सुशांत को याद कर बहन श्वेता ने दिखाया यादगार सफर, बोलीं- तुम्हारी विरासत जिंदा रहेगी
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) जिंदा होते तो आज 36 साल के हो जाते। 21 जनवरी, 1986 को पटना में पैदा हुए सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनके 36वें बर्थडे पर बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उन्हें यादगार करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में श्वेता ने सुशांत के बर्थडे ईयर यानी 1986 से लेकर अनंत काल तक उनका सफर दिखाने की कोशिश की है। इस वीडिये में सुशांत की यादगार फिल्मों के सीन्स के साथ ही उनकी उपलब्धियों की झलक भी दिखाई गई है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा- हे भगवान! कितना खूबसूरत संकलन है। भाई को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। हम तुम्हारे सभी सपनों को पूरा करने की कोशिश करेंगे। तुम्हारी विरासत हमेशा जीवित रहेगी। बता दें कि वीडियो में एक जगह सुशांत अपने सबसे प्यारे पेट डॉग फज के साथ नजर आ रहे हैं। कभी वो जरूरतमंद बच्चों को गले लगाते दिख रहे हैं तो कभी बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट पर सुशांत के फैंस उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
पिछले बर्थडे पर शुरू की थी स्कॉलरशिप : |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें