सुशांत को याद कर बहन श्वेता ने दिखाया यादगार सफर, बोलीं- तुम्हारी विरासत जिंदा रहेगी

 


मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) जिंदा होते तो आज 36 साल के हो जाते। 21 जनवरी, 1986 को पटना में पैदा हुए सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनके 36वें बर्थडे पर बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उन्हें यादगार करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में श्वेता ने सुशांत के बर्थडे ईयर यानी 1986 से लेकर अनंत काल तक उनका सफर दिखाने की कोशिश की है। इस वीडिये में सुशांत की यादगार फिल्मों के सीन्स के साथ ही उनकी उपलब्धियों की झलक भी दिखाई गई है। 

इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा- हे भगवान! कितना खूबसूरत संकलन है। भाई को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। हम तुम्हारे सभी सपनों को पूरा करने की कोशिश करेंगे। तुम्हारी विरासत हमेशा जीवित रहेगी। बता दें कि वीडियो में एक जगह सुशांत अपने सबसे प्यारे पेट डॉग फज के साथ नजर आ रहे हैं। कभी वो जरूरतमंद बच्चों को गले लगाते दिख रहे हैं तो कभी बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट पर सुशांत के फैंस उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। 

 

पिछले बर्थडे पर शुरू की थी स्कॉलरशिप : 
बता दें कि सुशांत के पिछले बर्थडे पर उनकी बहन श्वेता ने एस्ट्रोफिजिक्स में करियर बनाने के इच्छुक लोगों के लिए यूसी बर्कले में मेमोरियल फंड की स्थापना की थी। सुशांत को एस्ट्रोनॉमी और फिजिक्स में गहरी रुचि थी, इसीलिए उनकी बहन ने स्कॉलरशिप शुरू की थी। श्वेता ने ट्वीट करते हुए लिखा था- मुझे खुशी हो रही है कि भाई के 35वें जन्मदिन पर, उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में एक कदम उठाया गया है। 35 हजार डॉलर (करीब 25 लाख रुपए) का सुशांत सिंह राजपूत मेमोरियल फंड यूसी बर्कले में स्थापित किया गया है। श्वेता ने ये भी कहा कि 'यूसी बर्कले में एस्ट्रोफिजिक्स में रुचि रखने वाला कोई भी व्यक्ति इस फंड के लिए आवेदन कर सकता है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत