भीलवाड़ा में फ्रंट लाइन वर्कर्स और वरिष्ठ नागरिकों को प्रीकॉशन डोज़ लगनी शुरू
भीलवाड़ा हलचल कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच आज से स्वास्थ्य कर्मचारी, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को कोरोना की बोस्टर डोज़ लगाई जा रही है। सरकार की घोषणा के मुताबिक, सोमवार सुबह से महात्मा गांधी अस्पताल मैं भी प्रीकॉशन डोज लगाई जा रही है । किसी को भी कोविन एप पर नए रजिस्ट्रेशन की कोई जरुरत नहीं है। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग-इन करके सीधे अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है। इसके अलावा सीधे वॉक-इन की भी सुविधा है। महात्मा गांधी अस्पताल में आज सुबह से बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत हो गई है इसे लेकर चिकित्सक कर्मियों में भी उत्साह है वहीं 60 वर्ष कई बुजुर्ग भी रोज लगवाने पहुंचे हैं चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर माना बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल को ऐलान किया था कि 10 जनवरी से स्वास्थ्य और अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों, अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित 60 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों को चिकित्सकों की सलाह पर एहतियात के तौर पर टीकों की खुराक दिए जाने की शुरुआत की जाएगी। हालांकि उन्होंने ‘‘बूस्टर डोज’’ का जिक्र ना करते हुए, इसे ‘‘प्रीकॉशन डोज’’ (एहतियाती खुराक) का नाम दिया।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें