देह शोषण करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 
पुलिस ने हलचल को बताया कि एक युवती ने लोकेश शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दी। युवती ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ रहकर ब्यूटी पार्लर का कार्य करती है। आरोपित लोकेश उस पर गंदी नजर रखता है। वह बाजार में आती-जाती है तो आरोपित उसे गलत इशारे करता है। पिछले लॉकडाउन में आरोपित, युवती के ब्यूटी पार्लर पर आया, जहां वह अकेली बैठी थी। लोकेश ने जबरन अंदर आकर उसके साथ छेड़छाड़ की। इसे लेकर युवती ने आरोपित की मां  व पिता को शिकायत की। इस पर उन्होंने उसकी शादी लोकेश से करवा देने की बात कही। इसके बाद लोकेश, युवती के पार्लर पर आने-जाने और शारीरिक संबंध बनाने लगा। मना करने पर वह शादी करने की बात कहता। एक साल से लोकेश,  शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाकर देह शोषण कर रहा है। आरोपित ने युवती के अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिये। लोकेश, बात नहीं मानने पर युवती को सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देता है। 
पीडि़ता का आरोप है कि दस जनवरी को आरोपित, उसके माता-पिता ने उसके घर आकर परिवादिया व परिजनों के साथ मारपीट कर अभद्रता की। आरोपित लोकेश ने युवती से शादी करने से इनकार करते हुये युवती से कहा कि उसके माता-पिता होमगार्ड में है और पुलिस और कानून हमारा कुछ नहीं कर सकता है। फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी भी युवती को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत