जैसलमेर में हादसा, गुलाबपुरा के युवक की मौत

 


जैसलमेर / रविवार को हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गए। घायलों को निजी वाहन व 108 एंबुलेंस में रामगढ़ हॉस्पिटल लाया गया। तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद जैसलमेर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव को रामगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को हादसे की सूचना दी।

भीलवाडा से जैसलमेर घूमने आए चार दोस्त तनोट माता के दर्शन करने जा रहे थे।  रामगढ़ से 21 किमी दूर तनोट रोड पर कार अनियंत्रित हो गई। चालक को कुछ समझ में आता इससे पहले कार पलटी खा गई और हवा में उछल कर पलटीयां खाते हुए सड़क से करीब तीस फीट दूर जा गिरी।

हादसे में शक्ति सिंह (25) पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी गुलाबपुरा भीलवाड़ा की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन युवक घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर रामगढ़ थानाधिकारी चुन्नीलाल विश्नोई अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। हादसे में घायल भानुप्रताप सिंह (26) पुत्र दिलीप सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह (29) पुत्र नेपाल सिंह व हेमेन्द्र सिंह (35) पुत्र गोविन्दसिंह निवासी गुलाबपुरा जिला भीलवाड़ा को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर जैसलमेर किया गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना कर दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में लिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा