कोरोना का कहर] ट्रांसपोर्ट पर भी कम हो गया लदान

 


भीलवाड़ा (हलचल)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण का असर अब वस्त्रनगरी के व्यवसायियों पर भी पडऩे लगा है। भीलवाड़ा से रोजाना देश के अन्य राज्यों में जाने वाले माल के लदान में कमी आ गई है। इसमें कपड़ा भी शामिल है।
भीलवाड़ा ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अब भीलवाड़ा में व्यवसाय प्रभावित होने लगा है। पहले की तुलना में माल लदान में कमी आ गई है। उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा से कई प्रकार के सामान का ट्रांसपोर्ट देश के यूपी, गुजरात, मुंबई आदि राज्यों में होता है। भीलवाड़ा का लाखों मीटर कपड़ा विदेश तक जाता है लेकिन कोरोना संक्रमण के बाद इसमें भी कमी आई है। ट्रांसपोर्ट मजदूरों के सामने रोजगार का संकट पैदा होने लगा है वहीं ट्रांसपोर्ट के साधनों का ईंधन खर्च निकालना भी मुश्किल होने लगा है।
चौधरी का कहना है कि सरकार को कोरोना संक्रमण को रोकने का प्रयास करना चाहिए लेकिन मजदूर वर्ग के लोगों के हितों का भी ध्यान रखना चाहिए ताकि उनके सामने कोरोना की पहली व दूसरी लहर के दौरान पैदा हुए रोजगार संकट जैसी परिस्थितियां पैदा न हों ताकि वे पलायन पर मजबूर न हों।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत