माता वैष्णो देवी भवन मार्ग पर भूस्खलन, बैटरी मार्ग बंद-बाल-बाल बचे श्रद्धालु

 


जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पिछले 48 घंटों से जारी भारी बर्फबारी और बारिश के कारण एक तरफ जहां जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे बंद हो गया है तो वहीं श्री माता वैष्णो देवी भवन मार्ग में भूस्खलन के बाद मार्ग को बंद कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, लगातार बारिश के कारण माता वैष्णो देवी के बैबरी कार मार्ग पर पंछी हेलिपैड के समीप भूस्खलन हुआ। इसके चलते श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए मार्ग को बंद कर दिया गया है। बैटरी कार सेवा को भी स्थगित कर दिया गया है। श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए पारंपरिक मार्ग की ओर जाने के लिए कहा जा रहा है।

यहां यह बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी गत अगस्त महीने में बारिश के कारण माता वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन होने से यात्रा को कुछ समय के बंद कर दिया गया था। हालांकि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों में टीन निर्मित शैड बनाए गए हैं लेकिन बावजूद इसके बारिश के मौसम में अक्सर यात्रा मार्ग पर भूस्खलन की घटनाएं होती रहती हैं। अब यात्रा को पारंपरिक सांझी छत वाले मार्ग से सुचारू किया गया है। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत