मोदी की सुरक्षा में चूक के विरोध में मौन प्रदर्शन कर कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

 

भीलवाड़ा (हलचल)। भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा ने पंजाब में पीएम की सुरक्षा चूक के मामले में मंगलवार को अंबेडकर सर्किल पर मौन धरना देकर प्रदर्शन करने के बाद जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि धरने में सांसद सुभाष बहेडिय़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, दामोदर अग्रवाल, प्रेम स्वरूप गर्ग, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष पूरण डिडवानिया के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन स्थित बाबा साहेब अंबेडकर सर्किल पर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मौन धरना देकर प्रदर्शन किया गया और जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।
ज्ञापन देते समय एससी मोर्चा समन्वय प्रभारी विश्वनाथ टांक, भाजपा एससी मोर्चा जिला महामंत्री अविनाश जीनगर, महामंत्री हीरा लाल बोहरा, राजकुमार मालावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डीएनटी प्रकोष्ठ रामेश्वर लाल रेगर, जिला कार्यकारिणी सदस्य जगदीश डिडवानिया, द्वारका कोली, पंचायत समिति सदस्य सावर लाल, पार्षद स्वराजसिंह, लक्ष्मीलाल डिडवानिया, नटवर सोलंकी, आशाराम बावरी, रतन कुचबन्दा, राजेश जीनगर, रमेश कोली आदि मौजूद थे।

भीलवाड़ा । भाजपा किसान मोर्चा की ओर से पंजाब में पीएम की सुरक्षा में चूक में विरोध के तौर पर प्रदर्शन कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की गई। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष तेजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में मांडलगढ़ नगर मंडल द्वारा स्टेच्यू सर्किल पर मानव श्रंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीलकमल पटवा, मांडलगढ़ नगर अध्यक्ष जमना लाल सेन, चेयरमैन संजय डांगी, भूतपूर्व चेयरमैन विनोद ओस्तवाल, किसान मोर्चा महामंत्री सत्तू गुर्जर, एससी मोर्चा ईश्वर सांवरिया, शिव सिंह मांडलगढ़, निर्मल केलानी, नकुल  सोनी, भैरूलाल, किशन दरोगा, मनोज आंचलिया, अशोक जीनगर, लोकेश बाफना, हितेश व्यास, आलोक कैलानी, मुरली गट्टानी, अर्जुन ब्रह्मभट्ट, ओम ब्रह्मभट्ट आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत