कोहरे की चादर में लिपटा भीलवाड़ा, ठंड ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

 

भीलवाड़ा(विजय-राजेश)भीलवाड़ा मंगलवार को  घनी धुंध की गिरफ्त में कैद रहा ढूंढ के साथ ही सर्दी के सितम से लोग पिछले सप्ताह से जकड़ हुए है, घर से बाहर निकलना दुस्वार हो गया है ।

 मंगलवारअलसुबह छाई धुंध के कारण कुछ कदम दूर भी कुछ दिखाई नही दे रहा था, वाहन रगते हुए चल रहे है।जबकि घरों से बाहर निकले लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करते नजर आए है । हालात ये है कि कड़ाके की ठंड के कारण लोग घरों में ही कैद रहने की मजबूर ही रहे है ।

उधर,दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड जारी है। पिछले कुछ दिनों की तरह मंगलवार को भी जोरदार ठंड है, हालांकि कोहरे का असर कुछ कम रहा। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। सुबह कोहरा रहा, लेकिन मंगलवार को अधिकतम तापमान 18 तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 2 दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर समेत इससे सटे हरियाणा और चंडीगढ़ के साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कड़ाके की ठंड का अनुमान व्यक्त किया है। बावजूद इसके दिल्ली में मंगलवार से ठंड से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। 

 

 

अगले सप्ताह होगा तापमान में इजाफा, कंपकंपाती ठंड हो जाएगी छूमंतर

वहीं, स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से अब तापमान में वृद्धि होगी। मंगलवार से ठंडे दिन वाली स्थिति भी खत्म होने लगेगी।  21 एवं 22 को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना भी बन रही है। अगले एक सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान 18 से 19 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाने की संभावना है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत