भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। जिले के हथाण गांव में आधी रात को बदमाशों ने एक मकान पर धावा बोलकर घर में सोई बुजुर्ग महिला को मारने का भय दिखाकर उसके पहने हुये गहने और घर में रखी नकदी व आभूषण लूट लिये। वारदात के बाद बदमाश भाग छूटे। बुजुर्ग महिला के बेटे को सूचना देने व इसके बाद हल्ला मचाने पर आये ग्रामीणों ने बदमाशों की तलाश भी की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया। इस वारदात को लेकर ग्रामीण दहशत में हैं। शंभुगढ़ पुलिस ने हलचल को बताया कि उच्छव कंवर 60 पत्नी मनोहर सिंह राठौड़ बीती रात अपने मकान में सो रही थी। उसके पास वाले मकान में उसका बेटा सोया हुआ था। दोनों मकान गांव से एकांत में बताये गये हैं। देर रात खेतों के रास्ते से आये 5 बदमाशों ने उच्छव कंवर के मकान का दरवाजा खट-खटाया। उच्छव ने जैसे ही दरवाजा खोला। बदमाशों ने उसका मुंह दबा दिया। इसके बाद उसे वे, कमरे में ले गये। बदमाशों ने उच्छव को सरिया दिखाकर मारने का भय दिखाया और उससे कीमती सामान व कमरे की चॉबी मांगी। डर के मारे उच्छव ने बदमाशों को चॉबी बता दी। ताला खोलकर कमरे में घुसे बदमाशों ने बक्से से चांदी के दस सिक्के, 20 हजार रुपये नकद, मोबाइल व उच्छव के गले में पहना मांदलिया लूट लिया। इसके बाद बदमाश मकान से निकल कर भाग गये। इनकी संख्या चार से पांच बताई गई है। उधर, बदमाशों के जाने के बाद उच्छव ने पास के मकान में सोये अपने बैठे को वारदात की जानकारी दी। बेटा बाहर आया और हल्ला मचाया। इसके चलते गांव से ग्रामीण भी आ गये। उन्होंने बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और वारदात स्थल का जायजा लेकर उच्छव कंवर से रिपोर्ट लेते हुये बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। बदमाश बोले, आवाज नहीं करना, वरना... बदमाशों ने आधी रात को दीवार फांदकर मकान में घुसने के बाद दरवाजा खट-खटाया। उच्छव ने यह सोचकर कि शायद उसका बेटा होगा, दरवाजा खोल दिया। जैसे ही दरवाजा खुला। सामने चार-पांच बदमाश नजर आये। इन्होंने यह कहते हुये की आवाज नहीं करना, वरना मार देंगे, उच्छव का मुंह दबा दिया। बदमाशों ने महिला के कान में बोला, चॉबी कहां है शातिर बदमाशों ने पहले उच्छव को सरिया दिखाकर मारने की धमकी देकर भयभित कर दिया। इसके बाद उसके कान में बदमाशों ने कहा कि चॉबी कहां रखी है। डर के मारे सहमी उच्छव ने खूंटी पर टंगी चॉबी बदमाशों को बता दी। बदमाशों ने चॉबी से दरवाजा खोला और लूटपाट की। कुत्ता भौंका, लेकिन सोचा, वैसे ही भौंकता होगा बदमाशों के उच्छव कंवर के मकान पर धावा बोलने के दौरान कुत्ते भौंके। उनके भौंकने की आवाज मकान में सोये उच्छव के बेटे ने भी सुनी, लेकिन उसे यह सोचकर अनसुना कर दिया कि कुत्ते वैसे ही भौंकते होंगे। ऐसे में वह बाहर नहीं आया। पेंट-शर्ट पहने थे बदमाश, एक के बाल लाल, कद लंबा था उच्छव कंवर के घर में लूटपाट करने वाले पांच बदमाश पेंट-शर्ट पहने थे। पीडि़त उच्छव कंवर ने पुलिस को बताया कि बदमाशों में से एक लंबे कद और दुबले-पतले शरीर का था। उसके बाल रंग के थे। इन सभी बदमाशों के पास सरिये थे, जिनका आगे का मुहं तीखा था। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें