यूरिया खाद की किल्लत, लगी लंबी कतारें
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) ! धरतीपुत्र किसानों को यूरिया खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलती है | ऐसा ही नजारा आज सवाईपुर कस्बे में देखने को मिला, जहां यूरिया खाद लेने के लिए की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली | सवाईपुर सहकारी समिति व निजी दुकान में आज में यूरिया खाद के 445 कट्टे आये, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान तैनात किए गए | इसके बाद किसानों को खाद का वितरण किया गया | इस दौरान पुरुषों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली, वहीं महिलाएं भी खाद लेने के लिए पीछे नहीं रही और महिलाओं की भी कतारें देखने को मिली | एक व्यक्ति को एक कट्टा दिया गया, कई लोगों को बिना खाद लिए ही वापस लौटना पड़ा | पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदले मौसम के चलते क्षेत्र में बूंदाबांदी का दौर चला, लेकिन बूंदाबांदी में भी किसान खाद लेने के लिए कतार में खड़े रहे || |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें